7 Best Trading App in India – सबसे अच्छे शेयर मार्केट मोबाइल एप्प।

Best Trading App in India: दोस्तों क्या आप एक Mobile Trading App की तलाश कर रहे हैं जिसके माध्यम से आप शेयर बाजार (Stock Market) में निवेश (Invest) कर सकें। तो अब आपका इंतजार खत्म हुआ। इस लेख में, हम आपको भारत के 7 Best Mobile Trading App के बारे में बताने जा रहे हैं। जो आपके लिए सुरक्षित और विश्वसनीय है। जिससे आप घर बैठे शेयर बाजार में निवेश करके पैसे कमा सकते हैं।

हम जिन 7 Best Trading App के बारे में बता रहें उनके द्वारा आप Mutual Fund, SIP, Securities, Bonds, Share, IPO, आदि में निवेश करके अच्छा पैसा कमा सकते है।

इसके अलावा ये सभी Trading Apps आपको Referral Income भी देते है। यानि आप इन सभी ट्रेडिंग एप्प को किसी दोस्त, रिश्तेदार या अन्य लोगो को Refer करके भी पैसे कमा सकते है।   

आप Online Trading App के द्वारा चलते फिरते, कही से भी, ट्रेडिंग कर सकते है। इसके लिए आपको किसी स्टॉक ब्रोकर के पास बार-बार जाने की जरुरत नहीं है। और ना ही किसी शेयर की कीमत जानने या आर्डर लगाने के लिए Stock Broker को फ़ोन कॉल करने की जरुरत है।

Top Trading App in India के बारे में बताने से पहले जानते है आखिर Trading App होता क्या है?

ट्रेडिंग एप क्या है? (What is Trading App?)

Trading App एक डिस्काउंट ब्रोकर मोबाइल एप्लिकेशन है जिसके माध्यम से हम शेयर बाजार में ऑनलाइन ट्रेडिंग (Online Trading) को आसान बना सकते हैं। इसके जरिए हम घर बैठे किसी भी कंपनी के शेयर, सिक्योरिटीज, बॉन्ड, म्यूचुअल फंड, एसआईपी (SIP), आईपीओ(IPO) आदि निवेश कर सकते हैं।

साथ ही इसके जरिए हम शेयर बाजार (Stock Market) में रोजाना किसी कंपनी के शेयर खरीद और बिक्री करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

एक समय था जब हमें किसी भी कंपनी के शेयर खरीदने के लिए स्टॉक ब्रोकर के ऑफिस जाना पड़ता था या फिर कॉल कर के शेयरों की कीमत पूछनी पड़ती थी। जिसमें हमारा काफी समय बरबाद हो जाता था।

लेकिन अब इंटरनेट (Internet) के ज्यादा इस्तेमाल से सब कुछ ऑनलाइन होने लगा है। जिसका असर हमने ऑनलाइन ट्रेडिंग (Online Trading) में भी देखा है।

आज हमें शेयर बाजार में निवेश करने के लिए किसी स्टॉक ब्रोकर के पास जाने की जरूरत नहीं है। बल्कि आप किसी भी सुरक्षित और भरोसेमंद (Safe & Trustable) Best Mobile Trading App के जरिए घर बैठे शेयर बाजार में निवेश कर सकते हैं।

Trading से जुडी सभी जानकारी जानने के लिए यह लेख पढ़ें – Trading क्या है?

बेस्ट ट्रेडिंग ऐप के लाभ। (Features of Best Trading App)

Stock Trading App एक निवेशक के लिए किस तरह फायदेमंद है। निम्नलिखित बिन्दुओं से जान सकते है।

