फुल सर्विस ब्रोकर क्या है? भारत के सबसे अच्छे Full Service Broker

Full Service Broker in Hindi: यदि आप शेयर मार्केट में निवेश की योजना बना रहें है तो आपको स्टॉक ब्रोकर के बारे में जानकारी अवश्य होनी चाहिए। क्योकि बिना स्टॉक ब्रोकर की मदद के स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग नहीं कर सकते है। मार्केट में दो प्रकार के स्टॉक ब्रोकर पाए जाते है Full Time Service Broker और Discount Service Broker. इस लेख में हम आपको फुल सर्विस ब्रोकर के बारे में जानकारी दे रहें है।

शेयर मार्केट में फुल सर्विस ब्रोकर की भूमिका महत ही महत्वपूर्ण है। एक फुल सर्विस ब्रोकर शेयर मार्केट में निवेश करने वाले व्यक्ति को मार्केट का विश्लेषण, स्टॉक मार्केट टिप्स, वित्तीय सलाहकर, वित्तीय रणनीति, आदि जैसे महत्वपूर्ण सेवाएँ प्रदान करता है।

इस लेख में हम जानेंगे की एक रेगुलर सर्विस ब्रोकर की शेयर मार्केट में क्या भूमिका होती है। इसके अलावा जानेंगे फुल सर्विस ब्रोकर क्या होता है?, फुल सर्विस ब्रोकर क्या सुविधा देता है? और भारत के 10 सबसे अच्छे फुल सर्विस ब्रोकर कौन से है? तो आईये जानते है पूर्ण सर्विस ब्रोकर क्या होता है?

फुल सर्विस ब्रोकर क्या है? (Full Service Broker in Hindi)

अनुक्रम दिखाएँ

फुल सर्विस ब्रोकर (Full Service Broker) को हम ट्रेडिशनल स्टॉक ब्रोकर भी कहते है। जो शेयर मार्केट में निवेश करने वाले निवेशको को मार्केट विश्लेषण, धन मैनेजमेंट, वित्तीय योजना, स्टॉक टिप्स, पोर्टफोलियो मैनेजमेंट, ऑफलाइन सहायता, आदि अनेक प्रकार की सेवाएँ प्रदान कर ट्रेडिंग करने में मदद करते है।

जब आप एक पूर्ण सेवा ब्रोकर के माध्यम से अपना Demat Account और Trading Account खोलते हैं, तो आपके लिए एक व्यक्तिगत स्टॉक ब्रोकर या एक वित्तीय सलाहकार नियुक्त किया जाता है। जो आपको शेयर बाजार में स्टॉक खरीदने और बेचने में मदद करता है। साथ ही आपको समय-समय पर सही शेयर खरीदने की सलाह देता है।

इस प्रकार के स्टॉक ब्रोकर फुल टाइम सर्विस देते है और निवेश के लिए अच्छे माने जाते है। इसलिए इनके चार्जेज भी अधिक होते है।

फुल सर्विस स्टॉक ब्रोकर कौन सी सेवाएं देता है? (Full Service Broker Facilities)

Full Service Broker हमें निम्न सेवाएँ प्रदान करता है।

  • पूर्ण सेवा स्टॉक ब्रोकर निवेशको को ट्रेडिंग टिप्स, मार्केट रिसर्च, वित्तीय मैनेजमेंट, मार्केट रिपोर्ट, स्टॉक टिप्स, आदि कई प्रकार की सेवाए प्रदान करता है।
  • फुल सर्विस ब्रोकर आपको यह सलाह देता है कि किस कंपनी के शेयर या स्टॉक खरीदना और बेचना है।
  • रेगुलर सेवा ब्रोकर निवेशक को म्यूच्यूअल फण्ड, आईपीओ, इंटरनेशनल स्टॉक मार्केट, पोर्टफोलियो मैनेजमेंट, आदि से सम्बन्धित सेवा प्रदान करता है।
  • फुल सर्विस ब्रोकर फ़ोन कॉल पर ट्रेडिंग करने की सेवाएँ प्रदान करता है।
  • फुल सर्विस ब्रोकर निवेशको को ऑनलाइन और ऑफलाइन सुविधा प्रदान करते है।
  • एक पूर्ण सर्विस ब्रोकर अपने ग्राहकों सही स्टॉक खरीदने की सलाह देता है।

फुल सर्विस ब्रोकर कौन सी सर्विस नहीं देता है?

