बिटकॉइन क्या है और कैसे खरीदें? What is Bitcoin in Hindi

Bitcoin in Hindi: वर्तमान समय में आपने बिटकॉइन के बारे में अवश्य सुना होगा। यह बहुत ज्यादा पॉपुलर हो रहा है। Bitcoin एक प्रकार से एक ऐसी डिजिटल करेंसी है। जिसके ऊपर किसी भी गवर्नमेंट का कंट्रोल नहीं होता है।

तो दोस्तों, क्या आपको पता है कि बिटकॉइन क्या है? और बिटकॉइन को कैसे खरीदा जाता है? इसी के साथ बिटकॉइन वॉलेट क्या है? तथा बिटकॉइन माइनर क्या है? अगर आपको यह  नहीं पता है, तो हमारा आज का यह लेख आपके लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला है।

आज हम बेहद सरल शब्दों में What is Bitcoin in Hindi के बारे में चर्चा करने वाले हैं जिससे कि आपको अच्छे से यह समझ आ सके कि बिटकॉइन को कैसे खरीदा जाता है और किस प्रकार बेचा जाता है। आपको यह भी जानना बेहद आवश्यक है कि बिटकॉइन के लाभ और नुकसान क्या है? तो चलिए सबसे पहले हम यह जान लेते हैं कि बिटकॉइन क्या है?

बिटकॉइन क्या है – What is Bitcoin in Hindi

अनुक्रम दिखाएँ

बिटकॉइन एक विकेंद्रीकृत मुद्रा (Decentralised Currency) है। जिसका आविष्कार 2008 में Satoshi Nakamoto के द्वारा किया गया था और 2009 में इसे ग्लोबल पेमेंट्स के रूप में जारी किया गया था। बिटकॉइन को डिजिटल करेंसी भी कहा जाता है। क्योंकि इसे डिजिटल तरीके से उपयोग किया जाता है।

Bitcoin को वर्चुअल करेंसी इसलिए कहा जाता है। क्योंकि यह सभी करेंसी से बेहद अलग है। जैसे कि बाकी करेंसी रुपीस या डॉलर की तरह इसे ना ही हम देख सकते हैं और ना ही हम उसे पैसों की तरह छू सकते हैं। लेकिन फिर भी हम बिटकॉइन का इस्तेमाल पैसों की तरह लेन-देन में ही करते हैं।

बिटकॉइन एक Decentralised Currency है। इसका मतलब यह है कि इसे कंट्रोल करने के लिए कोई भी बैंक या फिर सरकार की अथॉरिटी नहीं है। यानी कि इसका कोई भी मालिक नहीं है। बिटकॉइन का उपयोग कोई भी कर सकता है जैसे कि हम सब इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं और उसका भी कोई भी मालिक नहीं है, ठीक उसी तरह बिटकॉइन है।

Bitcoin दुनिया की सबसे महंगी करेंसी बन गई है। जिस भी व्यक्ति के पास बिटकॉइन होता है। वह उससे भौतिक रूप से चीजों की खरीदारी नहीं कर सकता बल्कि बिटकॉइन का इस्तेमाल ऑनलाइन ही किया जा सकता है। ऑनलाइन भुगतान के अलावा इसे दूसरे करंसी मेंबेहद सरल तरीके से बदला जा सकता है।

बिटकॉइन की कीमत क्या है (Rate of Bitcoin in Hindi)

वर्तमान समय में बिटकॉइन का रेट 18,74,495.50INR (09.02.2023) हो गया है। इसका गवर्नमेंट की अथॉरिटी पर किसी भी प्रकार का कंट्रोल नहीं होता है। इसलिए मार्केट के हिसाब से लगभग रोज इसके दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता रहता है। ऐसा कहना बिल्कुल सही होगा कि इसका रेट कभी भी एक जगह रुकता नहीं है।

बिटकॉइन वॉलेट क्या है – What is Bitcoin Wallet in Hindi

बिटकॉइन वॉलेट एक सॉफ्टवेयर या फिर एक ऐसी ऐप है। जिसे आप अपने मोबाइल डिवाइस पर आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अंदर आप अपने सभी डिजिटल ऐसैट्स को स्टोर करके रख सकते हैं। केवल इतना ही नहीं, आप अपनी सभी बिटकॉइन की ट्रांजैक्शन के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। बिटकॉइन वॉलेट में पासवर्ड भी लगा होता है जिससे कि आपके सभी बिटकॉइन ऐसैट्स सुरक्षित रह सके।

