Bank Account: अगर आपके पास बैंक खाता नहीं है और आप अपना बैंक खाता खोलना चाहते हैं और बैंक द्वारा प्रदान की जाने वाली सभी सुविधाओं जैसे Debit Card (ATM), ई-पेमेंट, UPI ID आदि का लाभ उठाना चाहते हैं। तो इस लेख को पढ़ने के बाद आप घर बैठे Mobile से अपना Bank Account खोल सकते हैं।
वर्तमान समय में बैंक अकाउंट होना सभी के लिए जरुरी है। क्योकि आप अपने पैसे को बैंक में सुरक्षित रख सकते है और सरकारी योजनायों का लाभ सीधे बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं। इसके जरिये आप ऑनलाइन पेमेंट, BHIM UPI Transaction, ऑनलाइन शौपिंग भुगतान, Debit Card, Credit Card, Investment, आदि आसानी से कर सकते है।
बैंक में मुख्य रूप से तीन प्रकार के खाते खोले जातें है, बचत खाता, चालू खाता और सावधि जमा खाता। इसके अलावा भी कई प्रकार के खाते खोले जाते है। जो आपकी आवश्यकताओं पर निर्भर करता है।
आएये बिना समय गवाएं जानते है बैंक में खाता कैसे खोलते है?
बैंक अकाउंट कैसे खोलते है? (How to Open Bank Account)
Bank Account Open के लिए आपको अपनी नजदीकी बैंक शाखा में जाकर नया बैंक खाता खोलने का फॉर्म लेना होगा। इसके बाद फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियां भरें और इसके साथ सभी जरूरी दस्तावेज अटैच करें। उसके बाद बैंक अधिकारी को फॉर्म और दस्तावेज जमा करें। बैंक अधिकारी आपके दस्तावेजों और फॉर्मों की जांच करता है और आपका बैंक खाता खोलता है।
आप अपनी आवश्यकताओं के अनुसार बैंक में खाता खोल सकते है। बैंक में कई प्रकार के बैंक खाते खोले जाते है। जिसे समझना आपके लिए जरुरी होता है।
जैसे अगर आप अपनी बचत राशी को बैंक में जमा करवाना चाहते है तो आप Saving Account खोल सकते है। Business में लेनदेन के लिए Current Account खोल सकते है। निवेश के लिए FD (Fixed Deposit) या RD (Recurring Deposit) अकाउंट खोल सकते है। ऐसे ही बैंक आपको कई प्रकार के खाते खोलने की अनुमति देता है।
आएये हम विस्तार से जानते है बैंक में ऑफलाइन खाता कैसे खोलते है और मोबाइल से घर बैठे खाता कैसे खोलते है। और बैंक खाते के प्रकार क्या है।
बैंक खाते के प्रकार (Type of Bank Account)
- चालू खाता (Current Account)
- बचत खाता (Saving Account)
- सावधि जमा खाता (Fixed Deposit)
- आवर्ती जमा खाता (Recurring Deposit Account)
- बुनियादी बचत खाता (No Frill Account)
- वेतन खाता (Salary Account)
चालू खाता (Current Account)
चालू खाता (Current Account) मुख्य रूप से उन व्यापारियों द्वारा खोला जाता है जिनके बैंक के साथ नियमित रूप से लेनदेन ज्यादा होते है। इसमें जमा, निकासी और Contra लेनदेन शामिल होते है। चालू खाते में जमा पैसे पर ब्याज नहीं मिलता है। इस खाते का इस्तेमाल व्यापारी केवल अपने व्यापारिक लेनदेन करने के लिए करते है।
बचत खाता (Saving Account)
बचत खाता (Saving Account) उन लोगों द्वारा खोला जाता है, जिसमें लोग अपने दैनिक खर्च की राशि काट कर शेष राशि को भविष्य के लिए बचत राशि के रूप में बैंक खाते में जमा कर देते हैं। जमा किए गए पैसे पर बैंक द्वारा तय ब्याज मिलता है, जो 3% से 4% तक हो सकता है।
इस प्रकार के बैंक खाते में आप अपनी बचत का पैसा कभी भी जमा कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर बचत खाते से पैसे निकाल सकते हैं।
लेकिन करंट अकाउंट की तरह आप सेविंग अकाउंट से बार-बार पैसे निकाल और जमा नहीं कर सकते है। क्योकि बचत खाते में प्रति दिन लेन-देन की सीमा निर्धारित होती है।
सावधि जमा खाता (Fixed Deposit Account)
सावधि जमा खाते में, आप अपनी बचत का पैसा एक निश्चित अवधि के लिए जमा कर सकते हैं। और बैंक उस जमा धन पर एक निश्चित ब्याज देता है। इस प्रकार के बैंक खाते में आपको केवल एक बार पैसा जमा करना होता है और यह पैसा एक निश्चित समय के बाद ही निकालना होता है।
