Best Web Hosting कैसे खरीदें? (How To Buy Best Web Hosting?)

Best Web Hosting: इस लेख में, हम जानेंगे कि Cheap able Price पर एक Beginner Blog Website के लिए Web Hosting कैसे खरीदें (Buy)

अगर आप एक New Blog शुरू कर रहे हैं और अभी तक यह नहीं समझ पाए हैं कि कौन सी Web Hosting आपके लिए अच्छी है, तो यह ब्लॉग आपके लिए बहुत मददगार साबित होने वाला है।

इस लेख को पढ़ने के बाद Hosting कौन सी खरीदें? इस बात को लेकर आपके मन में कोई सवाल नहीं रहेगा। और आप एक अच्छी Hosting खरीदने (Buy) में सफल होंगे।

इससे पहले कि हम एक Best Hosting Plan के बारे में जानें, हमें यह जानना होगा कि “Hosting क्या है?” क्योंकि इसके बारे में जाने बिना हम Best Web Hosting का चयन नहीं कर सकते। तो चलिए जानते है “Web Hosting क्या है?

Web Hosting क्या है? (What is Hosting?)

Web Hosting एक प्रकार की Service है जो एक Website के Data को Internet पर Store करने की सुविधा देती है। वेबसाइट को होस्ट करने के लिए एक सर्वर की आवश्यकता होती है जो इंटरनेट से जुड़ा होना चाहिए ताकि हमारी वेबसाइट उपयोगकर्ताओं को बिना किसी समस्या के 24/7 घंटे उपलब्ध हो सके।

Web Hosting एक प्रकार की service है जो की हमें अपनी website को internet पर upload करने की सुविधा प्रदान करती है। वेबसाइट को होस्ट करने के लिए एक सर्वर की आवश्यकता होती है जो इंटरनेट से जुड़ा होना चाहिए ताकि हमारी वेबसाइट उपयोगकर्ताओं को बिना किसी समस्या के 24/7 घंटे उपलब्ध हो सके।

चलिए हब हम जानते है Web Hosting कितने प्रकार की होती है?

Hosting कितने प्रकार की होती है? (Type of Hosting in Hindi)

Web Hosting मुख्यतः चार प्रकार की होती है। जो निम्न प्रकार से है।

Shared Hosting Service

एक Shared Hosting में, कई तरह की वेबसाइटें Internet से जुड़े Web Server पर रहती हैं। यह शुरुआती वेब होस्टिंग के लिए सबसे सस्ता विकल्प है। क्योंकि Hosting Server के रखरखाव की कुल लागत कई ग्राहकों के बीच विभाजित है।

Shared Hosting एक New Blog Website के लिए बेहतर होती है। क्योकि शुरुवाती दौर में एक नयी website पर Traffic बहुत कम होता है साथ ही Budget भी कम होता है। और साथ Landing Page Speed को लेकर कोई समस्या नहीं होती है।

यदि आपकी website नयी है और आपका Budget बहुत कम है तो Shared Hosting बहुत अच्छा विकल्प है।

VPS Hosting Service

यह एक Virtual Private Hosting Service (VPS Hosting) है। जिसमे एक website को Virtual Server दिया जाता है। जिसका पूरा Control Panel उसी के हाथ में होता है। जिस तरह आप अपने Computer को Control करते है वैसे ही इसे अपने हिसाब से Manage कर सकते है।

VPS Hosting में एक Shared Hosting के मुकाबले CPU, RAM और SSD Storage अधिक मिलता है। जिसकी वजह से Website की Landing Page Speed को Improve हो जाती है।

अगर आपकी website पर Shared Hosting के दायरे से बहार आ गयी है तो आपको VPS Hosting का चयन करना चाहिए।

Dedicated Hosting Service

Dedicated Hosting Service में इंटरनेट Server पर केवल आपकी वेबसाइट के डेटा Store होते हैं। और इस होस्टिंग पर पूरी तरह से हमारा नियंत्रण होता है। इसमें आपकी वेबसाइट को High Performance, Best Security की सुविधा मिलती है।

इस तरह की Hosting मुख्यतः High Traffic के लिए की जाती है। और Price की बात करें तो यह सबसे महँगी Web Hosting Service होती है।

यदि आपकी Website पर Traffic ज्यादा है और VPS hosting के दायरे से बहार आ गये है तो आपको Dedicated hosting खरीदना चाहिए।

Claud Hosting Service

Cloud Hosting बाकि सभी Hosting से अलग होता है। यह एक सबसे Advance Hosting Service है। जिसमे आपकी Website का Data अलग-अलग Server पर Store रहता है। जबकि पुरानी Hosting Service में आपका Data एक ही Server पर store होता है।

