Discount Broker क्या होता है? | Best Discount Brokers in India

Discount Broker in Hindi: शेयर मार्केट में हम सीधे तौर पर निवेश नहीं कर सकते है। इसके लिए हमें स्टॉक ब्रोकर की सहायता लेनी होती है। शेयर मार्केट में दो तरह के स्टॉक ब्रोकर पाए जाते है- फुल सर्विस ब्रोकर और डिस्काउंट ब्रोकर। हमने अपने पिछले लेखा में फुल सर्विस ब्रोकर क्या होता है? के बारे में जानकारी दी थी। इस लेख में हम डिस्काउंट ब्रोकर क्या होता है और इसके कार्य क्या होते है? जानेंगे।

शेयर मार्केट में स्टॉक ब्रोकर की एक अहम् भूमिका होती है। एक शेयर ब्रोकर निवेशको और स्टॉक मार्केट के बिच एक कड़ी का काम करता है। यानि जब भी किसी को स्टॉक मार्केट में निवेश करना होता है, तो उसे सबसे पहले एक शेयर ब्रोकर की जरुरत होती है। आप किस प्रकार के शेयर ब्रोकर के साथ आप काम करना चाहते है, यह पूरी तरह आप पर निर्भर करता है।

इस लेख में हम डिस्काउंट ब्रोकर के बारे में जानेंगे, तो आईये जानते है Discount Broker क्या है?, डिस्काउंट ब्रोकर का क्या फायदा है?, डिस्काउंट ब्रोकर्स क्या सर्विस देते है? और भारत के Best Discount Broker कौन से है?

Discount Broker क्या होता है? (What is Discount Broker in Hindi?)

Discount Broker एक ऐसा ब्रोकर होता है जो बहुत ही कम ब्रोकरेज दर पर शेयर बाजार में ट्रेडिंग की सुविधा प्रदान करता है। एक डिस्काउंट ब्रोकर अपने ग्राहकों से प्रति ट्रेड के आधार पर फ्लैट ब्रोकरेज शुल्क लेता है, जबकि फुल सर्विस ब्रोकर निवेशको द्वारा किये गए ट्रेड वैल्यू के आधार पर ब्रोकरेज शुल्क लेता है।

डिस्काउंट ब्रोकर अपने निवेशकों को आकर्षित करने के लिए उनके द्वारा किए गए ट्रेडों पर विभिन्न प्रकार के ऑफ़र प्रदान करता है, ताकि निवेशक अधिकतम ट्रेडिंग करें। जबकि एक पूर्ण सेवा दलाल अपने ग्राहकों को स्टॉक टिप्स, बाजार विश्लेषण, पोर्टफोलियो प्रबंधन, धन प्रबंधन, डिपॉजिटरी सेवाएं, फोन कॉल आदि सेवाएँ प्रदान करता है।

डिस्काउंट ब्रोकर फुल सर्विस ब्रोकर की तुलना में बहुत कम ब्रोकरेज शुल्क लेते हैं। इसलिए इनकी सेवाएँ फुल सर्विस ब्रोकर की तुलना में बहुत कम होती है।

चलिए अब जानते है डिस्काउंट ब्रोकर अपने ग्राहकों को कौनसी सर्विसेज देते है।

डिस्काउंट ब्रोकर क्या सर्विसेज या ऑफर देते है? (Discount Broker Service / offer )

एक Discount Broker अपने ग्राहकों को निम्न सेवाएँ देता है।

  • डिस्काउंट ब्रोकर अपने ग्राहकों से प्रति ट्रेडिंग के आधार पर एक Flat Rate Brokerage Charge लेते है। जो 10-20 रुपये होती है।
  • कुछ डिस्काउंट ब्रोकर अपने ग्राहकों का Demat Account और Trading Account खोलने के लिए बहुत कम शुल्क लेते हैं और कुछ मुफ्त में खाते खोलते हैं।
  • कई डिस्काउंट ब्रोकर अपने ग्राहकों से वार्षिक रखरखाव खाता शुल्क भी नहीं लेते हैं।
  • डिस्काउंट ब्रोकर अपने ग्राहकों से Email, SMS या Web Chats के द्वारा बात करते है।
  • डिस्काउंट ब्रोकर अपने ग्राहकों से ईमेल, एसएमएस या वेब चैट के जरिए बात करते हैं। और उनकी समस्याओं का समाधान करते है।
  • डिस्काउंट ब्रोकर की सेवाएँ 24/7 होती है।

Discount Broker क्या सर्विस नहीं देते है?

