5 Best Cryptocurrency Trading App in India: 100 रुपये में Crypto Buy करें।

Best Cryptocurrency Trading App: क्या आप किसी ऐसे Cryptocurrency Mobile App की तलाश कर रहें है जिससे आप Crypto “Buy” कर सकें। तो अब आपका इंतज़ार ख़त्म हुआ। इस लेख में हम आपको भारत के 5 Best Cryptocurrency Trading Apps के बारे में बताने जा रहें है। जिसके माध्यम से आसान और सुरक्षित तरीके से किसी भी क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कर के पैसा कमा सकते है।

यहाँ हम जिन 5 Best Cryptocurrency Trading Apps के बारे में बताने जा रहें है उनके द्वारा आप Bitcoin, Ethereum, Binance, Dogecoin, Shiba Inu, आदि जैसी पोपुलर किसी भी Crypto को मात्र 100 रुपये में Buy कर सकते है।

इसके अलावा आपको ये सभी Cryptocurrency Apps आपको Refferal Income से भी पैसे कमाने का मौका देते है। यानि आप in सभी App को अपने दोस्तों, रिश्तेदार आदि के साथ Refer करके भी पैसा कमा सकते है।

लेकिन किसी भी क्रिप्टो करेंसी को Buy और Sell करना हो या किसी दोस्त, रिश्तेदार या फिर किसी अन्य को Refer करना हो, उसके लिए सबसे पहले हमें Online KYC प्रक्रिया को पूरा करना होता है।

इसके अलावा यदि आप Cryptocurrency की अच्छी जानकारी रखते है तो आप Crypto में  Trading कर के अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।

CryptoCurrency क्या है?

क्रिप्टोक्यूरेंसी (Cryptocurrency) Blockchain पर आधारित एक डिजिटल मुद्रा (Digital Currency) है। इसे हम Vartual Currency भी कह सकते हैं। यह एक विकेन्द्रीकृत (Decentralized) प्रणाली द्वारा प्रबंधित किया जाता है। सरल भाषा में कहें तो यह एक कंप्यूटर एल्गोरिथम पर बने डिजिट के रूप में ऑनलाइन रहने वाली मुद्रा है। यानि इसका कोई Physically रूप नहीं है।

इस मुद्रा पर किसी देश या सरकार का नियंत्रण नहीं है। इसलिए शुरुवात में कई देशो ने इसे अवैध घोषित कर दिया था। लेकिन जितनी तेजी से Bitcoin ने अपना मार्केट बनाया इसे देखते हुए कई देशो ने इसे मान्यता दे दिया। लेकिन अभी भी कई देश इसके खिलाफ है।

Best Cryptocurrency खरीदने (Buy) करने के लाभ।

आप जहां भी निवेश करते हैं, वहां निवेश करने का कोई मतलब नहीं है जब तक कि आप लाभों के बारे में नहीं जानते। यहां हम आपको Crypto खरीदने (Buy) करने के फायदे बता रहे हैं। जो इस प्रकार है।

  • यह आपको बाकि ट्रेडिशनल निवेशो से ज्यादा आपको Return देता है।
  • जिस तरह से लोगो ने Crypto में भरोषा किया है हो सकता है यह भविष्य की मुद्रा हो सकती है जो आपके लिए फायदेमंद है।
  • कुछ आसान सी KYC प्रक्रिया पूरी करने के बाद, इसे आसानी से खरीद और बेच सकते है।
  • एक Cryptocurrency से दुसरे currency में Convert करना आसान है।
  • यह पूरी तरह से Gryptograbhy कंप्यूटर Algorithem पर बना है, इसलिए उसमे चोरी होने का जोखिम नहीं होता है।
  • यह पूरी तरह से एक Digital Currency है, इसलिए इसे एक स्थान से दुसरे स्थान पर ले जाने में किसी तरह का जोखिम नहीं होता है।

जानिए कौन सा App Cryptocurrency Buy करने के लिए सबसे अच्छा है।

यहाँ हमने आपको cryptocurrency Buy करने के लिए भारत के सबसे बढियां Mobile Crypto App के नाम दिए है। जिसके जरिये आप घर बैठ ऑनलाइन किसी भी Crypto में Buy और Sell करके पैसे कमा सकते है। जिसके लिए आपको निचे दिए गए किसी भी Cryptocurrency App में Sign up और KYC करके अकाउंट खोलना होगा।  

