Binomo App Kya Hai: अगर आप कम पैसो के साथ निवेश की योजना बना रहें है और एक ऐसे मोबाइल एप्प की तलाश कर रहें है जिसके माध्यम से Trading करके पैसे कमा सकें, तो Binomo App आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। यह बाइनरी ट्रेडिंग शुरू करने के लिए एक बहुत ही अच्छा मोबाइल एप्प है। अगर आप नहीं जानते है की Binomo App क्या है तो यह लेख आपके लिए महत्वपूर्ण होने वाला है।
लोगो का मानना है की शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए ज्यादा पैसो की जरुरत होती है। जिसे केवल आमिर लोग ही कर सकते है। लेकिन जब से दुनिया में Binary Trading शुरू हुई तब से ट्रेडिंग करने ट्रेड ही बदल गया है। क्योकि इसमें ट्रेडिंग की शुरुवात आप एक छोटी राशी के साथ कर सकते है।
Internet पर आपको बाइनरी ट्रेडिंग के लिए OctaFX, Olymp Trade, IQ Option, आदि जैसे कई Best Binary Trading Mobile App मिल जायेंगे जिसके माध्यम से आप Binary Trading शुरू कर सकते है। इन्ही में से एक Binomo App भी है।
अगर आप भी बिनोमो एप्प के साथ कम पैसो में ट्रेडिंग शुरू करना चाहते है और नहीं जानते है की Binomo App Kya Hai और घर बैठे पैसे कैसे कमाए, तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।
Binomo App क्या है?
Binomo App एक ऑनलाइन ट्रेडिंग मोबाइल एप्लीकेशन है। जिसके माध्यम से एक निवेशक बाइनरी ट्रेडिंग द्वारा अपना पैसा निवेश करके घर बैठे पैसे कमा सकते है। इसमें निवेशक 4 प्रकार के खाते (डेमो, स्टैण्डर्ड, गोल्ड और वीआईपी) खोलकर सम्पतियों (Asstes) या मुद्रा (Currency) में ट्रेडिंग कर सकते है।
बिनोमो आपको इंटरनेशनल करेंसी में ट्रेड करने की सुविधा उपलब्ध करवाता है। इसमें आप एक छोटी राशी 10 डॉलर यानि 750 के साथ ट्रेडिंग शुरू कर सकते है। जो ऑफलाइन ट्रेडिंग शुरू करने की तुलना में बहुत ही कम है।
इसमें निवेशको को एक लाइव ग्राफ दिया जाता है जिसमे ट्रेडिंग करने के लिए अनुमानित कीमत Yes या NO में बतानी होती है।
Binomo अपने नए यूजर को ट्रेडिंग सीखने के लिए एक डेमो अकाउंट देता है और साथ ही इसमें कुछ डेमो अमाउंट भी देता है जिसका इस्तेमाल करके बिनोमो एप्प में ट्रेडिंग करना सीख सकते है।
Binomo App की विशेषताए।
प्रत्येक Trading App की कुछ विशेषताएं होती है। इसी तरह Binomo App की भी अपनी कुछ विशेषताएं है जो निम्न प्रकार से है।
लाइव मूल्य ग्राफ (Live Price Graph)
बिनोमो आपको Assets या Currency में ऊतार-चढाव का ग्राफ प्रदान Live दिखता है। जिससे आपको किस Assets में निवेश करना है इसकी जानकारी निरंतर मिलती रहती है। इससे आप ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट कमा सकते है।
निवेश की जानकारी (Investment Information)
Binomo App की सबसे खास बात यह है कि यह आपको निवेश (Investment) से जुड़ी जानकारियां प्रदान करता है। आपने अब तक बिनोमो में कितना निवेश किया है और आपको आगे कितना करना चाहिए? इसके अलावा किन संपतियां (Assets) या मुद्रा (Currency) में करना चाहिए? इसकी जानकारी मिलती रहती रहती है।
जमा वॉलेट (Deposit Wallet)
Binomo App में आपको डिपाजिट वॉलेट मिलता है। जिसमे आप पैसे को डिपाजिट कर सकते है। और इस डिपाजिट वॉलेट से अपनी प्लानिंग अनुसार जितनी राशी निवेश करना चाहते है उतनी राशी निवेश कर सकते है।
यानि आप जितनी राशी ट्रेडिंग में निवेश करना चाहते है उतनी कर सकते है। इसके अलावा अपने जरुरत के अनुसार जब मन चाहे तब Deposit Amount में पैसे निकाल सकते है।