डिस्काउंट ब्रोकर के चार्ज कम होने की वजह से वह अपने निवेशको को कई प्रकार की सुविधाएँ नहीं देता है, लेकिन एक फुल सर्विस ब्रोकर्स देते है।

  • एक फुल सर्विस ब्रोकर अपने निवेशको को शेयर टिप्स, मार्केट एनालिसिस, पोर्टफोलियो मैनेज, मार्केट इनपुट्स, रिसर्च, डिपाजिटरी सेवाएँ, आदि प्रदान करते है, जबकि डिस्काउंट ब्रोकर ट्रेडिंग की सेवाओं पर ऑफर देने के अलावा अन्य किसी भी प्रकार की सेवाएँ नहीं देता है।
  • डिस्काउंट ब्रोकर फ़ोन कॉल की सुविधा नहीं देता है।
  • एक डिस्काउंट ब्रोकर अपने ग्राहकों को शेयर खरीदने और बेचने के बारे में कोई सलाह नहीं देता है।
  • डिस्काउंट ब्रोकर से किसी विशेष प्रकार की सलाह लेने के लिए भुगतान करना पड़ता है।
  • डिस्काउंट ब्रोकर के साथ ट्रेडिंग सीमित है क्योंकि फुल सर्विस ब्रोकर की तुलना में डिस्काउंट ब्रोकर के साथ ट्रेडिंग कम होती है।

ऐसी कई सुविधाए हैं जिन्हें पूर्ण सेवा स्टॉक ब्रोकर अपने निवेशकों को प्रदान करते हैं जो डिस्काउंट ब्रोकर नहीं खरीदते हैं।

डिस्काउंट ब्रोकर का क्या फायदा है? (Benefit of Discount Broker)

डिस्काउंट ब्रोकर के साथ काम करने के कुछ फायदे भी है, जो इस प्रकार के है।

  • डिस्काउंट ब्रोकर आपसे फ्लैट रेट ब्रोकरेज चार्ज लेता है। जिसकी वजह से आपका ट्रेडिंग चार्ज कम लगता है।
  • कई डिस्काउंट ब्रोकर आपका Demat Account और Trading Account फ्री में खोलते है।
  • डिस्काउंट ब्रोकर पर आपको एक यूजर फ्रेंडली वेब प्लेटफार्म प्रदान करते है जिसके माध्यम से ट्रेडिंग करना आसान होता है।
  • यहाँ आपको 24/7 सपोर्ट मिलता है।
  • आप अपने ट्रेड को स्वयं मैनेज कर सकते है।
  • आप अपने पोर्टफोलियो को स्वयं मैनेज कर सकते है।

आईये अब जानते है भारत में सबसे अच्छा डिस्काउंट ब्रोकर कौन-कौन से है, जिनके साथ लाखो लोग शेयर में निवेश कर रहें है।

भारत के 7 सबसे अच्छे डिस्काउंट ब्रोकर्स (Best Discount Brokers in India)

वैसे तो भारत में कई बेस्ट डिस्काउंट ब्रोकर्स है। जहाँ आप अपना डीमेट अकाउंट खोलकर शेयर मार्केट में ट्रेडिंग शुरू कर सकते है। लेकिन हम आपको यहाँ 7 Best Discount Broker के बारे में जानकारी दें रहें है। जिनके साथ लाखो लोग जुड़े है।

1- Zerodha Trading App- Kite By Zerodha

Zerodha भारत का सबसे पोपुलर और विश्वसनीय डिस्काउंट ट्रेडिंग ऐप है। यह निवेशको को स्टॉक मार्केट में Stocks, कमोडिटी, बांड्स, और म्यूच्यूअल फण्ड में ट्रेडिंग करने की सेवा प्रदान करती है। इसकी स्थापना वर्ष 2010 में नितिन कामथ ने की थी। वर्तमान में ग्राहकों के हिसाब से Zerodha भारत का सबसे बड़ा स्टॉक ब्रोकर है।

  • Demat Account Opening Charge – 300 रुपये
  • Intra Day Trading Charge– 20 रुपये प्रति ट्रेड
  • Equity Delivery Charge– कोई चार्ज नहीं

