Current Account: जब हम बैंक में खाता खोलने के लिए “Bank Account Opening Form” भरते हैं, तो फॉर्म में पहला विकल्प बचत खाता और चालू खाता होता है। Saving Account क्या है, इसके बारे में लगभग सभी जानते हैं, लेकिन Current Account क्या है? इसको लेकर लोग थोड़े बहुत कंफ्यूज रहते हैं।
यदि आप भी नहीं जानते हैं कि “चालू खाता क्या है और इसे कौन खोल सकता है?” “चालू खाता खोलने के क्या फायदे और नुकसान हैं?” चालू खाता खोलने के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है? तो आइए जानते हैं करंट अकाउंट के बारे में विस्तार से।
Current Account क्या होता है?
चालू खाता (Current Account) बैंक में खोला जाने वाला एक प्रकार का खाता है। चालू खाता मुख्य रूप से उन व्यवसायियों द्वारा खोला जाता है जो दिन में कई बार बैंक के साथ लेन-देन करते हैं। इसमें बिना कोई चार्ज दिए दिन में कई बार पैसे निकाल और जमा करा सकते है।
इसमें जमा रकम पर बैंक आपको ब्याज नहीं देता है। लेकिन न्यूनतम बैलेंस रखना अनिवार्य होता है। इस तरह खाते का उपयोग व्यापारी केवल लेनदेन के लिए करते हैं।
बैंक अपने करंट अकाउंट ग्राहकों को उनके लेनदेन के अनुसार ओवरड्राफ्ट की सुविधा प्रदान करती है। यानि करंट अकाउंट में शेष राशी नहीं होने पर भी ग्राहकों द्वारा दिए गए Cheque का भुगतान कर दिए जाते है।
चालू खाता कौन खुलवा सकता है?
अपने KYC डाक्यूमेंट्स के साथ कोई भी व्यक्ति, संस्था, कंपनी चालू खाता खुलवा सकती है। चालू खाता कौन खुलवा सकता है इसकी सूचि निम्न प्रकार से है।
- व्यक्तिगत खाता (व्यापारिक उद्देश्यों के लिए) (Personal account for business purposes)
- एकल स्वामित्व फर्म (Sole Proprietorship Firm)
- साझेदारी फर्म (Partnership Firm)
- निजी या सार्वजानिक क्षेत्र की कंपनी (Private or Public Sector Company)
- लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप (L.L.P.) फर्म (Limited Liability Partnership (L.L.P.) Firm)
- संस्था, ट्रस्ट, सोसाइटी, एसोसिएशन, क्लब (Institution, Trust, Society, Association, Club)
- एचयूएफ/निर्दिष्ट संघ (HUFs/ specified associations)
करंट अकाउंट खोलने के लिए कौनसे डाक्यूमेंट्स चाहिए?
