e-Wallet क्या है और डिजिटल वॉलेट का उपयोग कैसे करें? पूरी जानकारी

e-Wallet क्या है: अगर आप भी अपना डिजिटल वॉलेट बनाना चाहते है और सोच रहें की डिजिटल वॉलेट क्या और आप अपना e-wallet कैसे बनाये? तो हम आपको बता दें की आपका मोबाइल ही आपका डिजिटल वॉलेट यानि ई-वॉलेट है।

भारत में पहला डिजिटल वॉलेट या मोबाइल वॉलेट वर्ष 2004 में Oxigen Wallet द्वारा शुरू किया गया था। उस समय लोग इसके महत्व को नहीं समझ पाए। लेकिन जैसे-जैसे Internet का विकास हुआ तो और भी कंपनियों ने e-wallet की सुविधा को चालू किया। जैसे- Paytm, PhonePe, Google Pay, आदि।

भारत में नोटबंदी (Demonetisation) होने के बाद ई-वॉलेट का उपयोग सबसे तेजी से बढ़ा है। और वर्तमान समय लगभग सभी लोग ने डिजिटल वॉलेट का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है।

अगर आप भी डिजिटल वॉलेट का उपयोग करना चाहते है और इसके फायदे और नुकसान के बारे में जानना चाहते है तो इस लेख में आपको ई-वॉलेट की पूरी जानकारी देंगे। तो चलिए जानते है e-wallet क्या है?

e-Wallet क्या है? (What is e-Wallet in Hindi)

ई-वॉलेट एक डिजिटल बटुआ है जिसके माध्यम से एक व्यक्ति मोबाइल और कंप्यूटर का उपयोग करके इलेक्ट्रॉनिक भुगतान (e-Payment) कर सकता है। इसके द्वारा ऑनलाइन शौपिंग, रिचार्ज, बिल भुगतान, पैसे ट्रान्सफर, टिकेट बुकिंग, आदि कर सकते है।

e-Wallet का पूरा नाम (Full Form) “Electronic Wallet” है, इस हम डिजिटल वॉलेट, वर्चुअल वॉलेट, मोबाइल वॉलेट और डिजिटल बटुआ के नाम से भी जानते है।

जो काम हम नगदी के द्वारा करते है वो काम हम डिजिटल वॉलेट के जरिये कर सकते है। हम अपने मोबाइल को ई-वॉलेट बनाकर नगदी रखने की समस्या से छुटकारा पा सकते है।

डिजिटल वॉलेट सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह हमारे सभी छोटे मोटे लेनदेन के हिसाब किताब को बनाये रखने में मदद करता है। हमें अलग से रिकॉर्ड रखने की जरुरत नहीं होती है। 

ई-वॉलेट के कितने प्रकार होते है? (Types of e-Wallet in Hindi)

ई-वॉलेट मुख्यतः 4 प्रकार के होते है, जो निम्न प्रकार के होते है।

  • Closed e-Wallet
  • Semi-Closed e-Wallet
  • Semi-Open e-Wallet
  • Open e-Wallet

Closed e-Wallet

Closed e-wallet एक प्रकार से निजी वॉलेट होता है, जिसका इस्तेमाल e-Commerce वेबसाइट के लिए किया जाता है। इस प्रकार के वॉलेट में, यूजर केवल वॉलेट जारीकर्ता या वॉलेट जारीकर्ता के अन्य यूजर के साथ लेनदेन कर सकते है।

इसके द्वारा आप किसी अन्य वेबसाइट से लेनदेन नहीं कर सकते है और ना ही नगदी निकाल सकते है।  Amazon Pay, Ola Money, आदि क्लोज्ड ई-वॉलेट के उदहारण है।   

Semi-Closed e Wallet

सेमी-क्लोज्ड ई-वॉलेट एक ऐसा डिजिटल वॉलेट है जिसका इस्तेमाल विशेष रूप से व्यापारियों या संस्थानों के सामान और सेवाओं को खरीदने के लिए किया जाता है।

यूजर इस पैसे का उपयोग केवल खरीद या बैंक खाते में ट्रान्सफर करने के लिए कर सकते है। यानि एक मोबाइल वॉलेट से दुसरे मोबाइल वॉलेट में पैसे ट्रान्सफर कर सकते है।

