Google AdWords Kya Hai: हम इस लेख में जानेंगे “Google AdWords क्या है?” या “Google Ads कैसे काम करता है?” और “Google AdWords Account कैसे बनाये?” के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है।
नया व्यापारी हो या पुराना सभी को अपने Business और Service को बढ़ावा देने के लिए Advertisement की आवश्यकता होती है।
जिसके लिए Sales Employee, Advertisement Banner, Newspaper, Laud speaker, TV Ads, और Internet Marketing का सहारा लेना पड़ता है।
दुनिया बहुत तेजी से Technology अपना रही है। जिसकी वजह से लोगो ने अपना ज्यादातर समय Internet पर बिताना शुरू कर दिया है। जिसके कारण हम कह सकते हैं कि Internet पर विज्ञापन दिखाना बहुत प्रभावशाली है।
चाहे आपका व्यवसाय Offline (Traditional Business) हो या Online (eCommerce Business), आप दोनों प्रकार के Business के लिए इंटरनेट पर विज्ञापन दिखा सकते हैं।
Internet पर Advertisement दिखाने लिए कई प्लेटफार्म हैं। जहां से आप अपना Ads दिखा सकते हैं। जैसे कि Google AdWords, Facebook, Instagram इत्यादि।
आज हम Internet पर विज्ञापन दिखाने वाले सबसे प्रसिद्ध प्लेटफ़ॉर्म “Google Ads” के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देंगे। चलिए जानते है “Google Ads क्या है?”
Google Adwords क्या है? (What is Google Adwords in Hindi)
Google AdWords को Google द्वारा वर्ष 2000 में विकसित किया गया था। इसका मुख्य काम Offline और Online Business के लिए Internet पर Advertisement Service प्रदान करना है। इसकी मदद से आप Google Search Engine और Google की Partner Website पर अपने Ads आसानी से चला सकते है।
वर्तमान में Google AdWords को Google Ads के नाम से जाना जाता है। क्योंकि Google ने वर्ष 2018 में Google AdWords का नाम बदलकर Google Ads रख दिया था।
Google कई तरीकों से कमाता है लेकिन इसका मुख्य Income स्रोत Google Ads है। एक रिपोर्ट के अनुसार, Google ने वर्ष 2019 में लगभग 134.81 बिलियन अमेरिकी डॉलर अर्जित किए थे।
300 मिलियन प्रति माह से अधिक Unique Visitors के साथ Google Ads दुनिया के सबसे बड़े विज्ञापन प्लेटफार्मों में से एक है।
उम्मीद है आपको Google AdWords Kya Hai? या Google Ads Kya है? समझ गये होंगे। चलिए अब समझते है Google AdWords कैसे काम करता है?
Google AdWords Algorithm कैसे काम करता है?
Google Ads की सहायता से, आप अपने ऑनलाइन और ऑफ़लाइन Business की सबसे महत्वपूर्ण Service या Product को अपने उपभोक्ता तक पहुँचा सकते हैं, जो आपके उत्पाद को खरीदने के लिए तैयार है।
निम्नलिखित चरणों की मदद से आप समझ सकते हैं कि निचे दिए गये Image आप समझ सकते है की Google Ads कैसे काम करता हैं।
Advertiser/ Company Pay to Google AdWords
Google एक व्यापारी (Company /Advertisers) से उनकी Services या Product के विज्ञापन Google Ads द्वारा लेता है। जिसके लिए Google AdWords कंपनी / विज्ञापनदाता से पैसे लेता हैं।
