Amazon Se Paise Kaise Kamaye– दोस्तों, इस Blog आर्टिकल में आपको बताऊंगा की Amazon Affiliate Marketing से Paise कैसे कमाए?(How to Make Money From Amazon Affiliate?) अगर आप घर बैठे Online Paise कमाने का तरीका Google में Search कर रहे है। तो इस Blog पोस्ट के माध्यम से हम आपको सरल भाषा में पूरी जानकारी देने जा रहें है। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप सिख पाएंगे की Amazon पर पैसे कैसे कमाए?
Amazon दुनिया की सबसे Popular E-commerce Website है। जहाँ पर सभी तरह के Items Sell किये जाते है। जैसे- Mobile, TV , Washing Machine, etc. और इसके अलावा सभी तरह के घरेलु सामान online Sale किये जाते है।
यदि आपके पास कोई जॉब नहीं है या फिर कोई Online Business करने की सोच रहें है तो गलत नहीं सोच रहें है। क्योकि जिस तरह से हम देख रहें है पिछले कुछ सालो में Online Shopping का Craze बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है। और आने वाले सालो में ये और भी बढ़ेगा। समय को देखते हुए आपको Online Business शुरू करना ही होगा। वरना दुनिया की दौड़ में हम पीछे रह जायेंगे। Online Business शुरू करने के लिए Amazon सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है।
आज के समय में हमने देखा है की बहुत से छोटे व्यापारी Amazon Seller बनकर Online Business कर रहें है। और Amazon से लाखो रुपये कमा रहें है। तो समय को देखते हुए आपको भी देरी नहीं करनी चाहिए। और अपने छोटे से Business को Amazon के साथ जोड़कर बड़ा करना चाहिए। या फिर Amazon Affiliate marketing से जुड़कर पैसे कामना चाहिए। तो चलिए जानते है। Amazon Se Paise Kaise Kamaye?
Amazon Se Paise Kaise Kamaye? (Amazon से पैसे कैसे कमाए?)
Amazon के साथ लाखो लोग जुड़कर घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा रहे है। आप भी घर बैठे Amazon के साथ Online शुरू करें और पैसे कमाए। यह वेबसाइट पर हमें दो तरीके से पैसे कमाने का मौका देती है। पहला तरीका है आप एक Seller बनकर पैसे कमा सकते है। और दूसरा तरीका Amazon Affiliate Marketing Program में Join होकर पैसे कमा सकते है।
आपके पास थोड़े बहुत पैसे है तो आप एक Amazon Seller बनकर Online Business शुरू कर सकते है। जिसके लिए आपको Amazon Seller Account पर Registration करना होगा। और यदि आपके पास बिलकुल भी पैसे नहीं है तो आप Amazon Affiliate Marketing कर सकते है। जिसके लिए आपको Amazon Affiliate Program से जुड़ना होगा।
Amazon Affiliate Se Paise Kaise Kamaye?
Amazon से पैसे कमाने के लिए आपको Amazon Affiliate पर एक account बनाना होगा। जिसके लिए आपको कोई पैसे देने की जरुरत नहीं है। और ना ही आपको किसी तरह की Documents की आवश्यकता है। बस कुछ जरुरी सूचनाएं देनी होगी।
Amazon Affiliate Account बनाने के लिए क्या चाहिए।
- Computer/ Laptop/ Mobile
- Internet Connection
- Email ID
- Mobile Number
- Bank Account Details
- Blog Website
इन्हें भी पढ़ें:-
Blogging Se Paise Kaise Kamaye 2020 (Blogging से पैसे कैसे कमाए?)
YouTube Se Paise Kaise Kamaye? Best Guide in Hindi
YouTube Channel Mobile Se Kaise Banaye? Guide in Hindi
Best YouTube Channel Ideas 2020- Unique 51 Niches
How to take a Screenshot on a Laptop and PC (PC और Laptop में Screenshot)
SEO Friendly Blog Post कैसे लिखे(10 Important Tips)
Amazon Affiliate Account Kaise Banaye?
