Airtel Payment Bank Review:भारत सरकार चाहती है कि भारत का हर नागरिक चाहें वो गाँव रहता हो या शहर में वह बैंकिंग सुविधा से जुड़े। इसके लिए RBI ने भारत की 11 कंपनियों के नाम को अनुसूचित बैंक की सूचि में जोड़ा है।
जिसमे से एक नाम Airtel Payment Bank का भी है। यदि आप जानना चाहते है कि एयरटेल पेमेंट बैंक क्या है. तो इस लेख में आपके सभी सवालो के जवाब मिल जायेंगे।
इस लेख में हम जानेंगे कि एयरटेल बैंक क्या है?, एयरटेल बैंक के लाभ, एयरटेल बैंक में खाता कैसे खोलें, एयरटेल बैंक में खाता खोलने के लिए कौनसे डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी, एयरटेल पेमेंट बैंक में ऑनलाइन KYC कैसे करें, आदि। आईये हम जानते है एयरटेल पेमेंट बैंक क्या है-
एयरटेल पेमेंट बैंक क्या है (What is Airtel Payment Bank?)
Airtel Payment Bank एक इलेक्ट्रोनिक बैंकिंग सर्विस है, जिसमे आप ऑनलाइन Zero Balance के साथ बैंक खाता खुलवा सकते है। खाता खुलवाने के बाद, आप किसी भी तरह का ऑनलाइन भुगतान कर सकते है,
जैसे- फ़ोन बिल, DTH रिचार्ज, इलेक्ट्रिसिटी बिल, FASTag रिचार्ज, वाटर बिल, दैनिक बिल, आदि। इसके अलावा आप किसी भी एयरटेल पेमेंट बैंक के रिटेल आउटलेट पर जाकर पैसे जमा करवा सकते है और निकाल सकते है।
एयरटेल पेमेंट बैंक की शुरुवात वर्ष 2016 में हुई थी। RBI अधिनियम 1934 के अनुसार इस बैंक को अनुसूचित बैंक की दूसरी सूचि में शामिल किया गया था।
इसका मकसद भारत में बैंकिंग नेटवर्क को बढ़ाना और ज्यादा से ज्यादा लोगो को बैंकिंग सुविधा का लाभ पहुचना है। एयरटेल पेमेंट बैंक मुख्य रूप से छोटे अकाउंट के लिए कार्य करता है। इसमें आप अधिकतम 1 लाख रुपये तक जमा राशी रख सकते है।
Quick Review of Airtel Payment Bank in Hindi
एयरटेल पेमेंट बैंक ऐप के मुख्य बिंदु | विवरण |
---|---|
एप्लीकेशन का नाम | Airtel Thanks – Recharge & UPI |
श्रेणी | Finance |
कंपनी का नाम | Bharti Airtel |
प्रोबो ऐप की स्थापना | 2016 |
प्रोबो ऐप के एमडी / सीईओ | अनुब्रता बिस्वास |
मुख्यालय | गुरुग्राम, हरयाणा |
कुल डाउनलोड | 10 करोड़ से अधिक |
एप्प साइज़ | 35MB |
एप्प्स स्टोर पर रेटिंग | 4.3/5 Star |
डाउनलोड ऐप | Airtel Thanks App Download |
एयरटेल पेमेंट बैंक में क्या क्या सुविधा है?
किसी भी ऐप को उपयोग में लेने से पहले उसकी विशेषताओं के बारे में जानकारी होनी चाहिए। एयरटेल पेमेंट बैंक की विशेषताएं निम्न प्रकार से है।
- एयरटेल पेमेंट बैंक में खाता खोलने के लिए एयरटेल सब्सक्राइबर होना जरुरी नहीं है, इसमें कोई भी आधार कार्ड धारक ऑनलाइन KYC और फिंगरप्रिंट वेरिफिकेशन के जरिये खाता खोल सकता है।
- एयरटेल पेमेंट बैंक में आप Zero Balance में खाता खोल सकते है।
- एयरटेल का के किसी भी रिटेल आउटलेट से संपर्क खाता खोल सकते है और पैसे निकाल सकते है।
- Aitel payment Bank का स्टोर छोटे गाँव और कस्बो में खोल सकते है, जहाँ बैंक की व्यवस्था नहीं है। इसमें खर्च भी कम होता है। और लोगो को बैंक जैसे सुविधाएँ मिल जाती है।
- एयरटेल पेमेंट बैंक डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड जारी नहीं करता है, आपको पैसे निकालने और जमा करने के लिए एयरटेल आउटलेट पर ही जाना पड़ता है।
- एयरटेल पेमेंट बैंक बचत खाते पर 6 प्रतिशत प्रतिवर्ष ब्याज देता है, जो अन्य वित्तीय संस्थाओ से कही अधिक है।
- यदि आप स्मार्टफोन का उपयोग करते है, तो आप Airtel Money App के माध्यम से अपने खाते को Access कर सकते है, जिसमे आप बैंक खाते का बैलेंस चेक कर सकते है, फण्ड ट्रान्सफर कर सकते है। यदि आपके पास फीचर फोन है तो आप एक मेसेज करके अपने बैलेंस का जाँच कर सकते है।
- यदि आप एयरटेल पेमेंट बैंक का एटीएम कार्ड चाहते है तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते है।
- एयरटेल पेमेंट बैंक आपको किसी तरह का लोन या क्रेडिट कार्ड नहीं देता है।
Airtel Payment Bank App डाउनलोड कैसे करे?