बेस्ट क्रिप्टो एप्प का नामक्रिप्टो ट्रेडिंग एप्प डाउनलोड लिंक
Wazirx P2P App (वजीरक्स एप्प)Wazirx App Download
CoinSwitch Kuber App (कॉइनस्विच कुबेर एप्प)CoinSwitch Kuber App Download
CoinDCX App (कॉइनडीसीक्स एप्प)CoinDCX App Download.
Unocoin App (ऊनोकोइन एप्प)Unocoin App Download
Zebpay App (जेबपे एप्प)Zebpay App Download
List of Best Crypto Apps in India

सबसे अच्छा क्रिप्टोकरेंसी एप्प- Best Trading App for Cryptocurrency in India 2021

Wazirx P2P App (वाज़ीरक्स पी2पी एप्प)

Wazirx भारत की पहली Cryptocurrency Exchange कंपनी है जो Peer to Peer (P2P) Transaction प्रणाली पर कार्य करती है। जिसके द्वारा आप Bitcoin, Ethereum, Tether, Shiba Inu, Dogecoin, Solan, और भी 150 से अधिक cryptocurrency को Buy और Sell कर सकते है। 

वज़ीरक्स ऐप (P2P) की शुरुवात दिसंबर 2017 में 3 पार्टनर्स निश्चल शेट्टी (CEO), समीर महात्रे (CTO) और सिद्धार्थ मेनन (COO) ने मिलकर ज़ानमाई लैब्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से कंपनी स्थापित की थी। इसका मुख्यालय मुंबई, महारास्ट्र में स्थित है।

अगर सुरक्षा की बात करें तो Wazirx P2P App पर Trading करना बहुत ही सुरक्षित है। क्योंकि वज़ीरक्स एस्क्रो सिस्टम (escrow System) पर काम करता है। जिसमें क्रेता और विक्रेता के लेन-देन के सफलतापूर्वक पूरा होने और भुगतान की पुष्टि होने तक वज़ीरक्स विक्रेता के USDT को अपने पास रखता है।

Wazirx के बारे में विस्तार से जानने के लिए यह लेख पढ़े: Wazirx क्या है? Wazirx में Cryptocurrency­ कैसे ख़रीदे और बेचें?

Quick Overview of Wazirx P2P App in Hindi

वज़ीरक्स एप्प के मुख्य बिंदुविवरण
एप्लीकेशन का नामWazirx – Bitcoin, Crypto Trading Exchange India
एप्प के कुल डाउनलोड10 मिलियन से अधिक
एप्प फाइल साइज़10MB
Play Store पर रेटिंग3.9/5 स्टार
Apple Store पर Rating4.2/5 स्टार
Wazirx App डाउनलोड लिंकWazirx App Download
Wazirx App Review in Hindi

Wazirx P2P App की विशेषताएं।

Wazirx P2P App की प्रमुख विशेषताएं निम्न प्रकार से है।

  • वाज़ीरक्स में UPI या IMPS द्वारा INR Deposit कर सकते है।
  • INR के द्वारा Bitcoin या कोई अन्य Cryptocurrency खरीद सकते है।
  • 24/7 INR जमा करने और निकालने सुविधा देता है।
  • P2P विशेषता होने के करना आप किसी भी क्रिप्टोकरेंसी को आसानी से खरीद और बेच सकते है।
  • Withdraw शुल्क Zero से शुरू।
  • User-Friendy Interface होने से सरल और सुरक्षित है।
  • 50% Highest Refferal कमीशन।
  • Binance App के द्वारा Login कर सकते है।
  • फ्री में Wazirx Wallet और Binance Wallet के बीच पैसे ट्रान्सफर करें।
  • यह आपको Live Price, Advance Chart और Stop Limit orders जैसी सुविधाएं प्रदान करता है।
  • विश्व का पहला Auto-Maching P2P Exchange प्लेटफार्म है।
  • Dispute को Solve करने में लगभग 24 घंटे लगते है।

CoinSwitch Kuber App (कॉइनस्विच कुबेर एप्प)

Coinswitch Kuber एप्प एक क्रिप्टोक्यूरेंसी एक्सचेंज मोबाइल Wallet है। जिसका इस्तेमाल कर Bitcoin, Ethereum, Solan, USDT, Dogecoin, Shiba Inu, आदि को खरीदने और बेचने के लिए किया जाता है। यह CoinDCX के बाद भारत की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गयी है।   

