BlueHost WordPress Hosting Review in Hindi |Best Hosting Plan in India

BlueHost WordPress Hosting Review- दोस्तों, यदि आप अपने Blog या Website के लिए Best Hosting Purchase करना चाहते है और आप WordPress Hosting की तलाश में है, तो आप सही पोस्ट पढ़ रहें है।

हम आपको यहाँ BlueHost के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है जो न केवल India में बल्कि दुनिया में Best Hosting Provider कंपनियों में से एक है।

BlueHost दुनिया में लगभग 2 Million से अधिक Websites को Best Hosting Service प्रदान करता है। इस Hosting को WordPress द्वारा Recommended किया जाता है।

Google Search Engine में किसी भी Website को Rank करने के लिए उस Website किस Loading Speed बहुत महत्वपूर्ण होती है।

एक Servey के अनुसार अगर आपकी Website 1 Second से अधिक loading Time लेती है तो आप अपने 7% Visitors खो देते है।

यदि आप BlueHost से Hosting खरीदते है तो आपको Loading Speed की चिंता बिलकुल भी नहीं करनी होगी।

हम इस पोस्ट में जानेंगे BlueHost के Plans और Features क्या है? BlueHost Hosting क्यों खरीदना चाहिए? BlueHost Hosting कैसे खरीदें? चलिए शुरू करते है BlueHost WordPress Hosting Review.

BlueHost Hosting क्या है?

BluHost एक Web Hosting कंपनी है। जिसका मालिकाना हक़ Endurance International Group के पास है। इसका मुख्य कार्यालय Orem, Utah, USA में स्थित है। जिसे वर्ष 2003 में स्थापित किया गया था। जिसके Co-Founder – Matt Heaton है।

Bluehost विभिन्न प्रकार के Web Hosting service प्रदान करता है । जैसे – Shared Hosting, WordPress Hosting, VPS Hosting, Dedicated hosting और WooCommerce Hosting इसके साथ साथ Proffessional Marketing Service प्रदान करता है। इसका सर्वर PHP 7, HTTP/2, and NGINX+ caching द्वारा संचालित है।

BlueHost Hosting क्यों ख़रीदे?

जब हम Hosting खरीदते है तब हमारे मन में Hosting Service, Support, Price, Features, etc. को लेकर बहुत से सवाल होते है। इन सभी सवालो का एक ही जवाब है BlueHost Hosting ख़रीदे? BlueHost Hosting क्यों ख़रीदे?

इसका जवाब आपको निचे दिए गए BlueHost के सभी Features बता रहा हु जिन्हें जानकर आप BlueHost Hosting के साथ जाने का फैशला करेंगे।

BlueHost Hosting Features

  • Free Domain- 1 वर्ष के लिए Free Domain प्रदान करता है।
  • SSL Certificate- Free SSL Certificate सभी Manage Website के लिए प्रदान करता है।
  • Money Back Policy- यह आपको 30 Money Back Guarantee देता है।
  • Band with Storage- यह Unlimited Storage की सुविधा देता है।
  • Up to 70% Discount offer- यह आपको Hosting खरीदते समय 70% अधिक Discount प्रदान करता है।
  • Hosting Plans- यह आपको Shared, WordPress, VPS, Dedicated, और Woo Commerce Hosting सेवा प्रदान करता है।
  • Manage App- यह WordPress, Joomla, Drupal, etc. जैसे App की सुविधा देता है। जहाँ से अपनी Website को आसानी से Manage कर सकते है। इसके अलावा आप 1 Click में WordPress Install कर सकते है।
  • User Friendly C-panel- यह एक बहुत ही अच्छा c-panel provide करता है जिसका Interface बहुत ही Simple है।
  • Recommended by WordPress- इस Hosting को wordpress.org द्वारा वर्ष 2005 से ही Recommended किया जा रहा है।
  • 24/7 Expert Support- यह आपको 24/7 live Chat और Calling की सुविधा देता है।
  • 99.99% Uptime Guarantee- यह आपको 99.99% Best Performance की Guarantee देता है।
  • Payment Method- यह Credit Card, Debit Card, Paypal और UPI जैसे पेमेंट सुविधा देता है।
  • Starting Price- इसका Hosting Plan 199/- प्रतिमाह से शुरू हो जाता है जो की बहुत ही Affordable Price है।