जैसा की मैंने पहले आपको बताया की Amazon Affiliate से Paise कमाने के लिए एक अकाउंट बनाना होगा। Account बनाने के लिए आप Amazon Affiliate Program लिंक पर क्लिक करें। और निचे दिए गए Steps को Follow करें।
Step 1- Open Amazon Affiliate Page
मोबाइल या कंप्यूटर पर https://affiliate-program.amazon.in/ ओपन करें। या डायरेक्ट दिए गए लिंक पर क्लिक करके ओपन करें।
Step 2- Join Now For Free
ऊपर दिए गए लिंक को ओपन करने के बाद आपको दाई तरफ ऊपर की साइड में Join Now For Free का Option मिलेगा। जिस पर क्लिक करें। यदि आप India से नहीं है तो ऊपर दिए गए Location के Icon पर Click करके अपनी Country को Select कर लें।
Step 3- Create Your Amazon Account
आपके सामने Log in पेज खुलेगा। यदि आपके पास पहले से कोई अकाउंट है तो आप Email ID और Password के साथ log in हो सकते है। और नया अकाउंट बनाने के लिए इसके ठीक निचे साइड में दिए गए ऑप्शन Create Your Amazon Account पर क्लिक करना है।
Step 4- Fill Your Account Details
इसके बाद आपके सामने Personal जानकारी भरनी है। जैसे-
- Your Name– यहाँ आपका पूरा नाम लिखें।
- Email– अपनी Email ID डालें।
- Password– यहाँ आपका Password डालें। Security को ध्यान में रखकर Password Strong डालें।
- Password Again– अपने डाले गए Password को दुबारा Enter कर के Confirm करें।
- Create Your Amazon Account– सुनिचित कर लें की जो जानकारी अपने दी है वो सब सही है। जिसके बाद Create Your Amazon Account पर टेप करें।
Step 5- Basic Details
आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको अपनी Basic details भरनी है। जैसे-
- Payee Name– आपके बैंक account में जो नाम है वही नाम यहाँ डालें।
- Address Lines-1,2,3 – यहाँ अपना Address Fill करें।
- City– आपके शहर का नाम लिखें।
- State– आपके राज्य का नाम लिखें।
- Postal Code– आपका Area Pin code डालें।
- Country– आपके देश का नाम डालें।
- Phone Number– अपना Mobile Number डालें।
- Who is the main Contact for this Account?– यहाँ आपको दो ऑप्शन देखने को मिल रहें है।
- The payee listed above – यदि आप अपने लिए Account Create कर रहें है तो इस ऑप्शन को Select करें।
- Someone else. I need to enter their information– यदि आप किसी दूसरे व्यक्ति के लिए Amazon Affiliate Account Create कर रहें है तो इस ऑप्शन को Select करें। और उस व्यक्ति की सम्पूर्ण जानकारी भरें।
- For U.S. tax purpose, are you a U.S. person?– यहाँ आपको दो ऑप्शन दे रहें है ‘NO’ or ‘YES’. यदि आप U.S. में रहते है तो Yes के Option को Select करें। यदि आप किसी और Country से है तो आप NO के ऑप्शन को Select करें।
इस पेज की सम्पूर्ण जानकारी भरने के बाद आपको Next के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step 6- Fill Your Website / Mobile App link
आपके सामने एक नया पेज ओपन हो गया है जिस में हमें उस Website या Mobile App का लिंक डालना है। जिस पर हम Amazon के Product को Sale करेंगे। यदि आपके पास वेबसाइट है तो उसका link डालें और Mobile है तो उसका link डालें।
- Enter Your Website– इस बॉक्स में आपको अपने वेबसाइट का लिंक डालना है। यदि आपके पास एक अधिक Website है तो उन्हें भी यहाँ add कर सकते है।
- Enter Your Mobile App URL– यदि आपके पास कोई Mobile app है तो उसके link यहाँ Add करें। एक से अधिक मोबाइल app लिंक को Add कर सकते है।
Step 7- Profile Information for Amazon Affiliate
आपके सामने एक Profile पेज Open होगा जिसमे Amazon Affiliate के लिए Information fill करनी है।
- What is your preferred Associate Store ID– यहाँ अपने हिसाब से User नाम डालें User नाम ही आपका Store ID होगा।
- Your Website and Mobile App list– यहाँ आपको अपनी वेबसाइट और मोबाइल एप्प दिखेंगे। जिसे ऐसे ही रहने दें।
- What are your websites or mobiles apps About?– यहाँ पर अपने Website और Mobile app के बारे में Short Description लिखना है। जैसे आपकी वेबसाइट किस बारे में है। और अपने वेबसाइट पर क्या दिखते है।
- Which of the following Topics Best Describe your Website or Android App?– यहाँ अपने website Topic को select करना है। और साथ ही secondary Topic भी select कर सकते है।
- What Types of Amazon Items do you intend to list on your websites or mobile apps?– यहाँ उन सभी Item select करें। जिसे Amazon Affiliate marketing के द्वारा Sale करना है। करनी है।
- What type are your websites or mobile apps?– यहाँ आपकी Website का Type पूछा गया है। जैसे आप एक blogger है Blog select करें। जिससे Amazon आपको blog पर add करने के लिए HTML code में विज्ञापन को दे सकता है।