FD अकाउंट में आप 7 दिन से लेकर 10 साल तक के लिए पैसे जमा कर सकते हैं। जमा राशी पर बैंक द्वारा निर्धारित ब्याज मिलता है, जो कि 4% से 8% तक हो सकती है।
यदि आप किसी कारणवश समय से पहले पैसा निकाल लेते हैं तो आपको ब्याज की राशि का लाभ नहीं मिलता है।
आवर्ती जमा खाता (Recurring Deposit Account )
आवर्ती जमा खाते को हम “RD Account” भी कहते हैं। इसमें बचत का पैसा एक निश्चित समय के लिए किश्तों में जमा करना होता है। और निर्धारित समय पूरा होने के बाद आपको ब्याज के साथ पैसा मिलता है।
RD Account निवेश के लिए बहुत अच्छा विकल्प माना जाता है। आरडी खाता खोलना उन लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प है जो एफडी खाता नहीं खोल सकते हैं।
Recurring Deposit Account में आप 6 महीने से लेकर 10 साल तक के लिए Account खुलवा सकते हैं।
बुनियादी बचत खाता (No Frill Account)
बुनियादी बचाते खाते को हम “Zero Balance Account” और “Basic Saving Account” के नाम से भी जानते है। इस तरह के बैंक खाते जीरो बैलेंस के साथ खोला जाता है। इसमें कोई न्यूनतम बैलेंस अनिवार्यता नहीं होती है। लेकिन Zero Balance खाते से लेनदेन करने की सीमा केवल 5000 रुपये प्रतिदिन होती है।
वेतन खाता (Salary Account)
वेतन खाता को हम “Salary Account” भी कहते है। इस तरह के बैंक खाते को कंपनियां या संस्थाएं अपने कर्मचारियों की Salary का भुगतान करने के लिए खुलवाती है। बैंक सैलरी खाते पर बहुत कम ब्याज देती है।
सेविंग अकाउंट और सैलरी अकाउंट में ज्यादा अंतर नहीं होता है। आप इसे बचत खाते की तरह ही मैनेज कर सकते है।
इन सभी खाते के अलावा बैंक में और भी कई तरह के Bank Account खोले जाते है जैसे Term Deposit Account, Power Saving Bank Account, Smart Deposit Account, आदि।
बैंक में खाता खोलने के लिए कुछ जरुरी डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है। जब आप Bank Account Open करते है तब फॉर्म के साथ जरुरी डाक्यूमेंट्स बैंक में जमा करवाने होते है।
आएये जानते है बैंक अकाउंट खोलने के लिए कौनसे डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है।
Bank Account खोलने के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स।
बैंक में खाता खोलने के लिए आपको कुछ जरुरी डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है जो निम्न प्रकार से है।
- Tax Identity: पैन कार्ड (PAN Card)
- पहचान पत्र: आधार कार्ड (Aadhaar Card), ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License), मतदाता पहचान पत्र (Voter ID), पासपोर्ट (Passport) आदि।
- एड्रेस प्रूफ: बिजली बिल (Electricity Bill), टेलीफोन बिल (Telephone Bill)
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
बैंक खाता कैसे खोलें? (How to open Bank Account)
वर्तमान समय में बैंक में खाता खोलने के दो तरीके है। पहला तरीका ऑफलाइन है जिसमे आपको स्वयं नजदीकी बैंक में जाकर बैंक खाता खोल सकते है। और दूसरा तरीका आप घर बैठे ऑनलाइन मोबाइल से बैंक अकाउंट खोल सकते है। निचे हम आपको दोनों तरीके से बैंक खाता खोलें की जानकारी दें रहें है। जिन्हें फॉलो करके आप अपना बैंक अकाउंट खोल सकते है।
बैंक में जाकर बैंक खाता कैसे खोलते है?
- सबसे पहले अपने नजदीकी बैंक में जाकर बैंक अकाउंट ओपनिंग फॉर्म (New Bank Account Opening Form) लेना है।
- यह फॉर्म बैंक अपने ग्राहकों निशुल्क प्रदान करता है।
- इसके बाद आप सुनिश्चित करें की आपको किस प्रकार का खाता खुलवाना है। जैसे Saving Account या Current Account.