ऊपर और नीचे लाइव ट्रेडिंग (Up and Down Live Trading)
बिनोमो एप्प में आपको Assets Live Graph देखने को मिलता है। जिसमे आपको Up और Down ट्रेडिंग करने का विकल्प मिलता है। यानि जब आपको लगे की स्टॉक की प्राइस बढ़ने वाली है या घटने वाली है तो आप Up और Down का इस्तेमाल करके एक क्लिक में ट्रेडिंग कर सकते है।
एकाधिक प्रकार का ग्राफ (Multiple Type of Graph)
बिनोमो ऐप में आपको कई तरह के ग्राफ देखने को मिलते हैं, जिससे आपको Share Market की सही स्थिति की जानकारी मिल जाती है। कई तरह के ग्राफ मिलने का फायदा यह है कि कई बार निवेशक को एक ग्राफ समझ में नहीं आता है तो वह कई तरह के ग्राफ को देखकर स्टॉक की स्थिति का सही अनुमान लगा सकता है।
जमा और भुगतान का विवरण (Deposit and Payment Details)
बिनोमो एप में आपको Deposit और Payment की पूरी जानकारी मिलती है। इसमें आपको जानकारी मिलती है की आपने अभी तक कितना पैसा डिपाजिट किया है और कितना पैसा निकला है। इसके अलावा आपको यह जानकारी भी मिलती है की आपने ट्रेडिंग में कितने पैसे निवेश किये थे और उस पर कितना प्रॉफिट आपने कमाया है।
बैंक निकासी (Bank Withdrawal)
इस एप्प में अपने कमाए हुए पैसे को आप आसानी से अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते है। इसमें Withdrawl Request भेजने के बाद आपका पैसे आपके बैंक अकाउंट में 2 से 3 दिनों में आसानी से ट्रान्सफर हो जाता है।
क्या बिनोमो एप्प सुरक्षित है?
बिनोमो एक सुरक्षित ऑनलाइन बाइनरी ट्रेडिंग एप्लीकेशन है और यह इंटरनेशनल फाइनेंसियल कमीशन का “A” केटेगरी का सदस्य भी है। इसके अलावा यह एप्प Verify My Trade द्वारा प्रमाणित है।
Binomo App को 2015 में FE अवार्ड और 2016 में IAIR बेस्ट ग्लोबल फाइनेंस एंड मार्केट्स अवार्ड मिला है।
बिनोमो ऐप डाउनलोड कैसे करें?
Binomo App को डाउनलोड करना बहुत आसान है। आप Binomo Trading App को Google Play Store और बिनोमो की ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड करके आसानी से इनस्टॉल कर सकते है।
Binomo App को Play Store से डाउनलोड करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले अपने मोबाइल में Play Store खोलें।
- इसके बाद सर्च बार में Binomo टाइप करके सर्च करें।
- आपके सामने बिनोमो एप्प दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करके Install करें।
- कुछ ही देर में आपके फ़ोन में बिनोमो एप्प इनस्टॉल हो जायेगा।
इसी तरह, आप बिनोमो की आधिकारिक वेबसाइट से भी अपने फोन में बिनोमो ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।
Binomo App में अकाउंट बनाने के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स।
Binomo App से कमाए हुए पैसे निकालने के लिए KYC Verification करना जरुरी है। चलिए जानते है केवाईसी वेरिफिकेशन के लिए आपको कौनसे डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है।
- ID Verification- पैन कार्ड और आधार कार्ड के दोनों तरफ की स्कैन कॉपी
- Address Proof – बैंक स्टेटमेंट, इलेक्ट्रिसिटी बिल, वाटर बिल, फ़ोन बिल, आदि की स्कैन कॉपी।
- Credit and Debit Card Verification- क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड की दोनों तरफ की स्कैन कॉपी।
- General Requirement of Documents– स्कैन फोटो साफ –सुथरा और JPEG और PNG फॉर्मेट में होना चाहिए।
बिनोमो ऐप में अकाउंट कैसे बनाते है?
