BalleBaazi App क्या है और Fantasy Game खेलकर पैसे कैसे कमाए?

BalleBaazi App: वर्तमान समय में इन्टरनेट पर कई Popular Fatnasy Sports एप्लीकेशन उपलब्ध है। जैसे MPL App, Dream11, My11Circle, MyTeam11, आदि। इन्ही में से एक BalleBaazi App है। जहाँ आप Fantasy Cricket खेलकर पैसे कमा सकते है।

अगर आप क्रिकेट देखना पसंद करते हैं तो खेल के दौरान हर खिलाड़ी की भविष्यवाणियां जरुर करते होंगे कि आज कौन सा खिलाड़ी अच्छा खेलेगा और कौन सा खिलाड़ी खराब खेलेगा। अगर आपकी भविष्यवाणी सही साबित होती है तो आप इस ज्ञान का इस्तेमाल Online Fantasy Game में लाखों रुपये कमाने के लिए कर सकते हैं।

बल्लेबाजी एप Internet पर उपलब्ध बाकि सभी Fantasy App से अलग है क्योकि यहाँ आप Dream11, Batting, Bowling और Reverse Team बनाकर खेम खेल सकते है। जिसकी वजह से इसमें जीतना आपके लिए असान हो जाता है।

इस लेख में हम जानेंगे BalleBaazi App क्या है?, BalleBaazi App को कैसे Download करें?, बल्लेबाज़ी एप में अपनी टीम कैसे बनाये? और साथ ही जानेंगे बल्लेबाज़ी एप से पैसे कैसे कमाए?

चलिए हम बल्लेबाज़ी एप के बारे में विस्तार से जानते है।

BalleBaazi App क्या है? (What is BalleBaazi App in Hindi)

BalleBaazi App एक भारतीय Online Fantasy Games मोबाइल एप्लीकेशन है। जहाँ आप Upcoming Match क्रिकेट, फुटबॉल, बेसबॉल, कबड्डी और बास्केट बॉल में अपनी टीम बनाकर पैसे जीत सकते है। और अपनी जीती हुई राशी को सुरक्षित तरीके से Paytm, UPI, और Internet Banking द्वारा अपने खाते में पैसे ट्रान्सफर कर सकते है।

बल्लेबाजी एप की शुरुवात वर्ष 2018 में नवकिरण सिंह, पुनीत दुआ और सौरभ छपरा ने मिलकर की थी। और इसका मुख्यालय दिल्ली में स्थित है। और वर्तमान में इस एप के ब्रांड एम्बेसडर भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह है।

बल्लेबाजी एप को वर्तमान में 8 मिलियन से अधिक यूजर इस्तेमाल कर रहें है और इस एप की रेटिंग App Store पर 4.3/5 है। इससे आप अंदाज़ा लगा सकते है की यह कितना पोपुलर एप है। 

BalleBaazi App 100% सुरक्षित और Legal है। लेकिन इस एप का इस्तेमाल भारत के असम, तमिलनाडु, तेलंगाना, गुजरात ओड़िसा और आंध्र प्रदेश को छोड़कर बाकि सभी राज्यों में कर सकते है।  

Quick Overview of BalleBaazi App in Hindi

बल्लेबाजी एप्प के मुख्य बिंदुविवरण
एप्लीकेशन का नामBalleBaazi: Fantasy Game App
बल्लेबाज़ी एप कंपनी का नामSBN GAMING NETWORK PRIVATE LIMITED
BalleBaazi App की स्थापना2018
बल्लेबाजी एप के फाउंडरनवकिरण सिंह, पुनीत दुआ, सौरभ छपरा
BalleBaazi एप का हेडक्वार्टरदिल्ली
एप्प के कुल डाउनलोड10 मिलियन से अधिक
एप्प फाइल साइज़132MB
App Store पर Rating4.3/5 स्टार
बल्लेबाजी एप डाउनलोड लिंकhttps://www.ballebaazi.com/
BalleBaazi App review in Hindi

BalleBazi App को Download कैसे करें?

