Freelancer Kya Hai: अगर आप 9 से 5 की जॉब से परेशां हो चुकें है और अपने Telent का इस्तेमाल घर बैठे पैसे कमाने की सोच रहें है तो यह लेख “Freelancer क्या है” और “Freelancing से पैसे कैसे कमाए? आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाली है।
हमारे देश में हर साल लाखों छात्र डिग्री हासिल करके नौकरी की तलाश करते हैं। वहीं कई लोग ऐसे भी हैं जो अपनी नौकरी छोड़कर घर से काम करना चाहते हैं। और कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपने खाली समय का उपयोग पैसे कमाने के लिए करना चाहते हैं।
आपको बता दें की Internet पर ऐसे कई काम है जिनसे Student, बेरोजगार, या नौकरीपेशा लोग घर बैठे कर पैसा कमा सकते है। जिनमे ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे पोपुलर तरीका Blogging, YouTube, Freelancing Job शामिल है।
जिन लोगों को ब्लॉगिंग और YouTube Channel के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, वे अपने Skill का उपयोग ऑनलाइन फ्रीलांसिंग जॉब करने और घर बैठे पैसे कमाने के लिए कर रहे हैं।
इन्टरनेट पर आपको कई ऐसी Website मिल जाएँगी जो एक Freelancer को Job प्रदान करती है। और उन्हें घर बैठे पैसे कमाने का मौका देती है।
अगर आप भी Freelancing काम करना चाहते है तो आएये जानते है Freelancing कैसे शुरू करें? Freelancing के क्या फायदे और क्या नुकसान है? और Freelancing के लिए कौन सी Skill होनी चाहिए।
Freelancer क्या होता है?
फ्रीलांसर (Freelancer) एक ऐसा व्यक्ति है जो पैसे के बदले अपने कौशल (Skill) का उपयोग दूसरों के काम ऑनलाइन या ऑफलाइन करने के लिए करता है।
उदाहरण के लिए, मान लें कि आप एक Web Doveloper हैं और एक कंपनी आपसे संपर्क करती है और एक वेबसाइट बनाने की पेशकश करती है। और आप अपने खाली समय में घर बैठे उस कंपनी की वेबसाइट बनाकर पैसे कमा लेते हैं, तो इस पूरी प्रक्रिया को Freelancing Job कहते हैं। और इस काम को करने वाले को Freelancer कहा जाता है।
Freelancing में आप किसी एक कंपनी के लिए काम नहीं करते है बल्कि आप कई कंपनियों को अपनी सेवाएं देते है। चूँकि आप एक Freelancer है इसलिए एक Client को ढूँढना भी आपका ही काम होता है।
आपको अपनी Skill के अनुसार Client बनाने होते है और उनके काम को एक निश्चित समय में करके देना होता है। Freelancing Job में कोई भी Client आपके लिए Fix नहीं होता है।
जब तक आप उस Client का काम अच्छा करके देते है तब तक वह आपसे काम करवाता है और जिस दिन आप गलत काम करके देते है वह क्लाइंट किसी और Frelancer से अपना काम करवाता है।
Freelacing Job जॉब में कौन-कौन सी Skills होनी चाहिए?
Freelacing Job में कई तरह की Skills शामिल है। ज्यादातर Freelancing Job ऑनलाइन होते है। अगर आपके पास निम्न Skill है तो आप एक अच्छे Freelancer बनकर अच्छे पैसे कमा सकते है।
- Web Designer
- WordPress Doveloper
- Graphic Designer
- Photo Editing
- Video Editing
- SEO (Search Engine Optimization)
- Writing & Translation
- Language Translator
- Software Doveloper
- Blogging
- Social Media Manager
- Digital Marketing
- Mobile App Doveloper
- Logo Designer
- Video & Animation
- Music & Audio
- Online Tutorial
इसके अलावा भी बहुत से Skills होती है। अगर आपके पास कोई Skill है आप Freelancing Job शुरू कर सकते है। या फिर अपने रूचि के अनुसार कोई Skill अपने अन्दर Develope कर सकते है।
Freelancing करने के लिए क्या चाहिए?