जो भी कंपनी Cloud Hosting Service प्रदान करती है वह हमारे website Data को कई Data Center में साथ ही साथ अपडेट करती रहते है। और हमारी जरुरत के हिसाब से Service देती रहती है।

Cloud Hosting हमारी Website की loading Speed बढ़ा देती है। इस तरह की Hosting unlimited Traffic को आसानी Manage कर लेती है। साथ ही आपकी Website की Security बहुत ही मजबूत होती है।

यदि हम कीमत की बात करे तो यह थोड़ी महंगी जरुर होती है। लेकिन हम Features की बात करे तो Dedicated Hosting से सस्ती होती है।

यदि आप अपनी website की performance को बेहतर बनाना चाहते है और आपका Budget ठीक ठाक है तो आपको Cloud Hosting का चयन करना चाहिए।

Hosting कहाँ से ख़रीदे?

कई Hosting Service Companies हैं जो Cheap able Price में Hosting प्रदान करती हैं। आप अपनी वेबसाइट की आवश्यकता के अनुसार इन कंपनियों से 99 / – प्रति माह से लेकर 22000/-प्रति माह से अधिक तक की Hosting Buy सकते हैं।

लेकिन यहाँ मैं आपको सुझाव दूंगा कि यदि आप एक नई वेबसाइट शुरू कर रहे हैं, तो मध्यम रेंज की वेब Hosting Buy करें। आपको 199 / – प्रति माह के अन्दर Best Web Hosting Buy कर सकते हैं।

Top 10 Best Web Hosting Company in India 2021

हालाँकि भारत में कई वेब होस्टिंग कंपनियां हैं, लेकिन हम आपको यहाँ सबसे लोकप्रिय होस्टिंग कंपनियों के नाम दे रहे हैं।

  • Hostinger – Best Web Hosting Provider All-Around India
  • Bluehost – Best For Customer Service (199/- प्रतिमाह- BlueHost Review)
  • HostGator – Best For Storage Space
  • A2 Hosting – Best Overall Web Hosting
  • Siteground – Highly Recommended With Good Budget
  • Cloudways– Next-Generation Cloud Hosting Platform
  • HostPapa – Reliable, Best & Low-Cost Hosting Company
  • iPage – Cheap Web Hosting India
  • InMotion – Best Host for Tech-Heavy Websites
  • Godaddy – For Small Businesses

Best Web Hosting कैसे खरीदें?

अपनी Blog Website के लिए एक Best Hosting खरीदते समय निम्न बातो का ध्यान रखना जरुरी है। यदि आप इन सभी Factors को ध्यान में रखकर Hosting Buy करते है तो निश्चित तौर पर आप एक अच्छी Hosting खरीदने में सफल होंगे।

1. Needs of your website

अपनी वेबसाइट की जरूरतों की जाँच करें। जैसे- Monthly Traffic, Website Design, Landing Page Time आदि इसके अलावा हमेशा एक विश्वशनीय कंपनी से Shared Hosting, VPS Hosting, Dedicated या Cloud Hosting खरीदें।

2. Reliability and uptime score

होस्टिंग सर्वर की विश्वसनीयता और अपटाइम स्कोर की जाँच जरुर करें। यदि किसी होस्टिंग Server का Uptime Score 99 % से कम है तो यह आपकी website के लिए अच्छा संकेत नहीं होता है।

3. Ability to upgrade your server

अगर आप एक नए ब्लॉगर हैं तो आप Shared Hosting के साथ जाना पसंद करेंगे। लेकिन एक समय ऐसा भी आएगा जब आपकी वेबसाइट पर अच्छा ट्रैफिक आना शुरू हो जाएगा। इसलिए हमें ऐसे होस्टिंग सर्वर के साथ जाना चाहिए जो जरूरत पड़ने पर आपके होस्टिंग प्लान को अपग्रेड कर सके।

4. Check the Hosting Renewal Price

नई होस्टिंग योजना खरीदते समय, हमें एक बार नवीनीकरण योजना की जांच करनी चाहिए। कई ऐसी होस्टिंग कंपनियाँ जो शुरू में अपना सदस्य बनाने के लिए Offer और Discount देती है। लेकिन उनका Hosting Renewal प्लान बहुत ही महंगा होता है।

5. Look at the Refund Policy / Free Trial

होस्टिंग प्लान खरीदते समय, कंपनी की Refund Policy / Free Trial को देखना चाहिए। क्योंकि अगर किसी कारण से हमें Hosting पसंद नहीं है, तो हम पैसे Refund प्राप्त कर सकते हैं।

