Google Pay Kya Hai: जैसा कि आप जानते हैं कि गूगल ने अपने यूजर को ध्यान में रखते हुए कई ऐसे बेहतरीन प्रोडक्ट दिए हैं जिनका इस्तेमाल हम सभी करते हैं जैसे Gmail, Google Map, Google Translate, Google Drive आदि। इन्हीं में से एक Google Pay App है। अगर आपको नहीं पता कि Google Pay क्या है और इसका इस्तेमाल करके पैसे कैसे कमाए? तो जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
जब से NPCI ने UPI आधारित भुगतान सिस्टम लागु की है, जिसके बाद आपको Internet पर Paytm, Phonepe, Airtel Money जैसे कई Best UPI Apps मिल जायेंगे। इनमे से एक Google Pay भी है। जिसका इस्तेमाल करके एक बैंक से दुसरे बैंक में आसानी से पैसे ट्रान्सफर कर सकते है। और साथ ही इससे पैसे भी कमा सकते है।
तो आइए बिना आपका समय गवाए जानते है कि Google Pay क्या होता है? गूगल पे अकाउंट कैसे बनायें?, गूगल पे का इस्तेमाल कैसे करें?, Google Pay से पैसे कैसे कमाए? और विस्तार से जानते कि Google Pay का उपयोग क्या है।
Google Pay क्या होता है? (What is Google Pay)
Google Pay, Google द्वारा विकसित एक UPI-आधारित मोबाइल भुगतान एप्लिकेशन है। इसके जरिए आप घर बैठे ई-पेमेंट (मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट, बैंक ट्रांसफर, यूपीआई ट्रांसफर) आसान और सुरक्षित तरीके से कर सकते हैं।
गूगल पे एप को वर्ष 2017 में भारत के पूर्व वित् मंत्री अरुण जेटली जी द्वारा Google Tez App के नाम से किया गया था। बाद में इसका नाम बदलकर Google Pay कर दिया गया।
इस एप का इस्तेमाल करना Paytm, Phonepe, BHIM App, आदि के जैसा ही है लेकिन Google Pay का सबसे खास फीचर “Tap for Cash Mode” है। इसके इस्तेमाल से आप आस-पास बैठे किसी भी व्यक्ति को पैसे भेज सकते हैं। जिसके लिए किसी बैंक विवरण की आवश्यकता नहीं होती है।
गूगल पे एप का उपयोग।
आप गूगल पे का उपयोग निम्न प्रकार से कर सकते है।
- भुगतान करने और प्राप्त करने के लिए।
- मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट, बैंक ट्रांसफर, यूपीआई से भुगतान कर सकते है।
- ऑनलाइन शौपिंग करके भुगतान कर सकते है।
- भुगतान करने पर रिवार्ड्स और ऑफर प्राप्त कर सकते है।
- Google Pay से आप Insurance, Loan EMI, Google Adwords का भुगतान कर सकते है।
- गूगल पे से पास बैठे किसी भी व्यक्ति को बिना बैंक डिटेल्स के पैसे भेज सकते है।
- किसी से पैसे लेने के लिए Request भेज सकते है।
Quick Overview of Google Pay App in Hindi
गूगल पे एप्प के मुख्य बिंदु | विवरण |
एप्लीकेशन का नाम | Google Pay: Save, Pay, Manage |
गूगल पे एप कंपनी का नाम | Google LLC |
गूगल पे एप की स्थापना | 2017 |
Google Pay App के फाउंडर | |
भारत में गूगल पे का हेडक्वार्टर | दिल्ली, इंडिया |
एप्प के कुल डाउनलोड | 50 करोड़ से अधिक |
अधिकतम भुगतान | 1.00 लाख रुपये प्रतिदिन |
एप्प फाइल साइज़ | Varies of Device |
प्ले स्टोर पर रेटिंग | 4.1/5 |
App Store पर Rating | 4.3/5 स्टार |
गूगल पे एप्प डाउनलोड लिंक | Google Pay Download |
Google Pay App कैसे डाउनलोड करें?
