Blog Kaise Likhe? (ब्लॉग कैसे लिखें )
दोस्तों, इस ब्लॉग पोस्ट में आपको बताने वाला हु की Blog कैसे लिखते है। (Blog Kaise Likhte Hai) नए Blogger के मन में यही सवाल होता है की Blog बनाने के बाद ब्लॉग कैसे लिखें? (Blog Kaise Likhe?) और शुरुवात कैसे करें। तो आप चिंता मत कीजिये आपके सभी सवालो के जवाब इस ब्लॉग पोस्ट में देने वाला हु।
ब्लॉग लिखने से पहले आपके पास Blog Website होना जरुरी है। आप ब्लॉग वेबसाइट Blogger.com और wordpress.com से Free में बना सकते है और Blogging शुरू कर सकते है। ब्लॉग वेबसाइट बनाने में आपको कोई प्रॉब्लम आ रही है तो आप मेरा पिछले ब्लॉग पोस्ट “Free में Blog Website कैसे बनाये?” पढ़ कर बना सकते है।
Blog Likhane ke liye Keyword ka Salection (ब्लॉग लिखने के लिए कीवर्ड का चयन करें।)
Blog लिखने के लिए आपके पास एक अच्छा Keyword होना बहुत जरुरी है। Keyword से मतलब है टॉपिक। अच्छे कीवर्ड के लिए पहले आपको Trading Keyword को ढूँढना होगा। आपको ये देखना होगा की कोनसा Niche आज कल ट्रेडिंग में चल रहा है। बस आपको एक बात का ध्यान रखना होगा की जो भी कीवर्ड आप सेलेक्ट कर रहे है वो आपके ब्लॉग सब्जेक्ट से मिलता जुलता होना चाहिए। अगर अपने ब्लॉग सब्जेक्ट से हटकर कोई आर्टिकल लिखते है तो आपके Blog को Rank करने में टाइम लग सकता है।
Trading Keyword के सलेक्शन के लिए आप Google TrendTools का उपयोग कर सकते है। एक बार जब अपने Keyword का सलेक्शन कर लेते है तो यह जानना बहुत जरुरी है की जिस Keyword को चुना है उस पर कितना Traffic है। जिसके लिए आप Google Adword Planner या Ubersuggest.com जैसी वेबसाइट के इस्तेमाल कर सकते है। ये दो वेबसाइट आपके Keyword planning में बहुत मददगार साबित होगी। क्योकि मै भी ज्यादातर Keyword Planning इन्ही वेबसाइट का इस्तेमाल करता हु।
ब्लॉग लिखने के लिए Subject ऐसा चयन करें जिससे यूजर्स को फायदा हो और यूजर्स को मदद मिले। क्योकि बिना काम के आर्टिकल को लोग पढ़ना पसंद नहीं करते है। बहुत से ब्लॉगर को देखा है की बिना काम के कोई भी टॉपिक लिख कर पब्लिश कर देते है। जिसका उन्हें कोई फायदा नहीं होता है। और न ही उनके ब्लॉग पर कोई ट्रैफिक आता। अंत में वो हर मानकर ब्लॉग्गिंग करना छोड़ देते है। लेकिन आप कभी ऐसी गलती ना करें। जिससे आपकी पूरी मेहनत ख़राब हो जाये।
Blog Kaise Likhte Hai? ब्लॉग कैसे लिखते है।
कीवर्ड को सेलेक्ट करने के बाद ब्लॉग कैसे लिखते है? (Blog Kaise Likhe?) वैसे मै आपको बता दू को ब्लॉग लिखना एक Art है जो खुद पे खुद इंसान के अंदर से आता है। या फिर आपको सीखना होता है। मै आपको सलाह दूंगा की ब्लॉग कैसे लिखते है सिखने के लिए आप अच्छे Blogger के पोस्ट को जितना पढ़ सकते है उतना पढ़िए। जितना ज्यादा पोस्ट आप पढ़ेंगे उतना आपको लिखने का अनुभव प्राप्त होगा। Blog Kaise Likhte Hai? जिसके के लिए निचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करें।
1- सबसे पहले Blogger.com या अन्य कोई ब्लॉग प्लेटफार्म का का उपयोग करते है तो उसमे लॉगिन करें और New Post खोलें।