फुल सर्विस ब्रोकर अपने निवेशको निम्न सुविधाएँ नहीं देता है।

  • एक फुल सर्विस ब्रोकर अपने ग्राहकों ब्रोकरेज चार्ज में छूट प्रदान नहीं करता है, क्योकि यह आपको डिस्काउंट ब्रोकर की तुलना में फुल टाइम सर्विस देता है, इसलिए इनके चार्जेज भी अधिक होते है।
  • पूर्ण सेवा ब्रोकर आपसे ट्रेडिंग वैल्यू के आधार पर चार्ज लेता है, जबकि एक डिस्काउंट ब्रोकर आपके प्रत्येक ट्रैड के आधार पर फ्लैट रेट चार्ज लेता है।

शेयर मार्केट के लिए सबसे अच्छा स्टॉक ब्रोकर कैसे चुने? (How to choose the Best Stock Broker?)

किसी भी निवेशक को शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले एक अच्छा स्टॉक ब्रोकर चुनना बहुत महत्वपूर्ण होता है। क्योकि अच्छा स्टॉक ब्रोकर निवेशक के लाभ को बढाने में मदद करता है और समय-समय पर उचित स्थान पर निवेश करने की सलाह देता है।

जैसा की आपको पता है की स्टॉक मार्केट में दो प्रकार के स्टॉक ब्रोकर पाए जाते है, इन्ही में से किसी एक को चुनना होता है।

यदि आप एक नए निवेशक है और आपको स्टॉक मार्केट के बारे में जानकारी नहीं रखते है तो आपको फुल सेवा स्टॉक ब्रोकर (Regular Service Stock Broker) को चुनना चाहिए। हालाँकि इनके चार्ज ज्यादा होते है, लेकिन इस प्रकार के स्टॉक ब्रोकर आपको सही स्टॉक खरीदने में काफी मदद करते है, और मार्केट की पूरी जानकारी प्रदान करते है। जिसकी वजह से आपके लाभ की सम्भावना बढ़ जाती है।

यदि आप शेयर मार्केट के बारे में पूरी जानकारी रखते है तो आप डिस्काउंट स्टॉक ब्रोकर (Discount Stock Broker) को चुन सकते है। इस प्रकार के ब्रोकर की सेवाएँ पूरी तरह ऑनलाइन होती है और ट्रेडिंग भी स्वयं के विवेक से करना होता है, इसलिए आपको यहाँ Low Brokerage Charge देने होते है।

इसे प्रकार के कुछ स्टॉक ब्रोकर मार्केट में बहुत पोपुलर है जैसे – Groww App, Upstox App, 5Paisa, Zerodha, आदि।

भारत के 10 सबसे अच्छे फुल सर्विस ब्रोकर (10 Best Full Service Broker in India)

भारत में कई फुल सर्विस स्टॉक ब्रोकर है जो आपको शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने की सेवा प्रदान करते है। लेकिन हम यहाँ आपको 10 सबसे अच्छे फुल सर्विस ब्रोकर के बारे में जानकारी देंगे, जो दशको से स्टॉक मार्केट में अपनी सेवा प्रदान कर रहें है।

1- एंजेल वन (Angel One)