  • ट्रेडिंग एप्प के जरिये घर बैठे Demat Account और Trading Account खोल सकते है।
  • कई ट्रेडिंग एप्प पर आप फ्री में डीमैट खाता खोल सकते है।
  • डीमैट खाता खुलने के बाद आप किसी भी कंपनी के शेयर खरीद और बेच सकते है।
  • ट्रेडिंग एप्प के द्वारा आप शेयर मार्केट में निवेश करने के साथ-साथ रोज ट्रेडिंग भी कर सकते है।
  • यदि आपको ट्रेडिंग करना नहीं आता है तो आप यहाँ थोड़े से पैसे लगा कर ट्रेडिंग करना सीख सकते हैं। क्योंकि आप यहाँ न्यूनतम 100 रुपये का निवेश करके ट्रेडिंग शुरू कर सकते हैं।
  • Mobile Trading App के माध्यम से Mutual Fund, IPO, SIP, ETF Gold, Bonds, Securities, आदि में निवेश कर सकते है।
  • ट्रेडिंग ऐप एक तरह का डिस्काउंट स्टॉकब्रोकर होता है, इसलिए कई ट्रेडिंग ऐप पर 0% ब्रोकरेज की सुविधा भी मिलती है।
  • आसान और Real Time ऑर्डर प्लेसमेंट की सुविधा।
  • ट्रेडिंग ऐप पर शेयर बाजार के भाव Live देखने को मिलता है।
  • आपके द्वारा किये ट्रेड का सही समय पर अलर्ट मिलता है।
  • इसके द्वारा सभी कंपनियों के पोर्टफोलियो और उसके मार्केट साइज़ की जानकारी विस्तार से मिलती है। 

“पिछले कुछ वर्षों में मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से खोले गए ट्रेडिंग खातों की संख्या में 200% से अधिक की वृद्धि हुई है। जिसमें युवाओं की भागीदारी विशेष रूप से अधिक है।”

जानिए कौन सा ट्रेडिंग ऐप शेयर बाजार (Share Market) के लिए सबसे अच्छा है।

यहां हमने आपको शेयर बाजार में निवेश करने के लिए भारत का सर्वश्रेष्ठ ‘Mobile Trading App‘ दिया है। जिसके जरिए आप घर बैठे शेयर बाजार में निवेश की योजना बनाकर निवेश कर सकते हैं। जिसके लिए आपको नीचे दिए गए किसी भी ट्रेडिंग ऐप में अपना ‘Demat Account’ खोलना होगा।

बेस्ट ट्रेडिंग एप्प का नामट्रेडिंग एप्प डाउनलोड लिंक
Angel Broking Mobile App (एंजेल ब्रोकिंग)Open Free Account
Upstox App (अपस्टोक्स ट्रेडिंग एप्प)Open Free Account
Zerodha App (ज़ेरोधा एप्प)Open Account
Groww App (ग्रोव्व एप्प)Open Free Account
5paisa Mobile App (5पैसा मोबाइल एप्प)Open Account
IIFL Securities App (आईआईएफएल मार्केट एप्प)Open Account
ICICI Direct Trading App (आईसीआईसीआई डायरेक्ट ट्रेडिंग एप्प)Open Account

सबसे अच्छा ट्रेडिंग एप्प- 7 Best Stock Market App in India 2023

आजकल आपको Mobile Play Store पर कई ऑनलाइन ट्रेडिंग ऐप्स मिल जाएंगे। जिससे आप शेयर बाजार में ट्रेडिंग शुरू कर सकते हैं। लेकिन हम हर ट्रेडिंग ऐप पर भरोसा नहीं कर सकते। क्योंकि बाजार में ऐसे कई ऐप्स मौजूद हैं जो लोगों को ठगने का काम भी करते हैं। लेकिन हम आपको यहां कुछ 7 सबसे अच्छे शेयर मार्केट ट्रेडिंग ऐप्स के बारे में बताएंगे। जो सुरक्षित और विश्वसनीय है।

20 मिलियन से अधिक सक्रिय निवेशकों के साथ भारत दुनिया के सबसे बड़े खुदरा निवेशकों में से एक है।

Angel Broking Mobile App (एंजेल ब्रोकिंग)

Angel-One-Stock-Mutual-Fund-App

Angel Broking एक स्टॉक ट्रेडिंग एप्प है। जो निवेशको को किसी भी स्थान से शेयर मार्केट में निवेश करने का प्लेटफार्म प्रदान करता है। यह निवेशक का Demat Account खोलने और Mutual Fund में निवेश करने की सुविधा प्रदान करता है। इसके अलावा यह निवेशको को 40 से अधिक तकनीकी चार्ट विश्लेषण के लिए देता है। जिसके माध्यम से किसी भी स्टॉक की ताजा स्थिति जान सकते है।

