Best Photo Editing App: जबसे स्मार्टफोन का दौर आया तब से हर कोई अपनी फोटो खींचता है और Social Media पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करता है। लेकिन फोटो शेयर करने से पहले फोटो को और सुन्दर बनाने के लिए Photo Editing App की आवश्यकता होती है।लेकिन एक फोटो को सुन्दर और आकर्षक बनाने के लिए आपके फोन में एक Best Photo Editor App होना आवश्यक है।
इस लेख में हम आपको ऐसे 5 Best Photo Editor Mobile Apps के बारे में बताएँगे। जिसका इस्तेमाल करके आप अपने फोटो को पहले से बेहतर बना सकते है।
अगर आप इन दिए गए फोटो एडिटर ऐप्स को अच्छी तरह से सीख लेते हैं, तो आप आसानी से अपनी किसी भी फोटो को Professional लुक दे सकते हैं। साथ ही, लोगों के बीच अपना Photo Portfolio साझा करके, आप चर्च का विषय बन सकते हैं।
मुझे उम्मीद है कि ये 5 बेस्ट फोटो एडिटर ऐप आपकी Photo Journy को एक नया अनुभव देंगे। आइए जानते हैं वो कौनसे सबसे बढ़िया Photo Editor Apps है।
अनुक्रम
जानिए कौन सा Photo Editor Android Apps आपके के लिए सबसे अच्छा है।
यहां हमने आपको फोटो एडिट करने लिए Android Phone के सर्वश्रेष्ठ ‘Photo Editor App’ दिया है। जिसके जरिए आप एक Professional Photo Edit कर सकते हैं। जिसके लिए नीचे दिए गए किसी भी फोटो एडिटर ऐप का इस्तेमाल कर सकते है।
क्रं.सं. | बेस्ट फोटो एडिटिंग एप्प का नाम |
1. | PicsArt Photo & Video Editor |
2. | Photoshop Express Photo Editor |
3. | Snapseed Photo Editor |
4. | Adobe Lightroom Photo Editor |
5. | Photo Lab |
सबसे अच्छा फोटो एडिटर एप्प: Best Photo Editing Apps for Android Phone
PicsArt Photo Editor
PicsArt Photo Editor App के दुनिया भर में लगभग 150 मिलियन से अधिक यूजर है। इस App के द्वारा Photo और Video दोनों Edit कर सकते है। इसमें आप professional-level collages, कई प्रकार के डिजाईन और स्टीकर, Back Remove, गोल्डन ओवर, Merror Selfie, रेट्रो VHS और Y2K फिल्टर्स, जैसी फीचर मिलते है। जिसका इस्तेमाल करके आप अपनी फोटो पोर्टफोलियो को खुबसूरत और आकर्षक बना सकते है।
PicsArt Photo Editors की विशेषताएं।
- फोटो को जयादा इफेक्टिव बनाने के लिए Trading Filter उपलब्ध है।
- Background Eraser का इस्तेमाल करके अपने फोटो के बैकग्राउंड को आसानी से हटा सकते है।
- गन्दी फोटो को साफ़ करने के लिए Remove Object Tool का उपलब्ध है।
- आपको यहाँ लाखो फ्री इमेज मिल जायेंगे जिनके साथ आप अपनी फोटो को एडिट कर सकते है।
- यहाँ आपको 200+ डिज़ाइनर फ़ॉन्ट के साथ फ़ोटो में टेक्स्ट जोड़ने को मिलता है।
- हेयर कलर चेंजर, मेकअप स्टिकर्स वगैरह के साथ सेल्फी को रीटच करें।
- Blur Tools का इस्तेमाल करके फोटो का Background Blur करें।
- फोटो फ्लिप और क्रॉप करने के लिए टूल्स उपलब्ध है।
- स्वयं का स्टीकर बनाने के साथ साथ अपने फोटो में स्टीकर जोड़ें।
Quick Overview of PicsArt Photo Editing App in Hindi
PicsArt App के मुख्य बिंदु | विवरण |
एप्लीकेशन का नाम | PicsArt Photo & Video Editor |
एप्प के कुल डाउनलोड | 500 मिलियन से अधिक |