2- Upstox App- Stocks, Mutual Fund, IPOS & IPOs  

Upstox, Zerodha के भारत का दूसरा सबसे बड़ा डिस्काउंट ब्रोकर है, इसकी स्थापना वर्ष 2009 में श्री रवि कुमार और श्री रघु कुमार ने की गयी थी। इस कंपनी का संचालन RKSV Securities Pvt. Ltd द्वारा किया जाता है।

जब से भारत के सबसे बड़े उद्योगपति श्री रतन टाटा जी Uptox को फंडिंग प्राप्त हुई तब से लोगो का विश्वास और अधिक बढ़ गया है। और वर्तमान समय में ग्राहकों के हिसाब से Upstox भारत की दूसरी बड़ी कंपनी है।

  • Demat Account Opening Charge – कोई चार्ज नहीं
  • Annual Maintenance Charge – 300 रुपये प्रति वर्ष
  • Intra Day Trading Charge– 20 रुपये प्रति ट्रेड
  • Equity Delivery Charge– कोई चार्ज नहीं

3- Angel One by Angel Broking App : Demat Account

Angel One एक डिस्काउंट ब्रोकर होने के साथ-साथ फुल सर्विस ब्रोकर भी है। इसकी स्थापन वर्ष 1987 में Angle Broking के नाम से हुई थी, बाद में इसका नाम बदलकर Angel One कर दिया गया। यह सबसे पुराना ब्रोकर होने के कारण विश्वसनीय डिस्काउंट ब्रोकर ऐप है।

  • Demat Account Opening Charge – कोई चार्ज नहीं
  • Annual Maintenance Charge – 300 रुपये प्रति वर्ष
  • Intra Day Trading Charge– 20 रुपये प्रति ट्रेड
  • Delivery Trading Charge– 20 रुपये प्रति ट्रेड

4- Groww App– Stocks, Demat, Mutual Funds, SIP

Groww App पिछले एक दशक से निवेशको को स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग की सुविधा प्रदान कर रहा है। इसकी शुरुवात एक म्यूच्यूअल फण्ड कंपनी के रूप हुई थी लेकिन धीरे-धीरे Equity, बांड्स,कमोडिटीज, आईपीओ, सिप, आदि में सेवाए देना शुरू कर दिया।

  • Demat Account Opening Charge – कोई चार्ज नहीं
  • Annual Maintenance Charge – कोई चार्ज नहीं
  • Intra Day Trading Charge– 20 रुपये प्रति ट्रेड
  • Delivery Trading Charge– 20 रुपये प्रति ट्रेड

5- 5paisa App– Stocks, Share Market Trading App, NSE, BSE

5paisa App भारत का सबसे लोकप्रिय डिस्काउंट ब्रोकर है, जो कुछ ही समय में निवेशको भरोषा जितने में कामयाब रहा है। इस कंपनी की स्थापन IIFL द्वारा वर्ष 2015 की गयी थी। इसके माध्यम से NSE, BSE और MCX में शेयर, कमोडिटी, करेंसी, म्यूच्यूअल फण्ड, सिप, आईपीओ, आदि में ट्रेडिंग कर सकते है।

  • Demat Account Opening Charge – कोई चार्ज नहीं
  • Annual Maintenance Charge – 45 रुपये प्रति माह
  • Intra Day Trading Charge– 20 रुपये प्रति ट्रेड और प्रीमियम Subscribers के लिए 10 रुपये प्रति ट्रेड
  • Delivery Trading Charge– 20 रुपये प्रति ट्रेड और प्रीमियम Subscribers के लिए 10 रुपये प्रति ट्रेड

6- TradeJini App

TradeJini भी एक बेहतरीन डिस्काउंट ब्रोकर है, जहांपर निवेशक NSE और BSE में इंडेक्स स्टॉक को मोबाइल ऐप की मदद से आसानी से खरीद सकते हैं, इसमें आपको कई दिलचस्प ऐड-ऑन और सुविधाजनक विशेषताएं हैं जो आपको पसंद आएंगी।

Demat Account Opening Charge – 300 रुपये
Annual Maintenance Charge – 300 रुपये प्रति वर्ष
Intra Day Trading Charge– 20 रुपये प्रति ट्रेड
Delivery Trading Charge– 20 रुपये प्रति ट्रेड

