Best Hindi Blog 2023: भारत के Top Hindi Blogger कौन है?

Best Hindi Blog in India: पिछले कुछ सालों में हिंदी ब्लॉगिंग बहुत तेजी से उभरकर सामने आई है, अनेक सारे हिंदी ब्लॉगर हिंदी पाठकों के लिए भिन्न – भिन्न विषयों पर अपने ब्लॉग में उपयोगी लेख प्रकाशित करते हैं. एक समय हुआ करता था जब बहुत कम हिंदी ब्लॉग ही इन्टरनेट पर मौजूद थे। लेकिन आज हिंदी ब्लॉग की संख्या हजारों में हैं।

आज का यह लेख लिखने का हमारा उद्देश्य है कि आपको Best Hindi Blog के बारे में अवगत करवाया जाए। हमने इस लेख में ऐसे ब्लॉग को स्थान दिया है, जो वाकई में हिंदी भाषा में बहुत बेहतरीन लेख पाठकों को प्रदान करते हैं।

अगर आप एक हिंदी ब्लॉगर हैं और आपका ब्लॉग इस सूची में नहीं है, तो ऐसा बिल्कुल भी मत सोचिये कि आप Top Hindi Blogger की इस सूची में अपना नाम नहीं बना सकते हैं।

हम प्रतिमाह इस सूची को अपडेट करते हैं और नए-नए ब्लॉगर को लिस्ट में स्थान देते हैं। अगर आप भी अपने ब्लॉग पर मेहनत कर रहे हैं तो एक न एक दिन जरुर आपके ब्लॉग का नाम भी इस सूची में होगा.

हिंदी ब्लॉग की इस सूची में हमारा चयन का आधार Quality Content और ब्लॉग की लोकप्रियता है। तो चलिए आपका ज्यादा समय न लेते हुए सीधे आते हैं अपने लेख पर।

भारत के Best Hindi Blogs की सूची (List of Top Hindi Blogger in India- 2023)

Best Hindi Blog में हमने अलग-अलग केटेगरी में सभी ब्लॉग को विभाजित किया है, जिससे कि आपको अपनी रूचि के अनुसार ब्लॉग ढूंढने में आसानी होगी. 

Best Hindi Tech Blog (सर्वश्रेष्ठ हिंदी टेक्नोलॉजी ब्लॉग)

हिंदी के सर्वश्रेष्ठ टेक्नोलॉजी ब्लॉग में हमने 5 ब्लॉग को शामिल किया है।

1. Hindime – हिंदी में जानकारी

Hindime.net भारत के सर्वश्रेष्ठ हिंदी ब्लोगों में से एक है, जिसमें आपको टेक्नोलॉजी से जुड़ी ढेर सारी जानकारी मिलेगी।

इस ब्लॉग में, टेक्नोलॉजी, ब्लॉगिंग, पैसा कमाना, इंटरनेट जैसे विषयों पर लेख नियमित रूप से प्रकाशित होते हैं।

Hindime.net ब्लॉग के संस्थापक चंदन साहू हैं, जिन्होंने इस ब्लॉग को 2016 में बनाया था।

ब्लॉग का नाम Hindi Me
ब्लॉग के संस्थापक चन्दन साहू
हिंदी ब्लॉग की शुरुवात 2016
ब्लोगिंग विषय Technology, Blogging, SEO, Computer, Earn Money, Internet, etc.
वेबसाइट Hindime.net
Hindime.Net Hindi Tech Blog

2. Techshole – टेक्नोलॉजी की जानकारी हिंदी में।

TechShole.com एक बेहतरीन हिंदी ब्लॉग है जिसमें आप नियमित रूप से प्रौद्योगिकी, निवेश, पैसा कमाने, ब्लॉगिंग आदि से संबंधित लेख पढ़ सकते हैं।

Techshole ब्लॉग की स्थापना वर्ष 2019 में मध्य प्रदेश के रहने वाले रणजीत सिंह ने की है।

इस सर्वश्रेष्ट हिंदी ब्लॉग ने बहुत ही कम समय में हिंदी ब्लॉग जगत में अच्छी लोकप्रियता हासिल कर ली है।

ब्लॉग का नाम Techshole
ब्लॉग के संस्थापक रणजीत सिंह
हिंदी ब्लॉग की शुरुवात 2019
ब्लोगिंग विषय Technology, Blogging, SEO, Computer, Earn Money, Internet, etc.
वेबसाइट Techshole.com
Techshole Hindi Tech Blog

