Best Earning Apps without Investment-सर्वश्रेष्ठ कमाई वाले ऐप्स

Best Earning Apps in Hindi: अगर आप नौकरी करने के अलावा साइड इनकम करना चाहते हैं या पढ़ाई के साथ साइड इनकम करना चाहते हैं। लेकिन आप समझ नहीं पा रहे हैं कि क्या काम करें। तो हम आपको बता दें कि आज के समय में कई ऑनलाइन Best Earning Apps हैं जो आपको कमाई का मौका दे रहे हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको 7 Best Earning App Without Investment के बारे में बताएंगे, जिनके जरिए आप बिना इन्वेस्टमेंट के घर बैठे कमाई कर सकते हैं।

इन Apps से कमाई करने के लिए रोजाना आपको कुछ Task और Survey दिए जाते है, जिन्हें पूरा करना होता है। यदि आपको Game खेलने का शौक है तो आपको यहाँ कई प्रकार के Game मिलेंगे, जिन्हें खेलकर कमाई कर सकते है।

इसके अलावा ये सभी Earning Apps आपको Refferal Income भी देते है। यानि आप इन Apps के Refferal Links को अपने दोस्तों, रिश्तेदारों या अन्य व्यक्तियों के साथ शेयर कर Reffaral Earning कर सकते है। आईये जानते है जिनका इस्तेमाल कर रोजाना साइड इनकम कर सकते है।

कौन सा अर्निंग ऐप पैसे कमाने के लिए सबसे अच्छा है?

हम आपके लिए भारत के सबसे अच्छे ऐप Earning Apps के बारे में जानकारी दें रहें है, आप इनमे से किसी एक में अपना अकाउंट बनाकर घर बैठे पैसे कमाना शुरू कर सकते है।

  • Quora: the knowledge platform
  • FreeCash: Earn Crypto & Prizes
  • FieWin: Play & Earn Money
  • The Panel Station: Get Paid
  • Taskbucks: Earn Rewards
  • Chillar: Online Money Earning App
  • mRewards: Games & Earn Money

सबसे अच्छा अर्निंग ऐप –7 Best Earning App Without Investment

वैसे तो ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए कई अर्निंग ऐप है। जो हमें पैसे कमाने का मौका देते है। लेकिन हम हर किसी ऐप पर विश्वास नहीं कर सकते है। हम जिन Best Earning App के बारे में बता रहें, जहाँ बिना निवेश किये रोजाना 100 रुपये से लेकर 1000 हजार रुपये तक कमाई कर सकते है।

Quora.com पर सवालो के जवाब देकर पैसे कमाए

Quora-The-Knowledge-Platform
Quora-The-Knowledge-Platform

Quora.com एक बहुत ही अच्छा ज्ञान मंच है। इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल Question/ Answer के लिए किया जाता है। यानि आप यहाँ किसी भी टॉपिक से सम्बंधित सवाल पूछ सकते है या किसी सवाल का जवाब दे सकते है। Quora ने अपने यूजर के लिए Monetization Program शुरू किया है। यानि आप यहाँ ज्यादा से ज्यादा सवालो के सही जवाब देकर पैसे कमा सकते है। जैसे ही आपके Quora Wallet में $10 हो जाये तब आप उसे अपने बैंक खाते में ट्रान्सफर कर सकते है।

कोहरा ऐप से पैसे कमाने के लिए अपने Email ID के माध्यम से Sign up करना होता है। इसके बाद अपनी प्रोफाइल को कम्पलीट कर अपना विषय चुनना होता है। इसके बाद आपको यहाँ आपके चुने हुए विषय से सम्बंधित कई सवाल मिलेंगे। यदि उन सवालो का सही जवाब देते है तो कोहरा आपके जवाब पर Ads चलता है, जिसके माध्यम से आपकी कमाई होती है।

कोहरा ऐप के मुख्य बिंदुविवरण
एप्लीकेशन का नामQuora: the knowledge platform
एप्प के कुल डाउनलोड1 करोड़ से अधिक
प्ले स्टोर रेटिंग4.6/5
कोहरा ऐप डाउनलोडClick here to Download

इसके अलावा कमाई करने के दूसरा तरीका सब्सक्रिप्शन प्लान है यानि जब भी किसी यूजर को आपके कंटेंट को पढ़ना है तो उसके लिए Subscription लेना पड़ेगा। सब्सक्रिप्शन के माध्यम से भी अच्छा पैसा कमा सकते है।