चलिए आगे हम आपको BlueHost WordPress Hosting Review और Plan के बारे में चर्चा करते है।

BlueHost Hosting Plans in India

BlueHost आपको Blog और E-commerce Website शुरू करने के लिए Shared, WordPress, VPS, Dedicated और WooCommerce Hosting आदि की सेवा प्रदान करता है।

सभी Website एक ही तरह की Hosting पर चल नहीं सकती है। क्योकि हर website की अपनी ही जरुरत होती है। किसी website पर ज्यादा Traffic होता और किसी पर कम ट्रैफिक होता है।

इसलिए BlueHost ने हर तरह के website के लिए अलग-अलग Hosting Plan दिया हुआ है। आप अपनी जरुरत के हिसाब से अपना Hosting Plan चुन सकते है।

यह आपको बहुत ही Low Price में Free Domain, SSL Certificate, Unmetered Bandwidth और 24/7 Support प्रदान करता है।

BlueHost मुख्य रूप से 3 प्रकार की Hosting Service की सुविधा देता है। जो निम्न प्रकार से है।

1. Shared Hosting Plan

Shared Hosting का उपयोग उन लोगों द्वारा किया जाना चाहिए जो एक New Blog Website या New Online Business शुरू कर रहे हैं। क्योकि Website Start करते समय आपकी website पर Traffic बहुत कम होता है। इसलिए Landing Page Speed को लेकर कोई समस्या नहीं होती है।

यदि आपके पास बहुत कम Budget है और एक New Website बनाना चाहते है तो Shared Hosting सबसे अच्छा विकल्प है। BlueHost अपनी Shared Hosting में मुख्यतः 4 प्रकार के Plans देता है।

1- Basic- 199/- Per Month

इस Plan में आप 1 Website को Host कर सकते है। इसके साथ आपको 1 वर्ष के लिए Free Domain, 50 GB SSD Storage, Free SSL Certificate, Automatic Daily Malware Scan मिलता है।

2- Plus- 299/- Per Month

इस Plan में आप Unlimited Website को Host कर सकते है। साथ ही Unlimited SSD Storage, Spam Experts और Unlimited Sub-Domain add करने की सुविधा आपको मिलती है।

3- Choice Plus299/- Per Month

यह Plan BlueHost द्वारा Recommended किया जाता है। जिसमे आपको Unlimited Domain, Unlimited SSD Storage, Spam Experts के साथ Domain Privacy और Site backup की सुविधा आपको मिलती है।

4- Pro- 859/- Per Month

इस Shared Hosting Plan में ऊपर दिए गये 3 Plan के अलवा High Performance, 2 Spam Experts और Dedicated IP की सुविधा आपको मिलती है।

FeaturesBasicPlusChoice PlusPro
Price₹199.00/mo*₹299.00/mo*₹299.00/mo*₹859.00/mo*
Website1 WebsiteUnlimited Unlimited Unlimited 
SSD Storage50 GB SSD StorageUnlimited Unlimited Unlimited 
BandwidthYesYesYesYes
SSL CertificateYesYesYesYes
PerformanceYesYesYesHigh Performance 
Free DomainYesYesYesYes
Daily Malware ScanYesYesYesYes
Spam ExpertsNoYesYes2 Spam Experts
Domain PrivacyNoNoYesYes
Site Backup and Claud GuardNoNoYesYes
Dedicated IPNoNoNoDedicated IP
BlueHost WordPress Hosting Review

2- VPS Hosting Plan

यह एक VPS (Virtual Private Service) Hosting Service है। जिसका पूरा Control Panel आपके हाथ में होता है । जिस तरह आप अपने Computer को Control करते है वैसे ही इसे अपने हिसाब से Manage कर सकते है।

VPS Hosting आपकी Website की Performance को Improve करता है। इस Plan को आप CPU, RAM और SSD Storage के हिसाब से ले सकते है। BlueHost आपको 3 प्रकार की Hosting Provide करता है।