एयरटेल पेमेंट बैंक गूगल प्ले स्टोर और एप्स स्टोर पर Airtel Thanks App के नाम से उपलब्ध है, यदि आप एक स्मार्ट यूजर है तो आप इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते है, यदि आपको डाउनलोड करने में किसी तरह की कोई समस्या हो रही है तो आप निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में प्ले स्टोर या Apps Store को ओपन करें।
- इसके बाद Search बार में Airtel Thanks सर्च करें।
- आपके सामने Airtel Thanks App दिखाई देगा, आपको Install बटन पर क्लिक करना है।
- थोड़ी ही देर में आपके फ़ोन में एयरटेल पेमेंट बैंक का ऐप डाउनलोड हो जायेगा।
- इसके बाद आप इसे ओपन कर सभी Access को Allow करें और इसका उपयोग करें।
इस तरह से आप बड़ी ही आसानी से एयरटेल पेमेंट बैंक को डाउनलोड कर सकते है।
एयरटेल पेमेंट बैंक डॉक्यूमेंट (Required Documents for Airtel Payment Bank)
Airtel Payment Bank में बचत खाता खोलने के लिए निम्न डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है।
- आधार कार्ड (Aadhaar Card)
- पैन कार्ड (PAN Card)
- ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)
- मोबाइल नंबर (Mobile Number)
- ईमेल आईडी (email ID)
- एरिया पिन कोड (PIN Code)
एयरटेल पेमेंट बैंक में सेविंग खाता कैसे खोलें?
सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स के साथ एयरटेल पेमेंट बैंक में सेविंग खाता खोलने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- एयरटेल पेमेंट बैंक ऐप को डाउनलोड करने के बाद ऐप को ओपन कर “Lets Starts” पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपसे कोई Permission माँगा जायेगा, जिसे Allow करें।
- अब अपना 10 अंको का मोबाइल नंबर दर्ज कर Send OTP पर क्लिक करें।
- अब आपके दिए गए मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा, जिसे डालकर Verify करें।
- इसके बाद अपना नाम डालना है, यहाँ वाही नाम डालें जो आपके आधार कार्ड और पैन कार्ड पर है।
- इसके बाद आपके सामने एयरटेल थैंक्स ऐप का होम पेज खुल जायेगा, आपको यहाँ Banking या Wallet का आप्शन मिलेगा, जिस पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको Open an Airtel Money Wallet विकल्प पर क्लिक करना है।
- यहाँ पर अपना नाम, जन्म तिथि, ईमेल आईडी, एरिया पिन कोड, आधार कार्ड नंबर, पैन कार्ड नंबर, और मोबाइल नंबर डालकर Terms & Condition पर टिक करें और Continue आप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको सिक्यूरिटी के लिए 4 अंको का mPIN बनाना है, इस कोड को हमेशा आपको याद रखना है क्योकि इस कोड का इस्तेमाल प्रत्येक Transaction के समय किया जाता है।
- अब आपके मोबाइल दिए गए मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जायेगा जिसे डालकर वेरीफाई करें।
- OTP वेरीफाई करने के बाद आपका Airtel Wallet का रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा।
- अब आपको एयरटेल होम पेज के सबसे ऊपर Wallet का आप्शन मिलेगा, जिस पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको More के विकल्प पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको Saving Account के विकल्प पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने Digital Saving Account का पेज खुलेगा आपको Get Started आप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आधार कार्ड और पैन कार्ड नंबर को डालना है और Next बटन पर क्लिक करना है। ध्यान रहे आपके आधार कार्ड से आपका नंबर लिंक होना चाहिए।
- अब आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर एक OTP आएगा, जिसे डालकर वेरीफाई करें। और Next पर क्लिक करें।
- आपका आधार वेरीफाई होने के बाद आपके स्क्रीन पर आपका नाम, जन्मतिथि, पता, माता-पिता का नाम, प्रोफेशन, आय, ईमेल आईडी, आदि दिखाई देगा, यदि आपका आधार कार्ड पता और Correspondence पता एक ही है तो आपको YES पर टिक कर Submit पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको Nominee की डिटेल डालकर Submit करें, जैसे माता-पिता, पत्नी, भाई, बहन आदि।
- अब आपको विडियो कॉल द्वारा KYC करना है, इसके लिए आपका इन्टरनेट फ़ास्ट होना चाहिए साथी ही आपके पास सभी ओरिजिनल KYC डाक्यूमेंट्स होना चाहिए।
- आपको Schedule Now विकल्प पर क्लिक करें और Video KYC को पूरा करें।
- विडियो KYC पूरा करने के बाद आपका एयरटेल पेमेंट बैंक खाता खुल जायेगा।
खाता खुलने के बाद आप एयरटेल पेमेंट बैंक से लेनदेन कर सकते है और इसके सभी प्रकार की सुविधाओं का लाभ उठा सकते है।
एयरटेल पेमेंट बैंक KYC कैसे करे?