बल्लेबाजी एप Google Play Store पर उपलब्ध नहीं है। आप इस एप को बल्लेबाजी अधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते है। BalleBaazi App को Download करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में BalleBaazi.com वेबसाइट को ओपन करें।
  • इसके बाद Download App बटन पर क्लिक करें।
  • अब अपना मोबाइल नंबर डालकर “Get App Link” पर करें।
  • इसके बाद आपके मोबाइल पर एक SMS द्वारा Download Link प्राप्त होगा।
  • डाउनलोड लिंक पर करके इसे फ़ोन में Install करें।
  • इनस्टॉल करते समय आपके फ़ोन पर Notification आएगा। (For Security your phone is not allowed to install Unkown apps from this site)
  • आपको फ़ोन की Setting में जाकर Allow from this Source पर क्लिक करना है।
  • जिसके बाद बल्लेबाजी एप आपके मोबाइल में Install हो जायेगा।

एप इनस्टॉल होने के बाद हमें चलिए जानते है BalleBaazi App पर अपना Account कैसे बनाते है

बल्लेबाजी ऐप में अकाउंट कैसे बनाते है?

BalleBaazi App पर अकाउंट बनाने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।

  • बल्लेबाजी एप को इनस्टॉल करने के बाद इसे ओपन करें।
  • इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालने और Get OTP ऑप्शन पर क्लिक करें। आप चाहें तो अपने Email ID के द्वारा भी अकाउंट बना सकते है।
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP मिलेगा जिसे डालकर Verify करें।
  • वेरीफाई करते ही आपका बल्लेबाज़ी अकाउंट बन जायेगा। अब आप इस एप का इस्तेमाल कर सकते है।

चलिए जानते है, बल्लेबाजी एप से पैसे कमाने के लिए Game कैसे खेलते है।

BalleBaazi App में Game कैसे खेलते है?

BalleBaazi App से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको Upcoming Match को चुनकर अपनी Team बनानी होती है। आप बल्लेबाजी एप पर 5 प्रकार से अपनी टीम बना सकते है।

  • Classic Fantasy: इसमें आपको Team बनाने के लिए 100 Point दिए जाते है जिसमे आपको अपने Best 11 Players खेलने वाली टीमों में से चुनने होते है। और आप एक टीम से अधिकतम 7 खिलाडी चुन सकते है। इसमें खेलने वाले Players को 2 पॉइंट्स और कप्तान के 2x पॉइंट्स और उप-कप्तान के 1.5x पॉइंट मिलते है।
  • Batting Fantasy: इसमें आपको Team बनाने के लिए 45 पॉइंट्स मिलते है जिसमे आपको अपने Best 5 Batsmen खेलने वाली दोनों टीमों में से चुनने होते है। और आप एक टीम से अधिकतम 3 बल्लेबाज चुन सकते है।
  • Bowling Fantasy: इसमें आपको Team बनाने के लिए 45 पॉइंट्स मिलते है जिसमे आपको अपने Best 5 Bowlers खेलने वाली दोनों टीमों में से चुनने होते है। और आप एक टीम से अधिकतम 3 Bowlers चुन सकते है।
  • Reverse Fantasy: इसमें टीम बनाने के लिए आपको 11 सबसे ख़राब खिलाडी खेलने वाली दोनों में से चुनने होते है। जिसमे कप्तान को .5x पॉइंट्स और उप कप्तान को .75x पॉइंट्स मिलते है।
  • 2nd Innings: इसमें आप पहली Innings ख़त्म होने के बाद अपनी Team बना सकते है। इसमें आपको मौसम और पिच की कंडीशन का अंदाज़ा लग जाता है। जिसके हिसाब से अपनी बेहतरीन टीम बना सकते है। 

BalleBaazi App में अपनी Dream11 Team कैसे बनायें?

BalleBaazi App में Fantasy Cricket टीम बनाने के लिए आपको 100 पॉइंट्स मिलते है जिसमे आपको खेलने वाली दोनों में से अपने Best 11 खिलाडी की Team बनानी होती है। आप एक टीम से अधिकतम 7 खिलाडी चुन सकते है।

  • सबसे पहले जिस Upcoming Match भाग लेना चाहते है उसे सलेक्ट करें।
  • अब Create Team पर क्लिक करके Classic Team के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप 1-2 विकेट कीपर, 3-4 बल्लेबाज, 2-3 आल राउंडर, और 3-4 गेंदबाज़ चुने।
  • अपनी Best 11 Team चुनने के बाद कप्तान और उप-कप्तान चुने। और Save Continue पर क्लिक करें।
  • इसके बाद जिस Contest में भाग लेना चाहते है उसे चुने
  • इसके बाद Joining Fees देकर Game में भाग ले सकते है।

अगर आपकी टीम अच्छा Perform करती है और 1st Rank प्राप्त करती है तो आप लाखो रुपये जीत सकते है।  

Note:- अगर आप Game जीतना चाहते है तो Best Team चुनने के साथ-साथ कप्तान और उप-कप्तान सोच समझ कर चुने क्योकि कप्तान को 2x पॉइंट्स और उप-कप्तान को 1.5x पॉइंट्स मिलते है।  

BalleBaazi App में अपनी Batting Team कैसे बनायें?