आज के समय में ऑफलाइन फ्रीलांसिंग करने की तुलना में ऑनलाइन फ्रीलांसिंग कार्य करना ज्यादा आसान है। क्योकि ऑनलाइन फ्रीलांसिंग में आपको क्लाइंट आसानी से मिल जाते है। ऑनलाइन फ्रीलांसिंग जॉब करने के लिए आपको निम्न चीजो की आवश्यकता होती है।
- ऑनलाइन काम करने के लिए कोई एक Skill होना चाहिए।
- आपके पास लैपटॉप या डेस्कटॉप कंप्यूटर होना चाहिए।
- इन्टरनेट कनेक्शन
- काम करने के लिए आपके पास समय होना चाहिए।
- स्मार्टफोन
- ईमेल एड्रेस (Email Id)
- बैंक खाता (Bank Account)
अगर आप फ्रीलांसिंग कार्य करने के लिए तैयार है तो निचे दिए गए कुछ बातों का आपको ध्यान रखना चाहिए।
- क्या आपके पास फ्रीलांसिंग जॉब करने के लिए प्रयाप्त Skill है।
- क्या आपके पास काम करने के लिए प्रयाप्त समय है।
- आपके पास कितने सालो का अनुभव है।
- क्या आप फ्रीलांसिंग काम करने के लिए तैयार है।
- आप की प्रकार के काम को करना चाहते है।
- काम करने के लिए जिन चीजो की आवश्यकता है वह सभी आपके पास है।
फ्रीलांसिंग जॉब शुरू करने से पहले ऊपर बताये सभी बातो का आपको ध्यान रखना चाहिए। अगर आप ऊपर बताई गयी बातो का ध्यान रखते है तो आप आसानी से Freelancing शुरू कर सकते है।
फ्रीलांसिंग के फायदें।
लोग फ्रीलांसिंग क्यों करते है निचे दिए गए पोइंटों से समझाते है फ्रीलांसिंग के फायदे क्या है।
- अपनी Skill का सही इस्तेमाल कर सकते है।
- घर बैठे फ्रीलांसिंग शुरू कर सकते है।
- कम इन्वेस्टमेंट से शुरुवात कर सकते है।
- एक कंप्यूटर और इन्टरनेट के साथ फ्रीलांसिंग शुरू कर सकते है।
- डेली सुबह ऑफिस जाने की टेंशन नहीं होती है।
- आप काम करने के लिए पूरी तरह से आजाद रहते है।
- आपका कोई बॉस नहीं होता है।
- अपने खाली समय में फ्रीलांसिंग कार्य कर सकते है।
- काम की कीमत आप खुद तय कर सकते है।
- किस क्लाइंट के साथ काम करना है आप खुद तय करते है।
- फ्रीलांसिंग कार्य करने की कोई उम्र नहीं होती है।
- freelancer एक साथ कई काम करके पैसे कमा सकता है।
Freelancer बनाने के नुकसान।
फ्रीलांसर बनाने के फायदे है तो इसके कुछ नुकसान भी है।
- फ्रीलांसिंग में आपको नियमित रूप से काम मिले इसकी कोई गारंटी नहीं होती है।
- शुरुवात में कस्टमर बनाने के बहुत ज्यादा मेहनत करनी होती है।
- फ्रीलांसिंग जॉब में कम्पटीशन बहुत होता है।
- कस्टमर पर भरोषा बनाने के लिए आपका पोर्टफोलियो अच्छा होना चाहिए।
- काम की जिम्मेदारी freelancer को ही लेनी होती है।
- फ्रीलांसिंग में जब तक आपके पास काम है तब तक पैसे कमा सकते है। जिस दिन आपके पास काम नहीं है उस दिन आपकी कोई इनकम नहीं होगी।
- ज्यादातर फ्रीलांसर अकेले काम करते है इसलिए उन्हें अकेलापन भी महसूस होता है।
- Freelancer को हमेशा अपनी Skill को Develope करने की जरुरत होती है।
- Self-Employee होने की वजह से उसे नौकरीपेशा लोगो की तरह ESI, EPF, Bonus, आदि जैसी सुविधाएँ नहीं मिलती है।
Top Freelancing Website कौनसी है?