6. Check the Hosting Features

Hosting खरीदते समय हमें इस बाद का भी ध्यान रखना चाहिए की Hosting Plan में कंपनी हमें कौन- कौन से Features प्रदान कर रही है। जैसे -One-Click Installer, .htaccess File Access, FTP/SFTP Access (RAM/CPU/Bandwidth/SSD Storage) आदि।

7. Look at the Backup Facility on your website

किसी भी होस्टिंग को खरीदने से पहले, सुनिश्चित करें कि कंपनी हमें Backup Facility प्रदान कर रही या नहीं। क्योंकि हमारी वेबसाइट किसी कारण से क्रश होती है, तो हम आसानी से अपनी website को फिर से Restore कर सके। और हमारे Data का कोई नुकसान नहीं हो।

8. Check the Customer Support (Live or Phone call)

वैसे, सभी Hosting Service कंपनी Customer Support प्रदान करती हैं। लेकिन सवाल यह है कि किस कंपनी से सबसे अच्छा समर्थन है। कई कंपनियां हैं जहां आपको अच्छा Technical समर्थन मिलता है और कई ऐसे हैं जहां आप कितनी बार email या Phone करें, आपको कोई सहायता नहीं मिलती है।

9. Look at the Hosting Server location as per your target audience

कोई भी Hosting Plan Buy करते समय, उस कंपनी के Hosting Server location की जाँच करें। और तय करें कि उस कंपनी का Hosting Server location आपके target audience के अनुसार है या नहीं। क्योंकि यदि आप अपने target location के विपरीत होस्टिंग सर्वर का उपयोग करते हैं, तो आप नुकसान में होंगे।

Hosting कैसे खरीदें? (How to Buy Hosting in Hindi)

Hosting Buy करना बहुत ही आसान है। वैसे तो सभी होस्टिंग कंपनियों का Hosting Plan खरीदने का तरीका एक जैसा होता है। मै यहाँ आपको एक बहुत ही लोकप्रिय कंपनी BlueHost से Hosting Buy करने का तरीका बता रहा हु, जिसे Follow करके अपनी website के लिए BlueHost Hosting खरीद सकते है।

BlueHost Hosting खरीदने के लिए निचे दिए गये Steps को Follow करें।

Open BlueHost Website

सबसे पहले BlueHost की website को ओपन करें। और Get Started के विकल्प पर क्लीक करें।

Choose Your Hosting Plan

अपनी website की अवश्यक्ताओ के अनुसार अपना Hosting Plan चुने।

Claim Your Free Domain

अब अपना New Domain Name चुने। यह Domain BlueHost Plan के साथ बिलकुल Free है। यदि आपके पास पहले से Domain है तो अपने Old Domain Submit करके Next पर क्लिक करें।

BlueHost Create Free Domain Name
BlueHost Create Free Domain Name

Fill Your Account Information

Domain चुनने के बाद, अपने Account की जानकारी दें। जैसे- नाम, पता, पिन, देश, संपर्क नंबर, ईमेल आईडी और जीएसटी नंबर.

BlueHost Account Information
BlueHost Account Information

Unchecked Additional Service

अब आपको अपने Hosting Package का चयन करना है कि आप कितने साल की Hosting चाहते हैं। इसके नीचे, आपको कुछ Extra Package लेने का विकल्प भी मिलेगा, यदि आप उन्हें नहीं चाहते हैं, तो आप Uncheck कर सकते हैं।

BlueHost Package Information
BlueHost Package Information

Make a Payment

अब Debit Card, Credit Card या Paypal द्वारा अपनी Final Amount का E-Payment करें। इसके बाद, Terms & Condition स्वीकार करें और सबमिट पर क्लिक करें।

BlueHost Payment Option
BlueHost Hosting Payment Option

यह भी पढ़ें:

निष्कर्ष:- Hosting Kaise Kharide?

दोस्तों, उम्मीद करता हु की इस ब्लॉग पोस्ट हमने आपको ” Best Hosting कैसे खरीदें? (How To Buy Best Hosting?)” के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी दी है।

यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ Share जरुर करें ताकि वह एक अच्छी Hosting खरीद सके।

यदि आपके मन में Hosting Buying को लेकर कोई सवाल है तो आप Comment में पुच सकते है, हम जल्द ही Reply करने की कोशिश करें।

नमस्ते! मेरा नाम सोनू सिंह है और इस Best Hindi Blog पर अपने पाठकों के लिए नियमित रूप से Blogging, Earn Money, बैंकिंग, इंटरनेट, टेक्नोलॉजी आदि से संबंधित उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करता हूं। साथ ही मैं WeKens.com का Founder भी हूं। हमारे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद!

2 thoughts on “Best Web Hosting कैसे खरीदें? (How To Buy Best Web Hosting?)”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.