कॉइनस्विच एप्प कंपनी की स्थापना वर्ष 2017 हुई थी। और इस कंपनी का कारोबार भारत में जून 2020 शुरू किया गया था। वर्तमान में कंपनी के CEO और सह-संस्थापक आशीष सिंघल है।

अगर हम यूजर की बात करें, तो वर्तमान में 5 लाख से अधिक यूजर Coinswitch app का इस्तेमाल कर रहें है। अगर आप भी कॉइनस्विच एप्प का इस्तेमाल करना चाहते है तो सबसे पहले कॉइनस्विच एप्प पर अकाउंट बनाना होगा। जिसके लिए आपको KYC प्रक्रिया पूरी करनी होती हैं।

KYC प्रक्रिया पूरी करने के बाद आप 100 रुपये या इससे अधिक रुपये लगाकर Cryptocurrency में Trading शुरू कर सकते है। और यहाँ Payment Deposit करने के लिए UPI, IMPS, NEFT की सुविधा उपलब्ध है।

CoinSwitch के बारे में विस्तार से जानने के लिए यह लेख पढ़ें- Coin Switch Kuber App क्या है? CoinSwitch App का इस्तेमाल कैसे करें? पूरी जानकारी।

Quick Overview of CoinSwitch Kuber App in Hindi

Coinswitch Kuber के मुख्य बिंदुविवरण
एप्लीकेशन का नामCoinSwitch: Bitcoin & Crypto
एप्प के कुल डाउनलोड10 मिलियन से अधिक
एप्प फाइल साइज़25MB
Play Store पर रेटिंग4.5/5 स्टार
Coinswitch Kuber डाउनलोड लिंकCoinswitch Kuber Download
Coinswitch Kuber App in Hindi

CoinSwitch Kuber App की विशेषताएं।

Coinswitch Kuber की मुख्य विशेषताएं निम्न प्रकार से है।

  • यह यूजर को 100 से अधिक क्रिप्टोकरेंसी में आसान और सुरक्षित तरीके से ट्रेडिंग करने की सुविधा प्रदान करता है।
  • आप इस प्लेटफॉर्म पर ₹100 जमा करके क्रिप्टोकरेंसी में ट्रेडिंग शुरू कर सकते हैं। जो शुरुआती यूजर को जोखिम में डाले बिना क्रिप्टोक्यूरेंसी बाजार को समझने की सुविधा प्रदान करता है।
  • यह Zero ब्रोकरेज नीति के साथ यूजर को अपने पसंदीदा Crypto को खरीदने और बेचने में मदद करता है।
  • यह यूजर को तुरंत भुगतान और Deposit करने की सुविधा देता है।
  • Coinswitch Kuber App आपको तुरंत KYC प्रक्रिया पूरी करके Trading शुरू करने की अनुमति देता है।
  • कॉइनस्विच आपको कई तरह के पेमेंट विकल्प देता है। जैसे UPI, IMPS, Neft, आदि।
  • यह यूजर को अपनी समस्याओं का समाधान करने के लिए Live Chat की सुविधा देता है।
  • कॉइनस्विच आपको Refer Earn प्रोग्राम देता है। जिसके Refferal Link को किसी नए यूजर को शेयर करके 50 रुपये का Bitcoin प्राप्त कर सकते है।

CoinDCX App (कॉइनडीसीक्स एप्प)

CoinDCX App भारत का एक मात्र Cryptocurrency Exchange है जिसके साथ मात्र 10 रुपये से Crypto में निवेश शुरू कर सकते है। यहाँ ट्रेडिंग करने के लिए आपको 200 से अधिक Cryptocurrency मिलते है।

यहाँ मात्र 20 मिनट में ट्रेडिंग करने के लिए KYC प्रक्रिया पूरी कर सकते है। साथ ही आपके अकाउंट की सुरक्षा के लिए 2 Step Authentication जैसा सुरक्षा प्रणाली है।  

यहाँ INR Deposit करने के लिए IMPS, UPI, Neft का इस्तेमाल कर सकते है। आपको बता दूँ की INR Deposit करने का charges नहीं देने होते है लेकिन अन्य Transaction के charges देने होते है।