Bitcoin को हम केवल इलेक्ट्रॉनिकली स्टोर करके रख सकते हैं और इसे सुरक्षित रखने के लिए हमें बिटकॉइन वॉलेट की आवश्यकता होती है। यह विभिन्न तरह के होते हैं। जैसे – डेक्सटॉप वॉलेट, मोबाइल वॉलेट, हार्डवेयर वॉलेट इत्यादि इनमें से एक वॉलेट का उपयोग करके हमें इसमें अकाउंट बनाना होता है।

बिटकॉइन माइनर क्या होता है – What is Bitcoin Minor in Hindi

अब हम बिटकॉइन माइनर क्या होता है? सरल शब्दों में समझने वाले हैं। जिस प्रकार हर देश में सभी करेंसी के नोट छापने की कुछ सीमाएं होती है। बिल्कुल उसी तरह बिटकॉइन को बनाने पर भी कुछ सीमा होती है। बिटकॉइन को भेजने की प्रक्रिया करने वालों को ही बिटकॉइन माइनर कहते हैं।

इनके पास नई टेक्नोलॉजी के कंप्यूटर होते हैं और वह इन कंप्यूटर से बिटकॉइन की सभी ट्रांजैक्शन को सुरक्षित तौर पर वेरीफाई करते हैं।

बिटकॉइन कैसे खरीदें (How to Buy Bitcoin in Hindi)

आप सभी के मन में अब यह ख्याल तो आ रहा होगा कि बिटकॉइन को कैसे खरीदा जाता है? तो सबसे पहले भारत में बिटकॉइन को खरीदना लीगल है। सरकार ने इसके ऊपर किसी भी प्रकार की पाबंदी नहीं लगाई है। इसलिए आपको बिल्कुल भी घबराने की आवश्यकता नहीं है, आप बेझिझक बिटकॉइन में निवेश कर सकते हैं। आपको बिटकॉइन खरीदने के लिए बहुत सारी ऐप मिल जाएंगे जिनमें से हम केवल सबसे बेहतरीन ऐप की बात करने वाले है।

बिटकॉइन में ट्रेडिंग करने लिए आप 5 Best Cryptocurrency App in India की सूचि देख सकते है।

  • CoinSwitch Kuber
  • Wazirx App
  • CoinDCX

बिटकॉइन खरीदने के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स

Bitcoin App में खाता खोलने के लिए आपको निम्न डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है।

इन सभी दस्तावेजों की सहायता से आप इस ऐप में अपना अकाउंट खोलकर आसानी से बिटकॉइन को खरीद सकते हैं और उसे बेच भी सकते हैं।

क्या Bitcoin में इन्वेस्ट करना सुरक्षित है? (Is Bitcoin safe to invest in Hindi)

जी नहीं, बिटकॉइन में निवेश करने की तुलना में अधिक अस्थिरता वाला एक विशेष रूप से जोखिम भरा निवेश करना होता है और इसकी कीमत के अलावा आप अपने बिटकॉइन को एक्सचेंज क्रैश के माध्यम से भी खो सकते हैं।

अभी तक के ट्रेंड को अगर देखा जाए तो बिटकॉइन एक तरह से वोलेटाइल (Volatile) डिवाइस है। इसका मतलब यह है कि इसमें काफी ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को मिलते रहते हैं। अगर आप गारंटीड रिटर्न के लिए इसमें इन्वेस्ट करना चाहते हैं। तो फिर यह इन्वेस्टमेंट विकल्प आपके लिए बिल्कुल भी नहीं है।

अगर आप जोखिम उठा सकते हैं तो आप इस तथ्य को ध्यान में रख सकते हैं, कि पिछले साल कुछ महीनों में ही एक बिटकॉइन की कीमत $30,000 से सीधी $60,000 पर पहुंच गई थी।

बिटकॉइन से क्या फायदा है (Advantages of Bitcoin in Hindi)

