5 Best Video Editing App- जाने सबसे अच्छा विडियो एडिटर एप्प।

Best Video Editing App: दोस्तों क्या आप एक ऐसे Video Editor App की तलाश कर रहे हैं, जो आपके YouTube Video, Facebook Video, Instagram Video, आदि को Professional look दे सके। तो इस लेख में हम आपको Android फोन के लिए 5 Best Video Editing App के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसका इस्तेमाल कर आप Professional Video Creator बन सकते हैं।

आज का दौर सोशल मीडिया का है और हर कोई अपना विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करता रहता है। लेकिन जब तक विडियो को हम एडिट नहीं करते है, तब तक हमारा विडियो आकर्षक और सुन्दर नहीं बनता है।

वैसे तो Google Play Store पर आपको कई प्रकार के Video Editing App मिल जायेंगे, जिनकी मदद से आप विडियो एडिट कर सकते है। लेकिन हम आपको ऐसे 5 Best Video Editor App के बारे में बता रहें है, जो बहुत ही पोपुलर है। इन Video Apps का इस्तेमाल लगभग सभी नए YouTubers, Video बनाने के लिए करते है।  

जानिए YouTube के लिए Best Video Editor App कौनसा है?

यहां हमने आपको विडियो एडिट करने लिए Android Phone के सर्वश्रेष्ठ ‘Video Editor App’ दिया है। जिसके जरिए आप एक Professional Video Editing कर सकते हैं। जिसके लिए नीचे दिए गए किसी भी विडियो एडिटर ऐप का इस्तेमाल कर सकते है।

  • KineMaster Video Editor App
  • PowerDirector Video Editor App
  • InShot Video Editor App
  • FilmoraGo- Free Video Editor
  • VivaVideo Video Editor App

सबसे अच्छा विडियो एडिटर एप्प: Best Video Editing Apps for Android Phone

Kinemaster Video Editing App

KineMaster-Video-Editor-&-Maker-App
KineMaster-Video-Editor-&-Maker-App

Kinemaster एक बहुत ही Popular Video Editor App है। जिसे फ़ोन या टेबलेट पर इस्तेमाल कर आसानी से विडियो एडिट किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल करना पूरी तरह से Free है, लेकिन आपको Free Version में आपको केवल Basic Features मिलती है। लगभग सभी शुरुवाती Youtubers इस App का इस्तेमाल अपने Video बनाने के लिए करते है।

अगर आप Video Editing सिख रहें है तो Basic Features tools के साथ अपना काम चला सकते है। लेकिन Free Version का इस्तेमाल करने पर आपके Video में WaterMark देखने को मिलेगा है।

अगर आप Watermark नहीं चाहते है तो आप Paid Version लेना चाहिए, जिसमे आपको Watermark नहीं मिलेगा और आपको Advance Video Editing Tools भी मिलेंगे। जो आपको एक Professional Video Creator बना सकते है।

KineMaster की लोकप्रियता की बात करें तो अभी तक इस ऐप को Play Store पर 100 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है और इसकी रेटिंग 4.1/5 है।

Quick Overview of Kinemaster Video Editor App in Hindi  

Kinemaster के मुख्य बिंदुविवरण
एप्लीकेशन का नामKineMaster Video Editor
एप्प के कुल डाउनलोड100 मिलियन से अधिक
एप्प फाइल साइज़96MB
Play Store पर रेटिंग4.1/5
KineMaster App डाउनलोड लिंकDownload & Install
KineMaster Video Editor Review in Hindi

Kinemaster Video Editor App की विशेषताएं।

  • Video Editing के लिए Multiple Layers जिसके द्वारा Video, Image, Sound को एक साथ mix कर सकते है।
  • यहाँ आपको Royalty Free Sound, Image, Video Effect, Overlay, Sticker मिलते है।
  • Video के Brightness और Saturation को पूरी तरह कण्ट्रोल कर सकते है।  
  • KineMaster Store से 2500 से अधिक डाउनलोड फाइल मिलते है। जिसमे transitions, effects, videos, images, stickers, fonts, और animations जैसे टूल्स शामिल है।
  • अपनी विडियो में Audio Filter लगाकर Voice Change कर सकते है।
  • विडियो और इफेक्टिव बनाने के लिए कई तरह के Animation Style मिलते है।
  • Video की Speed अपने अनुसार Slow और Fast कर सकते है।
  • इसमें आपको Video Editing के साथ Voice Recording करने के लिए फीचर उपलब्ध है।