2- New Post ओपन करने के बाद अपने ब्लॉग आर्टिकल का Title डालें। जैसे मान लीजिये आपका विषय “Blog Kaise Likhte Hai” है। तो इसे अपने Title में डालें।

3- Post Title के निचे आपको MS office की तरह Tools मिलेगा। जिसका उपयोग करके ब्लॉग पोस्ट में साइज, कलर, फॉण्ट, आदि में बदलाव कर सकते है।
4- Tools के बाद आपको Main Content लिखना है। मुख्य सामग्री में, आप पहले ब्लॉग की हेडिंग लिखेंगे, फिर Blog का परिचय देंगे, फिर यदि ब्लॉग Heading की Subheading है, तो वे लिखेंगे। फिर हम इसका विवरण लिखेंगे। यदि विषय में एक Minor Heading है, तो इसे लिखें और इसका विवरण दें। जैसा की आपको दिए गए Image में दर्शाया गया है।
5- जब अपना Blog Content पूरा लिख लें उसके बाद आपको Labels/Category का नाम देना है। जैसे , Blog, Technical , Life Style इत्यादि। जिस से भी रेलेटेड आपका ब्लॉग कंटेंट है।
6- इसके बाद अपने ब्लॉग कंटेंट का Search Description लिखेंगे। Search Description लिखना बहुत जरुरी होता है। इससे आपके कंटेंट पढ़ने में Google Search Engine को बहुत हेल्प मिलती है। और organic Search बढ़ने में बहुत मदद करता है।
7- अपने आर्टिकल के हिसाब से काम से काम 1-2 Image या कोई Video होतो उसका इस्तेमाल जरूर करें। इससे आपका कंटेंट अच्छा भी लगता है तथा गूगल सर्च इंजन इमेज और वीडियो कंटेंट को बहुत जल्दी रैंक करता है।
यह भी पढ़ें:–
BlueHost WordPress Hosting Review in Hindi |Best Hosting Plan in India
Best YouTube Channel Ideas 2021- Unique 51 Niches
YouTube Se Paise Kaise Kamaye- Best Guide in Hindi
YouTube Video Kaise Banaye? सीखें हिंदी में
Blog Likhate Samay Kaunsi Bato Ka Rakhe Dhyan. (ब्लॉग लिखते समय कौन सी बातो का ध्यान रखें।)
1- Blog Article लिखते समय सरल भाषा का उपयोग करें। जिससे यूजर्स को पढ़ने में आसानी होगी।
2- किसी दूसरे के Blog Article को Copy-Pest ना करें। बहुत बार देखा गया है की बहुत से नए Blogger दूसरे के कंटेंट को कॉपी करके अपने ब्लॉग पर पोस्ट कर देते है। जो की बहुत गलत है। ऐसे ब्लॉगर बहुत दिनों तक Blogging के क्षेत्र में रह नहीं पाते और आखिरकार उन्हें Blogging करियर को छोड़ना पड़ता है।
3- आपको हमेश कोशिश करनी चाहिए की जो भी आर्टिकल लिखे उसमे यूजर्स के सवालो को सही जवाब हो। और यूजर्स के लिए Helpful हो।
4- आप जो भी आर्टिकल लिखने जा रहे है। पहले उस आर्टिकल के बारे में अपने स्तर पर जाँच कर ले। और खुद संतुष्ट हो जाये की जो जानकारी आप देने वाले है वो यूजर्स के लिए मददगार है या नहीं।
5- शुरुवात में आप एक अच्छा आर्टिकल लिखने में focus करें। जरुरी नहीं की आप रोज पोस्ट लिखें। आप 2-3 में एक पोस्ट लिख सकते है। जो भी पोस्ट लिखे उस से सम्बंधित सभी सवालो को कवर करने की कोशिश करें।
6- ब्लॉग की शुरुवात करते समय Blogging करने में थोड़ी बहुत प्रॉब्लम होगी आपको लेकिन आप लगातार प्रयास करते रहे। जब आप 40-50 article पोस्ट कर देंगे तो आपको बहुत अच्छा अनुभव मिल जायेगा लिखने का।
