Amazon Seller Account: आप सभी जानते है की Amazon दुनिया की सबसे Popular Shopping E-Commerce वेबसाइट है। इस प्लेटफार्म के साथ छोटे-बड़े सभी प्रकार के दुकानदार और व्यापारी जुड़े हुए है। जो एमाज़ॉन पर अपना Seller account बनाकर अच्छा खासा पैसा कमा रहें है। यदि आप भी जानना चाहते है की Amazon Seller Account बनाकर पैसे कैसे कमाए तो। इस Blog पोस्ट को पढ़कर अपना Amazon Seller Account Create कर सकते है।
आज के समय में online shopping को लेकर कितना Craze बढ़ गया है। और दिन पर दिन ये बढ़ता जा रहा है। इस हिसाब से हम देखें तो आने वाला समय Online Shopping का ही होगा। इसलिए समय को देखते हुए यदि आप भी अपने व्यापार को online shop में Convert कर देते है तो आपको आने वाले समय बहुत मुनाफा होने वाला है।
वैसे आपको बता दू की एमाज़ॉन ही एक अकेली कंपनी नहीं है। जिसके साथ आप अपना Small Business online कर सकते है। इसके अलावा और भी e-commerce website है। जैसे FlipKart, Snapdeal आदि।
लेकिन इन website का व्यापार भारत में ज्यादा है और दूसरे देशो में कम है। एमाज़ॉन एक International E-Commerce website है।
अगर आप Amazon से Online पैसे कमाने की सोच रहें है, तो ऐसे कई तरीके है जिनके जरिये आप Amazon से पैसे कमा सकते है। जैसे-आप Amazon Affiliate Account बनाकर पैसे कमा सकते है, Amazon pay से पैसे कमा सकते है, import export करके पैसे कमा सकते है, इत्यादि।
चलिए जानते है Amazon Seller Account Create करने के लिए हमें कुछ किन Documents की आवश्यकता होगी।
Amazon Seller बनने लिए कौन से डाक्यूमेंट्स की जरुरत होती है?
जब भी आप कोई Online Service चालू करते है, उसके लिए कुछ जरुरी Documents चाहिए होता है। चाहे आप किसी भी प्लेटफार्म के साथ जुड़े। वैसे ही Amazon Seller Account Create करने के लिए हमें कुछ निचे लिखे Documents की आवश्यकता होती।
- व्यापार की जानकारी। (Business Details)– आपके व्यवसाय का Legal नाम, पता, एवं सम्पूर्ण जानकारी।
- ईमेल। (Email ID)– सूचनाओं (Communication) का आदान-प्रदान करने के लिए एक Email ID की आवश्यकता होगी। क्योकि कंपनी द्वारा जब भी कोई सुचना ईमेल पर ही भेजा जायेगा। जो की बहुत जरुरी है।
- मोबाइल नंबर (Phone Number)– Account verification के लिए आपका फ़ोन नंबर चाहिए। जो Registration करते समय आपके पास उपलब्ध होना चाहिए। जिस पर Registration करते समय एक OTP आएगा। जिसे डालकर अपना Amazon Seller Account वेरीफाई कर पाएंगे।
- TAX No./ GST No.– आपके पास संसथान का Gst Number या Tax number होना चाहिए। जिससे की आपके द्वारा विक्रय किये जा रहे प्रोडक्ट पर Tax की Calculation सही तरीके से हो सके और सही जानकारी सरकार तक पहुंच सके।
- Bank Details– आपके बिज़नेस का एक Bank Account होना चाहिए। जिसमे Sale किये product का पैसा आएगा।
Amazon Seller Account कैसे बनायें?