PowerDirector Video EditorApp

PowerDirector-Video-Editor-App
PowerDirector-Video-Editor-App

PowerDirector एक एडवांस फीचर से लेस Video Editor और Video Maker एंड्राइड एप्प है। जिसके इस्तेमाल से आप एक सिनेमेटिक विडियो बना सकते है। इसमें आपको एडवांस फीचर में Add music, transitions, motion titles, effects, emoji, background, filters and etc. मिलते है।

ज्यादातर Youtubers इसी App का इस्तेमाल करके Youtube Video बनाते है। इसका एडवांस फीचर आपके विडियो को प्रोफेशनल लुक देता है।

इस एप्प की पॉपुलैरिटी की बात करें तो Play Store पर 10 करोड़ से अधिक बार डाउनलोड किया गया है। और Play Store पर रेटिंग 4.4/5 है।

Quick Overview of PowerDirector Video Editor App in Hindi  

PowerDirector के मुख्य बिंदुविवरण
एप्लीकेशन का नामPowerDirector – Video Editor
एप्प के कुल डाउनलोड10 करोड़ से अधिक
एप्प फाइल साइज़95MB
Play Store पर रेटिंग4.4/5
PowerDirector App डाउनलोड लिंकDownload & Install
PowerDirector App Review in Hindi

PowerDirector Video Editor App की विशेषताएं।

  • यह आपको 30 से ज्यादा अलग-अलग इफ़ेक्ट देता है।
  • यहाँ आपको PowerDirector सिखाने के लिए आपको Video Tutorial मिलते है।
  • इसमें आपको Chroma Key मिलता है जिसकी मदद से आप Video में से Green बैकग्राउंड आसानी से हटा सकते है।
  • Video को Slow और Fast का Features मिलते है।
  • विडियो को 4K Quality में इम्पोर्ट कर सकते है।

InShot Video Editor App

InShot-Video-Editor-&-Maker-App
InShot-Video-Editor-&-Maker-App

Inshot App एक बहुत ही अच्छा विडियो एडिटर के साथ-साथ फोटो एडिटर भी है। अगर आप एक Instagram Lover है और हमेशा Instagram पर नए-नए Video Upload करते रहते है तो Inshot आपके लिए सबसे Favorite Video Editor बन सकता है। क्योकि आप इसकी मदद से Video को आसानी से Edit कर सकते है साथ ही अपने विडियो में Pre-made Effecte डालकर आकर्षक बना सकते है।

इसके अलावा आप अपने फोटो कलेक्शन को इकठ्ठा करके एक अमेजिंग विडियो का रूप दे सकते है जो आपके Instagram Followers को काफी पसंद आएगा।

Quick Overview of InShot Video Editor App in Hindi  

InShot के मुख्य बिंदुविवरण
एप्लीकेशन का नामVideo Editor & Maker- InShot
एप्प के कुल डाउनलोड50 करोड़ से अधिक
एप्प फाइल साइज़60MB
Play Store पर रेटिंग4.8/5
InShot App डाउनलोड लिंकDownload & Install
InShot Video Editor Review in Hindi

InShot Video Editor App की विशेषताएं।

  • Free full- Features Video Editor
  • Add Music to Video
  • Video Filter & Effect
  • Video Transition Effect
  • Text & Sticker
  • Video Speed Control
  • Ratio & Background
  • Video Converter & Video Slider Maker
  • Professional Photo Editor & Collage
  • Easy to Share

FilmoraGo- Free Video Editor

Filmora-Video-Editor-&-Maker-App
Filmora-Video-Editor-&-Maker-App

FilmoraGO एक बहुत अच्छा Popular Video Editor App है। इसका इस्तेमाल पूरी तरह से Free में कर सकते है। अगर आप इसका इस्तेमाल Desktop करना चाहते है तो उसके लिए Paid Version लेना पड़ता है। जिसका नाम Wonder Share Filmora है।

Android Version में आपको विडियो एडिट करने के लिए कई तरह के Effect और Transition मिल जाते है। साथ ही आपको यहाँ Free Sound, Cutting, Many Type Theme, Trimming, जैसे कई तरह के features उपलब्ध है।

इस App का इस्तेमाल कई Youtubers अपनी YouTube Video बनाने के लिए करते है। आप भी इसका इस्तेमाल करके अपने YouTube Video को Professional बना सकते है।

Quick Overview of FilmoraGo Video Editor App in Hindi  

FilmoraGo के मुख्य बिंदुविवरण
एप्लीकेशन का नामFilmoraGo Video Editor & Maker
एप्प के कुल डाउनलोड5 करोड़ से अधिक
एप्प फाइल साइज़Varies with Device
Play Store पर रेटिंग4.7/5
FilmoraGo एप्प डाउनलोड लिंकDownload & Install
FilmoraGo Video Editor Review in Hindi