बिनोमो एप को मोबाइल में डाउनलोड करने के बाद, चलिए जानते है बिनोमो एप में रजिस्ट्रेशन कैसे करते है।
- सबसे पहले फ़ोन में बिनोमो एप्प को खोलें।
- इसके बाद अपना Email ID डालें।
- ईमेल आईडी डालने के बाद सिक्यूरिटी के लिए अपना पासवर्ड बनायें।
- इसके बाद अपनी Currency को सलेक्ट करके Sign up पर क्लिक करें।
- Signup होने के बाद आपका Binomo App में अकाउंट बन जायेगा।
इस तरह से आप बिनोमो एप्प में अपना अकाउंट बना सकते है। Sign होने के बाद आपको होम पेज में ऊपर की तरह Trading सिखाने के लिए Demo Amount मिलता है। जिससे आप Trading करना सीख सकते है।
बिनोमो में कितने प्रकार के अकाउंट होते है?
बिनोमो में युजेर को मुख्य 4 प्रकार के अकाउंट खोल सकते है। जो निम्न प्रकार से है।
- Demo Account
- Standard Account
- GOLD Account
- VIP Account
डेमो अकाउंट (Demo Account)
जब भी आप बिनोमो में अकाउंट खोलते है आपको एक Demo Account दिया जाता है। जिसमे आपको 65 हजार रुपये दिए जाते है जिसका इस्तेमाल आप Trading सीखने के लिए कर सकते है।
इसके अलावा डेमो अकाउंट में आपको 25 तरह की Assets मिलती है, इनमे से किसी भी Assets या Currency को सलेक्ट करके Trading कर सकते है। चलिए जानते है इस अकाउंट के बेनिफिट क्या है।
- बिना पैसे को निवेश किया ट्रेडिंग सीख सकते है।
- सिखाने के लिए 65 हजार रुपये की डेमो राशी मिलती है।
- डेमो अकाउंट का इस्तेमाल करके आप बिनोमो के सभी Features के बारे में जानकारी हासिल कर सकते है।
- नए Investor को Trading सीखने का मौका मिलता है।
स्टैण्डर्ड अकाउंट (Standard Account)
स्टैण्डर्ड अकाउंट में ट्रेडिंग करने के लिए आपको इसमें पैसे डिपाजिट करने होते है। इस तरह के अकाउंट में आप 350 रुपये से ट्रेडिंग शुरू कर सकते है। इसमें ट्रेडिंग करने के लिए आपको 5 प्रकार की Assets या Currency मिलती है। जिनमे आप ट्रेडिंग कर सकते है। और 80% तक प्रॉफिट कमा सकते है।
इसकी कुछ अन्य विशेषताएं निम्न प्रकार से है।
- इस अकाउंट की शुरुवात केवल $1 निवेश करके कर सकते है।
- टूर्नामेंट प्रतियोगिता में भाग लेना का मौका मिलता है।
- 3 दिन के भीतर आपके कमाए हुए पैसे को अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते है।
- निवेशक को टेक्निकल सहायता प्रदान की जाती है।
- बिनोमो अकाउंट में पैसे डिपाजिट करने पर Bonus प्राप्त कर सकते है।
गोल्ड अकाउंट (Gold Account)
इस अकाउंट की शुरुवात आप 500 रुपये निवेश करके कर सकते है। इसमें निवेशको को कुछ विशेष प्रकार की सुविधाएँ प्रदान की जाती है जो निम्न प्रकार से है।
- अपने कमाए हुए पैसे को 24 घंटे के अन्दर अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते है।
- इसमें आपको 85% तक प्रॉफिट कमाने का मौका मिलता है।
- निवेश सम्बंधित टेक्निकल सहायता ।
- निवेश को Risk Free Insurance की सुविधा मिलती है।
- निवेशक को 5% साप्ताहिक Cashback मिलता है।
वीआईपी अकाउंट (VIP Account)
जैसा की आपको नाम से ही पता चलता है इस अकाउंट में आपको एडवांस सुविधाएँ मिलती है। इसमें ट्रेडिंग करने के लिए आपको 60 प्रकार की Assets या Currency मिलती है। जिनमे ट्रेडिंग कर सकते है। चलिए जानते है इस प्रकार के अकाउंट में निवेशको की कौनसी एडवांस सुविधाएँ मिलती है।
- इस अकाउंट में investor को Risk Free Insurance की सुविधा मिलती है। जो Investor को Loss से बचाती है।
- इसमें Trading करने पर आपको Cashback भी मिलता है।
- VIP निवेशको को 100% तक बोनस मिलता है।
- इस अकाउंट में निवेशक 87% तक प्रॉफिट कमा सकता है।
- निवेशक अपने कमाए हुए पैसे को 4 घंटे के अन्दर अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते है।
- रिस्क को कम करने के लिए Insurance की सुविधा मिलती है।
- Trading सम्बंधित टेक्निकल सहायता प्रदान की जाती है।
- निवेशक 10% तक साप्ताहिक कैशबैक प्राप्त कर सकते है।
- इसके अलावा और भी कई विशेष प्रकार के लाभ मिलते है जो अन्य अकाउंट होल्डर को नहीं मिलती है।
बिनोमो एप्प में मनी डिपाजिट कैसे करें?