एप्प फाइल साइज़ | Varies with device |
Play Store पर रेटिंग | 4.2/5 |
Adobe Photoshop Express App
Adobe Photoshop Express फोटो एडिटिंग के लिए एक बहुत ही Popular मोबाइल एप्लीकेशन है। इसका Interface User-Friendly होने की वजह से यूजर को इस्तेमाल करने में कोई परेशानी नहीं होती है। इसमें फोटो edit के लिए आपको कई तरह के टूल्स मिलते है जिसका इस्तेमाल करके आप अपनी ख़राब से ख़राब फोटो को बहुत ही सुन्दर और आकर्षक बना सकते है।
अगर हम इसके features की बात करें तो आपको यहाँ 80 से अधिक Filters, Effect Frams, Text, Frame, Blur, आदि जैसी कई tool मिलते है।
अगर आप Social Media Platform पर अक्सर अपनी फोटो शेयर करते रहते है तो इसे अपनी Best Photo Editing App की सूचि में शामिल कर सकते है। क्योकि इसके द्वारा अपनी फोटो एडिट करके Direct Social Media Platform पर शेयर कर सकते है।
Adobe Photoshop Express Features
Adobe Photoshop Express के मुख्य विशेषताएं निम्न प्रकार से है।
- PERSPECTIVE CORRECTION: ख़राब फोटो को तुरंत ठीक करने और बिगड़े हुए कैमरा एंगल को सही करने के लिए।
- REMOVE NOISE: Smooth graininess, reduce color noise and sharpen का इस्तेमाल करके अपनी फोटो को खुबसूरत बनायें।
- APPLY BLUR: अपने फोटो बैकग्राउंड को Blur करने के लिए इस्तेमाल करें।
- PERSONALIZE WITH STYLE: अपनी फोटो को स्टीकर के साथ Customize करें। मेम और कैप्शन बनायें। स्टाइलिश टेक्स्ट के साथ फोटो को कस्टमाइज करें।
- CHOOSE FROM HUNDREDS OF LOOKS, EFFECTS AND FILTERS FOR PICTURES:100 से अधिक स्टाइलिश इफेक्टिव फ़िल्टर के साथ अपनी फोटो को attractive बनायें।
- ASSEMBLE STUNNING PIC COLLAGES: Ready to Use फोटो ग्रिड को अपने फोटो के साथ एडिट करें।
- SPOT HEALING: अपने फोटो से दाग धब्बों को आसानी से हटायें।
- QUICK FIXES: अपने फोटो को एक क्लिक में चमकदार बनायें, इसके अलावा फोटो के लेआउट को सीधा करें, क्रॉप करें।
- QUALITY PHOTO IMPORT AND SHARING: एडिट किये फोटो को, PNG, TTFT, JPEG, आदि कई प्रकार के फोर्मेट्स में अपलोड करें साथ ही अपने फोटो को फेसबुक, whatsapp, टेलीग्राम, सिग्नल और लाइन जैसी सोशल मीडिया प्लेटफार्म के साथ शेयर करें।
Quick Overview of Adobe Photoshop Express in Hindi
Photoshop Express के मुख्य बिंदु | विवरण |
एप्लीकेशन का नाम | Photoshop Express Photo Editor |
एप्प के कुल डाउनलोड | 100 मिलियन से अधिक |
एप्प फाइल साइज़ | Varies with device |
Play Store पर रेटिंग | 4.4/5 |
Snapseed Photo Editor App
Snapseed Google द्वारा Develop एक complete और Professional photo editor है। यह आपको User-Friendly Interface के साथ आसानी से फोटो को एडिट करने के कई विकल्प देता है। जिसमे आपको यह 29 से अधिक Editing Tools और कई Filters (Healing, Brush, Structure, JPEG, TTFT, PNG, आदि।
Snapseed Photo Editor Features
Snapseed Photo Editor के मुख्य विशेषताएं निम्न प्रकार से है।
- RAW Develop: Row DND फाइल को JPEG, PNG, TTFT, आदि में सेव करें।