  1. Standard- 1159/- Per Month
  2. Enhanced- 1859/- Per Month
  3. Unlimited- 3659/- Per Month
FeaturesStandardEnhancedUltimate
Price₹1159.00/mo*₹1859.00/mo*₹3659.00/mo*
CPU2 Cores2 Cores4 Cores
SSD Storage30 GB SSD Storage60 GB SSD Storage120 GB SSD Storage
RAM2 GB RAM4 GB RAM8 GB RAM
Bandwidth1 TB Bandwidth2 TB Bandwidth3 TB Bandwidth
IP Address1 IP Address2 IP Addresses2 IP Addresses
Free DomainFREE Domain for 1 YearFREE Domain for 1 YearFREE Domain for 1 Year
MS Office EmailMicrosoft Office Email – Free 30 DaysMicrosoft Office Email – Free 30 DaysMicrosoft Office Email – Free 30 Days
BlueHost VPS Hosting Plans

3- Dedicated Hosting Plan

Dedicated Hosting में एक Server पर सिर्फ आपकी ही Website के डाटा Store होते है। और पूरी तरह से आपका ही Control होता है। इसमें आपकी Website को High Performance, Best Security की सुविधा मिलती है।

Dedicated Hosting की Price की बात करें तो यह सबसे महँगी Hosting होती है। इस तरह की Hosting मुख्यतः High Traffic के लिए की जाती है।

यदि आपकी website पर High Traffic है और आप VPS Hosting के दायरे से बहार आ चुके है तो आपको Dedicated Web Hosting को चुनना चाहिए।

BlueHost मुख्यतः 3 प्रकार की Dedicated Hosting की Service देता है।

  1. Standard- ₹6499.00 Per Month*
  2. Enhanced- ₹8499.00 Per Month*
  3. Premium- ₹10499.00 Per Month*
FeaturesStandardEnhancedPremium
Price₹6499.00/mo*₹8499.00/mo*₹10499.00/mo*
CPU8 cores @ 2.20 GHz8 cores @ 2.20 GHz8 cores @ 2.20 GHz
SSD Storage500GB (Mirrored) SSD Storage1TB (Mirrored) SSD Storage1.5TB (Mirrored) SSD Storage
RAM8 GB RAM16 GB RAM30 GB RAM
Bandwidth5 TB Bandwidth10 TB Bandwidth15 TB Bandwidth
IP Address3 IP Addresses4 IP Addresses5 IP Addresses
Free DomainFREE Domain for 1 YearFREE Domain for 1 YearFREE Domain for 1 Year
MS Office EmailMicrosoft Office Email – Free 30 DaysMicrosoft Office Email – Free 30 DaysMicrosoft Office Email – Free 30 Days
BlueHost Dedicated Hosting Plans

BlueHost WordPress Hosting Plans in India

आपकी Website यदि WordPress पर Manage करते है तो WordPress Hosting Plan को चुन सकते है। जिसमे आपको Automatic WordPress Install और Updates मिलता है। इसके साथ Free SSL Certificate और 1 वर्ष के लिए Free Domain मिलता है।

BlueHost WordPress Manage Hosting में 3 प्रकार के Plan देता है जो निम्न प्रकार से है।

BasicPlusChoice Plus
₹199.00/mo*₹299.00/mo*₹299.00/mo*
Normally ₹499.00Normally ₹679.00Normally ₹919.00
1 WebsiteUnlimited WebsitesUnlimited Websites
50 GB SSD Storage Unmetered SSD Storage Unmetered SSD Storage 
5 Parked Domains Unlimited Parked Domains Unlimited Parked Domains 
25 Subdomains Unlimited Subdomains Unlimited Subdomains 
Unlimited Databases Unlimited Databases Unlimited Databases 
Free SSL CertificateFree SSL CertificateFree SSL Certificate
FREE Domain for 1 YearFREE Domain for 1 YearFREE Domain for 1 Year
Free Automatic Daily Malware Scan Free Automatic Daily Malware Scan Free Automatic Daily Malware Scan 
FREE Cloudflare CDN FREE Cloudflare CDN FREE Cloudflare CDN 
FREE Staging Environment FREE Staging Environment FREE Staging Environment 
Speed Boosting Caching Speed Boosting Caching 
Microsoft Office Email – Free 30 DaysMicrosoft Office Email – Free 30 Days
Domain Privacy 
Email Marketing Tool 
FREE JetPack Plugin 
FREE Website Backup 
BlueHost WordPress Hosting Review

BlueHost WordPress WP Pro Hosting Plans

BlueHost आपको WP pro-Manage Hosting Plan में All-in-one Marketing Center की सुविधा प्रदान करता है। जिसकी मदद से आप उसी डैशबोर्ड से अपने ट्विटर और फेसबुक पर Auto-Share कर सकते हैं। इसके अलावा आप SEO, social media, and traffic sources देख सकते है। और साथ ही keyword selection, content improvement कर सकते है।