बिनोमो में पैसे डिपाजिट करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले बिनोमो एप्प को ओपन करें
- इसके बाद होम पेज में ऊपर की तरफ Deposit विकल्प पर क्लिक करें।
- अब अपनी Country सलेक्ट करें।
- इसके बाद Card Type (VISA, Master Card, etc.) सलेक्ट करें।
- अब जितनी राशी डिपाजिट करना चाहते उसे दर्ज करें।
- इसके बाद अपने कार्ड की जानकारी दर्ज करें जैसे- कार्ड होल्डर का नाम, एक्स्पैरी डेट और सिक्यूरिटी कोड (CVV Code)
- इसके बाद ok बटन पर क्लिक करें।
- कुछ ही देर में Card कन्फर्मेशन के लिए एक SMS आएगा जिसके द्वारा अपने पेमेंट को कन्फर्म करें।
- भुगतान हो जाने के बाद आपको Transaction Details प्राप्त हो जाएगी।
इस तरह से आप बड़ी आसानी से आप बिनोमो में पैसे डिपाजिट कर सकते है।
Binomo App में ट्रेडिंग कैसे करें?
अगर आप Binomo App के बारे में सब कुछ समझ गए है तो आप ट्रेडिंग शुरू कर सकते है। ट्रेडिंग शुरू करने के लिए निचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले बिनोमो अकाउंट को खोलें।
- अब जितने पैसो से ट्रेडिंग शुरू करना चाहते है उसे बिनोमो अकाउंट में डिपाजिट करें।
- पैसे डिपाजिट करने के बाद जिस भी Assets या Currency में ट्रेडिंग करना चाहते है उसे सलेक्ट करें।
- Currency सलेक्ट करने के बाद Time के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आप जितने समय के लिए ट्रेडिंग करना चाहते है उसे चुने। आप यहाँ 1 मिनट से लेकर 60 मिनट तक ट्रेडिंग कर सकते है।
- इसके बाद आपको दायीं तरफ आपको Investment का ऑप्शन दिखाई देगा। इसमें आप कितनी राशी Invest करना चाहते है उसे चुने। यहाँ आप न्यूनतम 70 और अधिकतम 65000 रुपये तक निवेश कर सकते है।
- अब आपको ग्राफ दिखाई देगा जिसे ध्यान में रखकर ट्रेडिंग शुरू कर सकते है।
- ट्रेडिंग करने के लिए आपको ग्राफ के दायीं तरफ Up और Down का बटन मिलेगा। अगर आपको लगता है की मार्केट ऊपर की तरफ जायेगा तो Up बटन पर क्लिक कर सकते है। और अगर आपको लगता है की ग्राफ निचे की तरफ जायेगा तो आप Down बटन पर क्लिक कर सकते है।
- अगर आपका अनुमान सही हुआ तो आप पैसे कमा सकते है और आपका अनुमान गलत हुआ तो आप पैसे हार सकते है।
यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि जिस Currency में आप ट्रेडिंग करते हैं, उस करेंसी में आपका कमाए हुए पैसे प्राप्त होते हैं। साथ ही आपको उसी करेंसी में ट्रेड करना होता है। यहां आपको हर तरह की करेंसी दिखाई देगी, जिसके सामने उस पर होने वाला प्रॉफिट दिखाई देगा।
Binomo से घर बैठे पैसे कमाए?
अब आप समझ गए होंगे की बिनोमो एप्प क्या है। चलिए अब हम जानते है बिनोमो एप से पैसे कैसे कमाते हैं?