- Crop: किसी भी फोटो को अपने अनुसार Size को Crop करें।
- Rotate: अपनी फोटो को 90 डिग्री से 180 डिग्री में घुमा सकते है।
- Brush: फोटो को exposure, saturation, brightness और warmth करने के लिए।
- White Balance: Photo को आकर्षक बनाने के लिए रंगों को संतुलित करें।
- Healing: अपने फोटो से Group फोटो को हटायें।
- Text: अपनी फोटो में स्टाइलिश Text जोड़ें।
- Lens Blur: अपनी फोटो Background को Blur करें।
- Glamour Glow: अपनी फोटो में Glow बढाकर आकर्षक बनायें।
- Face Enhance: फोटो में आँखों पर फोकस, चहरे पर लाइटिंग, और स्मूथ स्किन के लिए इस्तेमाल करें।
Quick Overview of Snapseed Photo Editor in Hindi
Snapspeed Photo Editor के मुख्य बिंदु | विवरण |
एप्लीकेशन का नाम | Snapseed Photo Editor |
एप्प के कुल डाउनलोड | 100 मिलियन से अधिक |
एप्प फाइल साइज़ | Varies with device |
Play Store पर रेटिंग | 4.4/5 |
Adobe Lightroom Photo Editor
Adobe Lightroom एक बहुत Popular Photo Editing App है। इस App को अभी तक 100 मिलियन से अधिक यूजर इस्तेमाल कर रहें है। इसका इंटरफ़ेस आसान होने के वजह से इसे इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है।
अगर आप फोटो एडिटिंग के बारे में नॉलेज कम रखते है तो यहाँ आपको फोटो एडिटिंग टुटोरिअल विडियो भी मिलते है। जिसे देखकर आप आसानी से फोटो एडिट सिख सकते है।
इसमें हमें कई प्रकार के एडवांस टूल्स Clairty, Texture और Dehaze, Exposer Agjustment, watermaking, आदि मिलते है। जो हमारे फोटो एडिटिंग के अनुभव को बढ़ाते है।
Adobe Lightroom Photo Editor Features
Adobe Lightroom के मुख्य विशेषताएं निम्न प्रकार से है।
- Multiple Photo Editing
- Photo Color Mixing
- Inbuild Pro Camera
- Curves
- Preset
- Crop
- Blur
Quick Overview of Adobe Lightroom Photo Editor in Hindi
Lightroom Photo Editor के मुख्य बिंदु | विवरण |
एप्लीकेशन का नाम | Adobe Lightroom Photo Editor |
एप्प के कुल डाउनलोड | 100 मिलियन से अधिक |
एप्प फाइल साइज़ | 225MB |
Play Store पर रेटिंग | 4.2/5 |
Photo Lab Editor App
Photo Lab एक बहुत ही मजेदार और स्टाइलिश फोटो एडिटर्स एप्प में शामिल है। यहाँ आपको 900 से ज्यादा Effect के साथ शानदार फोटो फ्रेम, एनिमेटेड इफ़ेक्ट, और फोटो फ़िल्टर टूल्स मिलये है। जिनका इस्तेमाल करके आप अपनी फोटो को अमेजिंग बना सकते है।
इस एप्प के जरिये बिना प्रोफेशनल एडिटिंग के अपनी फोटो को इफेक्टिव बना सकते है। साथ इसे अपने Contact Icon के रूप में अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल में सेट कर सकते है। इसके अलावा अपने फोटो को क्रिएटिव बना कर अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर कर सकते है।
अगर आप अपनी Social Media प्रोफाइल को attractive बनाना चाहते है तो इस app को अपनी Best Social Media Photo Editing में शामिल कर सकते है।
Photo Lab Editor Features
फोटो लैब एडिटर के मुख्य विशेषताएं निम्न प्रकार से है।