- How do you drive traffic to your website?– यहाँ आपको बताना है की आपकी वेबसाइट का Main traffic source क्या है। उसी हिसाब से निचे दिए गए किन्ही एक ऑप्शन को Select करना है।
- How do you utilize your website and apps to generate income?– इसमें बताना है की आप Blog से Income कैसे करते है। आप पहले में option में Display और दूसरे ऑप्शन में Widgets को चुन सकते है।
- How do you usually build links? -आप link कैसे बनाते है जिसके लिए आप HTML editor को चुने।
- How many total unique visitors do your websites and apps get per month? – अपनी website और Mobile Apps का Monthly Traffic बताना है। जैसे 501 से 5001 तक आते है तो ऐसे चुन सकते है या इससे अधिक आते है तो वो भी चुन सकते है।
- What is your primary reason for joining the Amazon Associates Program? – इसमें Amazon Affiliate में जुड़ने का कारण देना है। इसमें आप Monetize my site को चुने।
- How do you hear about us?- यहाँ आप Online Search ऑप्शन को Select करें।
- Captcha Type– Image में दिखाई दे रहे words को निचे दिए box में Type करें। इसके बाद Contact Terms पर क्लिक करके Finish पर Click करें।
- Congrats…… अपने Amazon Affiliate Join होने प्रक्रिया पूरी कर दी है। आपको यहाँ आपकी Unique Associates ID मिल जाएगी।
- निचे साइड में आपसे Payment Information और Tax information माँगा जायेगा जिसे आप fill कर लें। यदि आप अभी fill नहीं करना चाहते है तो Later के ऑप्शन के साथ जा सकते हैं।
अपने Amazon Affiliate Account के लिए Apply कर दिया है। Amazon द्वारा 24 आपकी email ID पर एक mail आएगा जिसमे बताया जायेगा की आपका अकाउंट Approved हुआ है या नहीं।
एक बार आपका अकाउंट Approved होने के बाद आप Amazon Se Paise Kaise Kamaye? जिसके लिए निचे देखें।
इन्हें भी पढ़ें:-
TikTok Followers Kaise Badhaye-2020 (Best Top 10 Real Tricks)
How to Get Followers on Twitter Free? Learn about 10 easy methods.
How to Create a Free Blog Website- Free में Blog कैसे बनायें?
What is Internet? Know the History and Advantage of Internet
What is a Blogging? – Definition of Blog, Blogger in Hindi
Amazon Se Online Paise Kaise Kamaye?
आपका Amazon Affiliate Account Approved हो जाने के बाद। बात आती है Amazon Se Paise Kaise Kamaye? इसके लिए आपको कुछ आसान से steps को follow करने होंगे। आपको उस Items को Select करना है। जिस Item को आप Website और Mobile Apps पर Sale करना चाहते है। Item Select करने के बाद आपको Amazon Affiliate लिंक बनाना है। और अपने वेबसाइट पर Affiliate link को लगाना है। ताकि कोई भी यूजर्स उस लिंक पर click करके Product को खरीदेगा। तो Amazon आपको उसके बदले Commission देगा। हर Product का Commission अलग होता है। कुछ पर ज्यादा तो कुछ पर बहुत कम। कोशिश करें की वही Product Affiliate करें जिसका Commission काफी अच्छा हो। निचे दिए गए steps को Follow करें।
- Amazon Affiliate Product Link बनाने के लिए सबसे पहले Amazon Affiliate account में login करें।
- Search Bar में उस Item को Search करें जिस Product को आप Sell करना चाहते है। उस Product को Select करें।
- Product page ओपन होने के बाद आपको ऊपर की तरफ Site Strip का option दिखाई देगा। यहाँ पर Get Link के आगे Text, Image और Text+Banner का विकल्प दिखाई देंगे।
- आप वेबसाइट पर किस तरह से Ads Display करवाना चाहते है वो Decide करें। जैसे आप Text link लगाना चाहते है तो Text पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद आपको निचे एक लिंक दिखाई देगा। जिसे आप कॉपी करें। और अपनी Website या Mobile apps शेयर करें। इसी तरह से आप Banner, Text+Banner का code बना सकते है। ये आपकी choice है। जो आप Link शेयर कर रहें है उस Link पर क्लिक करके कोई सामान खरीदता है तो आपकी कमाई होगी। आप इस लिंक को अपने Social Media Account पर भी शेयर कर सकते हो।
उम्मीद है आप Amazon Affiliate Account कैसे बनाये? सिख गए होंगे और साथ ही किसी भी Product का Affiliate Link बनाना सिख गए होंगे। अब आप आसानी से Amazon Affiliate marketing से पैसे कमा सकते है।
Conclusion
उम्मीद है की मैंने आपको Amazon Se Paise Kaise Kamaye? के बारे में पूरी जानकारी दी है। और उम्मीद करता हु की Amazon Affiliate Se Paise Kaise Kamaye? आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा।
दोस्तों, कैसी लगी हमारी पोस्ट Amazon Se Paise Kaise Kamaye- Online Affiliate Marketing. हमें कमेंट बॉक्स में Comment करके जरूर बताये। इसके अलावा आपके मन में कोई सवाल है तो आप comment box में पूछ सकते है। मै पूरी कोशिश करूँगा आपके सवालो का जवाब देने की।