दोस्तों जिन लोगों के पास Bank Account है वो Debit card या ATM card के बारे में तो जानते ही होंगे. यदि नहीं, तो आप बैंक में डेबिट कार्ड के लिए ऑफलाइन या Online Apply कर सकते हैं। डेबिट कार्ड को लेकर हमारे कई दोस्तों के मन में कई सवाल होते हैं। जैसे- “Debit Card क्या है?” ‘डेबिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?‘ ‘डेबिट कार्ड का उपयोग क्या है?‘ और इसके फायदे और नुकसान क्या हैं? अगर आपके मन में भी डेबिट कार्ड और एटीएम को लेकर सवाल हैं तो इस लेख में आपको डेबिट कार्ड के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी।
Debit Card क्या होता है? (What is Debit Card?)
Debit Card को प्लास्टिक कार्ड भी कहते है। यह एक पेमेंट कार्ड है जो बैंकों द्वारा अपने ग्राहकों को ATM Machine से पैसे निकालने के लिए या खरीदारी करने के लिए जारी किए जाते हैं। इसका इस्तमाल करके बैंक ग्राहक बिना बैंक गए ही किसी भी दूर स्थित ATM Machine से सरल और सुरक्षित तरीके से पैसे निकाल सकते हैं। और ऑनलाइन खरीदारी का भुगतान कर सकते है।
डेबिट कार्ड से भुगतान के लिए आपके बैंक खाते में पैसे होना चाहिए। तभी आप खरीदारी के लिए व्यापारी को तुरंत भुगतान कर पाएंगे।
चलिए जानते है डेबिट कार्ड कितने प्रकार के होते है।
डेबिट कार्ड के प्रकार (Type of Debit Card)
भारत में मुख्यतः 5 प्रकार के डेबिट कार्ड पाए जाते है। जो की निम्न है।
वीसा डेबिट कार्ड (VISA Debit Card)
Visa Card डेबिट कार्ड का इस्तेमाल नेशनल और इंटरनेशनल ट्रांसक्शन (International Transaction) के लिए किया जाता है। यह दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला वीसा डेबिट कार्ड (VISA Debit Card) है।
मास्टर डेबिट कार्ड (Master Debit Card)
Master Card एक इंटरनेशनल पेमेंट कार्ड है। यह कार्ड बैंको द्वारा अपने उपभोक्ताओं और व्यापारियों के लिए जारी किया जाता है। यह VISA के बाद सबसे ज्यादा प्रचलित डेबिट कार्ड है।
रूपए डेबिट कार्ड (Rupay Debit Card)
RuPay Card को वर्ष 2012 में भारतीय वैधानिक संस्था NPCI (National Payment Corporation of India) द्वारा जारी किया गया था। यह भारत का पहला घरेलू पेमेंट नेटवर्क है। रूपए कार्ड से आप एटीएम से नगदी निकासी, ऑनलाइन भुगतान, और कार्ड से भुगतान कर सकते हैं। इस कार्ड में वीज़ा और मास्टरकार्ड की तुलना में कम शुल्क लगते है।
कॉन्टैक्टलेस डेबिट कार्ड (Contactless Debit Card)
Contactless Debit Card/ Credit Card काम खरीदारी के लिए सबसे तेज कांटेक्टलेस्स भुगतान कार्ड है। इससे भुगतान करने के लिए आपको केवल व्यापारी के POS मशीन पर टेप या धीरे से लहराना होगा और भुगतान हो जायेगा। इसकी भुगतान करने की अधिकतम सीमा 2000 रुपये तक हो सकती है।
मेस्ट्रो डेबिट कार्ड (Maestro Debit Card)
Maestro Card मास्टरकार्ड द्वारा जारी किया गया एक डेबिट कार्ड है। इस कार्ड से आप इंटरनेशनल ट्रांसक्शन नहीं कर सकते है। इस कार्ड से आप एटीएम से नकद निकासी और खरीदारी के लिए भुगतान कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Micro ATM क्या होता है?
