दोस्तों, इस लेख में हम जानेंगे Google से Copyright Free Image कैसे Download करें ? या Royalty-Free Image कैसे Download करें? यदि आप एक Blogger, YouTuber, या फिर Web Designer हैं, तो आपको Copyright-Free Images की आवश्यकता होती ही है। आइए जानते हैं कि कैसे और कहां से आप Blog, YouTube, या Web Design के लिए Free Images Download कर सकते हैं।
अक्सर हमने देखा है कि नए YouTuber और Blogger अपनी पोस्ट और वीडियो में Google या किसी अन्य Website से Image Download करके उपयोग करते हैं। जो बहुत गलत तरीका है।
मै उन्हें बताना चाहूंगा कि ऐसी किसी भी Website या Google से किसी भी Image को Download करके इस्तेमाल न करें। अन्यथा, आपको यह गलती भविष्य में मुसीबत में डाल सकती है।
इस ब्लॉग पोस्ट को लिखने में मेरा एकमात्र उद्देश्य मेरे जैसे भाइयों की मदद करना है।
यहाँ मैं आपको बताने जा रहा हूँ कि Google से Copyright-Free Images कैसे डाउनलोड करें और ऐसी Best 5 Website के बारे में भी जहाँ से आप 100% Royalty-Free Images Download करके अपने Blog Website में उपयोग कर सकते हैं।
आगे बढ़ने से पहले हम जानेंगे Copyright Image क्या होती है?
Copyright Image क्या है?
जब कोई व्यक्ति एक छवि (Image) बनाता है, तो वह Image पूरी तरह से उस व्यक्ति के स्वामित्व में होती है। हम इसे Copyright Image कहते हैं। Image बनाने वाला व्यक्ति यह तय करता है कि उसकी बनाई Image का उपयोग कौन कर सकता है।
यदि हम अपने Blog, Website पर उस Image का उपयोग करना चाहते हैं, तो हमें Image Owner से अनुमति लेनी होगी।
अगर हम बिना अनुमति के उस Image का उपयोग करते हैं, तो उस व्यक्ति को Copyright Act के तहत हमारे खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का अधिकार है।
Royalty Free Image या Copyright-Free Images क्या होती है?
Copyright-Free Image के पास एक License होता है जिसके अंतर्तगत यह हमें Copyright-Free Image को अपने Blog, Website, YouTube या अन्य किसी पेज पर बिना किसी समस्या के उपयोग करने का अधिकार देता है। जिसे CCO- License (Creative Commons) या Public Domain Images कहते हैं।
CC0 एक License है जो Copyright-Owners को बिना किसी प्रतिबंध के Images या Videos में इस्तेमाल करने की अनुमति देता है। Public Domain या CCO- License के अंतर्गत images का उपयोग किसी भी कार्य के लिए कर सकते है।
Google से Copyright Free Images कैसे Download करें?
अब आप समझ गए होंगे कि कॉपीराइट इमेज किसे कहते हैं और कॉपीराइट-फ्री इमेज किसे कहते हैं। अब हम जानेंगे कि Google से Copyright Free Images कैसे Download करें? आइए जानते हैं।
Google Images Advanced Search से Copyright-Free Image Download करने के लिए निम्नलिखित Steps को Follow करें।
- Open Google Image Browser– सबसे पहले Google Image Search Browser को Open करें।
- Search Image Keyword– अब अपने Image का नाम लिख कर Search करें जिसे अपने Website में उपयोग करना चाहते है।
- Use Advanced Search Tools– Free Image के लिए Results Page में Tools के option पर क्लिक करें।
- Usage Rights– क्लिक करने के बाद आपको ठीक निचे की तरफ Usage Rights के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- Creative Commons License– Usage Rights पर क्लिक करने के बाद Creative Commons License पर क्लिक करें।
अब यहाँ आपको जितनी भी Images दिखेगी, उन्हें Download करके Modify और Use कर सकते है।
Google से Free Image कैसे डाउनलोड करें, यह तो आप समझ ही गए होंगे। अब हम आपको Top 5 Best Website के बारे में जानकारी देंगे जहाँ से Royalty Free Images Download की जा सकती हैं।
Best 5 Website for Copyright Free Images Download
Internet पर कई वेबसाइट हैं जिनसे आप Copyright-Free Images Download कर सकते हैं। लेकिन यहां हम आपको Best 5 Popular Websites के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जहां से आप बिना चिंता किए Royalty Free Image का इस्तेमाल कर सकते हैं।
1. Pixabay.com