लेकिन नगदी नहीं निकाल सकते है। Paytm, Mobikwik, PayU, आदि सेमी-क्लोज्ड ई वॉलेट के उदहारण है। 

Semi-Open e-Wallet

Semi-Open e-Wallet द्वारा आप आसानी से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन और शॉपिंग कर सकते हैं। इस प्रकार के डिजिटल वॉलेट को सभी विशिष्ट प्रतिष्ठानों द्वारा स्वीकार किया जाता है।

इसका मतलब है कि आप लगभग हर जगह भुगतान कर सकते हैं। लेकिन ये डिजिटल वॉलेट भी आपको कैश निकालने की इजाजत नहीं देता है।

Open e-Wallet

Open e-Wallet केवल बैंकों द्वारा जारी किया जाता है, जो बैंक ग्राहकों के अकाउंट से सीधा जुड़ा रहता है। जिसका इस्तेमाल ऑनलाइन ट्रांजेक्शन, ATM से नगदी निकालने (Cash Withdrawal) और बिज़नस के लिए भी कर सकते है।

ई-वॉलेट की विशेषताएं (Features of e-wallet in Hindi)

ई-वॉलेट की मुख्य विशेषताएं निम्न है।

  • e-wallet का इस्तेमाल करना बिलकुल मुफ्त है।
  • डिजिटल वॉलेट का इस्तेमाल कर बहुत सरल और तेज है।
  • ई-वॉलेट का उपयोग सुविधाजनक है क्योकि आपको बैंक जाने की जरुरत नहीं पड़ती है और ना अपने पास नगदी रखने की जरुरत होती है।
  • सुरक्षित और विश्वसनीय है।
  • इसमें हमारे लेनदेन की पूरी जानकारी उपलब्ध मिलती है। 
  • भुगतान करने के लिए हमें Debit Card और Credit Card की तरह जानकारी शेयर करने की जरुरत नहीं होती है।
  • चिल्लर लेनदेन से छुटकारा मिलता है।

e-Wallet का इस्तेमाल क्या है? (use of e-wallet in Hindi)

डिजिटल वॉलेट का इस्तेमाल जिन मुख्य कार्यो के लिए सबसे ज्यादा किया जाता है। वह इस प्रकार से है।

ऑनलाइन भुगतान (Online Payment)

डिजिटल वॉलेट का उपयोग किसी भी तरह के ऑनलाइन पेमेंट के लिए कर सकते है। इसके माध्यम से आप ऑनलाइन शौपिंग का भुगतान करने से लेकर ऑटो किराया तक का भुगतान कर सकते है।

चाहे आप ऑनलाइन सब्सक्रिप्शन प्लान शुरू करना चाहते हैं या किसी व्यक्ति को भुगतान करना चाहते हैं, आप उन सभी जगहों पर ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं जहां Electronic Wallet भुगतान स्वीकार किया जाता है।

ऑनलाइन खरीद (Online Shopping)

कई ऐसे मोबाइल ई-वॉलेट एप्लीकेशन जो आपको ई-वॉलेट की सुविधा के साथ-साथ शौपिंग करने की सुविधा प्रदान करते है। इस प्रकार के सुविधा Amazon Pay और Paytm App प्रदान कर रहें है।

ऐसे एप्लीकेशन आपको डिजिटल वालेट के साथ शौपिंग करने की सुविधा देते है, जहाँ आप कपडे, इलेक्ट्रॉनिक सामान, दैनिक उपयोगी सामान, किराना सामान, आदि आसानी से खरीद सकते है।

बिल भुगतान (Bill Payment)

आपके दैनिक जीवन में ऐसे बिल होते है जिसका भुगतान करने के लिए आपको घंटो लाइन में लगना पड़ता है। जिसकी वजह से आपका कीमती समय ख़राब हो जाता है। लेकिन इस काम को आप घर बैठे कुछ ही मिनटों में कर सकते है।

अगर आप डिजिटल वॉलेट का इस्तेमाल करते है तो आप किसी भी Digital Wallet के जरिये निचे दिए गए सभी दैनिक बिलों का भुगतान आसानी से कर सकते है।