3. Newsmeto – टेक की हर जानकारी हिंदी में

Newsmeto ब्लॉग भारत का एक प्रसिद्ध टेक ब्लॉग है जहाँ आपको Technology से सम्बंधित कई प्रकार के Best Article पढ़ने को मिलते है।

इस Best Hindi Tech Blog को वर्ष 2017 में HP झिन्झोलिया ने बनया था।

ब्लॉग का नाम Newsmeto
ब्लॉग के संस्थापक HP झिन्झोलिया
हिंदी ब्लॉग की शुरुवात 2017
ब्लोगिंग विषय Technology, Blogging, Internet, Application etc.
वेबसाइट Newsmeto.com
Newsmeto Hindi Tech Blog

4. Techyukti – Technology & Review in Hindi

Techyukti भारत में एक Popular हिंदी ब्लॉग है, इस ब्लॉग के संस्थापक Famous YouTuber सतीश कुशवाहा हैं, जिन्होंने वर्ष 2016 में Techyukti ब्लॉग को बनाया था।

Techyukti Blog में आपको Technology, Gadgets, Review, YouTube Tips आदि विषयों से संबंधित जानकारी पढ़ने को मिलती है।

ब्लॉग का नाम Techyukti
ब्लॉग के संस्थापक सतीश कुशवाहा
हिंदी ब्लॉग की शुरुवात 2016
ब्लोगिंग विषय Technology, Blogging, Gadget, Application Reviews, Mobile, YouTube Tips, etc.
वेबसाइट Techyukti.com
Techyukti Hindi Tech Blog

5. Catchhow – Tech Tutorial in Hindi

Catchhow ब्लॉग के संस्थापक मनोज शारू है जो एक Famous YouTuber होने के साथ एक Best Blogger भी हैं, जिन्होंने इस ब्लॉग को वर्ष 2016 में बनाया था। इस ब्लॉग में आपको कई तकनीकी ट्यूटोरियल हिंदी भाषा में पढ़ने को मिलते है।

इस ब्लॉग में मुख्य रूप से टेक्नोलॉजी, एंड्राइड, Tech News, Tech Tips, आदि विषयों से सम्बंधित लेख प्रकाशित किये जाते हैं।

ब्लॉग का नाम Catchhow
ब्लॉग के संस्थापक मनोज शारू
हिंदी ब्लॉग की शुरुवात 2016
ब्लोगिंग विषय Technology, How to, Tech tips, Tech News, Android, etc.
वेबसाइट Catchhow.com
Catchhow Hindi Tech Blog

Best Blogging, Digital Marketing Hindi Blogs (सर्वश्रेष्ठ डिजिटल मार्केटिंग हिंदी ब्लॉग)

हिंदी भाषा में डिजिटल मार्केटिंग की जानकारी देने वाले सर्वश्रेष्ठ 5 ब्लॉग को हमने अपनी सूची में शामिल किया है।

1. Shoutmehindi- Boss Free Life Kaise Jiye Hindi me

Shoutmehindi ब्लॉग को वर्ष 2015 में भारतीय ब्लॉगिंग जगत के जाने-माने ब्लॉगर हर्ष अग्रवाल द्वारा बनाया गया था।

इस ब्लॉग को बनाने का उनका मुख्य उद्देश्य यह है कि वह लोगों को ऑनलाइन पैसा कमाना सिखा सकें ताकि हर कोई बॉस मुक्त जीवन जी सके।

ब्लॉग का नाम Shout Me Hindi
ब्लॉग के संस्थापक हर्ष अग्रवाल
हिंदी ब्लॉग की शुरुवात 2015
ब्लोगिंग विषय Blogging, SEO, Make Money, Affiliate Marketing, etc.
वेबसाइट Shoutmehindi.com
Shoutmehindi Best Hindi Blogger

2. Hindimehelp- इन्टरनेट की जानकारी हिंदी में

Hindimehelp एक बहुत ही पुराना हिंदी ब्लॉग है, जिसकी मदद से भारत के कई ब्लॉगर ब्लॉगिंग करना सिखा है। इस ब्लॉग के संस्थापक रोहित मेवाड़ा जी हैं, जिन्हें ब्लॉग्गिंग के क्षेत्र में काफी अनुभव है।

Hindimehelp ब्लॉग में आपको Blogging, SEO, Earn Money, Internet, Technology, Social Media आदि से सम्बंधित जानकारी प्रदान की जाती है।