आपका विज्ञापन लेने के बाद, Google AdWords इसे Google Search Results या AdSense के साथ साझा करता है। Google अपनी Partner वेबसाइट पर Ads प्रदर्शित करने के लिए Google AdSense का उपयोग करता है।
Google AdSense उन वेबसाइटों पर Ads दिखाता है जिन्हें AdSense Approval प्राप्त हुआ है।
इसके बाद सभी Partner वेबसाइट या ब्लॉग Google AdSense से Ads कोड लेते हैं और इसे अपनी वेबसाइट पर डालते हैं। और फिर आपके विज्ञापन वहां दिखाई देने लगते हैं।
Google विज्ञापन से मिलने वाली कमाई का 60%-65% हिस्सा अपनी Partner वेबसाइट को और 35%-40% हिस्सा स्वयं रखता है।
The user clicks on your ad and reaches your goal
जब कोई उपयोगकर्ता Google Search Engine में अपना Keyword डालकर कुछ सर्च करता है, तो Google उस Keyword से संबंधित Results User को दिखाता है। यदि आपका विज्ञापन उपयोगकर्ता कीवर्ड से मेल खाता है, तो Google उपयोगकर्ता को आपके Ads देखता है। यदि उपयोगकर्ता उस विज्ञापन पर क्लिक करता है, तो वह आपके लक्ष्य तक पहुंचता है। यह आपके विज्ञापन लक्ष्य को पूरा करता है।
जब कोई उपयोगकर्ता Google की Partner वेबसाइट पर जाता है और यदि आपके Ads उस वेबसाइट कीवर्ड से मेल खाते हैं, तो वह उपयोगकर्ता आपके विज्ञापनों को देखता है। यदि उपयोगकर्ता उस विज्ञापनों पर क्लिक करता है, तो आपके विज्ञापन दिखाने का लक्ष्य पूरा हो जाता है।
Google Ads कितने प्रकार के होते है? (Type of Google Ads)
Google Ads मुख्यतः तीन प्रकार से काम करता है। जो निम्न प्रकार से है।
- Search Network Campaign– यह एक टेक्स्ट विज्ञापन है, आप Google खोज परिणामों पर ऐसे विज्ञापन देख सकते है। जब कोई व्यक्ति किसी ऐसे उत्पाद या सेवा को खोज रहा होता है जो आपके उत्पाद और सेवा जुड़ा हो।
- Display Network Campaign– यह एक Image होता है, आप ऐसे Ads को जब देख सकते है जब Consumer किसी वेबसाइट या Apps पर विजिट करते है।
- Video Campaign– यह एक 6 या 15 सेकंड का Video होता है, आप ऐसे Ads को YouTube के ठीक पहले या YouTube के बिच में देख सकते है।
इसके अलावा Shopping, Apps, Smart, Local, और Discovery Campaign भी है। जिनका इस्तेमाल अपने Business को Promote करने के लिए कर सकते है।
CPC या PPC विज्ञापन किसे कहते है?
CPC का अर्थ है “Cost Per Click (मूल्य प्रति क्लिक)” और PPC का अर्थ है “Pay Per Click (प्रति क्लिक भुगतान)” जिसका अर्थ है केवल तभी भुगतान करें जब कोई आपके विज्ञापन पर क्लिक करता है।
इसके अलावा निम्न Ads मॉडल्स भी शामिल है।
- Cost Per Impression– इस तरह के Ads Campaign क्लिक होना जरुरी नहीं है। इसमें आपका विज्ञापन कितनी बार उपभोक्ता को दिखाया इस आधार पर भुगतान करना होता है।
- Cost Per Engagement– यहाँ भुगतान आपको जब करना होता है तब उपभोक्ता आपके दिए गए विज्ञापन को निर्धारित समय तक देखता है। (जैसे-YouTube Ads)
Google Ads Campaign पर कितना खर्चा आता है?