डेबिट कार्ड के घटक क्या है? (Components of Debit Card)
डेबिट कार्ड के प्रमुख घटक (Components) निम्न है।
- कार्ड होल्डर नाम (Card Holder Name)
- 16 अंको का कार्ड नंबर
- कार्ड जारी करने की तिथि और कार्ड की आखिरी तिथि (Issue Date और Expiry Date)
- डेबिट कार्ड का प्रकार (VISA, Master, Maestro, RuPay)
- ग्राहक सेवा संख्या (Customer Service Number)
- हस्ताक्षर पट्टी (Signature Bar)
- कार्ड सत्यापन संख्या (Card Verify CVV Number)
डेबिट कार्ड सिस्टम (Debit Card System)
डेबिट कार्ड बैंको द्वारा अपने ग्राहकों को जारी किया जाता है। जिसमे भारत की लगभग 27 सार्वजानिक क्षेत्र की बैंकें है और 21 निजी क्षेत्र की बैंक शामिल है।
मुख्य रूप से तीन प्रकार के डेबिट कार्ड बैंकिंग सिस्टम में प्रचलित है। जिनमे VISA Card, Master Card और Rupay शामिल है। वीसा कार्ड और मास्टर कार्ड एक इंटरनेशनल कार्ड है और रूपए कार्ड एक घरेलु कार्ड है। रूपए कार्ड से आप केवल भारत के अंदर ही लेनदेन कर सकते है।
वीसा कार्ड, मास्टर कार्ड और रूपए एक कंपनी है जिनका बैंको के साथ साझेदारी है। ये दोनों कम्पनिया सीधे तौर पर ग्राहकों को डेबिट कार्ड जारी नहीं करती है। बैंक ही अपने ग्राहकों को डेबिट कार्ड जारी करता है।
अगर हम डेबिट कार्ड सुविधाओं की बात करें तो रूपए एक क्लासिक डेबिट कार्ड है जो आकस्मिक Insurance Cover और शॉपिंग डिस्काउंट का लाभ देता है।
और वीसा और मास्टर कार्ड ग्राहकों को कैशबैक ऑफर, ट्रैवेलिंग ऑफर, रिडीम पॉइंट आदि देते है।
यह भी पढ़ें: AePS क्या है?
Debit Card ऑनलाइन कैसे Apply करें?
Debit Card ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी बैंक में Bank Account Open करना होगा। इसके लिए आप किसी भी बैंक की पंजीकृत वेबसाइट (Registered Website) पर जाकर Bank Account के लिए Apply कर सकते हैं। बैंक अकाउंट खोलते समय Debit Card के लिए भी Apply कर सकते है ।
यदि आपके पास पहले से Internet Banking की सुविधा उपलब्ध है और डेबिट कार्ड नहीं है, तो आप बैंक की वेबसाइट पर जाकर Online Debit Card Apply कर सकते है।
बैंक खाता खोलने के लिए कुछ जरुरी डाक्यूमेंट्स और योग्यता होना चाहिए। जो की निम्न है।
डेबिट कार्ड के लिए योग्यता (Eligibility for Debit Card)
डेबिट कार्ड के लिए आपके पास निम्लिखित योग्यता होनी चाहिए।
- व्यक्ति के पास बैंक में बचत खाता और चालू खता होना चाहिए।
- भारत का नागरिक होना चाहिए।
- व्यक्ति की उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होना चाहिए।
- बैंक खाता धारक के पास वैध पता और पहचान पत्र होना चाहिए।
- व्यक्ति के नाबालिक होने के स्थिति में माता-पिता या क़ानूनी अभिभावक खाता खोल सकते है।
डेबिट कार्ड के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स (Required documents for debit card)
Debit Card Apply करने से पहले आपके पास निम्न डाक्यूमेंट्स होना चाहिए।
- Identity Card (वोटर कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस)
- स्वयं की पासपोर्ट साइज फोटो।
- Address Proof (पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, और वोटर कार्ड)
- PAN Card
- Form-16 (पैन कार्ड नहीं होने की स्थिति में )
यह भी पढ़ें: Credit Card क्या है?