Current Account खोलने के लिए KYC प्रक्रिया पूरी करना आवश्यक है। जिसके लिए निम्न डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है।
एकल-मालिक (Sole Proprietor) द्वारा Current Account खोलने के लिए आवश्यक Documents
- खाता खोलने का फर्म
- फर्म रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
- फर्म एड्रेस प्रूफ डाक्यूमेंट्स –बिजली बिल, पानी बिल, प्रॉपर्टी टैक्स सर्टिफिकेट, प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन कॉपी, लाइसेंस।
- पहचान पत्र – पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस,पासपोर्ट, वोटर आईडी, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, केंद्र या राज्य द्वारा जारी पहचान पत्र
- एड्रेस प्रूफ- ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, मैरिज सर्टिफिकेट, मुंसीपाल कारपोरेशन बिल, Credit Card Bill, बैंक स्टेटमेंट, टैक्स सर्टिफिकेट, आधार कार्ड, आदि।
- हस्ताक्षर प्रूफ- पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
चालू खाते की विशेताएँ। (Features of Current Account)
Current Account की मुख्य विशेषताएं निम्न प्रकार से है।
- चालू खाते में लेनदेन करने की कोई लिमिट नहीं होती है।
- इसमें जमा राशी पर कोई प्रतिबन्ध नहीं है।
- व्यापारिक लेनदेन करने के लिए चालू खाते का उपयोग किया जाता है।
- चालू खाते में जमा पैसे पर ब्याज नहीं मिलता है।
- चालू खाते में न्यूनतम बैलेंस रखना आवश्यक है।
- न्यूनतम बैलेंस नहीं रखने पर पनाल्टी लगती है।
- चालू खाता खोलने के लिए KYC प्रक्रिया को पूरा करना आवश्यक है।
- चालू खाता रखने के लिए कोई निश्चित अवधि नहीं होती है।
- इस खाते में बैंक अपने ग्राहकों को बचत रखने की सलाह नहीं देता है।
चालू खाते के फायदे (Advantage)।
- चालू खाता व्यापारियों को लेनदेन करने में सक्षम बनता है।
- व्यापारी बिना किसी सीमा पैसे निकाल और जमा कर सकते है।
- चालू खाता व्यापारियों को चेक, डिमांड ड्राफ्ट या पे-आर्डर आदि जारी करके सीधे लेनदारो को भुगतान करने में मदद करता है।
- करंट अकाउंट धारक को ओवरड्राफ्ट (Short Term Borrowing) की सुविधा प्राप्त करने में सक्षम बनता है।
- इसमें आपको इन्टरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग की सुविधा मिलती है।
- किसी भी जगह पैसे भेजने और प्राप्त करने की सुविधा मिलती है।
- आपको साप्ताहिक, मासिक, वार्षिक बैंक स्टेटमेंट ईमेल द्वारा भेजा जाता है।
- कस्टमर केयर की सुविधा मिलती है।
- देश की औधोगिक प्रगति में चालू खाते की अहम् भूमिका है।
करंट अकाउंट के नुकसान (Disadvantage)
करंट अकाउंट के रखने के फायदे के साथ थोड़ी बहुत नुकसान भी है जो कि निम्न प्रकार से है।
- जमा पैसे पर ब्याज नहीं मिलता है।
- न्यूनतम राशी रखना अनिवार्य है।
- न्यूनतम राशी नहीं होने पर भारी पनेल्टी देना होता है।
- खाते के रखरखाव पर वार्षिक शुल्क देना होता है।
- निर्धारित सीमा से अधिक चेक इस्तेमाल करने पर शुल्क देना होता है।
- चेकबुक के दुरूपयोग की आशंका रहती है।
Saving Account और Current Account में क्या अंतर है?
सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट में निम्न प्रकार से अंतर है।
- सेविंग अकाउंट सामान्य ग्राहकों के लिए होता है जबकि करंट अकाउंट कंपनी, फर्म, संस्थाएं, व्यापारी, आदि के लिए होता है।
- बचत खाता सामान्य ग्राहकों की बचत राशी को जमा करने के लिए बनाया गया है जबकि चालू खाता व्यवसायिक जरुरत के हिसाब से असीमित लेनदेन के लिए बनाया गया है।
- सेविंग अकाउंट में जमा पैसे पर बैंक ब्याज देता है जबकि चालू खाते में जमा पैसे पर आपको कोई ब्याज नहीं मिलता है।
- बचत खाते में प्रतिदिन लेनदेन की एक सीमा होता है जबकि चालू खाते में लेनदेन की कोई सीमा नहीं होती है।
- बचत खाते में निर्धारित संख्या से ज्यादाबार लेनदेन करने पर चार्ज लगता है। जबकि चालू खाते में लेनदेन करने की कोई सीमा नहीं होती इसलिए कोई चार्ज नहीं लगता है। लेकिन NEFT, RTGS, IPMS चार्जेज लगते है जो की बैंक द्वारा पहले से निर्धारित होते है।
- चालू के खाते में अकाल्पनिक ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिल जाती है जबकि सेविंग अकाउंट में यह सुविधा नहीं मिलती है।
- सेविंग अकाउंट के Debit Card द्वारा ATM से पैसे निकालने की लिमिट चालू खाते की तुलना में बहुत कम होती।
Current Account कितने प्रकार के होते है?
