Bank Mitra: अगर आप पढ़े लिखे और बेरोजगार है और किसी ऐसे कार्य की तलाश कर रहें जिसके माध्यम से आप 15000 से 20000 रुपये महीने कमा सकें तो Bank Mitra आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। अगर आप नहीं जानते है की Bank Mitra क्या है और बैंक मित्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?, तो इस लेख को पढ़ने के बाद बैंक मित्र से सम्बंधित सभी जानकारी आपको मिल जाएगी।
बढ़ती आबादी के साथ बेरोजगारी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। इसी समस्या का निवारण करने के लिए भारत सरकार रोजगार के अवसर को बढ़ाने के लिए नई-नई योजनायें लाती रहती है, जिससे बेरोजगारी को कुछ हद तक कम किया जा सके।
इसी के मध्य नजर रखते हुए भारत सरकार ने बैंक के साथ मिलकर CSC बैंक मित्र योजना को शुरू किया जिसके तहत बैंकिंग सुविधा को उन सभी क्षेत्रों में पहुँचाने का प्रयास कर रही है जिन क्षेत्रो में बैंकिंग सुविधा का आभाव है।
चलिए जानते है बैंक मित्र क्या होता है? एक बैंक मित्र खोलने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए और क्या किन चीजों की आवश्यकता होती है? और कितनी सैलरी मिलती है।
बैंक मित्र क्या है? (What is Bank Mitra in Hindi)
बैंक मित्र को मिनी बैंक या बैंक ग्राहक सेवा केंद्र (CSP) के नाम से भी जानते है। इसके तहत एक व्यक्ति बैंक के साथ जुड़कर उन क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधा प्रदान कर सकता है जहां बैंकिंग सुविधा उपलब्ध नहीं है। इसके माध्यम से बैंक ग्राहकों को पैसा जमा करने, पैसे निकालने, नया बैंक खाता खोलने आदि की सुविधा प्रदान कर सकते हैं।
यह योजना प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत शुरू की गई है, जिसमें सभी लोगों को जीरो बैलेंस वाला बैंक खाता खोलना है और इस योजना से जुड़ी सभी जानकारी लोगों तक पहुंचनी है।
बैंक ग्राहक सेवा केंद्र के कार्य या सेवाएं।
बैंक मित्र खोलने से पहले हमें यह भी जानना जरुरी होता है की आखिर बैंक मित्र द्वारा कौनसी सेवाएं ग्राहकों को उपलब्ध करवाई जाती है।
- प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत बचत बैंक अकाउंट खोलना और इस योजना से जुडी जानकारी ग्राहकों तक पहुचना है।
- बैंक खाता खोलना
- बैंक खाते से पैसे की निकासी और जमा करने की सुविधा देना।
- ग्राहकों को ऋण (Loan) प्रक्रिया की सुविधा प्रदान करना।
- मोबाइल रिचार्ज की सुविधा।
- टिकेट बुकिंग सुविधा।
- बीमा करने की सुविधा उपलब्ध करवाना।
- बिजली बिल का भुगतान करना।
- बैंक ग्राहकों के अकाउंट को पैन कार्ड और आधार कार्ड से लिंक करना।
- बैंक ग्राहकों के अकाउंट के लिए ATM Card या Debit Card जारी करना।
- लैंडलाइन बिल का भुगतान करना।
इन सभी कार्यो के अलावा भी कई तरह की सुविधाएँ मिनी बैंक द्वारा दिए जाते है। जिनका लाभ आम नागरिक आसानी से उठा सकता है।
बैंक ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए आवश्यक कागजात।
अगर आप भी बैंक मित्र बनाना चाहते है तो आपके पास निम्न डाक्यूमेंट्स होना चाहिए।
- पहचान पत्र– पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड
- घर का पता– इलेक्ट्रिसिटी बिल, टेलीफोन बिल, आधार कार्ड, इलेक्शन कार्ड, राशन कार्ड
- बिज़नस पता- इलेक्ट्रिसिटी बिल, टेलीफोन बिल, किरायानामा
- एजुकेशन प्रूफ– दसवीं की मार्कशीट
- कैरेक्टर सर्टिफिकेट– पुलिस वेरिफिकेशन,
- बैंक डिटेल्स– बैंक पासबुक, कैंसिल चेक
- फोटो- 2 पासपोर्ट साइज़ फोटो
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
जब भी आप बैंक मित्र के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें तब आपके पास उपरोक्त सभी डाक्यूमेंट्स होने चाहिए।
बैंक मित्र खोलने के लिए योग्यता (Eligibility to open Bank Mitra)
बैंक मित्र खोलने के लिए निम्न योग्यताएं होना आवश्यक है।
- IIBF (Indian Institute of Banking and Financial) का सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो।
- न्यूनतम उम्र 21 वर्ष (At Least 21 Years of Age)
- कंप्यूटर और Internet का सामान्य ज्ञान रखने वाले।
- कार्य शुरू करने के लिए कुछ पूँजी होना चाहिए।
- बेरोजगार और जिम्मेदार व्यक्ति होना चाहिए।
- न्यूनतम 10वीं कक्षा उतीर्ण होना चाहिए।
Note:- Bank Mitra बनाने के लिए IIBF (Indian Institute of Banking and Finanacial) का Exam उतीर्ण करना आवश्यक है।
बैंक मित्र खोलने के लिए किन चीजों की आवश्यकता (Requirement) होती है?