Quick Overview of Angel One Trading App

एंजेल ब्रोकिंग के मुख्य बिंदुविवरण
एप्लीकेशन का नामAngel One: Stocks, Mutual Fund
एप्प के कुल डाउनलोड10 मिलियन से अधिक
एप्प फाइल साइज़37MB
Play Store पर रेटिंग4.1/5 Star
App Store पर रेटिंग4.1/5 Star
Angelone App डाउनलोड लिंक Open Free Account Referral code- 9549GHS7E
Refer & EarnAngelone से प्रति रेफेर 500 से 1000 रुपये तक कमा सकते है।
angelone-Account-Benifit

Angel Broking App की विशेषताएं।

  • स्टॉक बाजार की up-down स्थिति को दिखता है।
  • म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने की सुविधा प्रदान करता है।
  • यह निवेशको को Intraday चार्ट की सुविधा प्रदान करता है।
  • एंजेल ब्रोकिंग एप्प 40 से अधिक ऑनलाइन बैंकिंग को स्वीकार करता है।
  • इसमें आपको बाजार न्यूज़ के अपडेट मिलते है।
  • सेगमेंट वाइज Watchlist बनाने की सुविधा।
  • जरुरत पड़ने पर कस्टमर केयर कॉल की सुविधा।
  • वेब और मोबाइल पर लॉग इन होने की सुविधा। (दोनों प्लेटफार्म पर एक साथ लॉग इन नहीं हो सकते हैं।)  

Upstox Trading App (अपस्टोक्स ट्रेडिंग एप्प)

Upstox-Stocks-&-Demat-Account-App

Upstox App वर्तमान में भारत का सबसे ग्रोविंग डिस्काउंट ब्रोकिंग ट्रेडिंग एप्प है। आप इसके माध्यम से BSE, NSE और MCX में Equity, Commodities, और Currency Derivatives में आसानी से निवेश कर सकते है। Upstox कंपनी का स्वामित्व RKSV Securities Pvt. Ltd के पास है। कंपनी का गठन वर्ष 2009 में सह-संस्थापक (Co- Founder) श्री रवि कुमार और श्री रघु कुमार द्वारा किया गया था।

इसे एप्प को Omnisys NEST OMS (ऑर्डर मैनेजमेंट सिस्टम) के ऊपर बनाया गया है। इस लिए इसका इंटरफ़ेस निवेशको को ट्रेडिंग का नए तरह अनुभव देता है। Upstox App ट्रेडिंग के लिए विश्वशनीय और सुरक्षित एप्प है। यह SEBI द्वारा मान्यता ट्रेडिंग एप्प है और इसके नियमो के अधीन कार्य करती है।

अगर विश्वसनीयता की बात करें तो अब तक इस ऐप को एक करोड़ से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं। और इस ऐप की प्ले स्टोर पर 4.3/5 और ऐप स्टोर पर 4.3/5 की रेटिंग है।

Upstox-App-Benefit

Upstox App के द्वारा ट्रेडिंग शुरू करने के लिए आपको Demat Account और Trading खुलवाना पड़ता है। तभी आप इस ट्रेडिंग एप्प का इस्तेमाल कर सकते है। Upstox से जुडी सभी जानकारी जानने के लिए इस लेख को पढ़ें – Upstox क्या है?

Quick Overview of Upstox Trading App:

Upstox App के मुख्य बिंदुविवरण
एप्लीकेशन का नामUpstox- Stocks & Demat Account , IPO, MF
एप्प के कुल डाउनलोड10 मिलियन से अधिक
एप्प फाइल साइज़22MB
Play Store पर रेटिंग4.3/5
App Store पर रेटिंग4.3/5
Upstox App डाउनलोड लिंकUpstox App Download

Upstox Trading App की मुख्य विशेषताएं।

  • Upstox का इंटरफ़ेस बहुत ही आसान है। जिसके द्वारा ट्रेडिंग करना आसान है।
  • Upstox के माध्यम से NSE, BSE और MCX में Shares, म्यूच्यूअल फण्ड, SIP, IPO, कमोडिटीज, आदि में निवेश करने की सुविधा मिलती है।
  • इसमें वास्तविक समय में 100 से ज्यादा तकनिकी संकेत की सुविधा मिलती है।
  • पसंदीदा कंपनी के स्टॉक की Watchlist बनाने की सुविधा मिलती है। जिसके द्वारा स्टॉक भाव में हो रहे ऊतार-चढाव को देख सकते है।
  • मोबाइल एप्प के साथ-साथ वेब पेज पर भी ट्रेडिंग करने की सुविधा।
  • Upstox आपको 150 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक Referral के द्वारा कमाने का मौका देता है।