Angel One एक फुल सर्विस स्टॉक ब्रोकर के साथ-साथ एक डिस्काउंट ब्रोकर भी है। जो दशको से शेयर मार्केट के निवेशको अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है। इस कंपनी की शुरुवात वर्ष 1987 में Angel Broking Limited के नाम से हुई थी। एंजेल ओने अपने ग्राहकों को स्टॉक और कमोडिटीज टिप्स, फ़ोन कॉल सहायता, पोर्टफोलियो मैनेजमेंट, मार्केट रिसर्च, आदि की सेवाएँ प्रदान करता है।

एंजेल वन अपने लाखो ग्राहकों को व्यक्तिगत सहायता के साथ वेब और मोबाइल एप्लीकेशन पर लॉग इन होने की सुविधा भी प्रोवाइड करता है, जिसकी मदद से ग्राहक स्वयं अपना पोर्टफोलियो मैनेज कर सकते है।

2- शेरखान (Sharekhan)

शेरखान एक विश्वसनीय फुल सर्विस स्टॉक ब्रोकर है, जिसकी शुरुवात वर्ष 2000 में हुई थी। इसका कंपनी की देखरेख पेरेंट कंपनी BNP परीभास द्वारा किया जाता है। अगर हम ग्राहकों के हिसाब से बात करें तो Sharekhan भारत का तीसरा सबसे बड़ा स्टॉक ब्रोकर है। वर्तमान समय में 7 लाख से अधिक ग्राहक ShareKhan की सेवाओं का लाभ उठा रहें है।

ShareKhan अपने ग्राहकों को फुल टाइम Support System प्रदान करता है। जिसका लाभ आप भी उठा सकते है। इसके अलावा आपको ShareKhan का Tread Tiger के नाम से मोबाइल एप्लीकेशन भी मिलेगा, जिसकी मदद से आप स्वयं अपने पोर्टफोलियो को मैनेज कर सकते है।

3- मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal)

मोतीलाल ओसवाल शेयर मार्केट का सबसे पुराना और भरोसेमंद फुल टाइम स्टॉक ब्रोकर है, जो दशको से निवेशको को अपनी सेवाएँ प्रदान कर रहा है। इसकी स्थापन वर्ष 1987 में मोतीलाल ओसवाल और श्री रामदेव अग्रवाल द्वारा एक फर्म के रूप में की गयी थी।

यहाँ आपको तीन प्रकार के ब्रोकरेज प्लान मिलते है, Value Pack, Margin Scheme, और AMC 999. आप अपनी सुविधानुसार किसी भी प्लान में शामिल होकर निवेश की योजना बना सकते है।

यदि आप एक मोबाइल यूजर है और आप अपने पोर्टफोलियो को स्वयं मैनेज करना चाहते है तो मोतीलाल ओसवाल ट्रेडिंग एप की मदद से मैनेज कर सकते है।

4- आईआईएफएल (IIFL)

आईआईएफएल सिक्योरिटीज लिमिटेड को इंडिया इंफोलाइन लिमिटेड के नाम से भी जाना जाता है, इसकी कंपनी शुरुवात वर्ष 1996 में हुई थी। यह एक फुल सर्विस स्टॉक ब्रोकर होने के साथ-साथ संस्थागत निवेशकों, कॉरपोरेट्स, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों को विभिन्न प्रकार की वित्तीय सेवाएं प्रदान करने वाली संस्थागत ब्रोकिंग हाउस में से एक है।

इस कंपनी के वर्तमान में भारत के 800 शहरो में लगभग 4 हजार से अधिक कार्यालय और फ्रैंचाइज़ी है, जिसके माध्यम से निवेशको को ऑफलाइन वित्तीय सेवाएँ प्रदान की जाती है।

5- एसबीआई कैप सिक्योरिटीज (SBI Cap Securities)

एसबीआई कैप सिक्योरिटीज भारत की सबसे पुरानी फुल सर्विस स्टॉक ब्रोकरेज कंपनी में से एक है, इस ब्रोकरेज फर्म की शुरुवात वर्ष 1986 में भारत के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) द्वारा की गयी थी। इस ब्रोकरेज फर्म का संचालन SBI द्वारा किया जाता है।