Quick Overview of CoinDCX App in Hindi

CoinDCX App के मुख्य बिंदुविवरण
एप्लीकेशन का नामCoinDCX: Bitcoin Investment App
एप्प के कुल डाउनलोड5 मिलियन से अधिक
एप्प फाइल साइज़67MB
Play Store पर रेटिंग4.1/5 स्टार
CoinDCX App Review in Hindi

CoinDCX App की विशेषताएं।

CoinDCX App की मुख्य विशेषताएं निम्न है।

  • नए निवेशको के लिए बेहतरीन इंटरैक्टिव यूजर इंटरफ़ेस।
  • भारत में क्रिप्टोकरेंसी खरीदने के लिए बेहतरीन विकल्प।
  • आसान और सुरक्षित तरीके से INR फण्ड की जमा और निकासी।
  • निवेश किये गए पैसे को ट्रैक करने के लिए cryptocurrency डैशबोर्ड।
  • Cryptocurrency कीमत को देखने के लिए आसान watchlist।
  • अपनी पसंदीदा क्रिप्टोकरेंसी के लिए कीमत अलर्ट फीचर।
  • रियल टाइम क्रिप्टो चार्ट कीमत।
  • किसी भी क्रिप्टोकरेंसी में 100 रुपये से निवेश शुरू कर सकते है।
  • क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने के लिए आसान KYC प्रक्रिया।
  • नए निवेशको के लिए एक बेहतरीन आसान और सुरक्षित क्रिप्टो एक्सचेंज एप्प।  

CoinDCX के बारे में विस्तार से जानने के लिए यह लेख पढ़ें- CoinDCX App क्या है? CoinDCX App में cryptocurrency कैसे खरीदें और बेचे?

Unocoin App (ऊनोकोइन एप्प)

Unocoin भारत का सबसे पुराना क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज एप्प है। इस क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफार्म को वर्ष 2013 में शुरू किया गया था। सबसे पुराना एप्प होने की वजह से यह एक विश्वशनीय और सुरक्षित एप्प है। इसकी विश्वश्नियता का पता इस बात से लगाया जा सकता है की वर्तमान में इस एप्प के लगभग 8 लाख से अधिक यूजर है।

इस प्लेटफार्म के द्वारा Crypto में निवेश करने के लिए अन्य प्लेटफार्म की तरह यहाँ भी आपको KYC प्रक्रिया पूरी करनी होती है। इसके बाद ही आप किसी Cryptocurrency को खरीद और बेच सकते है।

यहाँ किसी भी Cryptocurrency में निवेश की शुरुवात 1000 रुपये से कर सकते है। जो अन्य क्रिप्टो एक्सचेंज की तुलना में अधिक है। साथ ही यहाँ पर किसी भी cryptocurrency खरीदने और बेचने के लिए चार्जेज देने होते है। इसके अलावा यदि आप एक cryptocurrency को दुसरे cryptocurrency में एक्सचेंज करते है तो आपको fee देने होते है।

यहाँ UPI, IMPS, NEFT का इस्तेमाल करके Unocoin App Wallet में INR Deposit कर सकते है।   

Unocoin App के बारे में विस्तार से जानने के लिए यह पढ़ें- Unocoin App क्या है और Crypto में ट्रेडिंग करके पैसे कैसे कमाए?  

Quick Overview of Unocoin App in Hindi

Unocoin App के मुख्य बिंदुविवरण
एप्लीकेशन का नामUnocoin App
एप्प के कुल डाउनलोड1 मिलियन से अधिक
एप्प फाइल साइज़10MB
Play Store पर रेटिंग3.1/5 स्टार
Unocoin App Review in Hindi

Unocoin App की विशेषताएं।

  • किसी भी Cryptocurrency को तुरंत खरीद और बेच सकते है।
  • अन्य प्लेटफार्म की तुलना में कम लेनदेन शुल्क।
  • Cryptocurrency को होल्ड करने के लिए एक Consolidated Wallet की सुविधा।
  • अपने दोस्तों को Unocoin App Refer करके पैसे Bitcoin कमायें।
  • Bitcoin का इस्तेमाल करके मोबाइल, DTH रिचार्ज कर सकते है।
  • Cryptocurrency की कीमत देखने के लिए Live Chart।
  • Cryptocurrency से सम्बंधित नए अपडेट समाचार।    

Zebpay App (जेबपे एप्प)