डेबिट कार्ड का उपयोग।
Debit Card के उपयोग निम्न प्रकार से है।
- डेबिट का उपयोग उन सभी जगहों पर कर सकते है जहाँ डेबिट कार्ड से भुगतान Accept किया जाता है। जैसे-होटल, रेस्टुरेंट, शॉपिंग मॉल, टिकट, बिल भुगतान,आदि।
- डेबिट का उपयोग एटीएम से नगद राशि निकलने के लिए कर सकते है।
- इसका उपयोग ऑनलाइन खरीदारी में भुगतान कर सकते है।
- POS मशीन पर स्वैप करके से भुगतान कर सकते है।
Debit Card से भुगतान कैसे करें?
डेबिट कार्ड का उपयोग मुख्यतौर पर एटीएम से पैसे निकलने और ऑनलाइन खरीददारी करने, POS Machine पर भुगतान करने के लिए किया जाता है।
Debit Card का ATM पर उपयोग
- सबसे पहले पास के किसी ATM मशीन में जाएँ।
- अब एटीएम मशीन में Debit Card डालें।
- इसके बाद अपना 4 डिजिट का ATM PIN डालें।
- अपने अकाउंट का प्रकार (Saving या Current Account) सेलेक्ट करें।
- इसके बाद निकासी (Withdrawal) के विकल्प पर क्लिक करें।
- अब अपनी निकासी राशि दर्ज करें और Enter के बटन पर क्लिक करें।
- प्रक्रिया पूरी करने के बाद पैसा ATM से निकल जायेगा।
Debit Card से POS Machine पर भुगतान।
शॉपिंग मॉल से खरीदारी करने के बाद POS मशीन में अपना Debit Card स्वैप करके अपना PIN नंबर दर्ज करें। इसके बाद ख़रीदे गए सामान की राशि डालें और Enter पर क्लिक करें। आपका भुगतान हो जायेगा।
Debit Card से Online Payment करें।
ऑनलाइन भुगतान करते समय आपको Debit Card और Credit Card से भुगतान करने का विकल्प मिलेगा जिसे सेलेक्ट करके आप भुगतान कर सकते है।
- सबसे पहले Debit Card से भुगतान करने का विकल्प चयन करें।
- इसके बाद अपना Bank सलेक्ट करें।
- अब अपने डेबिट कार्ड की जानकारी डालें। जैसे (Name of Card Holder, Card Number, Expiry Date, और CVV कोड )
- इसके बाद आपके रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे डालकर Verify करें।
- पूरी प्रक्रिया करने के बाद आपका Payment हो जायेगा।
इस तरह से आप डेबिट कार्ड से भुगतान बड़ी आसानी से कर सकते है।
यह भी पढ़ें: UPI ID क्या है? और कैसे बनाये?
डेबिट कार्ड और एटीएम कार्ड में अंतर क्या है?
अक्सर लोगो को लगता है की डेबिट कार्ड और एटीएम कार्ड एक ही होते है। लेकिन ऐसा नहीं है। ये दोनों ही कार्ड अलग होते है और इनका काम भी अलग होता है। चलिए जानते है दोनों में क्या अंतर है।
क्या है ATM कार्ड?
एक ATM कार्ड केवल ATM Machine से पैसे निकलने के लिए होता है। जिसमे आपको एटीएम कार्ड को ATM मशीने में डालकर अपना पिन कोड डालना होता है और पैसे निकलना होता है। इसमें आपको किसी प्रकारकी सुविधा नहीं मिलती है। जैसे कैशबैक, ऑफर, रिडीम पॉइंट,आदि।
क्या है Debit कार्ड?
