दोस्तों, हम इस ब्लॉग लेख में जानेंगे AePS क्या है? और Aadhar Enabled Payment System का उपयोग कैसे करें ? साथ ही हम जानेंगे AePS की Service क्या है? और यह हमारे लिए कितना उपयोगी और लाभकारी है? यदि आप एईपीएस से सम्बन्धी सभी जानकारी चाहते है, यह लेख आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हो सकता है।
भारत सरकार ने बैंको की सुविधा को दूर दराज स्थानों तक पहुंचने के लिए AePS Service किया। क्योकि दूरदराज स्थानों में बैंक शाखाएं खोलना थोड़ा मुश्किल भरा है। और अगर खोला भी जाये तो इसमें खर्चा बहुत आएगा और एक लम्बा वक्त लगेगा।
इसलिए सरकार ने AePS सुविधा चालू किया। इसकी मदद से दूरदराज बैठे लोग आसानी से पैसा भेज और प्राप्त कर सकते है। इसके अलावा Micro-ATM और बैंक मित्र की मदद से बैंक की अन्य वित्तीय सुविधाओं का लाभ उठा सकते है।
चलिए जानते है एईपीएस हमारे लिए किस तरह से उपयोगी है।
AePS का Full Form क्या है?
AEPS का Full Form “Aadhaar-enabled Payment System” है। जिसका हिंदी अर्थ “आधार-सक्षम भुगतान प्रणाली” है। जिसे नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया (NPCI) द्वारा विकसित किया गया है।
AePS क्या है?
आधार सक्षम भुगतान प्रणाली (AEPS) “नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया” (NPCI) और उसके सहयोगी बैंकों द्वारा विकसित एक भुगतान सेवा है। यह आधार नंबर ,फिंगरप्रिंट और आई स्कैन की सहायता से सत्यापन करके पॉइंट ऑफ सेल (POS) या माइक्रो-एटीएम द्वारा वित्तीय लेनदेन करने की अनुमति देता है।
यह चार प्रमुख प्रकार की बैंकिंग सुविधाओं (Service) के लिए अनुमति देता है। जैसे कि बैंक बैलेंस इंक्वायरी, कैश डिपॉजिट, कैश विदड्रॉल और आधार से आधार फंड ट्रांसफर।
आप भारत के किसी भी दूरस्थ क्षेत्र में स्थित बैंक द्वारा अधिकृत रिटेलर्स से इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं। यह एक बहुत ही सुरक्षित और आसान प्रक्रिया है।
AePS Services क्या हैं?
Aadhaar Enable Payment System (AePS) वर्तमान में निम्नलिखित सेवाएँ दे रहा है।
- Balance Inquiry (बैलेंस की पूछताछ)
- Cash Withdrawal (नकद निकासी)
- Cash Deposit (नकद जमा)
- Mini Statement (मिनी स्टेटमेंट)
- Aadhaar to Aadhaar Bank Transfer (आधार से आधार बैंक ट्रांसफर)
- Mobile Number Update (आधार डाटा बेस में मोबाइल नंबर अपडेट)
- Best Finger Detection (बेस्ट फिंगर डिटेक्शन)
आप आसानी से उपरोक्त सभी सुविधाओं को मिनटों में AePS के माध्यम से कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
AePS के लाभ (Advantage) क्या है?
Aeps के प्रमुख लाभ निम्न प्रकार से है।
- वित्तीय ट्रांसक्शन करने के लिए आपको डेबिट कार्ड, बैंक डिटेल्स की आवश्यकता नहीं होती है। आपको केवल आधार कार्ड की ही आवश्यकता होती है।
- AePS एक सुरक्षित और आसान प्रणाली है। जिसकी मदद से कोई भी व्यक्ति वित्तीय ट्रांसक्शन कर सकता है।
- AePS के माध्यम से एक बैंक से दूसरे में वित्तीय लेनदेन कर सकते है।
- जहाँ बैंक सुविधा उपलब्ध नहीं है वहां पर आप POS मशीन (Micro-ATM) के माध्यम से लेनदेन कर सकते है।
- किसी भी वित्तीय लेनदेन करने के लिए Fingerprint या आइरिस मान्यता (Iris recognition) की आवश्यकता होती है। इसलिए यह एक सुरक्षित और विश्वशनीय प्रणाली है।
- घर बैठे बैंकिंग सेवा का लाभ।
- AePS की सुविधा मुफ्त है, लेकिन कुछ बैंक इसके लिए शुल्क लेते है, अधिक जानकारी आप बैंक मित्र से ले सकते है।
- वित्तीय लेनदेन के लिए आपको बैंक जाने की आवश्यकता नहीं होती है। आप अपने क्षेत्र में स्थित AePS रिटेल काउंटर से बैंक लेनदेन कर सकते है।
AePS का उपयोग कैसे करें?