Amazon Seller Account बनाने के लिए आपको निचे दिए गए Steps को follow करें।
1-Open Browser
सबसे पहले Chrome Browser या अन्य Browser में दिए गए लिंक Service amazon को Open करें। आपके सामने रजिस्ट्रेशन के लिए एक पेज ओपन हो जायेगा।
2- Sign up
Sign up करने के लिए Start Selling बटन पर Click करें। यदि आपका पहले से Account बना हुआ है तो Login करें अन्यथा New Amazon Account Create बनाने के लिए Create your Amazon Account पर Click करें। आपके सामने एक Sign up के लिए पेज खुलेगा। जिसमे निम्न जानकारी Fill करनी है।
- Your name – अपना नाम डालें।
- Mobile No. – अपना Mobile number डालें। जो हमेशा चालू रहता हो और आपके पास रहता हो।
- Email (Optional)– अपना Business Email Address डालें।
- Password– अपना Strong password डालें। जो कम से कम 6 Characters का होना चाहिए।
- इसके बाद Continue बटन पर क्लिक करें। जिसके बाद आपके द्वारा दिए गए Mobile Number पर एक “OTP” भेजा जायेगा। जिसे डाल कर “Create Your Amazon Account” बटन पर क्लिक करें।
- Congratulation आपका Amazon Seller Account Create हो गया है।
3-Registered Your Business Name
आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमे अपना Legal Business Name डालें। और Seller Agreement को accept कर Continue के ऑप्शन पर Click करें।
4- Seller Information
- Store Name– यहाँ अपना Store Name डालें। ये आपकी Choice पर Depend है।
- Select Product Category– आप जिस प्रोडक्ट को एमाज़ॉन बेचना चाहते है उस Product की Category को Select करें।
- Enter Your Business Address– यहाँ अपने Business का पूरा Address डालें। जहाँ से आप Business कर रहें है। ध्यान रहें आपका Address आपके Legal Documents में mention होना चाहिए।
- Continue बटन पर क्लिक करें।
5- Tax ID/ GST Details
- यदि आपके GST Number है, तो आप “I have GST Number” के विकल्प को चुने अन्यथा “I will update Later पर Tick करके आगे बढ़ें।
- Provisional GSTIN– क्योकि मेरे पास GST Number है तो मै I have GST Number पर Tick करके इसकी जानकारी यहाँ दूंगा। और अपना 15 अंको का GST Number डालूंगा।
- PAN Number– आपके पास GST Number है तो आपके PAN Number भी होगा। जिसे यहाँ डालें।
6- Select the categories you want to sell
आप जिस Categories में अपना product Amazon पर Sale करना चाहते है। उसे Select करें। और Next के बटन पर Click करें।
7- Dashboard
- Shipping Fee Details- अपने Product की Shipping Rate डालें है या आप Amazon Easy Ship को चुने।
- Bank Account Information- अपने बैंक का नाम , अकाउंट नंबर, NEFT/RTGS नंबर की जानकारी दें।
- Tax Details- अपना GSTIN Number और PAN Number की जानकारी दें।
- Default Product Tax Code – यहाँ आपके Product पर लगने वाला Tax Rate डालना है। यदि आपको इसकी ज्यादा जानकारी नहीं है तो आप अपने Accountant या CA की मदद लें। जैसे की अभी TAX Rate 5%, 12%, 18%, 28% है। इनमे से कोई एक Tax Rate आपके product की हो सकती है।
- Signature– यहाँ अपना Signature upload करें। आप एक Plain कागज़ पर अपना Signature करे और scan करके upload करें।
- Launch Your Business– अंत में आप Launch your business पर क्लिक करें।
Congratulation आपका Amazon Seller Account बन चूका है। कुछ समय बाद आपके दिए गए email पर Amazon द्वारा एक अकाउंट Approval आ जायेगा। Approval मिलने के बाद आप एमाज़ॉन पर अपने Product को add करके Sale करें और Amazon से अच्छे पैसे कमाएं।
Amazon Seller बनाने के लिए मुख्य जानकारी।
- Amazon Seller बनाने के लिए आपके पास एक GSTIN Number होना चाहिए। यदि आपका Product Tax Free है तो आपको इसकी आवश्यकता नहीं होगी।
- इसके के साथ Business करने के लिए आपको अलग से Website बनाने की आवश्यकता नहीं होती है। आप अपने account में login करके अपने business को कर सकते है।
- कंपनी अपने Charges तभी कटती है जब आपका Product Sale होता है। इसके अलावा कंपनी आपसे कोई भी charges नहीं काटती है।
- आप जिस Product को Amazon पर Upload करके Sale करना चाहते है। उसकी Image साफ़ सुथरी होनी चाहिए और Amazon की Image Policy के अनुसार होनी चाहिए।
- आप Amazon पर बहुत सारे Product को Sale कर सकते है। जैसे- इलेक्ट्रॉनिक सामान, फ़ोन, किताबें, कपडे, बच्चो के कपडे, ऑफिस के सामान, घर से सम्बंधित सामान, आदि।
- आपके Product की Delivery की जिम्मेदारी एमाज़ॉन की होती है। आपको कही भटकने की जरुरत नहीं है। आप चाहे तो खुद भी करवा सकते है। जिसके लिए आप पूर्ण रूप से स्वतंत्र है।
- यदि आपका Business Amazon पर अच्छा नहीं चल रहा है। तो आप कभी भी Amazon से Business करना छोड़ सकते है। ये पूरा आप पर निर्भर करता है।
इन्हें भी पढ़ें:
- Wazirx क्या है?