अब हम बिटकॉइन के लाभ क्या है? के बारे में चर्चा करने वाले है। तो चलिए नीचे कुछ पॉइंट्स के माध्यम से हम इसके लाभ जान लेते हैं-

1️⃣ भुगतान धोखाधड़ी से सुरक्षा –

बिटकॉइन एक डिजिटल करेंसी है और यह एक एल्गोरिथम और क्रिप्टोग्राफिक प्रोटोकॉल का इस्तेमाल करता है। इससे उन्हें नक़ली बनाना असंभव हो जाता है।

2️⃣ पहचान (Identity) की चोरी की संभावना कम

बिटकॉइन में लेन-देन पूरी तरह से गुमनाम होता है। बिटकॉइन में लेनदेन के लिए व्यक्तिगत डीटेल्स प्रेषक (Sender) या प्राप्तकर्ता (Receiver) से किसी संवेदनशील जानकारी की जरूरत नहीं होती है।

3️⃣  तत्काल बंदोबस्त (Immediate Settlement)

बिटकॉइन ट्रांजैक्शन की सुविधा के लिए किसी तीसरे पक्ष को शामिल नहीं करता है और सभी फंड का तुरंत निपटारा कर देता है और एक बार शुरू करने के बाद इसे होल्ड पर नहीं रखा जा सकता है।

4️⃣ स्वतंत्र (independent)

किसी भी प्रकार की राजनीतिक (Political) या फिर प्राधिकरण (Governing Authority) बिटकॉइन को विनियमित (Regulate)  नहीं कर सकती है। इसका राजनीतिक प्रभाव नहीं है और ना ही तो सरकार और न ही कोई प्राधिकरण इसे फ्रीज या जप्त कर सकता है।

5️⃣ सुरक्षा (Security)

बिटकॉइन की सुरक्षा बहुत ही ज्यादा मजबूत है और बिटकॉइन पेमेंट्स नेटवर्क की नकल करना या उसे धोखा देना असंभव है।

6️⃣ अंतर्राष्ट्रीय लेनदेन (International Transactions)

बिटकॉइन एक अंतर्राष्ट्रीय लेनदेन शुल्क करने का सबसे सरल तरीका है, इसमें डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग की तुलना में बहुत ही कम शुल्क लगता है। यह प्राप्तकर्ता को तुरंत व्यवस्थित कर देता है।

7️⃣ सीधा स्थानांतरण (Direct Transfer)

बिटकॉइन में लेन-देन सीधे उपयोगकर्ताओं के बीच होता है जो की प्रेषक और प्राप्तकर्ता है। वहां कोई तीसरा पक्ष शामिल नहीं होता है।

बिटकॉइन के नुकसान (Disadvantages of Bitcoin in Hindi)

तो चलिए अब हम बिटकॉइन के नुकसान क्या है? के बारे में भी कुछ पॉइंट्स के माध्यम से जान लेते हैं –

1️⃣ घोटाले और धोखाधड़ी (Scams & Frauds)

बिटकॉइन तकनीकी रूप से बेहद मुश्किल होता है और एक आम नागरिक के लिए इसे समझना सरल नहीं है। ऐसी बहुत नकली वेबसाइट और ऐप बिटकॉइन बेच रहे हैं और लोगों को ठग रहे हैं।

2️⃣ काला बाजार गतिविधि (Black Market Activity)

बिटकॉइन काला बाजार और अपराधियों में काफी ज्यादा लोकप्रिय हैं। पूर्ण गुमनाम विशेषता की वजह से, बिटकॉइन का इस्तेमाल साइबर हैकिंग, ड्रग के सौदा तथा ब्लैक मार्केट हथियारों के सौदों में किया जाता है।

3️⃣ कीमत में उतार-चढ़ाव

बिटकॉइन का मूल्य स्थिरता निवेश को काफी ज्यादा कठिन बनाता है।

4️⃣  रिफंड नहीं मिलता

एक बार भुगतान शुरू हो जाने के बाद और पूर्ण बिटकॉइन को रोककर वापस नहीं किया जा सकता है। यह सीधे उपयोगकर्ताओं के बीच और बिना मध्यस्थ (Intermediator) के होता है।