Debit Card से आप कई तरह के कार्य कर सकते है। जैसे एटीएम से पैसे निकलना, ऑनलाइन भुगतान करना, इंटरनेशनल भुगतान करना, स्वैप मशीन पर भुगतान करना, पैसे ट्रांसफर करना आदि। वैसे लगभग आज कल सभी बैंको द्वारा ग्राहकों केवल डेबिट कार्ड ही जारी किया जाता है। बहुत काम बैंक है जो ATM Card जारी करती है।
डेबिट कार्ड के लाभ (Advantage of Debit Card)
डेबिट कार्ड के मुख्य फायदे निम्न प्रकार से है।
- नगदी ले जाने समस्या से छुटकारा मिलता है। क्योकि आप नगद किसी एटीएम का इस्तेमाल करके निकल सकते है।
- डेबिट कार्ड की मदद से घर बैठे ऑनलाइन खरीदारी कर सकते है।
- घर बैठे ऑनलाइन अपने बिजली बिल, क्रेडिट कार्ड बिल, फ़ोन रिचार्ज, टिकट बुकिंग आदि का भुगतान कर सकते हो।
- आप कही घूमने जाते है तो साथ नगदी ले जाने की जरुरत नहीं होती है अपना सारा काम डेबिट कार्ड की मदत से कर सकते है।
- डेबिट कार्ड से भुगतान करने पर आप अपने पैसो का हिसाब किताब आसानी से रख सकते हो।
यह भी पढ़ें: eRupi क्या है?
डेबिट कार्ड के नुकसान (Disadvantage of Debit Card)
Debit Card के फायदे का साथ-साथ इसके कुछ नुकसान भी है।
- डेबिट कार्ड के खो जाने पर आपको जोखिम उठाना पड़ सकता है।
- ऑनलाइन फ्राउडिंग ज्यादा होने की वजह से नुकसान उठाना पड़ सकता।
- Debit Card का इस्तेमाल विदेश में नहीं कर सकते है।
- डेबिट कार्ड से आप एक निश्चित राशि निकल सकते है। इसकी सीमा आपके बैंक द्वारा निर्धारित की जाती है। जो मिनिमम 10000 रुपये और अधिकतम 40000 रुपये तक हो सकती है।
डेबिट कार्ड इस्तेमाल करते समय ध्यान रखें।
Debit Card कार्ड का इस्तेमाल करते समय निम्न बातो का ध्यान रखना चाहिए।
- डेबिट कार्ड नंबर और PIN नंबर किसी के साथ शेयर नहीं करें।
- कार्ड की जानकारी ईमेल और मैसेज पर कभी शेयर नहीं करें।
- ATM या POS मशीन पर डेबिट कार्ड इस्तेमाल करते समय अपने हाथो से कीपैड को छुपा लें।
- एटीएम या POS मशीन का इस्तेमाल करते से यह ध्यान रखें की उससे कोई छेड़खानी नहीं हुई हो।
- कही भी डेबिट का इस्तेमाल करते समय स्पाई कमरे का ध्यान रखें।
- अपने बर्थडे डेट, मोबाइल नंबर, को अपने डेबिट कार्ड का पिन नंबर कभी नहीं रखें।
- अपने डेबिट कार्ड पर PIN नंबर कभी नहीं डालें।
- बैंक खाते में फ़ोन नंबर एक्टिवटे जरूर करवाएं। ताकि किसी भी किये गए ट्रांसक्शन का अलर्ट मिल जाये।
निष्कर्ष: डेबिट कार्ड क्या है?
दोस्तों, उम्मीद है की मैंने आपको Debit Card क्या होता है? डेबिट कार्ड Online कैसे Apply करें? के बारे में पूरी जानकारी दी है। और उम्मीद करता हु की Debit Card के लाभ (Advantage) और नुकसान (Disadvantage) आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा।
आपको कैसी लगी हमारी पोस्ट Debit Card क्या होता है? डेबिट कार्ड Online कैसे Apply करें? पूरी जानकारी हमें कमेंट बॉक्स में Comment करके जरूर बताये। इसके अलावा आपके मन में कोई सवाल है तो आप comment box में पूछ सकते है। मै पूरी कोशिश करूँगा आपके सवालो का जवाब देने की।