हम आपको यहाँ कुछ पोपुलर वेबसाइट के बारे में बता रहें है जहाँ आप अपना रजिस्ट्रेशन करके Freelancing Job कर सकते है।
Fiverr.com
Fiverr.com एक बहुत ही पोपुलर वेबसाइट है। जहाँ काम करने के लिए सबसे पहले अपनी प्रोफाइल बनानी होती है। प्रोफाइल बनाने के बाद आपके skill के अनुसार काम मिलने शुरू हो जाते है।
यहाँ काम के बदले में आपको कम से कम 5 डॉलर मिलते है। जो की एक Freelancer के लिए बहुत ही फायदेमंद का काम है।
Freelancer.com
Freelancer भी Fiverr.com की तरह एक बहुत ही पोपुलर वेबसाइट है। यहाँ रजिस्टर्ड करने के बाद आपको अपने Skill के अनुसार कई छोटी मोटी कंपनियों के काम मिलाने शुरू हो जाते है।
Upwork.com
Upwork भी फ्रीलांसिंग जॉब के लिए बहुत ही जानी-मानी वेबसाइट है। जहाँ लगभग सभी Freelancer अपना अकाउंट बनाते है। यहाँ अकाउंट Approved करवाना थोडा मुश्किल होता है। लेकिन एक बार Approve हो जाने पर आपको अपने skill के अनुसार अछे Job Offer मिलते है।
Toptal.com
अगर आप एक Software Dovelopers, Designer, Finance Experts, Product Manager,आदि हैं तो आप Toptal.com पर अपना अकाउंट बनाकर Shopify, USC, AirBNB, Bridgestone जैसी बड़ी कंपनियों के साथ फ्रीलांसिंग जॉब कर सकते हैं।
Peopleperhour.com
अगर आप एक Website Developers, Designer, e-Commerce CMS Development, Social Media App, Digital Marketing, Music & Audio Creator, Writing Skill, आदि है तो आप Peopleperhour.com पर आप Freelancer अकाउंट बनाकर पैसे कमा सकते है।
Freelancing कैसे शुरू करें?
अगर आप भी एक Freelancer बनाना चाहते है और Freelancing जॉब शुरू करना चाहते है तो निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें।
Skill सीखें
सबसे पहले आपको यह जानने की जरुरत है की आपको किस Field में सबसे ज्यादा अनुभव है और आप क्या कर सकते है।
अगर आपको किसी Field में रूचि है और आपको उसके बारे में जानकारी नहीं है तो आप इस Skill को सीख सकते है। और सीखने के बाद Freelancing Job शुरू कर सकते है।
Freelancer Website पर प्रोफाइल बनायें
Skill सीखने के बाद सबसे पहले आपको किसी भी Freelancing Website पर अपनी प्रोफाइल बनानी होगी। जिसके लिए आपको इंटरनेट पर कई Freelancing वेबसाइट मिल जाएगी जहां आप फ्रीलांसिंग जॉब के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
Portfolio तैयार करें।
फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको अपना पोर्टफोलियो बनाना होता है। जिसमे आपको अपनी Skill, काम करने का अनुभव, और किन-किन Projects पर काम किया है। इसके बारे में आपको जानकारी देनी होती है।
Project की तलाश करें।
अपनी प्रोफ़ाइल पूरी करने के बाद, आपको अपने स्किल से संबंधित प्रोजेक्ट को ढूंढ़ना होता है। प्रोजेक्ट मिलने के बाद आपको Project पूरा करने के लिए अपनी Price बतानी होती है। यानी Bidding लगानी होती है। अगर क्लाइंट आपकी दी गई कीमत समझ आती है, तो वह आपको प्रोजेक्ट ऑफर करता है।
आपको बता दें कि यहां कम्पटीशन बहुत अधिक होता है। एक ही प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए कई फ्रीलांसरों ने अपनी Bidding लगाई होती है। इसलिए आपको Project मिलने में थोडा बहुत समय लग सकता है।