ब्लॉग का नाम Hindi Me Help
ब्लॉग के संस्थापक रोहित मेवाडा
हिंदी ब्लॉग की शुरुवात 2015
ब्लोगिंग विषय Blogging, SEO, Make Money, Internet, Social Media, etc.
वेबसाइट Hindimehelp.com
Hindimehelp Best Hindi Blogger

3. Inhindihelp – WordPress और SEO गाइड हिंदी में

Inhindihelp भारत की एक Top Hindi Blog है जिस पर आपको WordPress, SEO, Blogging, Internet आदि विषयों से सम्बंधित जानकारी मिलती है।

Inhindihelp ब्लॉग को साल 2016 में अमन कुमार ने शुरू किया था। इनके द्वारा लिखे गए Article पाठकों के लिए हमेशा उपयोगी होते हैं।

ब्लॉग का नाम In Hindi Help
ब्लॉग के संस्थापक अमन कुमार
हिंदी ब्लॉग की शुरुवात 2016
ब्लोगिंग विषय Blogging, SEO, WordPress, Internet etc.
वेबसाइट Inhindihelp.com
inhindihelp Best Hindi Blogger

4. Supportmeindia – इन्टरनेट की जानकारी हिंदी में

Supportmeindia ब्लॉग को वर्ष 2015 में संस्थापक जुमेद्दीन खान जी ने शुरू किया था। इस ब्लॉग पर Blogging, SEO, Technology, Tech Tips आदि विषयों से सम्बंधित लेख प्रकाशित किये जाते हैं।

अगर आप ब्लॉग्गिंग सिखाना चाहते है तो ब्लॉग्गिंग सीखने के लिए यह एक सबसे अच्छा हिंदी ब्लॉग है।

ब्लॉग का नाम Support Me India
ब्लॉग के संस्थापक जुमेद्दीन खान
हिंदी ब्लॉग की शुरुवात 2015
ब्लोगिंग विषय Blogging, SEO, Internet, Earn Money etc.
वेबसाइट Supportmeindia.com
Supportmeindia Best Hindi Blogger

5. Mytechnicalhindi – सीखें सब कुछ हिंदी में

Mytechnicalhindi ब्लॉग ब्लॉगिंग सीखने के लिए एक उपयुक्त जगह है, जहाँ ब्लॉगिंग, Affiliate Marketing, Top 10, Make Money, How to जैसे विषयों से संबंधित लेख प्रकाशित होते हैं।

इस ब्लॉग के संस्थापक अमरीश मिश्रा हैं, जिन्होंने इस ब्लॉग को 2020 में बनाया था। इस ब्लॉग में भी बहुत कुछ सीखने को मिलता है।

ब्लॉग का नाम My Technical Hindi
ब्लॉग के संस्थापक अमरीश मिश्रा
हिंदी ब्लॉग की शुरुवात 2020
ब्लोगिंग विषय Blogging, Affiliate marketing, Top 10, Make Money, How to, etc.
वेबसाइट Mytechnicalhindi.com
Mytechnicalhindi Best Hindi Blogger

Best Computer Hindi Blogs (सर्वश्रेष्ठ कंप्यूटर हिंदी ब्लॉग)

यदि आप ऑनलाइन कंप्यूटर सीखना चाहते हैं तो इंटरनेट पर हिंदी भाषा में कई ब्लॉग उपलब्ध हैं जो कंप्यूटर से संबंधित लेख प्रकाशित करते हैं। लेकिन हमने अपनी ब्लॉग सूचि में निम्नलिखित 5 हिंदी ब्लॉग शामिल किए हैं।

1. Mybigguide (माय बिग गाइड)

Mybigguide ब्लॉग पर टेक्नोलॉजी, टिप्स जैसे विषयों पर लेख प्रकाशित किए जाते हैं। इस ब्लॉग पर आपको कई सारे कंप्यूटर कोर्स फ्री में मिल जायेंगे, जो यूजर के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं।

इस ब्लॉग के संस्थापक अभिमन्यु भारद्वाज हैं, जिन्होंने इस ब्लॉग को साल 2014 में बनाया था और आज यह ब्लॉग भारत के सर्वश्रेष्ठ हिंदी ब्लॉगों में से एक है।