एक Google Ads चलाने के लिए अपना Budget निर्धारित कर सकते है। इसमें हर तरह का Budget आपको मिल जायेगा। आप गूगल एड्स 100 रुपये प्रतिदिन से शुरू कर सकते है और अधिकतम आपके बजट पर निर्भर है।
जब उपयोगकर्ता आपके विज्ञापन पर क्लिक करता है तब ही पैसे खर्च पड़ते है। जैसे आपके दिखाए गये विज्ञापन के जरिये आपकी Website पर पहुचता है। या Call करके आपसे संपर्क करता है। या विज्ञापन के जरिये आपके Business Location तक पहुचता है।
Google Ads में समय की कोई पाबन्दी नहीं है। आपका जब मन है तब Google Ads चलाये। आप कभी भी अपने Google Ads बंद या चालू कर सकते है।
आपका Ads पर कितना खर्चा होगा ये आपके चुने गये Keyword पर निर्भर करता है। क्योकि हर Keyword का CPC कम या ज्यादा हो सकता है।
2022 में, Google ने विज्ञापन राजस्व से $224 बिलियन का Revanue अर्जित किया, जिसमें से अधिकांश Google विज्ञापनों से आया।
Google Ads Campaign कैसे बनाते है? (How to create Google Ads in Hindi)
Ads Campaign बनाना बहुत ही आसन है। Google Ads Campaign बनाने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को follow करें।
Create a Google Ads Account (अपना Google Ads Account बनाये)
Google Ads के माध्यम से जो कोई भी अपने Business, Service और Product का advertisement ऑनलाइन लोगो को दिखाना चाहते है उन्हें सबसे पहले Google AdWords पर Account बनाना होता है।
Create a New Ad Campaign (विज्ञापन बनाये)
Google Ads Account बनाने के बाद आपको Ads Campaign चलाना होता है। जिसके लिए आपको निम्न बातों का ध्यान रखना है।
Describe Your Goal (आपका लक्ष्य बताये)
Google Ads हर तरह के Ads तैयार करता है। आप Google Ads पर Ads बनाते समय अपना Goal सेटअप कर सकते है।
जैसे-
- अपने बिज़नस के लिए ज्यादा Call पाने के लिए।
- अपने ऑफलाइन बिज़नस पर Consumer Visitors की संख्या बढ़ने के लिए।
- Website पर ज्यादा Traffic पाने के लिए।
- YouTube Video को Promote करने के लिए।
- eCommerce Website की बिक्री बढ़ने के लिए।
Describe your location (अपनी जगह के बारे में बताएं)
यह आप पर निर्भर करता है कि आप अपने Ads कहां प्रदर्शित करना चाहते हैं। आप अपने Products और Services के अनुसार जगह तय करते हैं। यह जगह स्थानीय या दुनिया में कहीं भी हो सकता है। Google आपके विज्ञापनों को उसी जगह प्रदर्शित करेगा जो आप तय करते हैं।
Describe Your Ads Massage (अपना विज्ञापन सन्देश बताये)
आप अपना Ads Massage आकर्षित बनाये। छोटे-छोटे वाक्यों में अपने Business की तीन मुख्य बाते बताये। जिससे Consumer आपके Product और Service को लेने के लिए खिंचा चला आये। इसके अलावा एक आकर्षक Ads Banner बनाये जो साफ़ और स्पष्ट हो।
जैसे- Free Home Delivery, up to 50 % off, Buy 1 Get 1 Free, Coupon Code, etc.
Setup Your Ads Budget Limit (अपना विज्ञापन बजट सीमा निर्धारित करें)
आप मासिक और प्रति दिन के अनुसार अपनी Ads Budget Limit तय कर सकते हैं। आप जितना विज्ञापन बजट सीमा तय करेंगे, उतना ही पैसा खर्च होगा।
इसके अलावा, आप किसी भी समय अपने Ads Budget को बढ़ा (Increase ) और घटा (decrease) सकते हैं। आपके द्वारा तय किए गए बजट के अनुसार, आपके विज्ञापन चलेंगे।
जैसे- आप 100/- प्रतिदिन या 3000 मासिक Budget सीमा तय कर सकते है। फिर जरुरत के हिसाब से बढ़ा सकते है।
Live Your Ads
सभी Ads जानकारियां देने के बाद Submit करें। आपके बनाये गये Ads Campaign के अनुसार Ads चालू हो जायेगा। आपका विज्ञापन Google के सभी Product और Partner वेबसाइट पर दिखाया जायेगा।
जैसा कि मैंने ऊपर बताया है, Google आपके विज्ञापन वही दिखायेगा जहाँ लोग आपके जैसे उत्पादों और सेवाओं की खोज करते हैं।
Google आपसे तभी पैसा लेगा जब लोग आपके तय किये Goal तक पहुचाते है। जैसे- उपयोगकर्ता Business जानकारी के लिए आपके Ads पर क्लिक करके Call करते है।, Ads पर क्लिक करके website तक पहुचाते है। या Ads पर क्लिक करके Business Location देखते है।
अब तो आप जन ही गये होंगे Google Ads बनाना कितना आसान है। चलिए जानते है Google AdWords Account कैसे बनाते है?