Airtel Payment Bank में KYC Update करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें-
- सबसे पहले Airtel Thanks App में लॉग इन करें।
- इसके बाद Upgrade Account आप्शन को सलेक्ट कर Get Start पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपना आधार नंबर और पैन कार्ड नंबर डालकर Terms & Condition को टिक कर Next पर क्लिक करें।
- अब आपके आधार नंबर से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा, जिसे डालकर Verify करें।
- आधार वेरीफाई होते ही स्क्रीन पर आपकी पर्सनल डिटेल दिखाई देगी जैसे – नाम, जन्मतिथि, पता, ईमेल, आय, आदि।
- यदि आपके आधार कार्ड का एड्रेस और आपका Correspondence एड्रेस एक ही है तो आपको YES पर टिक कर Next पर क्लिक करना है।
- अब आपको विडियो कालिंग के माध्यम से विडियो KYC पूरा करना है। जिसके लिए आपको Schedule Now पर क्लिक करना है।
- ध्यान रहे विडियो KYC तभी करें जब आपके पास प्रयाप्त समय हो, और सुबह 10 बजे से लेकर शाम को 5 बजे के बीच विडियो कॉल करें तो अच्छा होगा। विडियो KYC के समय आपके पास ओरिजिनल आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए।
- विडियो KYC हो जाने के बाद आपका बैंक अकाउंट नंबर, IFSC Code और Virtual Debit Card बन जायेगा। जिसके माध्यम से आप Paytm, PhonePe, Google Pay, और UPI का उपयोग कर सकते है।
एयरटेल पेमेंट बैंक के फायदे (Advantage of Airtel Payment Bank)
Airtel Payment Bank के मुख्य लाभ निम्न प्रकार से है।
- आप किसी भी Airtel Payment Bank के आउट पर पैसे जमा कर सकते है और निकाल सकते है, आपको अन्य वित्तीय संस्थओं की तरह लाइन में खड़े होने की जरुरत नहीं होती है।
- एयरटेल पेमेंट बैंक में खाता खोलने पर आपका 1 लाख रुपये का फ्री बीमा हो जाता है।
- एयरटेल पेमेंट बैंक में सेविंग खाते पर 6% तक ब्याज मिलता है जो अन्य वित्तीय संस्थओं से कही अधिक है।
- इसके माध्यम से आप कई तरह के ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है- जैसे इलेक्ट्रिसिटी बिल, टेलीफोन बिल, FASTag रिचार्ज, मोबाइल रिचार्ज, UPI से लेनदेन, DTH रिचार्ज, आदि।
- एयरटेल पेमेंट बैंक में सेविंग खाता Zero Balance पर खोला जाता है।
- खाता खोलने की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है।
एयरटेल पेमेंट बैंक कमीशन लिस्ट (Airtel Payment Bank Commission List)
आप अपने क्षेत्र में एयरटेल पेमेंट बैंक का CSC सेंटर खोलकर 25000 से 30000 रुपये महिना कमा सकते है। एयरटेल पेमेंट बैंक खोलने पर निम्न प्रकार से कमीशन मिलता है। जो इस प्रकार से है-
राशि स्लैब (Rs.) | कमीशन (Rs.) |
100-499 | .25 |
500-999 | 1.50 |
1000-1499 | 2.00 |
1500-1999 | 3.00 |
2000-2499 | 4.00 |
2500-2999 | 6.00 |
3000 | 8.00 |
3000-10000 | 6.00 |
Airtel Payment Bank Cash Deposit and Cash Withdrawal Commission List (CSP)
राशि स्लैब (Rs.) | कमीशन (Rs.) |
1 लाख तक | 0.15% |
1 लाख से 3 लाख | 0.10% |
नगद निकासी | 0.15% |
Airtel Payment Bank Recharges and Bill Payments Commission Chart
ऑपरेटर | कमीशन |
बीएसएनएल | 1.65% |
जियो | 0.31% |
एयरटेल | 3% |
वोडाफ़ोन | 0.26% |
आईडिया | 0.20% |
सभी DTH ऑपरेटर (केवल BBPS) | 1.25% |
दैनिक बिल भुगतान | 3% |
नोट- यह कमीशन सूचि में समय-समय पर बदलाव हो रहता है, इसलिए समय-समय पर नजदीकी एयरटेल पेमेंट बैंक की शाखा या कस्टमर से संपर्क कर नयी कमीशन सूचि को प्राप्त कर सकते है।
एयरटेल पेमेंट बैंक का कस्टमर केयर नंबर क्या है?