- Blogging क्या है?
- Mutual Fund क्या है?
- Share Market क्या है?
- ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए?
- Free में Blog कैसे बनायें?
- CoinSwitch Kuber App क्या है?
- SEO Friendly Blog Post कैसे लिखें?
- YouTube से पैसे कैसे कमाए?
- 5 Best Cryptocurrency App in India
- 7 Best Share Market Trading App in India
- Best YouTube Channel Ideas – Unique 51 Niches
- TikTok Followers Kaise Badhaye (Best Top 10 Real Tricks)
FAQ- Amazon Seller Service in Hindi
आपको Amazon 24/7 Live Telephone Support प्रदान करता है। Amazon Seller के लिए Helpline Number- 1-866-216-1072 है।
“Amazon on Sell” एक ऐसा Online Market palace जहाँ आप अपने उत्पाद को सूचीबद्ध करके बेच सकते हैं।
आप निम्नलिखित Categories में Amazon पर सामान बेच सकते है।
Apparel, Automotive, Baby Products, Batteries, Beauty, Books, Consumables, Consumer Electronics (including Cameras and Video Games-Consoles), Digital Accessories (including Mobile Accessories, Electronics Accessories, and PC Accessories), Groceries, Home, Jewelry, Kitchen, Luggage, Mobile Phones, Movies, Musical Instruments, Office and Stationery, Personal Care Appliances, Personal Computers, Pet Supplies, Software, Shoes and Handbags, Tablets, Toys, Video games (consoles and games) and Watches.
कृपया ध्यान दें कि कुछ Categories को restricted किया गया है और Sale शुरू करने से पहले आपको Approval की आवश्यकता होती है।
Amazon Seller Registration के लिए निम्नलिखित जानकारी की आवश्यकता होती है।
आपके Business की जानकारी।
आपका Contact की जानकारी – Email और Phone Number
आपके Business के बारे में Basic जानकारी।
Tax Registration की जानकारी (PAN और GST)। यदि आप Taxable Product को Listing कर रहे हैं और Amazon Seller Registration के समय प्रदान किए जाने की आवश्यकता है तो GST Details अनिवार्य है।
Amazon पर Products बेचने के लिए आपको किसी Website की आवश्यकता नहीं होती है। एक बार जब आप Amazon Seller Registration पूरी कर लेते है तो आप Amazon Marketplace पर अपने Product की Listing करके बेच सकते है।
Products का Order मिलने पर ही Amazon द्वारा आपसे Charge किया जाता है। Product Listing के लिए आपसे किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जाता हैं। अधिक जानकारी के लिए Amazon पर Pricing देखें।
आप किसी भी समय Amazon पर Products बेचना बंद कर सकते हैं। यदि आपने किसी Paid की गई Amazon Services का लाभ उठाया है, तो उन्हें Removed करने के लिए Seller Support से Contact करें।
निष्कर्ष : How to Create Amazon Seller Account?
उम्मीद है की मैंने आपको Amazon Seller Account Create कैसे करें ? के बारे में पूरी जानकारी दी है। यदि आपके मन में किसी भी तरह का सवाल है तो आप Comments Box में लिख सकते है। हम आपको जल्दी इसका Reply करेंगे। तो देर किस बात की है आज ही अपना Amazon Seller Account Create कीजिये और Amazon के जुड़कर Business को बढ़ाइए।
दोस्तों, कैसी लगी हमारी पोस्ट Amazon Seller Account कैसे बनाये?. हमें कमेंट बॉक्स में Comment करके जरूर बताये। इसके अलावा आपके मन में कोई सवाल है तो आप comment box में पूछ सकते है। मै पूरी कोशिश करूँगा आपके सवालो का जवाब देने की।
Sir apne bahut hi badiya jankari sheyarki hai
thanks
Such mai sir main kabse soch rahi thi kaise bnaou account aapne bahot acche se smjhaya thankyu so much sir
Thanks for valuable comments
Sonu sir mujhe ye bataye gst address or work house address different hai to Amazon account open hoga ?
हाँ, आपका अकाउंट ओपन हो जायेगा, Address Verification के लिए आपको Rent Agreement, Electricity Bill, आदि Submit करने होते हैं।
Thanks for sharing informative content