बल्लेबाजी एप में बैटिंग टीम बनाने के लिए आपको 45 पॉइंट मिलते है जिसमे आपको खेलने वाली दोनों टीमों में से अपने 5 Best Batesmen को चुनना होता है। और आप अधिकतम एक Team से 3 खिलाडी को चुन सकते है।

  • आप जिस Upcoming Match में भाग लेना चाहते है उसे चुने।
  • अब Create Team पर करें और Batting Team के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप दोनों टीम से 5 Best बल्लेबाजों को चुने।
  • 5 Best बल्लेबाजों को चुनने के बाद कप्तान और उप-कप्तान चुने। और Save Continue पर क्लिक करें।
  • अब जिस Contest में भाग लेना चाहते है उसे चुने और जोइनिंग फीस का भुगतान करें।
  • Joining Fees देते ही आप गेम से जुड़ जाते है। 

BalleBaazi App में अपनी Bowling Team कैसे बनायें?

बल्लेबाजी एप में Bowling Team बनाने के लिए आपको 45 पॉइंट मिलते है जिसमे आपको खेलने वाली दोनों टीमों में से अपने 5 Best Bowlers को सलेक्ट करना होता है। और आप एक Team से अधिकतम 3 Bowlers को सलेक्ट कर सकते है।

  • सबसे पहले आप जिस Upcoming Match में खेलना चाहते है उसे सलेक्ट करें।
  • इसके बाद Create Team ऑप्शन पर क्लिक करें और Bowling Team के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप दोनों टीम से 5 Best Bowlers को सलेक्ट करें।
  • 5 Best Bowlers को चुनने के बाद कप्तान और उप-कप्तान को सलेक्ट करें। और Save Continue पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अब जिस Contest में जुड़ना चाहते है उसे सलेक्ट करें और Joining Fees का भुगतान करें।
  • Joining Fees देते ही आप Contest से जुड़ जाते है। 

BalleBaazi App में पैसे कैसे Add करें?

BalleBaazi App के किसी गेम में Join करने के लिए Joining Fees देनी होती है। जिसके लिए आपके Wallet में पैसे होने जरुरी है। अपने Wallet में पैसे Add करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले बल्लेबाजी एप्प को ओपन करें।
  • इसके बाद Home पेज में ऊपर की साइड Wallet ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब Add Money के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आप जितना पैसा Wallet में Add करना चाहते है उसे डालें और Add Money पर क्लिक करें।
  • अब आप Paytm, BHIM UPI या Net Banking का इस्तेमाल करके पैसे Add कर सकते है।

ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके BalleBaazi App में पैसे Add कर सकते है।

बल्लेबाज़ी एप से पैसे कैसे निकालें?

BalleBaazi App से अपनी Winning Prize को लेने के लिए, पहले PAN Card के माध्यम से अपने खाते को Verify करना आवश्यक है। अपना अकाउंट वेरीफाई करने के बाद ही आप बल्लेबाजी ऐप से पैसे निकाल सकते हैं। BalleBaazi App से पैसे निकालने के लिए इन स्टेप्स का पालन करें।

  • सबसे पहले Wallet ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके KYC ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपना PAN नंबर, नाम और Date of Birth डालकर KYC पूरी करें।
  • KYC पूरी करने के बाद Withdraw के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • जितना अमाउंट आप निकलना चाहते है उसे डालकर Withdraw के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप पैसे को Paytm, UPI या बैंक खाते में ट्रान्सफर कर सकते है।

Note:- आप बल्लेबाजी एप से एक बार में कम से कम 200 रुपये और अधिकतम 20000 रुपये निकाल सकते है। इसके अलावा आपकी जीती हुए राशी पर आपको 5% टैक्स का भुगतान करना होता है।

BalleBaazi App से पैसे कैसे कमाए?