SBI Cap Securities अपने ग्राहकों स्टॉक टिप्स, मार्केट एनालिसिस, आईपीओ, म्यूच्यूअल फण्ड, कमोडिटीज, आदि में निवेश करने की सेवाएँ प्रदान करती है।

6- एक्सिस डायरेक्ट (Axis Direct)

एक्सिस डायरेक्ट, Axis Bank द्वारा संचालित एक फुल सर्विस ब्रोकर फर्म है। जिसकी शुरुवात वर्ष 2005 में एक्सिस बैंक द्वारा निवेशको को वित्तीय सेवाएँ देने के लिए गयी थी। इसकी भारत में लगभग 80 से अधिक ब्रांच है जिनके माध्यम से यह अपने ग्राहकों स्टॉक ट्रेडिंग, म्यूच्यूअल फण्ड, आईपीओ, कमोडिटीज, आदि सम्बंधित सेवाएँ प्रदान करता है।

चूँकि Axis Direct को Axis बैंक द्वारा संचालित किया जाता है, इसलिए निवेशक अपना बैंक खाता खोलने के साथ-साथ अपना Demat Account और Trading Account भी खोल सकते है। इस सुविधा की वजह से निवेशको को बैंक अकाउंट से Demat Account में फण्ड ट्रान्सफर करने में कोई परेशानी नहीं होती है।

यह निवेशको को ऑफलाइन सुविधा के साथ-साथ ऑनलाइन सुविधा भी प्रदान करती है, आप एक्सिस डायरेक्ट मोबाइल एप का इस्तेमाल करके अपने पोर्टफोलियो को मैनेज कर सकते है।

7- एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities)

एचडीएफसी सिक्योरिटीज भारत की सबसे बड़ी पूर्ण-सर्विस स्टॉक ब्रोकर फर्म में से एक है, इसकी शुरुवात HDFC Bank द्वारा वर्ष 2000 में की गयी थी। यह मुख्य रूप से म्यूच्यूअल फण्ड, आईपीओ, बांड, लोन प्रोडक्ट, मार्केट रिसर्च, सिक्योरिटीज, आदि में निवेश करने की सेवाए करता है।

यह अपने ग्राहकों को वेब और मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से ट्रेडिंग करने की सुविधा प्रदान करता है। इसके मुख्य प्लेटफार्म HDFC Securities App और HDFC Pro Terminal है।

8- कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities)

Kotak Securities भारत का तीसरा सबसे बड़ा फुल सर्विस स्टॉक ब्रोकर है, जो अपने 7 लाख से भी अधिक ग्राहकों शेयर, बांड, म्यूच्यूअल फण्ड, आईपीओ, कमोडिटीज, आदि मे निवेश करने की सुविधा प्रदान करता है। इस ब्रोकरेज फर्म की स्थापना वर्ष 1994 में Kotak Mahindra Bank द्वारा की गयी थी।

कोटक सिक्योरिटीज अपने निवेशको को वेब और मोबाइल एप्प पर ट्रेडिंग करने की सुविधा प्रदान करता है। यह एक फुल सर्विस ब्रोकर है इसलिए यहाँ आपको निवेश सम्बंधित सभी सेवाएँ मिलती है।

9- आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct)

आईसीआईसीआई डायरेक्ट भारत का सबसे बड़ा और विश्वसनीय फुल सर्विस स्टॉक ब्रोकर है, इसकी स्थापना वर्ष 2000 में ICICI बैंक द्वारा की थी, जिसे पूर्ण रूप से आईसीआईसीआई बैंक द्वारा संचालित किया जाता है।

यह अपने ग्राहकों को 3 in1 अकाउंट की सुविधा प्रदान करता है। जिसकी वजह से गाहको को अपने बैंक अकाउंट से Demat Account में फण्ड ट्रान्सफर करने में सुविधा मिलती है। इसके अलावा यहाँ आपको 3 प्रकार के ब्रोकरेज प्लान मिलते है ICICI Direct Plan, ISecure Plan और Prepaid Brokerage Plan.