7- जब आप Blogging शुरू करते है तो लगभग 6 महीने आपके ब्लॉग पर बहुत Low Traffic आएगा। जिस से आप उम्मीद मत छोड़े। इन 6 महीनो में सिर्फ अपने आर्टिकल पर focus करें। 6 माह बाद आप देखेंगे की आपके ब्लॉग पर खुद पे खुद Traffic आना शुरू हो जायेगा।
8- जब आप Blogging शुरू कर रहे है तो RegularPost डालने की आदत डालें। कई बार ऐसा देखा गया की कुछ ब्लॉगर 10-15 आर्टिकल डालने के बाद पोस्ट डालना बंद कर देते है। ऐसे Blogger सोचने लगते है की अब हम बहुत सारे Paise Online Earn कर लेंगे। लेकिन उनका सोचना बहुत गलत है। अगर आपको Blogging से पैसे कामना है तो लगातार ब्लॉग पोस्ट लिखकर डालना चाहिए।
9 – शुरू में हमेशा Free Blog Website बनाकर ही ब्लॉग्गिंग शुरू करे। आप blogger.com और wordpress.com से फ्री ब्लॉग वेबसाइट की शुरुवात कर सकते है। फ्री में ब्लॉग वेबसाइट बनाने के लिए आप मेरा आर्टिकल “Free में Blog वेबसाइट कैसे बनाये” पढ़कर बना सकते है। जब आपके ब्लॉग वेबसाइट पर ट्रैफिक आने लगे तब आप Paid website की तरफ जा सकते है।
10- बहुत से नए ब्लॉगर कंफ्यूज रहते है की हमें हिंदी भाषा में ब्लॉग्गिंग करनी चाहिए या इंग्लिश भाषा में। मै आपको कहना चाहूंगा की जिस भाषा में अच्छे से लिख सकते है उसी भाषा में आर्टिकल लिखें। अगर आप हिंदी में अच्छे से लिख सकते है तो हिंदी में ब्लॉग्गिंग कीजिये। और इंग्लिश भाषा में ब्लॉग्गिंग कर सकते है तो इंग्लिश में कीजिये। मै भी इस बात को लेकर बहुत कन्फ्यूज्ड था। लेकिन मैंने हिंदी भाषा में आर्टिकल लिखने का फैसला किया। क्योकि मै हिंदी भाषा में ज्यादा अच्छे से लिख सकता हु।
यह भी पढ़ें:-
EPF KYC Update कैसे करें?-Online UAN KYC Update
UAN Number क्या है?- UAN Number Activate कैसे करें?
Amazon Seller Account कैसे बनाये? पूरी जानकारी हिंदी में
Amazon Seller Account कैसे बनाये? पूरी जानकारी हिंदी में
Aapne Es Blog se Kya Sikha (अपने इस ब्लॉग पोस्ट से क्या सीखा?)
इस ब्लॉग पोस्ट में आपको ब्लॉग कैसे लिखते है के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी है। हमने आपको सिखाया की Blog कैसे लिखें? ब्लॉग लिखने के लिए कीवर्ड का चयन करें।, ब्लॉग लिखते समय कौनसी बातो का ध्यान रखें।
उम्मीद है की ये जानकारी आपको ब्लग्गिंग करियर शुरू करने में उपयोगी साबित होगी। आपका कोई और सवाल हो तो आप कमेंट बॉक्स में लिख सकते है। आपके सवालो का सही जवाब देने की कोशिश करूँगा।
अगर आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी हो तो प्लीज हमारे आर्टिकल को शेयर कर दे। और आप चाहते है की आपको आगे भी हमारे नए आर्टिकल के अपडेट मिलते रहे तो हमें फॉलो अवश्य कर ले।
यह भी पढ़ें:-
Email ID क्या है? | Email ID कैसे बनाये? | Email कैसे लिखें और इस्तेमाल करें ?
Signal App Kya Hai?, इसके Features और Policy क्या है?, पूरी जानकारी हिंदी में
bahot hi acha likha hai thanx for helping us
I really appreciate what content you are giving our viewers Content is good and powerful people should come And read this article.
थैंक्स भाई
thanks for comment, apke man me kisi tarah ka koi sawal to puch sakte hai