7- StockNote या Samco – Trading & Analysis

Samco अपने सबसे कम ब्रोकरेज चार्ज की वजह से जाना जाता है। इसकी स्थापना वर्ष 2015 में Samco Securities Limited के नाम से हुई थी। आप यहाँ NSE, BSE और MCX में ऑनलाइन ट्रेड कर सकते है।

  1. Demat Account Opening Charge – कोई चार्ज नहीं
  2. Annual Maintenance Charge – 400 रुपये प्रति वर्ष
  3. Intra Day Trading Charge– 20 रुपये प्रति ट्रेड
  4. Delivery Trading Charge– 20 रुपये प्रति ट्रेड

डिस्काउंट ब्रोकर पैसे कैसे कमाते है?

डिस्काउंट ब्रोकर हो या फुल सर्विस ब्रोकर दोनों का पैसे कमाने का तरीका सर्विस चार्ज ही है। डिस्काउंट ब्रोकर निम्न तरीको से पैसे कमाते है।

  • कुछ डिस्काउंट ब्रोकर प्रति Demat Account खोलने के 300 से 400 रुपये चार्जेज लेते है।
  • डिस्काउंट ब्रोकर ग्राहकों से Annual Maintenance Charges लेकर पैसे कमाते है।
  • ग्राहकों को स्टॉक सम्बंधित विशेष सलाह देने का चार्ज लेते है।
  • ग्राहकों द्वारा किये गए प्रत्येक ट्रेडिंग पर फ्लैट ब्रोकरेज चार्ज लेते है।
  • कुछ डिस्काउंट ब्रोकर अपने ग्राहकों को प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान देकर पैसे कमाते है।

इन्हें भी पढ़ें:

FAQ of Discount Brokers in Hindi

डिस्काउंट ब्रोकर कितना ब्रोकरेज चार्ज लेते है?

डिस्काउंट ब्रोकर ग्राहकों द्वारा किये गए प्रत्येक ट्रेडिंग पर एक फ्लैट ब्रोकरेज चार्ज लेते है जो लगभग 10 से 20 रुपये तक होता है।

भारत का पहला डिस्काउंट ब्रोकर कौन सा है?

भारत का सबसे पहले डिस्काउंट ब्रोकर Zerodha है, जिसकी शुरुवात वर्ष 2010 में नितिन कामथ ने की थी।

डिस्काउंट ब्रोकर क्या है?

Discount Broker एक ऐसा ब्रोकर होता है जो अपने ग्राहकों उनके द्वारा किये गए ट्रेड पर छुट देकर बहुत कम ब्रोकरेज शुल्क लेता है।

डिस्काउंट ब्रोकर कौनसी सेवाएँ नहीं देता है?

एक डिस्काउंट ब्रोकर अपने ग्राहकों को स्टॉक टिप्स, मार्केट एनालिसिस, ऑफलाइन फ़ोन कॉल सेवा, रिसर्च, डिपाजिटरी सेवाएँ, मार्केट इनपुट्स, मानी मैनेजमेंट, आदि की सेवाएँ नहीं देता है।

निष्कर्ष: Discount Broker क्या है हिंदी में।

इस लेख में आप सीखा Discount Stock Broker कौन होता है? और यह निवेशको को कौन सी सेवाए प्रदान करता है। इसके अलावा आपने जाना की भारत के 7 सबसे अच्छे डिस्काउंट स्टॉक ब्रोकर कौन से है?

हमारी सलाह यह की यदि आप एक नए निवेशक है तो फुल सर्विस ब्रोकर की सलाह लें और यदि आप शेयर मार्केट के बारे में जानकारी रखते है तो आप डिस्काउंट ब्रोकर पर अपना अकाउंट खोल सकते है। जिससे की आपको अतरिक्त चार्जेज देने न पड़े।

उम्मीद है इस लेख से आपको डिस्काउंट ब्रोकर के बारे में जानने में मदद मिली होगी, यदि आपको यह लेख पसंद आये तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

नमस्ते! मेरा नाम सोनू सिंह है और इस Best Hindi Blog पर अपने पाठकों के लिए नियमित रूप से Blogging, Earn Money, बैंकिंग, इंटरनेट, टेक्नोलॉजी आदि से संबंधित उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करता हूं। साथ ही मैं WeKens.com का Founder भी हूं। हमारे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद!

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.