BuildGrowScale
All the basics for starting a professional WordPress websiteEverything you need to build an audience for your WordPress websiteAdvanced features for running an eCommerce WordPress website
₹1259.00/mo*₹1859.00/mo*₹3059.00/mo*
Normally ₹1859.00Normally ₹2459.00Normally ₹3659.00
Get Started with:Everything in Build, plus:Everything in Grow, plus:
Jetpack Site Analytics (Basic)Jetpack Premium IncludedJetpack Pro Included
Marketing Center Marketing Center Marketing Center 
100+ Free WordPress Themes100+ Free WordPress Themes100+ Free WordPress Themes
Domain Privacy Protection Domain Privacy ProtectionDomain Privacy Protection
FREE Domain for 1 YearFREE Domain for 1 YearFREE Domain for 1 Year
Malware Detection and RemovalMalware Detection and RemovalMalware Detection and Removal
Daily Scheduled BackupsDaily Scheduled BackupsUnlimited Backups and Restore
Microsoft Office Email – Free 30 DaysMicrosoft Office Email – Free 30 DaysMicrosoft Office Email – Free 30 Days
Business Review Tools Business Review Tools 
Bluehost SEO Tools Bluehost SEO Tools 
Jetpack Ads IntegrationJetpack Ads Integration
10GB Video CompressionUnlimited Video Compression
Elastic Search
PayPal Integration
BlueHost WordPress Manage Hosting WP Pro Plans

BlueHost E-Commerce Hosting Plan

यदि आप एक Online Store खोलकर Business शुरू करना चाहते है तो BlueHost Ecommerce Hosting के साथ WordPress पर Online Store खोलने की सुविधा देता है। इसके माध्यम से आप आसानी से Online Store खोल सकते है।

यह आपको Ecommerce Hosting के साथ Woo-commerce Auto-Install, Secure Payment Gateway, Free Domain, Free SSL Certificate और Fully Customizable Online Store, आदि सुविधा देता है।

BlueHost आपको Ecommerce Hosting में 3 प्रकार के प्लान देता है जो इस प्रकार से है।

FeaturesStarterPlusPro
Price₹459.00/mo*₹559.00/mo*₹759.00/mo*
Domain1 Online StoreUnlimited Online StoresUnlimited Online Stores
SSD Storage100 GB SSD StorageUnmetered SSD StorageUnmetered SSD Storage
ProductUnlimited ProductsUnlimited ProductsUnlimited Products
WooCommerce InstalledYESYESYES
Jetpack free installedYESYESYES
Store-front theme installedYESYESYES
Customer Product ReviewsYESYESYES
Website Traffic AnalyticsYESYESYES
24/7 Customer SupportYESYESYES
Manual Order CreationYESYESYES
Discount CodesYESYESYES
Domain PrivacyYESYESYES
Free SSL CertificateYESYESYES
FREE Cloudflare CDNYESYESYES
FREE Domain for 1 YearYESYESYES
Automatic Daily Malware Scan YESYESYES
Microsoft Office Email – Free 30 DaysYESYESYES
CodeGuard Backup BasicNoYESYES
Email Marketing ToolNoNoYES
Bluehost SEO Tools StartNoNoYES
BlueHost WordPress Hosting Review

यह भी पढ़ें:-

Blog Kaise Likhte Hai? ब्लॉग कैसे लिखते है ?

SEO Friendly Blog Post कैसे लिखे(10 Important Tips)

Best YouTube Channel Ideas 2021- Unique 51 Niches

YouTube Se Paise Kaise Kamaye- Best Guide in Hindi

BlueHost Hosting Advantage

आप सभी जानते है की हर Hosting कंपनी में कुछ Advantage और कुछ Disadvantage होते है। तो चलिए हम आपको BlueHost Hosting कंपनी के Advantage के बारे में चर्चा करते है।

Free Domain

जब आप BlueHost Hosting खरीदते है तो यह आपको 1 वर्ष के लिए Free Domain देता है। जिससे पहले वर्ष में Domain पर होने वाले खर्चे से बच जाते है।