- इसके बाद Form में पूछी गई जानकारी को सही तरीके से भरना है। जैसे- नाम, स्थाई पता, जन्म तिथि, पिता का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, नॉमिनी का नाम, खाते का प्रकार, इनकम डिटेल, आदि।
- फॉर्म में सभी जानकारी को भरने के बाद आपको अपनी Passport Size फोटो लगनी है।
- इसके बाद फॉर्म में 3 से 4 जगहों पर अपने हस्ताक्षर करने है।
- अगर आपको Debit Card (ATM Card), चेक बुक और Net Banking की जरुरत है, तो फॉर्म में दिए गए विकल्प पर टिक करें।
- फॉर्म को अच्छे से भरने के बाद एक बार पुनः फॉर्म को चेक करें।
- इसके बाद इस फॉर्म को बैंक अधिकारी के पास जमा कर दें।
- इसके बाद बैंक आपका अकाउंट 24 घंटे में अकाउंट खोल देगा। कई बैंक हाथो-हाथ आपका बैंक अकाउंट खोल देती है।
- खाता खुलने के बाद आप बैंक में जाकर अपनी बैंक पासबुक और चेक बुक प्राप्त कर लीजिये।
- आपका Debit card बैंक द्वारा आपके दिए गए पते पर 15 से 20 में भेज दिया जायेगा।
इस तरह से आप बैंक में जाकर बड़ी आसानी से अपना बैंक खाता खोल सकते है।
Mobile से घर बैठे Bank Account कैसे खोलें?
आज कल सभी के पास स्मार्टफोन मौजूद है। जिसकी मदद से आप घर बैठे अपना बैंक अकाउंट खोल सकते है। बशर्ते है, कि आपके मोबाइल में Internet चालू होना चाहिए।
इसके अलावा आपके पास बैंक अकाउंट खोलने सम्बंधित डाक्यूमेंट्स (पैन कार्ड, आधार कार्ड) होना चाहिए। इसके बाद निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके, अपना बैंक अकाउंट खोल सकते है।
- सबसे पहले जिस बैंक में अपना अकाउंट खोलना चाहते उसको सुनिश्चित करें।
- इसके बाद उस बैंक की अधिकारिक वेबसाइट (Official Website) ओपन करनी है।
- इसके बाद New Saving Bank Account ऑप्शन को चुनना है।
- अब आपके सामने Saving Account का Form खुलेगा।
- यहाँ आपको अपनी सभी जानकारी डाक्यूमेंट्स के अनुसार सही तरीके से भरना है।
- फॉर्म को सही तरीके से भरने के बाद जरुरी डाक्यूमेंट्स की फोटो अपलोड करनी है।
- इसके बाद आपको फॉर्म को सबमिट कर देना है।
- फॉर्म सबमिट होने के बाद सम्बंधित बैंक का अधिकारी KYC Verification के लिए आपको Call करेगा।
- इस प्रक्रिया में बैंक अधिकारी Video Call करके KYC की जाँच करेगा।
- KYC Verify होने के बाद आपको 24 घंटे में बैंक पासबुक ऑनलाइन मिल जायेगा।
- Debit Card और चेक बुक को बैंक आपके दिए गए पते पर भेज देगा।
इस तरह से आप घर बैठे ऑनलाइन अपना बैंक अकाउंट खुलवा सकते है।
Video Credit: Tech My India
इन्हें भी पढ़ें:
- IMPS क्या है? IMPS और NEFT में क्या अंतर है? पूरी जानकारी।
- NEFT क्या है? NEFT और RTGS में क्या अंतर है? पूरी जानकारी।
- E Shram Card क्या है? ई श्रमिक कार्ड कैसे बनायें? पूरी जानकारी।
- Paytm App क्या है? जानिए पेटीम का इस्तेमाल करके पैसे कैसे भेजें?
- PhonePe क्या है और जानिए इसका इस्तेमाल करके पैसे कैसे भेजें?
- Google Pay क्या है और जानिए इसका इस्तेमाल करके पैसे कैसे भेजें?
- Amazon Pay App क्या है और कैसे यूज करें? पूरी जानकारी.
- Mobikwik App क्या है और इसमें अकाउंट बनाकर पैसे कैसे ट्रांसफर करें?
- Angel Broking App क्या है और जानिए ट्रेडिंग करके पैसे कैसे कमाए?
- Meesho App क्या है? मीशो ऐप पर Resell कैसे करें और पैसे कैसे कमाएं।
FAQ for How to open Bank Account in Hindi
Bank Account मुख्यतः 3 प्रकार के होते है। सेविंग अकाउंट, करंट अकाउंट, फिक्स्ड डिपाजिट अकाउंट। इसके अलावा भी कई प्रकार के बैंक अकाउंट होते है।
आप बैंक में दो तरह से खाता खोल सकते है। पहला आप सीधे बैंक शाखा में जाकर खोल सकते है और दूसरा ऑनलाइन अपने मोबाइल के द्वारा खोल सकते है।
हाँ, बैंक अकाउंट फॉर्म, बैंक अपने ग्राहकों को फ्री में देती है।
निष्कर्ष: बैंक अकाउंट कैसे खोलते है हिंदी में।
उम्मीद करता हु की आपको हमारा लेख मोबाइल से Bank Account कैसे खोलते है और क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए? आपको समझ में आ गया होगा। अगर आपके मन में Bank Account Open करने से सम्बंधित किसी प्रकार का सवाल है तो कमेंट करके पूछ सकते है। हम आपके सवालो का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे। अगर आपको लेख पसंद आये तो इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।