Project को पूरा करें।
आपको Project मिलने के बाद Client के Project को तय समय में पूरा करना होता है। अगर आप तय समय में Client के Project को पूरा करते है तो आपको अच्छे Review और काम मिलने की सम्भावना अधिक होती है।
Payment प्राप्त करें।
जब आप Client के प्रोजेक्ट को निर्धारित समय में पूरा करते हैं, तो Client आपको Payment कर देता है। क्लाइंट यह भुगतान सीधे Freelancing Website को करता है। और फ्रीलांसिंग वेबसाइट आपको पैसे देती है।
भुगतान प्राप्त करने के लिए आपके पास एक Bank Account होना आवश्यक है। अगर Freelancing Website इंडिया से बहार की है तो आपको Swift Code की आवश्यकता होती है।
Client का फीडबैक लें।
आप Client के Project को सही समय पर पूरा करके देते है तो Client आपको Feedback देता है। यह Feedback बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। अगर Client आपको Feedback अच्छा देता है तो आपको दुसरे Client मिलाने में आसानी होती है।
इन्हें भी पढ़ें:
- Google Adwords क्या है और इसका उपयोग कैसे करें?
- Google Pay क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करें?
- Sixer App क्या है और खिलाडियों को Buy और Sell करके पैसे कैसे कमाए?
- Gamezy App क्या है? और Fantasy Game खेलकर पैसे कैसे कमाए?
- फ्रीलांसिंग क्या है और घर बैठे पैसे कैसे कमाए?
- MyTeam11 app क्या है और Fantasy Game खेलकर पैसे कैसे कमाए?
- Winzo App क्या है? जानिए विंजो Game खेलकर पैसे कैसे कमाए?
- Affiliate Marketing क्या है और शुरू करके पैसे कैसे कमाए?
- YouTube Shorts Video से पैसे कैसे कमाए? पूरी जानकारी।
- Angel Broking App क्या है और जानिए ट्रेडिंग करके पैसे कैसे कमाए?
- Wazirx App क्या है? P2P में Cryptocurrency कैसे ख़रीदे और बेचें?
- CoinSwitch Kuber App क्या है? Cryptocurrency कैसे खरीदें और बेचें?
- Upstox क्या है? अपस्टॉक्स एप्प में Demat Account कैसे बनायें? हिंदी में।
FAQ for Freelancer Kya Hai in Hindi
एक Freelancer बनाने के लिए Skill की जरुरत होती है। जिसे कोई भी व्यक्ति अपने रूचि के अनुसार सीख सकता है। यानि व्यक्ति अपने Skill का इस्तेमाल करके दुसरो को सेवाएँ दे सकता है वह व्यक्ति फ्रीलांसर बन सकता है।
फ्रीलांसिंग के लिए कुछ प्रमुख वेबसाइट है जहाँ आप अपनी प्रोफाइल बनाकर फ्रीलांसिंग शुरू कर सकते है। जैसे Fiverr.com, Upwork.com, Freelancer.com, Toptal.com, Peopleperhour.com, आदि।
निष्कर्ष: फ्रीलांसर क्या होता है हिंदी में।
इस लेख में आपने जाना की Freelancer क्या है और Freelancing से पैसे कैसे कमाए? उम्मीद करते है यह जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी। यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके बताएं।
अगर आपको यह लेख फ्रीलांसिंग कैसे शुरू करे? पसंद आये तो इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें। ताकि यह जानकारी ज्यादा से ज्यादा से लोगो मिल सके।
अगर आपके मन में Freelancer से सम्बंधित किसी प्रकार का सवाल है तो कमेंट करके पूछ सकते है। हम आपके सवालो का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।