ब्लॉग का नाम My Big Guide
ब्लॉग के संस्थापक अभिमन्यु भारद्वाज
हिंदी ब्लॉग की शुरुवात 2014
ब्लोगिंग विषय Computer Course, Tips and Tricks, Tech, etc.
वेबसाइट Mytechnicalhindi.com
Mybigguide Best Computer Hindi Blog

2. Computerhindinotes – कंप्यूटर हिंदी नोट्स

Computerhindinotes कंप्यूटर की जानकारी प्रदान करने वाला सबसे अच्छा हिंदी ब्लॉग है। इस ब्लॉग पर छात्रों को कंप्यूटर कोर्स, कोडिंग, वेब डिजाइनिंग जैसे विषयों की जानकारी दी जाती है।

अगर आप हिंदी में ऑनलाइन कंप्यूटर सीखना चाहते हैं तो यह ब्लॉग सबसे अच्छा है। Computerhindinotes के संस्थापक आशीष विश्वकर्मा हैं, जिन्होंने इस ब्लॉग को 2016 में बनाया था।

ब्लॉग का नाम Computer Hindi Notes
ब्लॉग के संस्थापक आशीष विश्वकर्मा
हिंदी ब्लॉग की शुरुवात 2016
ब्लोगिंग विषय Computer, Coding, Web Designing, Computer Tutorial Notes, etc.
वेबसाइट Computerhindinotes.com
Computerhindinotes Best Hindi Computer Blog

3. Tutorialpandit – Best Hindi Tutorial Blog

Tutorialpandit ब्लॉग में आप ऑनलाइन तकनीक के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। How to Guide, Career Guide और विभिन्न विषयों पर ट्यूटोरियल इस ब्लॉग पर उपलब्ध हैं।

इस ब्लॉग से कई नए कौशल सीखकर आप अपने करियर को एक नई दिशा दे सकते हैं। Tutorialpandit ब्लॉग वर्ष 2016 में GP गौतम जी द्वारा बनाया गया था।

ब्लॉग का नाम Tutorial Pandit
ब्लॉग के संस्थापक GP गौतम
हिंदी ब्लॉग की शुरुवात 2016
ब्लोगिंग विषय How to, Career Guide, Tutorials, Make Money etc.
वेबसाइट Tutorialpandit.com
Tutorialpandit Best Hindi Computer Blog

4. Nayaseekhon – अपने टेक्नोलॉजी ज्ञान को बढ़ाएं

Nayaseekhon भारत के सबसे अच्छे उभरते हिंदी ब्लॉगों में से एक है जिसमें आपको कंप्यूटर, इंटरनेट, प्रौद्योगिकी, प्रोग्रामिंग, शिक्षा जैसे विषयों पर कई उपयोगी लेख मिलेंगे।

इस हिंदी ब्लॉग के संस्थापक निर्मल सिंह खोलिया हैं जिन्होंने 2017 में इस ब्लॉग को बनाया था।

ब्लॉग का नाम Naya Seekhon
ब्लॉग के संस्थापक निर्मल सिंह खोलिया
हिंदी ब्लॉग की शुरुवात 2017
ब्लोगिंग विषय Internet, Computer, Programming, Education, Tech Tips, etc.
वेबसाइट Nayaseekhon.com
Nayaseekhon Best Hindi Computer Blog

5. Wtechni -हिंदी में जानकारी

Wtechni ब्लॉग भी भारत का एक उभरता हुआ हिंदी ब्लॉग है जिसमें टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर, इंटरनेट, सोशल मीडिया, पैसा कमाने, करियर जैसे विषयों पर बहुत ही लाभकारी और सूचनात्मक लेख प्रकाशित होते हैं।

Wtechni ब्लॉग के संस्थापक वसीम अकरम जी हैं जिन्होंने इस ब्लॉग को साल 2018 में बनाया था।

ब्लॉग का नाम Wtechni
ब्लॉग के संस्थापक वसीम अकरम
हिंदी ब्लॉग की शुरुवात 2018
ब्लोगिंग विषय Technology, Computer, Internet, Social Media, Make Money, Career, etc.
वेबसाइट Wtechni.com
wtechni Best Hindi Computer Blog

Best Education Hindi Blogger (सर्वश्रेष्ठ शिक्षा हिंदी ब्लॉग)

हमने अपनी सर्वश्रेष्ठ हिंदी एजुकेशन ब्लॉग सूची में 3 ब्लॉग को शामिल किया है।

1. Hindisahayta – आपकी सहायता हमारी ख़ुशी

Hindisahayta में सीखने के लिए बहुत कुछ है। इस ब्लॉग में आपको टेक्नोलॉजी, शिक्षा, कंप्यूटर, स्वास्थ्य जैसे विषयों से सम्बंधित कई उपयोगी लेख मिलेंगे।