Zerodha Trading App (ज़ेरोधा ट्रेडिंग एप्प)

Kite-by-Zerodha-App

वर्तमान समय में Zerodha भारत की सबसे पोपुलर मोबाइल ट्रेडिंग एप्प कंपनी है। जो स्टॉक मार्केट में Stocks, म्यूच्यूअल फण्ड, बांड्स और कमोडिटी में ट्रेडिंग की सेवा प्रदान करती है। इसकी स्थापना वर्ष 2010 में हुई थी। यह ग्राहकों को सबसे कम ब्रोकरेज शुल्क में निवेश की सुविधा प्रदान करती है।

Zerodha App के विश्वसनीयता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है की आज के समय में इस एप्प के लगभग 23 लाख से ज्यादा एक्टिव ग्राहक है। यह ग्राहकों के हिसाब से भारत की सबसे बड़ी स्टॉक ब्रोकरेज कंपनी है।

Zerodha अपने यूजर को एक सरल और वास्तविक समय में ट्रेड करने के लिए बेहतरीन इंटरफ़ेस देता है। जिसकी वजह से निवेशक इसे बहुत ज्यादा पसंद करते है। शेयर बाजार में निवेश की दृष्टि से देखें तो ज़ेरोधा आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है।

ज़ेरोधा बहुत ही सुरक्षित ट्रेडिंग एप्प है। क्योकि यह आपको बायोमेट्रिक (फिंगरप्रिंट और फेस आईडी) 2FA की सुविधा देता है। और इसके सभी कार्य SEBI के नियमो के अधीन होते हैं।

Quick Overview of Zerodha Trading App

Zerodha App के मुख्य बिंदुविवरण
एप्लीकेशन का नामKite By Zerodha
एप्प के कुल डाउनलोड10 मिलियन से अधिक
एप्प फाइल साइज़10MB
Play Store पर रेटिंग4.00/5

Zerodha App से जुडी सभी जानकारी जानने के लिए इस लेख को पढ़ें – Zerodha App क्या है?

Groww Investment App (ग्रोव्व इन्वेस्टमेंट एप्प)

Groww-Stock-&-Mutual-Fund-App

Groww App भी एक पोपुलर ट्रेडिंग एप्लीकेशन है। जिसके द्वारा आप NSE और BSE में Equity, बांड्स, म्यूच्यूअल फण्ड, आईपीओ, सिप, आदि में निवेश शुरू कर सकते है। इसका इंटरफ़ेस लाइट होने के कारण यूजर को एक अच्छा अनुभव मिलता है।

यह पिछले 12 वर्षो से स्टॉक मार्किट में स्टॉक ब्रोकर की सुविधा प्रदान कर रहा है। इसलिए हम कह सकते है की यह एक विश्वसनीय मोबाइल ट्रेडिंग एप्प है। और SEBI के नियमो के अधीन कार्य करने की वजह से हम यह मान सकते है की यह एक सुरक्षित ट्रेडिंग एप्प है।

Groww App के साथ ट्रेडिंग करने के लिए आपको Demat Account और Trading Account खुलवाना होगा। यहाँ Demat Account खुलवाने और Account Maintaine करने का कोई शुल्क नहीं लगता है। यहाँ आप फ्री में डीमैट खाता खोल सकते है। लेकिन ट्रेडिंग चार्ज आपको देने होते है। जो की बहुत ही कम है।

Quick Overview of Groww Investment App

Groww App के मुख्य बिंदुविवरण
एप्लीकेशन का नामGroww Stocks, Mutual Fund, UPI
एप्प के कुल डाउनलोड10 मिलियन से अधिक
एप्प फाइल साइज़Device Interface के अनुसार
Play Store पर रेटिंग4.3/5
App Store पर रेटिंग4.3/5
Groww App डाउनलोड लिंकGroww App Download

Groww App से जुडी सभी जानकारी जानने के लिए इस लेख को पढ़ें – Groww App क्या है?