यदि हम विश्वसनीयता की बात करें तो वर्तमान समय में ICICI Direct के पास लगभग 15 लाख से अधिक एक्टिव ग्राहक है, जो पूर्ण सर्विस ब्रोकर सेवा का लाभ उठा रहें है। इसके

10- आदित्य बिरला मनी (Aditya Birla Money)

आदित्य बिरला मनी भारत की सबसे पुरानी पूर्ण-सर्विस ब्रोकर है। इसकी स्थापना वर्ष 1994 में अपोलो सिन्धुरी कैपिटल इन्वेस्टमेंट के नाम से चेन्नई में हुई थी। बाद में इस कंपनी के 76% शेयर आदित्य बिरला ग्रुप खरीद लिया, जिसके बाद इसे आदित्य बिरला मनी के नाम से जाना जाने लगा।

यह ब्रोकर फर्म अपने ग्राहकों को शेयर, गोल्ड, सिक्योरिटीज, कमोडिटीज, बांड, आदि में निवेश करने की सुविधा प्रदान करती है। यह ब्रोकर NSE, BSE, MCX, MSEI, और NCDEX का मेम्बर भी है।

इन्हें भी पढ़ें:

FAQ for full Service Broker in Hindi

भारत में नंबर 1 ब्रोकर कौन है?

भारत में कई ब्रोकर है जो फुल सर्विस ब्रोकर और डिस्काउंट सर्विस ब्रोकर की सुविधा देते है, लेकिन ग्राहकों के हिसाब से भारत के सबसे बड़े ब्रोकर ICICI Direct, HDFC Securities, Kotak Securities, ShareKhan, IIFL, आदि है।

ट्रेडिशनल ब्रोकर क्या होता है?

ट्रेडिशनल ब्रोकर को ही Full Service Broker कहते है, इस प्रकार के शेयर ब्रोकर निवेशकों को कई तरह की सेवाएँ प्रदान करते है। जैसे- स्टॉक टिप्स, मार्केट एनालिसिस, बांड, सिक्योरिटीज, ऑफलाइन सपोर्ट, आदि।

भारत में कितने स्टॉक ब्रोकर है?

31 मार्च 2022 के रिपोर्ट अनुसार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर भारत में कुल लगभग 305 शेयर ब्रोकर रजिस्टर्ड है, जिसमे डिफाल्टर और निष्काषित ब्रोकर शामिल है।

निष्कर्ष- रेगुलर ब्रोकर सर्विस क्या है हिंदी में।

इस लेख में आप सीखा Full Service Broker कौन होता है? और यह निवेशको को कौन सी सेवाए प्रदान करता है। इसके अलावा आपने जाना की भारत के 10 सबसे अच्छे फुल सर्विस स्टॉक ब्रोकर कौन से है?

यदि आप एक नए निवेशक है तो सोच समझ कर किसी स्टॉक ब्रोकर का चुनाव करें, क्योकि अच्छा शेयर ब्रोकर आपकी पूँजी को सही जगह निवेश करने की सलाह देगा। आप किसी भी ब्रोकर को चुनने से पहले उसकी विश्वनीयता की जाँच स्वयं के आधार पर अवश्य करें।

उम्मीद है इस लेख से आपको फुल सर्विस ब्रोकर के बारे में जानने में मदद मिली होगी, यदि आपको यह लेख पसंद आये तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

नमस्ते! मेरा नाम सोनू सिंह है और इस Best Hindi Blog पर अपने पाठकों के लिए नियमित रूप से Blogging, Earn Money, बैंकिंग, इंटरनेट, टेक्नोलॉजी आदि से संबंधित उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करता हूं। साथ ही मैं WeKens.com का Founder भी हूं। हमारे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद!

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.