इस ब्लॉग का अपना मोबाइल ऐप भी है, आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं। हिंदी सहायता ब्लॉग की एडिटोरियल टीम हिंदी पाठकों के लिए विभिन्न विषयों पर ज्ञानवर्धक लेख उपलब्ध कराती है।

ब्लॉग का नाम Hindi Sahayta
ब्लॉग के संस्थापक टीम हिंदी सहायता
हिंदी ब्लॉग की शुरुवात 2016
ब्लोगिंग विषय Education, Technology, Health, Career Guide, Entertainment, etc.
वेबसाइट Hindisahayta.in
Hindisahayta Best Education Hindi Blog

2. Taiyarihelp – Govt. जॉब की तैयार

Taiyarihelp ब्लॉग में आप ऑनलाइन सरकारी नौकरी की तैयारी कर सकते हैं। Taiyarihelp विशुद्ध रूप से एक शिक्षा हिंदी ब्लॉग है।

इस ब्लॉग में विभिन्न सरकारी नौकरियों से संबंधित लेख प्रकाशित होते हैं।

ब्लॉग का नाम Taiyari Help
ब्लॉग के संस्थापक टीम तैयारी हेल्प
हिंदी ब्लॉग की शुरुवात 2018
ब्लोगिंग विषय SSC, Banking, Railway, UPSC, Govt. Exam, etc.
वेबसाइट Taiyarihelp.com
Taiyarihelp Best Education Hindi Blog

3. Sarkarihelp – नौकरी और भर्ती की पूरी जानकारी हिंदी में

Sarkarihelp शिक्षा के क्षेत्र में एक बेहतरीन हिंदी ब्लॉग है, इस ब्लॉग पर आपको बैंकिंग, रेलवे, एसएससी, यूपीएससी और राज्य स्तरीय परीक्षाओं की जानकारी दी जाती है।

इस ब्लॉग के संस्थापक आशुतोष मिश्रा हैं, जिन्होंने इस ब्लॉग को 2016 में बनाया था।

ब्लॉग का नाम Sarkari Help
ब्लॉग के संस्थापक आशुतोष मिश्रा
हिंदी ब्लॉग की शुरुवात 2016
ब्लोगिंग विषय SSC, Railway, Banking, State Level Exam etc.
वेबसाइट Sarkarihelp.com
Sarkarihelp Best Education Hindi Blog

Best Motivational Hindi Bloggers (सर्वश्रेष्ठ प्रेरणादायक हिंदी ब्लॉग)

जीवन में आगे बढ़ने और कुछ बड़ा हासिल करने के लिए Motivation की जरूरत होती है। अगर आप भी अपने जीवन में असफल होते हैं तो हार मानने से पहले नीचे दिए गए 3 Blog जरूर पढ़ें।

1. Acchikhabar – अच्छी खबर

Acchikhabar एक बहुत पुराना हिंदी प्रेरणादायक ब्लॉग है, जिसकी स्थापना वर्ष 2010 में गोपाल मिश्रा ने की थी। इस ब्लॉग पर आपको हिंदी भाषा में Quotes, कहानियां, निबंध, जीवनी के रूप में प्रेरणादायक लेख मिलेंगे। Acchikhabar हिंदी भाषा के सबसे अच्छे मोटिवेशनल ब्लॉगों में से एक है।

ब्लॉग का नाम Acchi Khabar
ब्लॉग के संस्थापक गोपाल मिश्रा
हिंदी ब्लॉग की शुरुवात 2010
ब्लोगिंग विषय Motivational Quotes, Story, Essay, Biography, Health, Self Improvement, etc.
वेबसाइट Acchikhabar.com
Sarkarihelp Best Motivational Hindi Blog

2. Gyanipandit – ज्ञानी पंडित

ज्ञानीपंडित ब्लॉग की स्थापना वर्ष 2014 में एक एड-टेक कंपनी के रूप मयूर खरापकर जी ने की थी। इस ब्लॉग को बनाने का उनका उद्देश्य प्रतियोगी परीक्षाओं, वैदिक गणित, प्रोग्रामिंग, अन्य कंप्यूटर पाठ्यक्रम आदि से संबंधित पाठ्यक्रम प्रदान करना हैं।