5paisa Mobile App (5पैसा मोबाइल एप्प)

5paisa-Share-Market-MF-&-IPO-App

5पैसा एक डिस्काउंट ब्रोकर एप्प है। जिसके द्वारा आप शेयर मार्किट में म्यूच्यूअल फण्ड, सिप, कमोडिटीज, सिक्योरिटीज, बांड्स, आदि में निवेश शुरू कर सकते है। इसका इंटरफ़ेस बहुत ही आसान है जो निवेशको को अच्छा अनुभव प्रदान करता है।

वर्तमान समय में इस एप्प का नाम पोपुलर ट्रेडिंग एप्लीकेशन के रूप में गिनती होने लगी है। इसलिए यह एप्प निवेशको के लिए एक बेहतर विकल्प है।

5Paisa App से जुडी सभी जानकारी जानने के लिए यह लेख पढ़ें – 5Paisa App क्या है?

Quick Overview of 5Paisa Trading App

5पैसा एप्प के मुख्य बिंदुविवरण
एप्लीकेशन का नाम5paisa: Share Market, MF & IPO
एप्प के कुल डाउनलोड10 मिलियन से अधिक
एप्प फाइल साइज़22MB
Play Store पर रेटिंग4.2/5 Star
App Store पर रेटिंग4.2/5 Star
5Paisa App डाउनलोड लिंक5Paisa App Download

5 पैसा ट्रेडिंग एप्प की विशेषताएं।

  • एक क्लिक प्लेसमेंट आर्डर।
  • स्टॉक मार्केट कीमत का लाइव अपडेट।
  • BSE, NSE और MCX में शेयर, कमोडिटी, करेंसी, म्यूच्यूअल फण्ड, सिप, आईपीओ, आदि में ट्रेडिंग करने की सुविधा।  
  • लाइव चाट की सुविधा।
  • Watchlist बनाने की सुविधा।
  • रियल टाइम कीमत अपडेट की सूचना।   

IIFL Market Trading App (आईआईएफएल मार्केट एप्प)

IIFL-Demat-Acccount-Stock-&-IPOs-App

IIFL Market एक विश्वसनीय और सुरक्षित मोबाइल ट्रेडिंग एप्प है। इस एप्प को Z-Business द्वारा भारत का बेस्ट स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग एप्प का अवार्ड मिला है। यह निवेशको को रियल टाइम निवेश की सुविधा देता है।

इस एप्प के जरिये आप म्यूच्यूअल फण्ड, सिप, स्टॉक्स, गोल्ड, कमोडिटी, आदि में निवेश कर सकते है। यह आपको Guest लॉग इन की सुविधा भी देता है।

IIFL Market को आप भारत के सबसे बढियां मोबाइल ट्रेडिंग में स्थान दे सकते है।

Quick Overview of IIFL Market App

IIFL Markets के मुख्य बिंदुविवरण
एप्लीकेशन का नामIIFL- Demat Ac, Stocks & IPOs
एप्प के कुल डाउनलोड5 मिलियन से अधिक
एप्प फाइल साइज़16MB
Play Store पर रेटिंग4.4/5 Star
App Store पर रेटिंग4.4/5 Star

IIFL Market App की मुख्य विशेषताएं।

  • मोबाइल एप्प के जरिये म्यूच्यूअल फंड में निवेश की सुविधा।
  • रियल टाइम अपडेट इंटरफ़ेस की सुविधा।
  • शेयर मार्किट न्यूज़ अपडेट।
  • सरल और आकर्षक डिजाईन।
  • सलाहकार सहायता।
  • Watchlist बनाने की सुविधा।

ICICI Direct Trading App (आईसीआईसीआई डायरेक्ट ट्रेडिंग एप्प)

ICICIdirect-Stock-F&)-MF-App

ICICI Direct भारत का बहुत ही विश्वसनीय और सुरक्षित मोबाइल ट्रेडिंग एप्प है। जिसके माध्यम से आप NSE और BSE में कंपनियों के स्टॉक, कमोडिटी, बांड्स, म्यूच्यूअल फण्ड, आईपीओ, आदि में ट्रेडिंग करके पैसे कम सकते है।