Free SSL Certificate

किसी भी Website की Security के लिए SSL Certificate बहुत महतवपूर्ण होता है। ज्यादातर Hosting कंपनियां Shared Hosting Plan के साथ Free SSL Certificate नहीं देती है। जिसके कारण आपको SSL Certificate के लिए अलग से खर्चा करना पड़ता है।

लेकिन जब आप BlueHost Hosting खरीदते है तो यह आपको Free SSL Certificate प्रदान करती है।

Low Price Hosting

जब आप एक website बनाते है तो आपका Budget बहुत कम होता है। जिसके कारण आप महँगी Hosting खरीद नहीं सकते है। लेकिन BlueHost का Plan मात्र Rs.199/- से शुरू है जिसे कोई भी afford कर सकता है।

Best Customer Support

BlueHost का Customer Support System बहुत ही अच्छा है। यह आपको 24/7 Live Chat और Calling की सुविधा देता है।

जब आपको Website को Host करने में कोई समस्या होती है, तो आप BlueHost के साथ Live Chat करके अपनी समस्या को हल कर सकते हैं। जरूरत पड़ने पर Call भी कर सकते हैं।

Easy to use for Beginners

BlueHost को Manage करना बहुत ही सरल है। क्योकि इसके c-panel का Interface User-Friendly है। इस Hosting को बिना Coding ज्ञान के Beginners आसानी से Manage कर सकते है।

ज्यादातर Hosting के c-panel बहुत ही typical होता है जिसे beginners को इस्तेमाल करने में बहुत से परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

BlueHost के Control Panel में आसानी से किसी भी App को Install और Manage कर सकते है।

High Performance 99.99% uptime

यदि आप BlueHost से Hosting खरीदते है तो आपको Website की Loading Speed को लेकर चिंता करने की जरुरत नहीं होती है। क्योकि BlueHost अपने युजेर्स को 99.99% Uptime High Performance देने का वादा करती है।

इसलिए हम कह सकते है BlueHost एक बहुत ही Best Hosting कंपनी है।

Money Back Guarantee

BlueHost अपने नए Customer को 30 Days Money Back Gaurantee देती है। यदि किसी Customer को BlueHost की Hosting पसंद नहीं आती है तो वह 30 Days के अन्दर Money Back के लिए Apply करके अपना पैसा वापस ले सकता है।

WordPress एक बहुत ही बड़ी CMS (Content Management System) कंपनी है जो BlueHost के Hosting को 15 वर्षो से Recommended करती है।

अभी तक हमने जाना की BlueHost के फायदे (Advantage) क्या है? अब हम जानेंगे BlueHost Disadvantage क्या है?

BlueHost Hosting Disadvantage

सभी Hosting कंपनी में कोई न कोई Disadvantage जरुर होता ही है लेकिन और जब हम दूसरी hosting कंपनियों से BlueHost की तुलना करें तो BlueHost के Disadvantage बहुत कम है। इसलिए हम BlueHost के Disadvantage को Ignore कर सकते है।

Higher Domain Renewal Charges

BlueHost एक वर्ष के लिए Free Domain देता है। लेकिन एक वर्ष बाद जब आप Domain को Renewal करवाते है तो Charges अधिक देने होते है।

Site Migration Charges

BlueHost आपको Free Site Migration की सुविधा नहीं देता है। यदि आप ब्लूहोस्ट होस्टिंग खरीदते हैं तो आपको Site Migration के लिए charges देना होता है। यदि आपको Site Migration करने के बारे में ज्ञान है तो फिर आप इस खर्चे से बच सकते हैं।

BlueHost Hosting कैसे खरीदें? (How to buy BlueHost Hosting)     

हमने BlueHost के सभी Features और Plans के बारे में आपको विस्तार से जानकारी दे दिया है। हम भी नए युजेर्स को BlueHost Hosting Recommended करते है। बाकि यह आपकी समझ पर निर्भर करता है की आप किस Hosting को खरीदना पसंद करते है।

BlueHost Hosting खरीदने के लिए निचे दिए गये Steps को Follow करें।

  1. Discount पाने के लिए निचे दिए गये Link पर Click करके BlueHost की Website को Open करें और Get Started पर क्लिक करें।
BlueHost Discount Here- Grab Know

2. अब अपने Budget के अनुसार Plan को चुने। BlueHost का Plan 199/- Per Month से शुरू है।

3. अब अपना New Domain Name चुने। यदि आपके पास पहले से Domain है तो अपने Old Domain Submit करके Next पर क्लिक करें।

BlueHost Create Free Domain Name
BlueHost Create Free Domain Name

4. Domain Select करने के बाद अपना Account Information दें। जैसे- Name, Address, Pin, Country, Contact Number, Email Id और GST Number.