ब्लॉग का नाम Gyani Pandit
ब्लॉग के संस्थापक Mayur Kharapkar
हिंदी ब्लॉग की शुरुवात 2014
ब्लोगिंग विषय Education, Motivation, Career, and Information
वेबसाइट Gyanipandit.com
Gyanipandit Best Motivational Hindi Blog

3. Hindisoch -हिंदी सोच

Hindisoch भी भारत के सर्वश्रेष्ठ प्रेरणादायक ब्लॉगों में से एक है। इस ब्लॉग में मुख्य रूप से हिंदी विचार, प्रेरणादायी कहानियाँ, कविता, जीवन परिचय जैसे विषयों पर लेख प्रकाशित होते हैं, जो पाठकों के जीवन को एक नई दिशा दे सकते हैं। Hindisoch ब्लॉग वर्ष 2013 में पवन कुमार द्वारा बनाया गया था।

ब्लॉग का नाम Hindi Soch
ब्लॉग के संस्थापक पवन कुमार
हिंदी ब्लॉग की शुरुवात 2013
ब्लोगिंग विषय Motivational Story, Hindi Quotes, Success Story, Biography, Health, etc.
वेबसाइट Hindisoch.com
HindiSoch Best Motivational Hindi Blog

Best Mix Content Hindi Blog (सर्वश्रेष्ठ मिक्स कंटेंट हिंदी ब्लॉग)

हमने मिक्स कंटेंट में ऐसे 3 हिंदी ब्लॉग को शामिल किया है, जहाँ पर आपको लगभग सभी विषयों में लेख मिल जायेगें।

1. Deepawali – दीपावली

Deepawali भारत के सर्वश्रेष्ठ ब्लॉग ब्लॉगों में से एक है, जिसकी स्थापना वर्ष 2013 में भारत के प्रसिद्ध ब्लॉगर पवन अग्रवाल ने की थी।

इस ब्लॉग पर आपको कई विषयों पर जानकारीपूर्ण और लाभकारी लेख मिलेंगे। अधिकांश हिंदी पाठक दीपावली ब्लॉग पढ़ना पसंद करते हैं।

ब्लॉग का नाम Deepawali
ब्लॉग के संस्थापक पवन अग्रवाल
हिंदी ब्लॉग की शुरुवात 2013
ब्लोगिंग विषय All in One (Mixed Content)
वेबसाइट Deewali.co.in
Deepawali Top Hindi Blog

2. Ajabgjab – (अजब -गजब)

Ajabgjab ब्लॉग के संस्थापक पंकज जी हैं जिन्होंने 2013 में इस ब्लॉग की स्थापना की थी। इस ब्लॉग में ज्योतिष, सुविचार, शायरी, आत्म सुधार, स्वास्थ जैसे विषयों पर लेख प्रकाशित किये जाते हैं।

ब्लॉग का नाम Ajab Gajab
ब्लॉग के संस्थापक पंकज जी
हिंदी ब्लॉग की शुरुवात 2013
ब्लोगिंग विषय All in One (Mixed Content)
वेबसाइट Ajabgajab.com
Ajab Gajab Top Hindi Blog

3. Hindivibhag – हिंदी विभाग

Hindivibhag ब्लॉग के संस्थापक निशिकांत जी हैं जिन्होंने इस ब्लॉग की स्थापना 2017 में की थी। इस ब्लॉग के माध्यम से वे विभिन्न विषयों पर बहुत उपयोगी लेख प्रकाशित करते हैं। इनके द्वारा लिखे गए लेखों को पाठक भी खूब पसंद करते हैं।

ब्लॉग का नाम Hindi Vibhag
ब्लॉग के संस्थापक निशिकांत जी
हिंदी ब्लॉग की शुरुवात 2017
ब्लोगिंग विषय All in One (Mixed Content)
वेबसाइट Hindivibhag.com
Hindivibhag Top Hindi Blog

Best Health Hindi Blog (सर्वश्रेष्ठ हिंदी स्वास्थ ब्लॉग)

स्वास्थ के क्षेत्र में भी अनेक हिंदी ब्लॉग ने अपना परचम लहराया है। अपनी सूची में हमने निम्न 3 ब्लॉग को शामिल किया है, जिन्हें पढ़कर आप अपनी सेहत का ध्यान रख सकते हैं।