यदि आपको एयरटेल पेमेंट बैंक से सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो आप निचे दिए Contact से संपर्क करके अपनी समस्या का निवारण कर सकते है।
- Airtel Payment Bank Customer Email: [email protected]
- Airtel Customer Dail: 400 / 8800688006
- Address Airtel Bank: Tower A, Plot No-16, Udyog Vihar Industrial Area Phase 4, Gurugram, Haryana – 122015
FAQ of Airtel Payment Bank in Hindi
एयरटेल पेमेंट बैंक की मुख्य ऑफिस गुरुग्राम में स्थित है, लेकिन आप भारत में इसके कई रिटेल आउटलेट है, जहाँ पर जाकर आप एयरटेल पेमेंट बैंक में खाता खुलवा सकते है। इसके साथ ही आप पैसे जमा करवा सकते है और निकाल सकते है।
एयरटेल पेमेंट बैंक की स्थापना वर्ष 2016 में हुई थी।
Airtel Payment Bank का IFSC Code- AIRP0000001 है। इस कोड का पता आप किसी भी एयरटेल रिटेल आउटलेट से प्राप्त कर सकते है।
एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट नंबर आपको खाता खोलते समय मेसेज / ईमेल द्वारा प्राप्त हो जाता है। एयरटेल पेमेंट बैंक का खाता संख्या और IFSC Code जानने के लिए आप Airtel Thanks App का उपयोग कर सकते हैं या फिर अपने नजदीक एयरटेल रिटेल आउटलेट पर जाकर अपना अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड प्राप्त कर सकते है।
आप एयरटेल पेमेंट बैंक में अधिकतम 1 लाख रुपये तक जमा रख सकते है।
आप अपने आधार कार्ड के साथ किसी भी एयरटेल पेमेंट बैंक के रिटेल आउटलेट पर जाकर आपके खाते से पैसे निकाल सकते है। यदि आप एक स्मार्टफोन यूजर है तो आप Airtel Thanks App का इस्तेमाल कर UPI या Net Banking द्वारा पैसे ट्रान्सफर कर सकते है।
एयरटेल बैंक सेविंग खाते पर 6 प्रतिशत वार्षिक ब्याज देता है।
जब आप एयरटेल पेमेंट बैंक में खाता खोलते है तो आपको तुरंत Virtual Debit Card मिल जाता है, यदि आपको फिजिकल एटीएम कार्ड की आवश्यकता है तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते है।
इन्हें भी पढ़ें?
- e-Rupi क्या है?
- Trading क्या है?
- UPI 123Pay क्या है?
- Bank Mitra क्या है?
- आईएमपीएस क्या है?
- बैंक से पैसे कैसे कमाए?
- चालू खाता क्या होता है?
- Mobikwik App क्या है?
- Amazon Pay App क्या है?
निष्कर्ष: Airtel Payment Bank in Hindi
इस लेख में हमने Airtel Payment Bank क्या है? के बारे में सभी जानकारी आपको दी है, उम्मीद करते है आपको समझ गए होंगे की एयरटेल पेमेंट बैंक में खाता कैसे खोलें। उम्मीद आपको एयरटेल पेमेंट बैंक के बारे में जानकारी अच्छी लगी होगी, अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें जिसे वह भी एयरटेल पेमेंट बैंक के फायदे के बारे में जान सके।
इतनी सुंदर लेख लिखने के लिए आपको मैं बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं आपका लेख पढ़कर मुझे बहुत खुशी हुआ और काफी जानकारियां मिली, एयरटेल पेमेंट बैंक के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए किसी भी व्यक्ति के लिए आपका लेख पर्याप्त है.
लेख पढ़ने के लिए धन्यवाद्
धन्यवाद आपका इतना अच्छा जानकारी के लिए🙏🙏🙏