  • बिजली बिल
  • पानी का बिल
  • टेलीफोन बिल
  • गैस का बिल
  • जीवन बीमा प्रीमियम

टिकेट बुकिंग (Ticket Booking)

अगर आप अक्सर अपने दोस्तों के साथ मूवी देखने जाते हैं या बिजनेस के काम के लिए यात्रा करते हैं, तो e wallet का इस्तेमाल करना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

क्योकि सभी ई-वॉलेट एप्प आपको घर बैठे टिकेट बुकिंग करने की सुविधा देते है। इसके जरिये आप रेलवे टिकेट, मूवी टिकेट, बस टिकेट, एअरपोर्ट टिकेट, मैच टिकेट, आदि को आसानी से बुक कर सकते है।

रिचार्ज सर्विस (Recharge Service)

डिजिटल बटुआ की शुरुवात मोबाइल रिचार्ज सर्विस से हुई थी। लेकिन समय के साथ इसमें अन्य सुविधाओं को जोड़ दिया गया।

लेकिन इंटरनेट की बढ़ती निर्भाता कारण इसमें अन्य सर्विसेज को जोड़ दिया गया। आज आप मोबाइल रिचार्ज के अलावा, DTH Recharge, FASTag Recharge, आदि आसानी से कर सकते है। 

भुगतान प्राप्त करें (Payment Received)

अगर आप किसी से पैसे मंगवाना चाहते हैं तो आप अपने Electronic Wallet में किसी से भी पेमेंट प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको सामने वाले को बैंक जानकारी देने की जरूरत नहीं है। आप केवल VPA ID (Virtual Payment Address) देकर पेमेंट प्राप्त कर सकते है।

भुगतान करें (Payment Transfer)

पेमेंट ट्रांसफर की सुविधा लगभग सभी ई-वॉलेट ऐप में उपलब्ध है। आप किसी भी e wallet के जरिए अपने दोस्तों, रिश्तेदारों या किसी अन्य व्यक्ति को पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। वॉलेट में पैसे भेजने के अलावा आप सीधे बैंक खाते में भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

डिजिटल वॉलेट कैसे काम करता है? (How to work Digital Wallet)

Digital e-Wallet एक दुकानदार और ग्राहक के बीच मध्यस्थता का कार्य करता है। इसके मुख्य रूप से दो भाग होते है।

  • Software
  • Information

सॉफ्टवेयर भाग में यूजर की पूरी जानकारी होती है यह यूजर के डाटा को सुरक्षा और ecryption प्रदान करता है।

वाही इनफार्मेशन वाले भाग में यूजर के द्वारा दिए गए डेटाबेस की डिटेल होती है जिसमे यूजर का नाम, पता, भुगतान करने का तरीका, भुगतान राशी, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड की डिटेल, आदि होते है।

जब भी कोई यूजर डिजिटल वॉलेट के द्वारा भुगतान करता है तब दुकानदार की पहले से स्टोर की गयी जानकारी यूजर के सामने आ जाती है। इसके बाद यूजर को केवल सुरक्षा पिन डालकर भुगतान करना होता है।

सबसे मजेदार बात यह है की भुगतान करते समय केवल भुगतान प्राप्त करने वाले व्यक्ति का Virtual Payment Address या QR Code की जरुरत होती है।

डिजिटल ई-वॉलेट शुरू करने के लिए क्या चाहिए?

अगर आप अपने फ़ोन में ई-वॉलेट की सुविधा शुरू करना चाहते है तो आपके पास निम्न चीजों का होना जरुरी है।

इसके अलावा आपको मोबाइल चलाना आना चाहिए। अगर आपको मोबाइल चलाना नहीं आता है तो आप किसी करीबी दोस्त से थोड़ा अभ्यास करके आसानी से सीख सकते हैं।

मोबाइल में डिजिटल वॉलेट कैसे चालू करें? (How to start e-wallet Service)