BlueHost Account Information
BlueHost Account Information

5. अब आपको अपना Package को select करना है की आपको कितने वर्ष के लिए Hosting चाहिए। इसके निचे आपको कुछ Extra Package लेने विकल्प भी मिलेगा यदि आपको वह नहीं चाहिए तो आप Uncheck कर सकते है।

BlueHost Package Information
BlueHost Package Information

6. इसके बाद आपको Final Charge कितना देना है। वह आपके सामने दिखेगा।

7. अब आप अपने Final Amount को Debit Card, Credit Card, या Paypal द्वारा Pay करें। इसके बाद Terms & Condition को Accept करके Submit पर Click करें।

BlueHost Payment Option
BlueHost Payment Option

सभी Procces पूरा करने के बाद आपका BlueHost Hosting Account Activate हो गया है। अब अपना BlueHost Account को Manage कर सकते है।

FAQ- BlueHost WordPress Hosting Review

क्या Bluehost एक अच्छा होस्ट है?

जी हाँ, BlueHost पर Website चलाना बहुत ही आसन है, क्योकि BlueHost अपने उपयोगकर्ता को User-friendly c-panel देता है। जिसे manage करना एक नए यूजर के लिए आसान है।

Bluehost प्रति माह कितना है?

BlueHost का Hosting Plan मात्र 199/- प्रति माह से शुरू होता है। जिसमे आपको Free Domain, Free SSL Certificate और 99.99% High Performance सुविधा देता है।

क्या ब्लूहोस्ट डोमेन मुफ्त है?

जी हैं, BlueHost आपको Hosting खरीदने पर 1 वर्ष के लिए Domain मुफ्त में देता है।

क्या Bluehost GoDaddy से बेहतर है?

जी हाँ, हमारे अनुसार, Godaddy और BlueHost की तुलना करने के बाद, BlueHost पर वेबसाइट की Hosting Godaddy से बहुत बेहतर है।

BlueHost Customer Care नंबर क्या है?

BlueHost Customer Number- 1800-419-4426, 0824-2868088 (24/7 Support)

क्या Bluehost WordPress के लिए अच्छा है?

जी हाँ, क्योकि WordPress द्वारा BlueHost को Recommended किया जाता है। वर्तमान में 85000 अधिक WordPress websites की Hosting कर रहा है।

BlueHost का कौनसा Plan सबसे अच्छा है?

वैसे तो BlueHost के सभी Hosting Plans अच्छे है। यदि आप new website को Host करना चाहते है तो, आपको Shared Hosting Plan के साथ जाना चाहिए, जिसमे आपको Basic Plan -199/- Per Month, Plus Plan- 299/- Per Month, Choice Plus- 299/- Per Month में मिलता है।

निष्कर्ष:- BlueHost WordPress Hosting Review

यदि आप नयी Blog Website या Online Business खोलना चाहते है तो हम आपको BlueHost Hosting के लिए Recommend करते है। इससे आपको कोई नुकसान नहीं होने वाला है। यदि आपको Hosting Service पसंद नहीं आती है तो आप 30 Days में अपना पैसा वापस ले सकते है।

इस ब्लॉग पोस्ट हमने आपको ” BlueHost WordPress Hosting Review in Hindi” के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी दी है। जिसे आप अपनी समझ-बुझ के साथ BlueHost के साथ जाने का फैसला कर सकते है।

यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ Share जरुर करें ताकि वह BlueHost Hosting के बारें में समझ सके और BlueHost के साथ जाने का फैसला कर सकें।

यदि आपके मन में BlueHost को लेकर कोई सवाल है तो आप Comment में पुच सकते है, हम जल्द ही Reply करने की कोशिश करें।

नमस्ते! मेरा नाम सोनू सिंह है और इस Best Hindi Blog पर अपने पाठकों के लिए नियमित रूप से Blogging, Earn Money, बैंकिंग, इंटरनेट, टेक्नोलॉजी आदि से संबंधित उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करता हूं। साथ ही मैं WeKens.com का Founder भी हूं। हमारे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद!

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.