जैसा की हमने आपको ऊपर बताया है की यह एक बहुत ही सरल और सुरक्षित प्रणाली है। इसका उपयोग करने के लिए आपको ज्यादा पढ़े लिखे होने की आवश्यकता नहीं होती है। AePS का उपयोग करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स का पालन करें।
- वित्तीय लेनदेन करने के लिए अपने क्षेत्र में स्थित बैंक मित्र के पास जाएँ।
- पॉइन्ट ऑफ़ सेल (POS) मशीन में अपना 12 अंको का आधार नंबर दर्ज करें।
- अपने लेनदेन के प्रकार का चयन करें। (जैसे – नगदी जमा, नगदी निकासी, फण्ड ट्रांसफर, बैलेंस पूछताछ, मिनी स्टेटमेंट)
- बैंक का चयन करें।
- नगदी निकासी के लिए राशि दर्ज करें।
- अपने बायोमेट्रिक (फिंगरप्रिंट /आईरिस स्कैन) का उपयोग करके ट्रांजेक्शन को सत्यापित करें।
- सत्यापन करने के बाद आपका ट्रांसक्शन कुछ ही सेकंड में पूरा हो जायेगा।
- इसके बाद आपको बैंक मित्र द्वारा वित्तीय लेनदेन की रसीद दे दी जाएगी।
AePS फंड ट्रांसफर लिमिट क्या है?
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने AePS के साथ वित्तीय लेनदेन करने की कोई सीमा तय नहीं की है। लेकिन कुछ बैंकों ने भुगतान प्रणाली के दुरुपयोग को रोकने के लिए एईपीएस द्वारा किए गए लेनदेन को रोक दिया है। यदि कोई हो। और कुछ बैंकों ने प्रतिदिन 50000 / – रुपये की अधिकतम लेनदेन सीमा तय की है।
एईपीएस का उपयोग करते समय ध्यान रखने योग्य बातें।
AePS Service का उपयोग करने के लिए आपको निम्न बातो का ध्यान रखना चाहिए।
- आपके बैंक खाते से आपका आधार नंबर लिंक होना चाहिए।
- AePS का उपयोग करने के लिए किसी OTP या PIN की आवश्यकता नहीं होती है।
- AePS द्वारा आप केवल उसी बैंक खाते के बिच लेनदेन कर सकते है जिसके साथ आधार लिंक है।
- एईपीएस लाभ प्राप्त करने के लिए एक से अधिक बैंको को आधार से लिंक कर सकते है। लेकिन इस सुविधा का लाभ लेने के लिए प्रति बैंक केवल एक ही बैंक खाता का उपयोग कर सकते है।
- यदि आपका एक ही बैंक में कई खाता है तो AePS के अनुसार केवल प्राइमरी बैंक खाता का उपयोग किया जायेगा।
यह भी पढ़ें:
Online EPF Withdrawal कैसे करें?
FAQ for Aadhaar Enabled Payment System in Hindi
यह पूरी तरह से सुरक्षित है क्योंकि किसी भी वित्तीय लेनदेन के लिए आधार प्रमाणीकरण की जरुरत होती है। इसके अलावा एईपीएस से ट्रांसक्शन करते समय आपके बैंक से सम्बंधित किसी जानकारी की आवश्यकता नहीं होती है।
आधार सक्षम भुगतान प्रणाली (AEPS) “नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया” (NPCI) और उसके सहयोगी बैंकों द्वारा विकसित एक भुगतान सेवा है। यह आधार नंबर ,फिंगरप्रिंट और आई स्कैन की सहायता से सत्यापन करके पॉइंट ऑफ सेल (POS) या माइक्रो-एटीएम द्वारा वित्तीय लेनदेन करने की अनुमति देता है।
AEPS का Full Form “Aadhaar-enabled Payment System” है। जिसका हिंदी अर्थ “आधार-सक्षम भुगतान प्रणाली” है।
ऐसी स्थिति में, व्यक्ति को उस बैंक का दौरा करना चाहिए जहां उसका खाता स्थित है यानी जारीकर्ता बैंक की निकटतम शाखा।
निष्कर्ष: Aadhaar Enabled Payment System क्या है?
दोस्तों, उम्मीद है की मैंने आपको AePS क्या है? Aadhaar Enabled Payment System कैसे काम करता है? के बारे में पूरी जानकारी दी है। और उम्मीद करता हु की Aadhaar Enabled Payment System के लाभ (Advantage) और नुकसान (Disadvantage) आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा।
आपको कैसी लगी हमारी पोस्ट AePS क्या है? Aadhaar Enabled Payment System कैसे काम करता है? पूरी जानकारी हमें कमेंट बॉक्स में Comment करके जरूर बताये। इसके अलावा आपके मन में कोई सवाल है तो आप comment box में पूछ सकते है। मै पूरी कोशिश करूँगा आपके सवालो का जवाब देने की।