Binomo App से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले अपने फ़ोन में प्ले स्टोर से इस एप्प को डाउनलोड करना होता है। इसके बाद आपको बिनोमो अकाउंट बनाना होता है।
अकाउंट बनाने के बाद आपके सामने बिनोमो का होम पेज दिखाई देता है। आप जिस भी करेंसी में ट्रेडिंग करना चाहते है उसके ग्राफ को समझाना होता है। इसे समझाने के लिए आपको यहाँ पर कई तरह की रिपोर्ट्स मिल जाती है।
Binomo App एक बाइनरी सिस्टम पर आधारित है इसलिए इसके ग्राफ में आपको हमेशा ऊतार-चढाव देखने को मिलता है। कुछ ही सेकंड में ग्राफ ऊपर और कुछ ही सेकंड में ग्राफ निचे की तरफ चलें जानते है।
इसलिए बाइनरी ट्रेडिंग करने के लिए इसके ग्राफ में Up और Down फार्मूला को समझाना बहुत ही जरुरी होता है। शुरुवात में ग्राफ को समझाने के लिए 1 मिनट का अन्तराल रख कर Demo Account में अभ्यास करके देख सकते है। ऐसा करने से आपको यह समझ में आ जायेगा की कितनी देर ग्राफ ऊपर रहता है और कितनी देर निचे रहता है।
जब आपको Up और Down फार्मूला समझ आने लग जाये तब आप Real Account में पैसे डिपाजिट करके ट्रेडिंग की शुरुवात कर सकते है। और अच्छे पैसे कम सकते है।
ट्रेडिंग करने के दौरान आपने जो समय सेट कर रखा है और उस समय मार्केट ऊपर की तरफ जाता है तो अपो लाभ होगा। और यदि उस समय के अनुसार ग्राफ निचे आता है तो आपको नुकसान होगा। और हो सकता है की आप कमाए हुए पैसे भी डूब जांए।
बिनोमो एप्प से पैसे कैसे निकालें?
बिनोमो एप्प से पैसे Withdraw करना बहुत आसान है। अगर आप बिनोमो एप्प से कमाए हुए पैसे को निकलना चाहते है तो सबसे पहले अपने बिनोमो अकाउंट का KYC Verification आवश्यक करें। इसके बाद पैसे निकालने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले बिनोमो अकाउंट को खोलें।
- इसके बाद आपको होम पेज में Cashier का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करें।
- यहाँ आपको कई विकल्प दिखाई देंगे, पैसे निकलने के लिए आपको Withdraw Fund पर क्लिक करना है।
- आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जिसमे आपको Withdrawal Amount, बैंक का नाम, बैंक ब्रांच, अकाउंट होल्डर का नाम, IFSC Code, बैंक खाता संख्या, या UPI ID (Paytm, PhonePe, Google Pay, Mobikwik, आदि) डालना है।
- सभी जानकारी भरने के बाद Request to Withdrawal बटन पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद 2-3 दिनों में आपके बैंक खाते में पैसे ट्रान्सफर हो जायेंगे।
इस तरह से आप बड़ी ही आसानी से बिनोमो एप्प से पैसे निकल सकते है।
इन्हें भी पढ़ें:
- Sixer App क्या है और खिलाडियों को Buy और Sell करके पैसे कैसे कमाए?
- Gamezy App क्या है? और Fantasy Game खेलकर पैसे कैसे कमाए?
- फ्रीलांसिंग क्या है और घर बैठे पैसे कैसे कमाए?
- MyTeam11 app क्या है और Fantasy Game खेलकर पैसे कैसे कमाए?
- Winzo App क्या है? जानिए विंजो Game खेलकर पैसे कैसे कमाए?
- Affiliate Marketing क्या है और शुरू करके पैसे कैसे कमाए?
- YouTube Shorts Video से पैसे कैसे कमाए? पूरी जानकारी।
- Angel Broking App क्या है और जानिए ट्रेडिंग करके पैसे कैसे कमाए?
- Wazirx App क्या है? P2P में Cryptocurrency कैसे ख़रीदे और बेचें?
- CoinSwitch Kuber App क्या है? Cryptocurrency कैसे खरीदें और बेचें?
- Upstox क्या है? अपस्टॉक्स एप्प में Demat Account कैसे बनायें? हिंदी में।
निष्कर्ष: Binomo App से पैसे कैसे कमाए हिंदी में
इस लेख में आपने जाना की Binomo App क्या है और Binomo से पैसे कैसे कमाए? उम्मीद करते है यह जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी। यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके बताएं।
अब आप समझ गए होंगे की बिनोमो में ट्रेडिंग कैसे शुरू करे? अगर आपको जानकारी पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें। ताकि यह जानकारी ज्यादा से ज्यादा से लोगो मिल सके।
अगर आपके मन में Binomo App से सम्बंधित किसी प्रकार का सवाल है तो कमेंट करके पूछ सकते है। हम आपके सवालो का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।