बैंक मित्र खोलने के लिए निम्न चीजो की आवश्यकता होती है।
- 250 से 300 वर्ग फुट का आउटलेट चाहिए।
- 1 टेबल और 1 कुर्सी
- एक डेस्कटॉप या लैपटॉप
- 1 प्रिंटर स्कैनर के साथ
- इंटरनेट कनेक्शन (Broadband / Dongle )
- बिजली कनेक्शन
बैंक मित्र कैसे बने? (How to become a Bank Mitra?)
अगर आप बैंक मित्र बनाने के लिए सभी योग्यता रखते तो आप बैंक मित्र के लिए आवेदन कर सकते है। बैंक मित्र बनाने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरह से आवेदन कर सकते है। दोनों ही तरीके हम आपको बता रहें है। जिन्हें आप फॉलो करके मिनी बैंक के लिए आवेदन कर सकते है।
बैंक मित्र खोलने के लिए Online Registration कैसे करें?
- सबसे पहले अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में वेबब्राउज़र ओपन करके CSC की अधिकारिक वेबसाइट http://bankmitra.csccloud.in/ को खोलें।
- CSC से बैंकिंग सेवा लेने के लिए CSC सेंटर संचालक होना चाहिए।
- अब आपको सबसे ऊपर की साइड “VLE Registration” ऑप्शन दिखेगा जिस पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप Registration Type में “New User” को सलेक्ट करके Submit पर क्लिक करें।
- आपके सामने “Document Required for New Bank Mitra” पेज खुलेगा, इसमें लिखे सभी डॉक्यूमेंट आपके पास होना चाहिए। अगर आपके सभी डॉक्यूमेंट है तो Continue पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमे आपको अपना CSC ID और Password डालकर Sign in करें।
- अब आपके सामने एक “New Bank Mitra Registration Form” खुलेगा, जिसे आपको 6 चरणों में भरना है।
- Initial
- Personal
- BC Center
- Banking
- Documents
- Hardware
- Other Information
- Review
- जिसमे आपको अपना नाम, पिता का नाम, आधार नंबर, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, जन्म तिथि, एजुकेशन, सामाजिक वर्ग, जेंडर, मंथली इनकम, फोटो, पता, आदि भरना है।
- सभी जानकारी सही तरीके से भरने के बाद Submit बटन पर क्लिक करें। फॉर्म भरने में कोई गलती ना हो सके, इसलिए भरी गयी सभी जानकारी को एक बार क्रॉसचेक अवश्य करें।
- फॉर्म सबमिट करने के बाद बैंक आपके फॉर्म की जाँच करेगा। अगर आपके द्वारा दी गयी जानकारी सही पाई जाती है, तो बैंक आपसे संपर्क करेगा।
इस तरह से आप बैंक ग्राहक सेवा केंद्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। अगर आप जानना चाहते है की आपके किस क्षेत्र में बैंक मित्र की आवश्यकता है तो आप इस लिंक के माध्यम से पता कर सकते है।
बैंक मित्र Offline Apply कैसे करें?
ऑफलाइन बैंक मित्र आवेदन करने के लिए आप अपने किसी नजदीकी बैंक शाखा में जाकर बैंक मेनेजर से संपर्क कर सकते है। बैंक मेनेजर आपको बैंक मित्र आवेदन के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए और कौनसे डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी इसके बारे में जानकारी दे देगा।
आप जिस बैंक में मिनी बैंक के लिए आवेदन कर रहें है। अगर उस बैंक को लगता है की आपके क्षेत्र में मानक मित्र की आवश्यकता है तभी वह बैंक आपके आवेदन को स्वीकार करेगा अन्यथा आपके आवेदन को अस्वीकार कर देगा।
इसलिए आपको ऐसे क्षेत्र की तलाश करना चाहिए जहाँ बैंकिंग सुविधाएँ नहीं है जैसे बैंक शाखा, एटीएम मशीन, या उस क्षेत्र में पहले से कोई बैंक मित्र नहीं होना चाहिए।
बैंक हमेशा उन जगहों पर बैंक मित्र खोलना चाहता है जहाँ पर बैंकिंग सुविधाओं का आभाव हो। जैसे ग्रामीण क्षेत्र
Bank Mitra की सैलरी कितनी होती है?