Google AdWords Account कैसे बनाये?
Google AdWords Account बनाने के लिए आपके पास Gmail ID होनी चाहिए। यदि आपके पास Gmail ID नहीं है तो आप Gmail ID बना लें। इसके बाद Google Ads Account बनाने के लिए निम्न स्टेप्स को follow करें।
Sign In
सबसे पहले Gmail ID से Sign in करें। आप इस Link पर क्लिक करके भी Sign in कर सकते है।
Guide Setup को Skip करें।
आपके सामने Skip the Guide Setup का विकल्प मिलेगा। आप Skip पर क्लिक करें।
Fill Basic Information
आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको निम्न जानकारियां भरनी है। ध्यान रहे आप जो जानकारियां देंगे उसे बाद में बदल नहीं सकते है।
- Enter Your Email Address: अपना email address अंकित करें।
- Country: अपने देश का नाम चुने।
- Time Zone: अपने देश का Time Zone चुने।
- Currency: अपने देश की मुद्रा चुने।
- Save and Continue: इसके बाद Save and Continue पर क्लिक करें।
आपका Google Ads Account बन गया है। अब इस account से अपना Ad Campaign आसानी से मैनेज कर सकते है।
Add Fund
Ads Compaign बनाने के बाद, जितने पैसे का Ads चलाना है, उतना Fund को Add करें। आप Fund को UPI, Credit Card, Debit Card, Net Banking, आदि के माध्यम से ऐड कर सकते है।
यह भी पढ़ें:
- Google Pay क्या है?
- Google Drive क्या है?
- Flipkart Seller कैसे बने?
- Amazon Seller कैसे बनें?
- Google Task Mate क्या है?
- YouTube Video कैसे बनाये?
- YouTube Channel Promote कैसे करें?
- मोबाइल से YouTube Channel कैसे बनायें?
- अपने YouTube Channel पर Subscriber कैसे बढ़ाएं?
- Best YouTube Channel Ideas 2023- Unique 51 Niches
FAQ for Google AdWords in Hindi
जी हाँ, आपने अपने Google Ads Account से किसी दुसरे YouTube Channel की Video Promote कर सकते है। लेकिन video को Promote करने से पहले हमें उस व्यक्ति की Permission लेना जरुरी है।
Google Ads चलाने के लिए कोई Fix Amount नहीं है। आप अपने Budget के अनुसार Ads चला सकते है। लेकिन फिर भी आपको कम से कम 200 रुपये का Budget रखना चाहिए।
जी हाँ, आप Google Ads चलने के लिए Credit Card का इस्तेमाल कर सकते है। लेकिन Credit Card का इस्तेमाल करते है तो अपने Ads का Start और end dates जरुर Fix करें। अन्यथा आपका Credit Card का बैलेंस जीरो हो सकता है।
निष्कर्ष: Google Ads Kya Hai in Hindi
दोस्तों, उम्मीद है की मैंने आपको Google AdWords क्या है?, Google Ads कैसे काम करता है? के बारे में पूरी जानकारी दी है। और उम्मीद करता हु की Google Ads Campaign कैसे बनाते है? आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा।
दोस्तों, कैसी लगी हमारी पोस्ट Google AdWords क्या है? Google Ads की पूरी जानकारी हिंदी में. हमें कमेंट बॉक्स में Comment करके जरूर बताये। इसके अलावा आपके मन में कोई सवाल है तो आप comment box में पूछ सकते है। मै पूरी कोशिश करूँगा आपके सवालो का जवाब देने की।
Thankuu for your informative article. It will help me a lot for my knowledge.
मुझे आपकी वैबसाइट बहुत पसंद आई। आपने काफी मेहनत की है। मैंने आपकी वैबसाइट को बुकमार्क कर लिया है। हमे उम्मीद है की आप आगे भी ऐसी ही अच्छी जानकारी हमे उपलब्ध कराते रहेंगे। हमने भी लोगो को जानकारी देने की कोशिश की है। यह हमारी पोस्ट है हमे सपोर्ट करे। और हो सके तो हमारी वैबसाइट को एक बॅकलिंक जरूर दे। धन्यवाद ॥