इस मोबाइल एप्प के जरिये शेयर मार्किट में निवेश करने के लिए आपको एक Demat Account और ट्रेडिंग अकाउंट खोलना होगा।

Quick Overview of ICICI Direct Trading App in hindi

आईसीआईसीआई ट्रेडिंग के मुख्य बिंदुविवरण
एप्लीकेशन का नामICICIdirect Markets – Stocks
एप्प के कुल डाउनलोड10 लाख से अधिक
एप्प फाइल साइज़31MB
Play Store पर रेटिंग4.3/5 Star
App Store पर रेटिंग 4.5/5 Star

ICICI Direct Trading App की विशेषताएं।

  • बाजार विश्लेषण रिपोर्ट।
  • इक्विटी, म्यूच्यूअल फण्ड, आईपीओ में निवेश की सुविधा।
  • आर्डर बुक को ट्रैक करने की सुविधा।
  • कंपनी पोर्टफोलियो की विस्तृत जानकारी ।
  • सुरक्षा के लिए बायोमेट्रिक आधारित लॉग इन सुविधा।
  • रियल टाइम आसान इंटरफ़ेस की सुविधा।

इन्हें भी पढ़ें:

FAQ for Best Trading App in Hindi

क्या मोबाइल से शेयर बाजार में ट्रेडिंग कर सकते है?

जी हाँ, मोबाइल से शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करना बहुत ही आसान है।

क्या ट्रेडिंग एप्प के द्वारा म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश कर सकते है?

जी हाँ, म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने के लिए सबसे पहले आपको ट्रेडिंग एप्प पर एक Demat Account बनाना होगा। उसके बाद ही आप म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश कर सकते है।

क्या हम मोबाइल ट्रेडिंग एप्प के जरिये शेयर बाजार के बारे में सिख सकते है?

हाँ जी, कुछ मोबाइल ट्रेडिंग एप्प आपको शेयर मार्केट के बारे में कुछ जरुरी जानकारी आपको समय समय पर बताती रहती है।

क्या फ्री में Demat Account खोल सकते है?

हाँ, कुछ मोबाइल एप्लीकेशन ऐसी है जहा आपको फ्री demat account के साथ साथ वार्षिक मेंटेनेंस भी फ्री है। जिनमे Groww App भी शामिल है।

स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग के लिए सबसे अच्छा मोबाइल एप्प कौनसा है?

स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए समसे अच्छा मोबाइल एप्प Upstox, Groww App, Zerodha, Angel One, 5Paisa, IIFL Securities, ICICI Direct Trading, आदि है।

निष्कर्ष : सबसे बढियाँ ट्रेडिंग एप्प लिस्ट हिंदी में।

दोस्तों, उम्मीद है की मैंने आपको 7 Best Trading App in India – सबसे अच्छे शेयर मार्केट मोबाइल एप्प। के बारे में पूरी जानकारी दी है। और उम्मीद करता हु की Best Trading App in India कौनसे है आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा।

आपको कैसी लगी हमारी पोस्ट 7 Best Trading App in India – सबसे अच्छे शेयर मार्केट मोबाइल एप्प। पूरी जानकारी. हमें कमेंट बॉक्स में Comment करके जरूर बताये। इसके अलावा आपके मन में कोई सवाल है तो आप comment box में पूछ सकते है। मै पूरी कोशिश करूँगा आपके सवालो का जवाब देने की।

नमस्ते! मेरा नाम सोनू सिंह है और इस Best Hindi Blog पर अपने पाठकों के लिए नियमित रूप से Blogging, Earn Money, बैंकिंग, इंटरनेट, टेक्नोलॉजी आदि से संबंधित उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करता हूं। साथ ही मैं WeKens.com का Founder भी हूं। हमारे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद!

2 thoughts on “7 Best Trading App in India – सबसे अच्छे शेयर मार्केट मोबाइल एप्प।”

  1. काफी अच्छी जानकारी डी है आपने। आर्टिकल भी काफी अच्छा लिखा है। मैं भी ब्लॉगिंग सीख रहा हु। धन्यवाद ।

    Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.