अगर आप किसी बैंक में खाता खुलवाने जाते है तो वहां पर बैंक आपको कई प्रकार के Current Account खुलवाने के ऑप्शन मिलते है।
मानक चालू खाता (Standard Current Account)
Standard Current Account एक प्रकार के Non-Interest डिपाजिट अकाउंट होता है जिसमे आपको बैंक द्वारा कई प्रकार की सुविधाए दी जाती है।
जैसे- Cheque Books, Debit Cards, Overdraft Facilities, Internet Banking, SMS Banking, Free RTGS and NEFT, आदि।
इस प्रकार के Current Account व्यापार के लिए अच्छे मने जाते है।
पैकेज्ड चालू खाता (Packaged Current Account)
Packaged Current Account में बैंक अपने ग्राहकों की जरुरत के हिसाब से सर्विसे देता है। इसमें Standard Current Account में दी जाने वाली सुविधाओं के अलावा Medical Supports, Travel Insurance, Roadside Assistance, आदि की सुविधा मिलती है।
सिंगल कॉलम कैश बुक (Single Column Cash Book)
Single Column Cash Book एक प्रकार के Simple Cash Account होता है जो आपको प्रतिदिन लेनदेन को Allow करता है। लेकिन इसमें आपको ओवरड्राफ्ट की सुविधा नहीं मिलती है। लेकिन यह आपके Business Cash Book मैनेज करता है।
इसलिए इस प्रकार के अकाउंट को बिज़नस के लिए बेहतर माना जाता है।
प्रीमियम चालू खाता (Premium Current Account)
Premium Current Account में बैंक अपने ग्राहकों को विशेष प्रकार के ऑफ़र और लाभ प्रदान करता है। इस प्रकार के बैंक अकाउंट केवल वही लोग खुलवाते है जिनका बैंक के साथ लेनदेन बहुत ही ज्यादा होता है।
विदेशी मुद्रा खाता (Foreign Currency Account)
Foreign Currency Account उन व्यापारियों और कंपनियों द्वारा खोला जाता है जिनका बिज़नस लेनदेन दुसरे देशो के साथ अधिक होता है। इस प्रकार के बैंक अकाउंट अंतरास्ट्रीय स्तर पर Transaction के लिए बेहतर माने जाते है।
करंट अकाउंट कैसे खुलता है? (Current account opening process?)
बैंक में चालू खाता (Current Account) खोलना बहुत आसान है। बस आपको KYC सम्बंधित आवश्यक डाक्यूमेंट्स के साथ अपने पास के किसी नजदीकी बैंक ब्रांच में जाना है। और निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है।
- सबसे पहले अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाकर “अकाउंट ओपनिंग फॉर्म (New Account Opening Form)” लेना है।
- बैंक अपने ग्राहकों ओपनिंग अकाउंट फॉर्म निशुल्क प्रदान करता है।
- इसके बाद सबसे पहले फॉर्म में खाता टाइप Current Account ऑप्शन को टिक करना है।
- अब Form में पूछी गई सभी जानकारी को सही तरीके से भरना है। जैसे- नाम, स्थाई पता, जन्म तिथि, पिता का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, नॉमिनी का नाम, खाते का प्रकार, इनकम डिटेल, आदि।
- सभी जानकारी भरने के बाद 2 से 3 जगहों पर अपनी Passport Size चिपकानी है।
- इसके बाद फॉर्म में हस्ताक्षर के स्थान पर अपने हस्ताक्षर करने है।