1. Myupchar – माय उपचार

Myupchar स्वास्थ के क्षेत्र में हिंदी भाषा में लिखा गया भारत का एक सर्वश्रेष्ठ ब्लॉग है। इस ब्लॉग में आपको स्वास्थ, फिटनेस, योगा जैसे विषयों पर लेख पढने को मिलते हैं।

Myupchar ब्लॉग में आपको Live कॉल की सुविधा भी मिलती है, जिसकी मदद से आप अपनी परेशानी तुरंत डॉक्टर को बता सकते हैं और समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

Myupchar ब्लॉग के संस्थापक रजत गर्ग जी हैं जिन्होंने 2016 में इस ब्लॉग को बनाया था।

ब्लॉग का नाम My Upchar
ब्लॉग के संस्थापक रजत गर्ग
हिंदी ब्लॉग की शुरुवात 2016
ब्लोगिंग विषय Health
वेबसाइट Myupchar.com
Myupchar Best Health Hindi Blog

2. Onlymyhealth (ओनली माय हेल्थ)

Onlymyhealth स्वास्थ पर आधारित एक हिंदी ब्लॉग है, जिसमें पाठकों को स्वास्थ, बीमारियों, डाइट, फिटनेस, दवाइयां,  रिलेशनशिप के बारे उपयोगी जानकारी प्रदान करवाई जाती है।

इस ब्लॉग की स्थापना 2009 में की गयी थी यह MMI Online Limited का एक प्रोडक्ट है।

ब्लॉग का नाम Only My Health
ब्लॉग के संस्थापक MMI Online Limited
हिंदी ब्लॉग की शुरुवात 2009
ब्लोगिंग विषय Health
वेबसाइट Onlymyhealth.com
onlymyhealth Best Health Hindi Blog

3. Hi.Wikihow – कैसे करें

Wikihow एक बेहतरीन हिंदी ब्लॉग है, जिसमें रोगों के निदान के बारे में विस्तार से बताया बताया जाता है। Wikihow हिंदी भाषा के अलावा कई भाषाओ में लेख प्रकाशित करते हैं।

इसके हिंदी लेख पढने के लिए आप गूगल पर Wikihow Hindi लिखकर सर्च कर सकते हैं।

ब्लॉग का नाम Wiki How
ब्लॉग के संस्थापक Jack Herrick
हिंदी ब्लॉग की शुरुवात 2004
ब्लोगिंग विषय Health
वेबसाइट hi.wikihow.com
Wikihow Best Health Hindi Blog

Best Finance Hindi Blog  (सर्वश्रेष्ठ वित्त हिंदी ब्लॉग)

अगर आप बिज़नस, निवेश, फाइनेंस जैसे विषयों पर लेख पढना चाहते हैं तो निम्न 3 ब्लॉग आपके लिए उपयोगी साबित होंगे.

1. Businessideashindi बिज़नस आईडिया)

Businessideashindi ब्लॉग में आपको ऑनलाइन, ऑफलाइन बिज़नस के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाती है। अगर आप वित्तीय स्वतंत्रता प्राप्त करना चाहते हैं तो इस ब्लॉग में बताये गए तरीकों को अपना सकते हैं।

इस ब्लॉग के संस्थापक रचना अग्रवाल जी हैं जिन्होंने इस ब्लॉग को 2018 में बनाया था।

ब्लॉग का नाम Business Ideas Hindi
ब्लॉग के संस्थापक डॉक्टर रचना अग्रवाल
हिंदी ब्लॉग की शुरुवात 2018
ब्लोगिंग विषय Business Ideas, Success Stories, Make Money Online, etc.
वेबसाइट Businessideashindi.com
Businessideashindi Best Business Idea Hindi Blog

2. Investkare (पैसे की बचत ऐसे करें)

Investkare ब्लॉग पर शेयर मार्केट, बैंकिंग, पैसे बचाने के तरीके, बिज़नस आईडिया से सम्बंधित उपयोगी लेख प्रकाशित किये जाते हैं। अगर आप पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जानना चाहते हैं तो आप इस ब्लॉग को पढ़ सकते हैं।

ब्लॉग का नाम Invest Kare
ब्लॉग के संस्थापक इन्वेस्ट करे टीम
हिंदी ब्लॉग की शुरुवात 2017
ब्लोगिंग विषय Business, Make money, Save Money, Share Market, Banking, etc.
वेबसाइट Investkare.com
Investkare Best Business Idea Hindi Blog