- Photo Frame: किसी भी फ़ोटो को आर्टवर्क में बदलने का एक नया स्मार्ट और तेज़ तरीका। – 50 से अधिक पूर्व-निर्धारित फ्रेम में से चुनें।
- Realistic photo effects: Airbrush का इस्तेमाल करके अपनी फोटो को नया लुक दें।
- Face photo montages: अपने फेस को आसानी से समुद्री डाकू, अंतरिक्ष यात्री, भयानक राक्षस रूप में बदलें।
- Photo filters: ब्लैक व्हाइट, नियॉन ग्लो, ऑइल पेंटिंग और कई अन्य जैसे विभिन्न फोटो फिल्टर के साथ अपनी फोटो में कुछ स्टाइल जोड़ने के लिए आपको प्रोफेशनल फोटो एडिटर की आवश्यकता नहीं है।
- Photo collages: अपनी और अपने दोस्त की फोटो को Collages में आसानी से कन्वर्ट करें।
Quick Overview of Photo Lab Editor in Hindi
Photo Lab Photo Editor के मुख्य बिंदु | विवरण |
एप्लीकेशन का नाम | Photo Lab |
एप्प के कुल डाउनलोड | 100 मिलियन से अधिक |
एप्प फाइल साइज़ | Varies with device |
Play Store पर रेटिंग | 4.3/5 |
Android फ़ोन के लिए सबसे अच्छा एप्प कौनसा है, आप Trakin Track के इस विडियो को देखकर भी जानकारी ले सकते है।
इन्हें भी पढ़ें:
- Instagram Followers कैसे बढ़ाये?-100% ✓Free Tips 2021
- Instagram Video Download कैसे करते है? Step by step
- YouTube Video कैसे बनायें ? सीखें हिंदी में।
- Best YouTube Channel Ideas 2021- Unique 51 Niches
- YouTube से पैसे कैसे कमायें?- Best Guide in Hindi
- Wazirx App क्या है? P2P में Cryptocurrency कैसे ख़रीदे और बेचें?
- 5 Best Cryptocurrency Trading App in India: 100 रुपये में Crypto Buy करें।
- 7 Best Trading App in India – सबसे अच्छे शेयर मार्केट मोबाइल एप्प।
FAQ for Best Photo Editor Apps in India
वैसे तो दुनिया में कई फोटो एडिटिंग एंड्राइड फ़ोन के लिए प्ले स्टोर पर उपलब्ध है । लेकिन वर्तमान में PicsArt, Adobe Lightroom, Snapspeed, Photo Lab, Photoshop Express सबसे बढ़िया मोबाइल एप्प है।
ऑनलाइन फोटो एडिट करने के लिए आप PicsArt सबसे बेहतर विकल्प है। अगर आप फोटो एडिटिंग की थोड़ी सी समझ रखते है तो इसका इस्तेमाल करके आप एक प्रोफेशनल फोटो एडिटर बन सकते है।
आप PicsArt, Adobe Lightroom, Snapspeed, Photo Lab, Photoshop Express Apps का इस्तेमाल करके अपनी किसी भी फोटो का बैकग्राउंड आसानी से Blur कर सकते है।
जी हाँ, आप PicsArt, Adobe Lightroom, Snapspeed, Photo Lab, Photoshop Express Apps का इस्तेमाल करके आप किसी भी फोटो को प्रोफेशनल लुक दे सकते है । बस आपको फोटो एडिटिंग का थोड़ी बहुत जानकारी होनी चाहिए ।
निष्कर्ष : सबसे बढियाँ फोटो एडिटिंग एप्प लिस्ट हिंदी में।
दोस्तों, उम्मीद है की मैंने आपको 5 Best Photo Editing Mobile App: जाने कौनसा फोटो एडिट एप्प अच्छा है। के बारे में जानकारी दी है। और उम्मीद करता हु की आपने अपना सबसे अच्छा फोटो एडिटर एप्प चुन लिया होगा ।
आपको कैसी लगी हमारी पोस्ट 5 Best Photo Editing Mobile App: जाने कौनसा फोटो एडिट एप्प अच्छा है। हमें कमेंट बॉक्स में Comment करके जरूर बताये। इसके अलावा आपके मन में कोई सवाल है तो आप comment box में पूछ सकते है। मै पूरी कोशिश करूँगा आपके सवालो का जवाब देने की।