Freecash: Earn Crypto & Prizes

Freecash-App-Earn-Crypto-&-Prizes
Freecash-App-Earn-Crypto-&-Prizes

Freecash एक गेम रिवार्ड्स मोबाइल ऐप है, यहाँ आप टास्क और सर्वे पूरा करके या पसंदीदा गेम खेलकर बिटकॉइन, अमेज़ॅन गिफ्ट कार्ड और कई तरह के रिवार्ड्स कमा सकते हैं। यहाँ आप ज्यादा से ज्यादा टास्क और सर्वे को पूरा करके या गेम खेल कर रोजाना $1 से लेकर $17 तक कमाई कर सकते है।

फ्रीकैश के मुख्य बिंदुविवरण
एप्लीकेशन का नामFreecash: Earn Crypto & Prizes
एप्प के कुल डाउनलोड10 लाख से अधिक
Play Store पर रेटिंग4.4/5
फ्रीकैश ऐप डाउनलोडClick here to Download

Freecash Features

  • न्यूनतम निकासी $0.50 से शुरू होते हैं।
  • फ्रीकैश पर ऑफर पूरा करके हर 5-10 मिनट में $1.00 कमा सकते है।
  • Paypal पर तुरंत पैसे निकाल सकते है।
  • रोजाना टास्क, सर्वे और गेम खेलने को मिलता है, जिससे आप अधिक से अधिक कमाई कर सकते है।
  • 30% से अधिक Refferal Commission मिलता है।
  • 24/7 सहायता
  • फ्रीकैश पर आसानी से $100 प्रतिमाह से अधिक की कमाई कर सकते है।

FieWin – Play & Earn Money without investment

FieWin-App-Play-&-Earn-Money
FieWin-App-Play-&-Earn-Money

FieWin एक ऑनलाइन गेमिंग ऐप है,जहाँ यूजर अपना पसंदीदा गेम खेलकर पैसे कमा सकते है। यदि आपको गेम खेलना पसंद हो तो आप यहाँ मनोरंजन के साथ साथ बिना निवेश किये पैसे भी जीत सकते है और जब आपके वॉलेट में 30 रुपये हो जाये तब अपने Paytm Wallet में Withdraw कर सकते है।

इसके अलावा FieWin आपको Daily Sign in Bonus भी देता है यानि आप रोजाना इस ऐप Sign in करके Bonus के रूप में Gift Code प्राप्त कर सकते है, जिसका उपयोग शौपिंग के दौरान कर सकते है। इसके अलावा आप इस ऐप को Refer करके पैसे कमा सकते है।

फीवविन ऐप के मुख्य बिंदुविवरण
एप्लीकेशन का नामFieWin – Play & Earn Money
एप्प के कुल डाउनलोड5मिलियन से अधिक
प्ले स्टोर रेटिंग2.5/5
फीवविन ऐप डाउनलोडClick here to Download

The Panel Station-Get Paid

The-Panel-Station-Get-Paid
The-Panel-Station-Get-Paid

The Panel Station एक सर्वे एप्लीकेशन है यहाँ आपको कई कंपनियों के सर्वे फॉर्म मिलते है, जिन्हें पूरी ईमानदारी के साथ पूरा करना होता है। एक सर्वे को पूरा करने के लिए 30 सेकंड से 10 मिनट का समय मिलता है। आप जितना अधिक समय वाला सर्वे पूरा करेंगे तो आपको पैसे भी ज्यादा मिलेंगे।

आप इस ऐप के माध्यम से रोजाना 2 रुपये तक कमाई कर सकते है यानि महीने के 60 हजार रुपये तक कमा सकते है। आप जब भी कोई सर्वे को पूरा करेंगे उसमे कुछ प्रतिशत कमीशन The Panel Station App भी लेता है।

इस ऐप से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले The Panel Station App में रजिस्टर्ड करना है। इसके बाद सर्वे को पूरा करना है। सर्वे को पूरा करने के आपको कुछ Rewards के रूप मेकुछ पॉइंट दिए जाते है, जिन्हें आप Voucher या Cash में बदल सकते है। इसके अलावा आप इस ऐप को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर अधिक पैसे कमा सकते है।

द पैनल स्टेशन के मुख्य बिंदुविवरण
एप्लीकेशन का नामThe Panel Station-Get Paid!
एप्प के कुल डाउनलोड10 लाख से अधिक
Play Store पर रेटिंग4.1/5
द पैनल स्टेशन ऐप डाउनलोडClick here to Download

Taskbucks – Earn Rewards

Taskbucks-Earn-Rewards
Taskbucks-Earn-Rewards

TaskBucks एक ऑनलाइन रिवार्ड्स ऐप है, जिसमे कई प्रकार के टास्क दिए जाते है। टास्क में आपको गेम खेलने होते है, App Download करना होता है या Daily Contest में भाग लेना होता है। टास्क पूरा करने पर रिवार्ड्स के रूप में Paytm Cash या Mobile Recharge Pack मिलता है।