Zebpay भारत का सबसे पुराने Cryptocurrency Exchange App में से एक है। इसके द्वारा आप Bitcoin, Ethereum, Binance, USDT, आदि Cryptocurrency खरीद और बेच सकते है।

इस एप्प पर ट्रेडिंग करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल द्वारा Sign up करके KYC प्रक्रिया पूरी करनी होती है।

यहाँ आपको INR डिपाजिट करने के लिए कई विकल्प मिलते है। लेकिन अगर आप UPI के माध्यम से INR Deposit करते है तो कम से कम 100 रुपये जमा करने होते है और यदि आप अन्य किसी भुगतान प्रणाली का उपयोग करते है तो कम से कम 1000 रुपये जमा करने होते है।

अगर आप इस App को दोस्तों, रिश्तेदारों को Refer करते है तो उनके द्वारा किये गए Trading Fee का 50% comission आपको मिलता है। जिससे आप अधिक पैसा कमा सकते है।  

Zebpay App के बारे में विस्तार से जानने के लिए यह पढ़ें- Zebpay App क्या है और Crypto में ट्रेडिंग करके पैसे कैसे कमाए?  

Quick Overview of Zebpay App in Hindi

Zebpay App के मुख्य बिंदुविवरण
एप्लीकेशन का नामZebpay Bitcoin and cryptocurrency Exchange  
एप्प के कुल डाउनलोड5 मिलियन से अधिक
एप्प फाइल साइज़12MB
Play Store पर रेटिंग3.8/5 स्टार
Zebpay App Review in Hindi

Zebpay App की विशेषताएं।

  • INR में डिपाजिट और withdraw कर सकते है।
  • Zebpay पर ट्रेडिंग मोबाइल ऐप और वेब एप्लिकेशन के माध्यम से कर सकते है।
  • लाभ की राशी तुरंत निकलने की सुविधा।
  • User-Friendly Interface प्रदान करता है।
  • रियल टाइम में Cryptocurrency की कीमत Live Chart द्वारा प्रदान करता है।
  • यह आपको अपने पसंदीदा Crypto का Watchlist बना सकते है।
Video Credit: Youth Finance

इन्हें भी पढ़ें:

FAQ for Best Cryptocurrency App in Hindi

क्या मोबाइल से Cryptocurrency में ट्रेडिंग कर सकते है?

जी हाँ, मोबाइल से Cryptocurrency में ट्रेडिंग करना बहुत ही आसान है।

क्या Cryptocurrency एप्प के द्वारा किसी भी Bitcoin में निवेश कर सकते है?

जी हाँ, Bitcoin में निवेश करने के लिए सबसे पहले आपको Cryptocurrency एप्प पर एक KYC प्रक्रिया पूरी करके अकाउंट बनाना होगा । उसके बाद ही आप Bitcoin में निवेश कर सकते है।

क्या फ्री में Cryptocurrency Account खोल सकते है?

हाँ, लगभग सभी Crypto एक्सचेंज एप्प पर Cryptocurrency Account बनाना बिलकुल Free है। लेकिन इसके अलावा आपको Crypto खरीदने और बेचने पर चार्जेज देने होते है।

निष्कर्ष : सबसे बढियाँ ट्रेडिंग एप्प लिस्ट हिंदी में।

दोस्तों, उम्मीद है की मैंने आपको 5 Best Cryptocurrency App in India: 100 रुपये में Crypto Buy करें। के बारे में पूरी जानकारी दी है। और उम्मीद करता हु की Best Cryptocurrency App in India कौनसे है आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा।

आपको कैसी लगी हमारी पोस्ट 5 Best Cryptocurrency App in India: 100 रुपये में Crypto Buy करें। पूरी जानकारी. हमें कमेंट बॉक्स में Comment करके जरूर बताये। इसके अलावा आपके मन में कोई सवाल है तो आप comment box में पूछ सकते है। मै पूरी कोशिश करूँगा आपके सवालो का जवाब देने की।

नमस्ते! मेरा नाम सोनू सिंह है और इस Best Hindi Blog पर अपने पाठकों के लिए नियमित रूप से Blogging, Earn Money, बैंकिंग, इंटरनेट, टेक्नोलॉजी आदि से संबंधित उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करता हूं। साथ ही मैं WeKens.com का Founder भी हूं। हमारे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद!

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.