- यदि आपको Debit Card (ATM Card), चेक बुक और इन्टरनेट बैंकिंग की जरुरत है तो फॉर्म में दिए गए ऑप्शन पर टिक करें।
- फॉर्म मांगी गयी सभी जानकारियों को भरने के बाद एक बार पुनः फॉर्म को चेक करें।
- अब इस फॉर्म को अपने KYC Documents के साथ बैंक अधिकारी के पास जमा कर दें।
- इसके साथ आपको एक न्यूनतम बैलेंस का चेक या नगद राशी अपने करंट अकाउंट में जमा करवानी होती है।
- इसके बैंक अधिकारी आपके फॉर्म और डाक्यूमेंट्स की जाँच करता है।
- अगर आपके द्वारा दी गयी जानकारी फॉर्म में सही पाई जाती है तो बैंक आपका Current Account 24 घंटे में अकाउंट खोल देगा।
- कई प्राइवेट बैंक आपका करंट अकाउंट हाथो-हाथ खोल देती है।
- खाता खुल जाने के बाद आप बैंक में जाकर अपना बैंक अकाउंट नंबर और चेक बुक प्राप्त कर सकते हैं।
- आपका Debit card आपके दिए गए पते पर बैंक द्वारा 15 से 20 दिन में भेज दिया जाता है।
इस तरह से आप बड़ी आसानी से अपना चालू खाता खोल सकते है। अगर आपको अकाउंट फॉर्म भरने में किसी तरह की समस्या हो रही है तो आप बैंक अधिकारी की मदद लेन सकते है।
Video Credit: Asset Yogi
इन्हें भी पढ़ें:
- IMPS क्या है? IMPS और NEFT में क्या अंतर है? पूरी जानकारी।
- NEFT क्या है? NEFT और RTGS में क्या अंतर है? पूरी जानकारी।
- E Shram Card क्या है? ई श्रमिक कार्ड कैसे बनायें? पूरी जानकारी।
- Paytm App क्या है? जानिए पेटीम का इस्तेमाल करके पैसे कैसे भेजें?
- PhonePe क्या है और जानिए इसका इस्तेमाल करके पैसे कैसे भेजें?
- Google Pay क्या है और जानिए इसका इस्तेमाल करके पैसे कैसे भेजें?
- Amazon Pay App क्या है और कैसे यूज करें? पूरी जानकारी.
- Mobikwik App क्या है और इसमें अकाउंट बनाकर पैसे कैसे ट्रांसफर करें?
- Angel Broking App क्या है और जानिए ट्रेडिंग करके पैसे कैसे कमाए?
- Meesho App क्या है? मीशो ऐप पर Resell कैसे करें और पैसे कैसे कमाएं।
FAQ for Current Account in Hindi
करंट अकाउंट में पैसे रखने की कोई सीमा नहीं है लेकिन न्यूनतम बैलेंस 10000 रुपये तक रखने होते है। कई बैंकों में करंट अकाउंट की न्यूनतम बैलेंस 25000 रुपये तक होती है।
चालू खाते को हम Current Account के नाम से भी जानते है। इस खाते का उपयोग बिजनेसमैन, कंपनियां, संस्थाएं, सहकारी संस्थाएं, आदि करती है। जिसमे लेनदेन की कोई सीमा नहीं होती है। लेकिन इसमें सेविंग अकाउंट की तरह ब्याज नहीं मिलता है।
निष्कर्ष: करंट अकाउंट क्या होता है हिंदी में।
उम्मीद करते है इस लेख को पढ़ने के बाद आपको करंट अकाउंट खोलने में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। अगर आपको यह लेख “चालू खाता क्या है और इसके फायदे और नुकसान क्या है?” अच्छा लगे तो इस जानकारी को अपने दोस्तों के शेयर करें।
अगर आपके मन चालू खाते से सम्बंधित कोई और सवाल है तो हमें कमेंट करके पूछ सकते है। हम आपके सवालो का जवाब जल्दी ही देने का प्रयास करेंगे।
इस लेख को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद्।