Pixabay.com कॉपीराइट free image के लिए एक बहुत ही Popular वेबसाइट है जहाँ से आप Photo, Illustrations, Vectors, Videos और Music डाउनलोड कर सकते हैं और इसे अपने ब्लॉग वेबसाइट और YouTube वीडियो पर Free में उपयोग कर सकते हैं।
इस website के images को लगभग सभी ब्लॉगर और YouTuber करते है। इस website पर आपको सभी Size के Images Download करने को मिलेंगे।
यह Website आपको Paid Images भी Suggest करेगी। यदि आपको Paid Images पसंद आये तो आप Pay करके Image खरीद सकते है।
2. Pexels.com
यह वेबसाइट Pixabay.com जैसी बहुत लोकप्रिय वेबसाइट भी है। जहां रोजाना लाखों Royalty Free Images अपलोड की जाती हैं। जो भी Image आप चाहते हैं उसका नाम लिखकर Search करें और अपनी पसंदीदा Copyright Free image डाउनलोड करें और इसे अपने ब्लॉग और YouTube वीडियो में उपयोग करें।
यदि आप एक फोटोग्राफर हैं, तो आप इस वेबसाइट पर एक Account बनाकर अपनी Image अपलोड कर सकते हैं। और अपना योगदान दे सकते है।
3. Unsplash.com
Unsplash.com पर आपको High Quality Copyright-Free Images मिलेंगी। जिसे आप बिलकुल Free में इस्तेमाल कर सकते है। यदि आप एक Web Designer तो आपके लिए यह Website बहुत ही useful हो सकती है। क्योकि सभी प्रकार की Images मिल जाएगी।
जैसे- Wallpaper, Nature, People, Fashion, Currents events, Films, Business and Works, etc.
4. Stocksnaps.io
इस वेबसाइट पर आपको बहुत ही खुबसूरत HD Quality की Copyright Free Images मिलेंगी। यदि आप एक Web Developer है तो यह website आपके लिए बहुत ही फायदेमंद हो सकती है।
इस website पर आपको HD Quality में Business, Nature, Family, Health, wallpaper, love, etc. से सम्बंधित Royalty Free Images देखने को मिलेंगी। जिनका इस्तेमाल आप बिलकुल free में अपनी website के लिए कर सकते है।
5. Gratisography.com
Gratisography.com पर आपको बहुत ही Creative Images बिलकुल Free में मिलेंगी। इस तरह की Free Images आपको किसी अन्य websites पर देखने को नहीं मिलेंगी।
लेकिन इस websites पर ऊपर बताई गयी 4 websites के मुकाबले कम ही images आपको देखने को मिलेंगी।
यह भी पढ़ें:
- मोबाइल से YouTube Channel कैसे बनायें?
- Best YouTube Channel Idea-2022
- YouTube पर Subscribers कैसे बढ़ाएं?
- Free में Blog Website कैसे बनाएं?
- Blogging क्या है और Blogging शुरू कैसे करें?
- Blog कैसे लिखते है?
- Small Business Ideas in Hindi- कम लागत मुनाफा ज्यादा
- BlueHost WordPress Hosting Review in Hindi
- Affiliate Marketing क्या है? एफिलिएट मार्केटिंग कैसे शुरू करें?
- अपने Blog पर Traffic कैसे बढ़ाएं? 11 Best Methods
FAQ: Download Copyright Free Image
आप copyright free images, आप Google, Pixabay, Pexels, Unsplash, Stocksnap, Gratisography, आदि website से कर सकते है।
हाँ जी, आप Copyright Free Images का इस्तेमाल आप Blog Post में कर सकते है।
हाँ जी, आप Royalty Free Images का इस्तेमाल आप YouTube Video बनाने में कर सकते है।
हाँ जी, आप Royalty Free Images का इस्तेमाल Web Designing में कर सकते है।
हाँ जी, यदि आपने किसी Copyright Image को अपने Blog, Website, YouTube Video में इस्सेतेमाल की हुई है तो बिलकुल हटा देनी चाहिए। क्योंकि इससे भविष्य में आपको नुकसान हो सकता है।
निष्कर्ष: Download Royalty Free Images from Google
दोस्तों, उम्मीद है की मैंने आपको Google से Copyright Free Images (Royalty-Free) कैसे Download करें? के बारे में पूरी जानकारी दी है। और उम्मीद करता हु की Royalty Free image क्या होती है? आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा।
दोस्तों, कैसी लगी हमारी पोस्ट Copyright Free Images (Royalty-Free) कैसे Download करें? हमें कमेंट बॉक्स में Comment करके जरूर बताये। इसके अलावा आपके मन में कोई सवाल है तो आप comment box में पूछ सकते है। मै पूरी कोशिश करूँगा आपके सवालो का जवाब देने की।
Mere hisaab se pixabay jyada best hai..
best blog likhe hai aap.
Thanks