इसके अलावा Taskbucks App को आप अपने दोस्तों या अन्य व्यक्तियों के साथ शेयर करके 25 रुपये प्रति रेफेरल पैसे कमा सकते है। यानि आप महीने के 300-500 रुपये कमा सकते है।

टास्कबक्स के मुख्य बिंदुविवरण
एप्लीकेशन का नामTaskbucks – Earn Rewards
एप्प के कुल डाउनलोड10 मिलियन से अधिक
Play Store पर रेटिंग4.3/5
टास्कबक्स ऐप डाउनलोडClick here to Download

Chillar- Online Money Earning App without Investment

Chillar-App-Online-Money-Earning
Chillar-App-Online-Money-Earning

चिल्लर ऐप एक ऑनलाइन मनी मेकिंग प्लेटफार्म है, इसमें आपको कई तरह के आसान टास्क दिए जाते है, जिन्हें पूरा करके रोजाना चिल्लर कॉइन इकठ्ठा कर सकते है। यहाँ 100 Coin का मतलब 10 रुपये होता है। जब आपके पास कॉइन इकठ्ठा हो जाये तब इन्हें Redeem करके Paytm, Amazon Pay या बैंक खाते में ट्रान्सफर कर सकते है।

चिल्लर ऐप से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर अपना अकाउंट बनाये। अकाउंट बनाने के बाद आपके सामने Chillar App का Home खुल जायेगा। यहाँ आपको Refferal Code दिखेगा, जिसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर पैसे कमा सकते है।

इसके अलावा आपको होम पेज में कई Task मिलेंगे जैसे Servey, App Download, Game आदि। आप अपनी पसंद अनुसार किसी भी टास्क को पूरा कर सकते है। टास्क पूरा हो जायेगा, होने के बाद आपके Chillar Wallet में Coin जमा कर दिए जाते है।

चिल्लर ऐप के मुख्य बिंदुविवरण
एप्लीकेशन का नामOnline Money Earning – Chillar
एप्प के कुल डाउनलोड5 लाख से अधिक
प्ले स्टोर रेटिंग3.9/5
चिल्लर ऐप डाउनलोडClick here to Download

mRewards – Games & Earn Money

mRewads-Games-&-Earn-Money-App
mRewads-Games-&-Earn-Money-App

mRewards एक सबसे बेस्ट अर्निंग ऐप है, यहाँ गेम खेलकर, टास्क पूरा करके, विडियो देख कर पैसे कमा सकते है। इस ऐप Signup करते ही आपको Welcome Bonus के रूप में 499 कॉइन मिलते है। यहाँ 100 कॉइन का मतलब 1 रुपये होता है। यानि signup करते ही आपको लगभग 5 रुपये मिल जाते है। जब आपके वॉलेट में 10 रुपये यानि 1000 कॉइन इकठ्ठा हो जाये तो आप इसे Paytm में withdrwal कर सकते है।

इस ऐप से गेम खेलकर, टास्क पूरा करके, विडियो देखकर ज्यादा पैसे कमा सकते है। इसके अलावा आप mRewards App के Refferal Link को अपने दोस्तों, रिश्तेदारों या अन्य व्यक्तियों के साथ शेयर करके Refferal Income भी कमा सकते है।

एमरिवार्ड्स ऐप के मुख्य बिंदुविवरण
एप्लीकेशन का नामmRewards – Games & Earn Money
एप्प के कुल डाउनलोड5मिलियन से अधिक
प्ले स्टोर रेटिंग3.7/5
एमरिवार्ड्स ऐप डाउनलोडClick here to Download

इन्हें भी पढ़ें:

निष्कर्ष – बेस्ट अर्निंग ऐप

हमने इस लेख में Best 7 Earning apps without investment के बारे में जानकारी दी है। उम्मीद करते है आपको इन ऐप की मदद से पैसे कमाने में सहायता मिलेगी। आपको यह लेख कैसा लगा कमेन्ट में बताएं। साथ इस लेख को अपने दोतो के शेयर करें ताकि वह भी बिना निवेश किये ऑनलाइन पैसे कमा सके।

नमस्ते! मेरा नाम सोनू सिंह है और इस Best Hindi Blog पर अपने पाठकों के लिए नियमित रूप से Blogging, Earn Money, बैंकिंग, इंटरनेट, टेक्नोलॉजी आदि से संबंधित उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करता हूं। साथ ही मैं WeKens.com का Founder भी हूं। हमारे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद!

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.