अपने मोबाइल में ई-वॉलेट या डिजिटल वॉलेट चालू करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में प्ले स्टोर को ओपन करें।
  • अब सर्च बार में उस ई-वॉलेट एप्प को सर्च करें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते है। जैसे Paytm, PhonePe, Mobikwik, आदि।
  • इसके बाद आपके सामने एप्प दिखाई देगा, आपको Install बटन पर क्लीक करना है।
  • थोड़ी देर में एप्प आपके मोबाइल में इनस्टॉल हो जायेगा।
  • इसके बाद ई-वॉलेट एप्प को ओपन करें।
  • इसके बाद इसमें अपना मोबाइल नंबर या Email ID डालकर अपना रजिस्ट्रेशन करें और सभी मांगी KYC जानकारी को पूरा करें।
  • जब आप KYC प्रक्रिया पूरा करने के बाद अपना बैंक अकाउंट को डिजिटल वॉलेट से लिंक करें।
  • बैंक खाता लिंक होते ही आपका डिजिटल बटुआ चालू हो जायेगा।

इस तरह से आप अपना डिजिटल बटुआ आसानी से बना सकते है। 

Note: इसमें आपका बैंक अकाउंट जभी लिंक होगा जब आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट में रजिस्टर होगा। अन्यथा आपको इसमें पैसे Add करने के लिए Debit card या Credit Card जोड़ना होगा।

ई-वॉलेट उपयोग करते समय ध्यान रखने वाली बातें।

e wallet का उपयोग करते समय कुछ विशेष बातो का ध्यान रखना बहुत जरुरी होता है। जो की निम्न है।

  • अपने बैंक अकाउंट में अपना मोबाइल रजिस्टर करें, ताकि आपको सभी लेनदेन की जानकारी SMS द्वारा मिले।
  • अपने डिजिटल वॉलेट का पिन किसी भी व्यक्ति के साथ साझा नहीं करें।
  • विश्वसनीय वेबसाइट के साथ ऑनलाइन शौपिंग करें।
  • e-wallet से लेनदेन करते समय जल्दीबाजी नहीं दिखाएं।
  • डिजिटल वॉलेट को अपने डिवाइस के अलावा किसी दुसरे डिवाइस में नहीं खोलें।
  • भुगतान करते समय सिक्यूरिटी कोड को छुपा कर डालें।
  • जिस डिवाइस में आपका डिजिटल वॉलेट चालू है उसे किसी अजनबी व्यक्ति के हाथों में नहीं दें। 

अगर आप ऊपर दिए गए बातो का ध्यान रखते है तो होने वाली आर्थिक हानि से खुद को बचा सकते है।

Best e-Wallet Apps in India in Hindi

भारत में जिन e-Wallet का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है उनकी सूचि कुछ इस प्रकार से है। लोगो द्वारा इन सभी Best e-Wallet App का उपयोग सबसे ज्यादा किया जाता है।

  • Google Pay App
  • PhonePe App
  • Paytm App  
  • Amazon Pay App
  • Mobikwik App
  • Airtel Money App
  • BHIM App
  • Free Charge
  • SBI Buddy App
  • Axis PayGo Wallet
  • ICICI Pockets
  • Yes Pay App
  • Mswipe
  • PayU Money App
  • Ola Money

इन सभी डिजिटल वॉलेट के अलावा और भी कई मोबाइल एप्प है जिनका नाम इस सूचि में शामिल नहीं है। आप जिस भी मोबाइल वॉलेट का इस्तेमाल करने की सोच रहें है, उसे इस्तेमाल करने से पहले उसकी विश्वसनीयता की जाँच अवश्य करें। 

Source: The Magical Minds

इन्हें भी पढ़ें:

आपने क्या सीखा?

इस लेख में आपने जाना की e-wallet क्या है और Digital Wallet कैसे चालू करें? उम्मीद करते है यह जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी। यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके बताएं।

अब आप समझ गए होंगे की e Wallet के लाभ क्या है? अगर आपको जानकारी पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें। ताकि यह जानकारी ज्यादा से ज्यादा से लोगो मिल सके।

अगर आपके मन में e wallet से सम्बंधित किसी प्रकार का सवाल है तो कमेंट करके पूछ सकते है। हम आपके सवालो का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।

नमस्ते! मेरा नाम सोनू सिंह है और इस Best Hindi Blog पर अपने पाठकों के लिए नियमित रूप से Blogging, Earn Money, बैंकिंग, इंटरनेट, टेक्नोलॉजी आदि से संबंधित उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करता हूं। साथ ही मैं WeKens.com का Founder भी हूं। हमारे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद!

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.