FilmoraGo Video Editor App की विशेषताएं।

  • Trim, Cut, Crop Features
  • Keyframe Animation Tools
  • Music & Recorder
  • Stunning Video Effects
  • Easy to Share on Social Media Platform

VivaVideo – Video Editor App & Photo Video Maker

VivaVideo-Video-Editor-&-Maker-App
VivaVideo-Video-Editor-&-Maker-App

VivaVideo एक फ्री विडियो एडिटर एप्प है। जिसमे आपको कई प्रकार के features मिलते है। जैसे Cut, Merge, Edit Video with Song, Transition Effect, आदि। इसके अलावा आप विडियो में Sticker और Stylish text जोड़ सकते है।

यह एप्प आपको Paid Version में भी मिलता है। जिसमे आपको Advance Features इस्तेमाल कर सकते है। Advance Features में आपको New Transition Effect, Additional Copyright Free Music, stylish Sticker आदि मिलते है।

Quick Overview of VivaVideo Video Editing App in Hindi  

VivaVideo के मुख्य बिंदुविवरण
एप्लीकेशन का नामVivaVideo-Video Editor & Maker
एप्प के कुल डाउनलोड50 करोड़ से अधिक
एप्प फाइल साइज़97MB
Play Store पर रेटिंग4.4/5
VivaVideo App डाउनलोड लिंकDownlaod & Install
VivoVideo Video Editor App Review in Hindi

VivaVideo Video Editing App की विशेषताएं।

  • अपने विडियो में Song जोड़ें।
  • विडियो के बैकग्राउंड को Blur करें।
  • विडियो को Trim, Cut, Crop करें।
  • अपने विडियो की स्पीड को Slow और Fast करें।
  • विडियो में Stylish Text जोड़ें।
  • कई प्रकार के Effect से विडियो को आकर्षक बनायें।
  • अपनी विडियो को सोशल मीडिया पर सीधे शेयर करें।
  • 4K Quality विडियो बनाये।  

Android फ़ोन के लिए सबसे अच्छा Top 5 Best Video Editing App कौन सा है, आप Trakin Track के इस विडियो को देखकर भी जानकारी ले सकते है।

इन्हें भी पढ़ें:

FAQ for 5 Best Video Editing Apps for YouTube

वीडियो एडिटिंग ऐप कौन सा अच्छा है?

विडियो एडिटिंग के लिए सबसे अच्छा ऐप KineMaster, PowerDirector, InShot, FilmoraGo, और VivaVideo App है।

क्या मोबाइल से Youtube Video एडिट कर सकते है?

हाँ, आप मोबाइल से youtube के लिए एक Professional Video बना सकते है। जिसके लिए KineMaster, PowerDirector, InShot, FilmoraGo, और VivaVideo App का इस्तेमाल करें।

Best Free Video Editing App कौनसा है?

Google Play Store पर आपको KineMaster, PowerDirector, InShot, FilmoraGo, और VivaVideo App मिल जायेंगे जिन्हें आप Free में इस्तेमाल कर सकते है। अगर आपको Advance Features की आवश्यकता है तो Paid Version का इस्तेमाल भी कर सकते है।

Instagram के लिए सबसे अच्छा विडियो एडिटिंग एप्प कौनसा है?

Instagram यूजर के लिए सबसे अच्छा Video Editing App InShot, KineMaster , FilmoraGo है जिस पर आपको कई तरह Video Effect और फ्री म्यूजिक मिलते है ।

निष्कर्ष : सबसे बढियाँ विडियो एडिटिंग एप्प लिस्ट हिंदी में।

दोस्तों, उम्मीद है की मैंने आपको 5 Best Video Editing App- जाने सबसे अच्छा विडियो एडिटर एप्प। के बारे में जानकारी दी है। और उम्मीद करता हु की आपने अपना सबसे अच्छा विडियो एडिटर एप्प चुन लिया होगा ।

आपको कैसी लगी हमारी पोस्ट 5 Best Video Editor App- जाने सबसे अच्छा विडियो एडिटर एप्प। हमें कमेंट बॉक्स में Comment करके जरूर बताये। इसके अलावा आपके मन में कोई सवाल है तो आप comment box में पूछ सकते है। मै पूरी कोशिश करूँगा आपके सवालो का जवाब देने की।

नमस्ते! मेरा नाम सोनू सिंह है और इस Best Hindi Blog पर अपने पाठकों के लिए नियमित रूप से Blogging, Earn Money, बैंकिंग, इंटरनेट, टेक्नोलॉजी आदि से संबंधित उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करता हूं। साथ ही मैं WeKens.com का Founder भी हूं। हमारे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद!

2 thoughts on “5 Best Video Editing App- जाने सबसे अच्छा विडियो एडिटर एप्प।”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.