5️⃣ साइबर हैकिंग

बिटकॉइन में निवेशकों के लिए काफी ज्यादा साइबर हैकिंग का खतरा भी बढ़ जाता है।

6️⃣ चोरी

सभी फाइल शेयरिंग सेवाएं अपने नेटवर्क को चलाने के लिए बिटकॉइन पर निर्भर करती है।

Note: हम बिटकॉइन में निवेश करने की सलाह नहीं देते है, बिना जानकारी बिटकॉइन में निवेश करने पर आपको धन हानि हो सकती है। इसलिए आप अपने जोखिम को ध्यान में रखकर निवेश की योजना बनाये।

Video: Technology Gyan

FAQ: What is Bitcoin in Hindi

बिटकॉइन किस देश की करेंसी है?

बिटकॉइन एक Decentralised Currency है। इसे कंट्रोल करने के लिए कोई भी बैंक या फिर सरकार की अथॉरिटी नहीं है। इसलिए इसका कोई भी मालिक नहीं है और ना ही किसी देश का अधिकार है।

बिटकॉइन की कीमत क्या है?

वर्तमान में बिटकॉइन कीमत 18,74,495.50INR (09.02.2023) है, यह कीमत प्रतिदिन बदलती रहती है।

बिटकॉइन इंडिया में लीगल है या नहीं

भारत में बिटकॉइन को खरीदना लीगल है। सरकार ने इसके ऊपर किसी भी प्रकार की पाबंदी नहीं लगाई है। इसलिए आपको बिल्कुल भी घबराने की आवश्यकता नहीं है, आप बेझिझक बिटकॉइन में निवेश कर सकते हैं।

भारत में बिटकॉइन का भविष्य

फ़िलहाल भारत में बिटकॉइन का भविष्य 2023 में स्थिर है, भारत में वर्ष 2021 में क्रिप्टोकरेंसी के बाजार में अत्यधिक गिरावट देखने को मिली थी, क्योंकि भारत सरकार क्रिप्टोकरेंसी के बाज़ार को नियंत्रित करने के लिए योजना बनाया। और इसे GST के दायरे में ले आई। जिसकी वजह से लोगो ने क्रिप्टो में निवेश करना कम कर दिया।

बिटकॉइन का मालिक कौन है?

बिटकॉइन एक ब्लाकचैन टेक्नोलॉजी है। जिसे वर्ष 2008 में Satoshi Nakamoto के द्वारा बनाया गया था और 2009 में इसे ग्लोबल पेमेंट्स के रूप में जारी किया गया था। बिटकॉइन पर किसी भी बैंक या फिर देश का नियंत्रण नहीं है। इसलिए इसका कोई भी मालिक नहीं है।

1 बिटकॉइन की कीमत कितनी होती है?

वर्तमान में 1 बिटकॉइन की कीमत 18,74,495.50INR (09.02.2023) है, इसकी कीमत में प्रतिदिन उतर चढाव होते रहते है।

इन्हें भी पढ़ें:

निष्कर्ष: बिटकॉइन क्या होता है-

इस लेख में “बिटकॉइन क्या होता है” आपने समझा की बिटकॉइन एक ग्लोबल विकेंद्रीकृत मुद्रा है, जिसमे आप निवेश कर पैसे कमा सकते है। लेकिन इसमें निवेश करना काफी जोखिम भरा होता है। इसलिए निवेश करने से पहले ट्रेडिंग अपने जोखिम का ध्यान अवश्य रखें। यदि आपके मन में बिटकॉइन से सम्बंधित अन्य सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में लिख सकते है। हम आपके सवालो जवाब देने का पूर्ण प्रयास करेंगे।

उम्मीद करते है आपको बिटकॉइन क्या है के बारे में पूरी जानकारी मिली होगी, यदि आपको यह लेख पसंद आये तो इस लेख को अपने उन दोस्तों के साथ शेयर करें जो बिटकॉइन के बारे में जानना चाहते है।

नमस्ते! मेरा नाम सोनू सिंह है और इस Best Hindi Blog पर अपने पाठकों के लिए नियमित रूप से Blogging, Earn Money, बैंकिंग, इंटरनेट, टेक्नोलॉजी आदि से संबंधित उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करता हूं। साथ ही मैं WeKens.com का Founder भी हूं। हमारे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद!

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.