बल्लेबाजी से पैसे कमाने के 2 मुख्य तरीके है। जो निम्न प्रकार से है।

Fantasy Game खेलकर BalleBaazi App से पैसे कमाए।

बल्लेबाजी एप से पैसे कमाने का यह सबसे पोपुलर तरीका Fantasy Game है, जिसमे आप अपने ज्ञान का इस्तेमाल करके, Upcoming Match में अपनी टीम बनाकर खेल सकते है और लाखो रुपये कमा सकते है।

अगर आप एक अच्छी Team का बनाते है और आपकी Team पहले स्थान रहती है तो आप बल्लेबाजी एप से करोड़ो रुपये तक जीत सकते है। BalleBaazi एप्प में Fantasy Team कैसे बनाते है, हमने आपको ऊपर बता दिया है।

Refer करके BalleBaazi App से पैसे कमाए।

अगर आपके पास Fantasy Game खेलने के लिए पैसे नहीं है तो आप बल्लेबाजी एप के Refferal Link को अपने दोस्तों को शेयर कर सकते है। अगर आपका कोई दोस्त आपके Refferal Link से BalleBaazi App को Join करता है, तो आपको प्रति Refferal 50 रुपये मिलते है।

ऐसे ही आप कई दोस्तों को अपने Refferal से BalleBaazi app को ज्वाइन करवा कर पैसे कमा सकते है। और अपने Refer से कमाए पैसो से Fantasy Game खेल सकते है और पैसे कमा सकते है।

BalleBaazi App Helpline Number

अगर आपको बल्लेबाजी एप को इस्तेमाल करने में किसी तरह की समस्या हो रही है तो आप BalleBaazi कस्टमर केयर की मदद से अपनी समस्या का हल निकाल सकते है। निचे दिए गए email के द्वारा बल्लेबाजी हेल्पलाइन से संपर्क कर सकते है।

BalleBaazi App Helpline Number:- [email protected]

Video: Saurabh Bijroniya

इन्हें भी पढ़ें:

FAQ for BalleBaazi app in Hindi

BalleBaazi App के फाउंडर कौन है?

BalleBaazi App फाउंडर नवकिरण सिंह, पुनीत दुआ और सौरभ छपरा है।

बल्लेबाज़ी एप के ब्रांड एम्बेसडर कौन है?

BalleBaazi App के ब्रांड एम्बेसडर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाडी युवराज सिंह है।

BalleBaazi app कहाँ से डाउनलोड करें।

आप BalleBaazi app को BalleBaazi की अधिकृत वेबसाइट ballebaazi.com से डाउनलोड कर सकते है। अगर आप Apple यूजर है तो आप App Store से Downlaod कर सकते है।

BalleBaazi App से कितना पैसा निकाल सकते है?

आप BalleBaazi App से एक बार में कम से कम 200 रुपये और अधिकतम 20000 रुपये निकाल सकते है।

क्या MyTeam11 App का इस्तेमाल करना सुरक्षित है?

हाँ, Ballebaazi app के अनुसार इस एप्प का इस्तेमाल करना 100% सुरक्षित है। आपके द्वारा किया गया लेनदेन पूरी तरह Secure है और आपके पर्सनल डाटा को भी सुरक्षित रखा जाता है।

BalleBaazi App कहाँ की कंपनी है?

BalleBaazi App एक भारतीय Online Fantasy Sports मोबाइल एप्लीकेशन है जिसका मुख्यालय दिल्ली में स्थित है।

बल्लेबाजी एप का इस्तेमाल किन राज्यों में कर सकते है?

बल्लेबाजी एप का इस्तेमाल भारत के असम, तमिलनाडु, तेलंगाना, गुजरात ओड़िसा और आंध्र प्रदेश को छोड़कर बाकि सभी राज्यों में कर सकते है। 

निष्कर्ष: बल्लेबाज़ी एप से पैसे कैसे कमाएं। 

दोस्तों उम्मीद करता हु की आपको BalleBaazi App क्या है और Fantasy Sports खेलकर पैसे कैसे कमाए? आप समझ गए होंगे। बल्लेबाजी एक बहुत ही पोपुलर एप्प है जिसकी मदद से आप Real Money जीत सकते है। अगर आप Fantasy Game में रूचि रखते है तो एक बार इस को जरुर Try करें।

आपको कैसा लगा हमारा लेख BalleBaazi Se Paise Kaise Kamaye? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताये। अगर आपको हमारी लेख अच्छी लगी, तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें।

नमस्ते! मेरा नाम सोनू सिंह है और इस Best Hindi Blog पर अपने पाठकों के लिए नियमित रूप से Blogging, Earn Money, बैंकिंग, इंटरनेट, टेक्नोलॉजी आदि से संबंधित उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करता हूं। साथ ही मैं WeKens.com का Founder भी हूं। हमारे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद!

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.