बैंक मित्र को बैंक द्वारा सैलरी के रूप में कम से कम 5000 रुपये तक एक निश्चित राशी मिलती है, इसके अलावा बैंक के अलग-अलग कार्यो के लिए बैंक आपको अलग से Commission देती है। और भी कई तरह कार्य होते है जिन्हें करने पर आपको कमीशन मिलता है। जैसे बिजली बिल जमा, टेलीफोन बिल जमा, मोबाइल रिचार्ज, Fastag रिचार्ज, टिकेट बुकिंग, आदि।
Bank Mitra खोलने के लाभ।
- आपको 5000 रुपये फिक्स्ड सैलरी के साथ कमीशन मिलता है।
- बैंक में खाता खोलने, पैसे जमा करवाने, पैसे निकालने, उपयोगी बिलों का भुगतान करने, या अन्य बैंकिंग सुविधाएँ देने पर कमीशन मिलता है।
- प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत बैंक मित्र खोलने पर आपको 1.25 लाख रुपये तक लोन लेन सकते है। जिसमे 50000 रुपये वाहन खरीदने के लिए, 50000 रुपये कंप्यूटर या लैपटॉप, प्रिंटर खरीदने के लिए, बाकि 25000 रुपये मिनी बैंक से जुड़े रेगुलर काम करने के लिए मिलते है।
इन्हें भी पढ़ें:
- Net Banking क्या है?
- e-Rupi क्या है?
- EFT क्या है?
- VPA क्या है?
- e-Wallet क्या है?
- Freelancer क्या है?
- QR Code क्या होता है?
- CVV Number ATM कार्ड में CVC Code कहाँ होता है?
- 6 Best UPI Apps in India: सबसे अच्छे यूपीआई पेमेंट मोबाइल एप्प।
FAQ for Bank Mitra in Hindi
बैंक मित्र खोलने वाले व्यक्ति को बैंक 5000 रूपये फिक्स्ड सैलरी देता है। इसके अलावा बैंक मित्र द्वारा नया बैंक खाता खोलने और अन्य बैंकिंग सुविधाएँ देने पर कमीशन प्राप्त होता है। अगर एक मिनी बैंक अच्छा कार्य करता है तो वह महीने के 15000 से 20000 रुपये कम सकता है।
बैंक मित्र बनने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और 10वीं की मार्कशीट होनी चाहिए साथ ही उसे कंप्यूटर और इंटरनेट का सामान्य ज्ञान होना चाहिए। इसके अलावा बैंक मित्र को खोलने के लिए कुछ पूंजी की आवश्यकता होती है, अगर पैसा नहीं है, तो बैंक से 1.25 लाख ऋण के रूप में ले सकते हैं।
वह व्यक्ति जो बैंक ग्राहकों को खाता खोलने, पैसा जमा करने, पैसे निकालने, पैसे ट्रांसफर करने, बीमा करवाने आदि में मदद करता है, बैंक मित्र कहलाता है।
बैंक मित्र शुरू करने के लिए लगभग 1.25 लाख रुपये की आवश्यकता होती है। इसमें आप वाहन, कंप्यूटर, इंटरनेट कनेक्शन, कुर्सी, टेबल और बची हुई पूंजी से बैंक मित्र का काम कर सकते हैं।
बैंक मित्र उन क्षेत्रो में खोलना चाहिए जिन क्षेत्रों में बैंक सुविधा उपलब्ध नहीं है या पहले से कोई बैंक मित्र नहीं है। जैसे ग्रामीण क्षेत्र, पहाड़ी क्षेत्र, तहसील, पोस्ट, आदि।
निष्कर्ष: Bank Mitra कैसे खोलें हिंदी में
इस लेख में आपने जाना की बैंक मित्र क्या है? उम्मीद करते है यह जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी। यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके बताएं।
अब आप समझ गए होंगे की बैंक मित्र कैसे खोलें? अगर आपको जानकारी पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें। ताकि यह जानकारी ज्यादा से ज्यादा से लोगो मिल सके।
अगर आपके मन में मिनी बैंक से सम्बंधित किसी प्रकार का सवाल है तो कमेंट करके पूछ सकते है। हम आपके सवालो का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।