3. Ikamai – कमाई टिप्स हिंदी में

Ikamai ब्लॉग के संस्थापक महेंद्र रावत जी हैं, जिन्होंने इस ब्लॉग की स्थापना 2015 में की थी। इस ब्लॉग में बिज़नस आईडिया, पैसे कमाने के तरीके, करियर गाइड जैसे विषयों पर विस्तार से लेख प्रकाशित किये जाते हैं।

अगर आप अपना बिज़नस शुरू करना चाहते हैं लेकिन आपको आईडिया नहीं है कि कहाँ से शुरू करें तो यह ब्लॉग आपके लिए बहुत फायदेमंद है।

ब्लॉग का नाम Ikamai
ब्लॉग के संस्थापक महेंद्र रावत
हिंदी ब्लॉग की शुरुवात 2015
ब्लोगिंग विषय कमाई टिप्स, बिज़नस आईडिया, करियर गाइड, योजनायें आदि।
वेबसाइट Ikamai.com
Ikamai Best Business Idea Hindi Blog

Best Literature Hindi Blog (सर्वश्रेष्ठ हिंदी साहित्य ब्लॉग)

हिंदी के साहित्य ब्लॉग में हमने निम्न 2  ब्लॉग को अपनी सूची में जगह दी है।

1. Hindikunj (हिंदी कुञ्ज)

Hindikunj भारत के सर्वश्रेष्ठ हिंदी साहित्य ब्लॉग में से एक है, जिसकी स्थापना साल 2009 में आशुतोष दुबे जी ने की थी। इस ब्लॉग पर आपको हिंदी भाषा में अनेक सारी कवितायें पढने को मिल जायेंगी।

इसके अलावा इस ब्लॉग में व्याकरण, ज्ञानवर्धक पुस्तकें, निबंध, महान लोगों की जीवनी आदि के विषय में भी जानकारी दी जाती है।

ब्लॉग का नाम Hindi Kunj
ब्लॉग के संस्थापक आशुतोष दुबे
हिंदी ब्लॉग की शुरुवात 2009
ब्लोगिंग विषय साहित्य, जीवनी, व्याकरण, किताबें आदि।
वेबसाइट Hindikunj.com
Hindikunj Best Literature Hindi Blog

2. Kavitakosh (कविता कोष)

Kavitakosh एक बेहतरीन हिंदी सहित्य ब्लॉग है जिसमें आपको हिंदी भाषा के अलावा भारत के अन्य लोकप्रिय भाषाओँ में भी कवितायें पढने को मिलती हैं।

इस ब्लॉग के संस्थापक ललित कुमार जी हैं जिन्होंने साल 2006 में इस ब्लॉग को बनाया था.

ब्लॉग का नाम Kavita Kosh
ब्लॉग के संस्थापक ललित कुमार
हिंदी ब्लॉग की शुरुवात 2006
ब्लोगिंग विषय भिन्न भाषाओं में साहित्य के लेख
वेबसाइट Kavitakosh.org
Kavitakosh Best Literature Hindi Blog

Video Credit: Satish K Videos

अंतिम शब्द: Top Hindi Blogger in India

हमने काफी कड़ी मेहनत और गहन रिसर्च के बाद आपके सामने India के Popular Hindi Blog की सूची लाने में कामयाब हो पाए। हमने अपने इस लेख में उन सभी हिंदी ब्लॉग के बारे में बताया है जो अपने क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहे हैं और पाठकों को फायदेमंद और उपयोगी लेख प्रदान करवा रहे हैं।

इस लेख में हमारा मकसद किसी ब्लॉग को प्रमोट करना नहीं है हमने केवल उन ब्लॉग को शामिल किया है जो वास्तव में हिंदी पाठकों को फायदा पहुंचा रहे हैं।

आशा करते हैं कि आपको यह लेख पसंद आया होगा, इस लेख को सोशल मीडिया के द्वारा अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें। यदि आप हिंदी ब्लॉगर हैं तो इस लेख पर अपनी प्रतिकिया या सुझाव हमें कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं। हम जरुर उस पर अमल करेंगे।

नमस्ते! मेरा नाम सोनू सिंह है और इस Best Hindi Blog पर अपने पाठकों के लिए नियमित रूप से Blogging, Earn Money, बैंकिंग, इंटरनेट, टेक्नोलॉजी आदि से संबंधित उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करता हूं। साथ ही मैं WeKens.com का Founder भी हूं। हमारे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद!

2 thoughts on “Best Hindi Blog 2023: भारत के Top Hindi Blogger कौन है?”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.