गूगल पे एप्प को आप आसानी से Google Play Store से डाउनलोड कर सकते है। अगर आप एक iOS यूजर है तो Apps Store से डाउनलोड करके Install कर सकते है।
यदि आप निचे दिए गए डाउनलोड लिंक से Google Pay App Install करते है तो आपको 51 रुपये का बोनस मिलता है। अगर आप Google Play Store से सीधे डाउनलोड करते है तो आपको कोई बोनस नहीं मिलता है।
Google Pay को डाउनलोड और इनस्टॉल करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Play Store ओपन करें
- इसके बाद सर्च बार में Google Pay टाइप करें।
- आपके सामने Google Pay App दिखाई देगा जिस पर क्लिक करें
- अब Install बटन पर क्लिक करें।
- कुछ ही समय में Google Pay आपके फ़ोन में इनस्टॉल हो जायेगा।
इस तरह से आप आसानी से Google Pay App को अपने फ़ोन में Download कर सकते है।
गूगल पय अकाउंट बनाने के लिए क्या चाहिए?
गूगल पे अकाउंट बनाने के लिए निम्न चीजों की आवश्यकता होती है।
- Mobile Number (बैंक अकाउंट लिंक होना चाहिए)
- Email ID (Gmail ID)
- Bank Account
- Bank Debit Card और Credit Card
- Smart Phone
Google Pay अकाउंट कैसे बनायें?
Google Pay App अपने फ़ोन में इनस्टॉल करने के बाद अकाउंट बनाने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले Google Pay एप्प को ओपन करें।
- इसके बाद अपनी भाषा को सलेक्ट करके Next पर क्लिक करें।
- अब अपना बैंक से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें। और Next पर क्लिक करें।
- अब अपना Email ID डालें और Next पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP मिलेगा जिसे डालकर वेरीफाई करें।
- अब Google Pay सिक्यूरिटी के लिए आपके सामने Pattern Lock और PIN के ऑप्शन मिलेंगे। इनमे से किसी एक को चुनकर Password बनायें। और Next पर क्लिक करें।
- अब आपका Google Pay अकाउंट बनकर तैयार है।
इस तरह से आप अपना Google Pay अकाउंट बनाकर तैयार हो जायेगा।
Google Pay में बैंक अकाउंट कैसे जोड़ें?
गूगल पे से लेनदेन करने के लिए सबसे पहले अपना बैंक अकाउंट लिंक करना होता है। जिसके लिए निम्न स्टेप्स फॉलो करें।
- गूगल पे में अकाउंट बनाने के बाद होम में ऊपर की तरफ अपने फोटो आइकॉन पर क्लिक करें।
- इसके बाद Add Bank Account ऑप्शन पर क्लिक करें।
- आपके सामने सभी बैंक की लिस्ट खुलेगी। आपका जिस बैंक में अकाउंट है उसे सलेक्ट करें।
- बैंक सलेक्ट करते ही आपके बैंक अकाउंट Fatch होगा। अगर आपका मोबाइल बैंक से रजिस्टर्ड है तो आपका अकाउंट लिंक हो जायेगा।
- अब आपके सामने Create UPI PIN का ऑप्शन दिखेगा जिस पर क्लिक करें।
- अब अपना Debit Card का नंबर और एक्सपायरी डालकर 4-6 डिजिट का UPI PIN बनायें। यह UPI PIN आपके प्रत्येक Transaction में इस्तेमाल किया जाता है। इसलिए हमेशा इसे याद रखें।
इस तरह से आप Google Pay से अपना बैंक अकाउंट लिंक कर सकते है। चलिए जानते है गूगल पे का इस्तेमाल कैसे करते है।
Google Pay का इस्तेमाल कैसे करें? (How to Use Google Pay)
Google Pay में अपना बैंक अकाउंट लिंक करने के बाद इसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। गूगल पे का इस्तेमाल करने के लिए निचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले Pattern Lock या PIN डालकर Google Pay ओपन करें।
- अब आपके सामने New Payment का ऑप्शन दिखाई देखा जिस पर क्लिक करें।
- न्यू पेमेंट पर क्लिक करते ही आपके सामने Payment करने के लिए निम्न विकल्प मिलते है।
- Mobile Recharge- अगर आपको प्रीपेड मोबाइल नंबर रिचार्ज करना है तो इस ऑप्शन पर क्लिक करें।
- Bill Payment- यदि आपको Postpaid Mobile, Electricity, DTH/ Cable TV, Gas Cylinder Booking, FASTag Recharge, Boradban/Landline, Water Bill, Insurance, Loan EMI, Muncipal Tax, आदि बिल का भुगतान करना है तो इस ऑप्शन को सलेक्ट करें।
- Bank Transfer- यदि आपको आप किसी व्यक्ति को पैसे भेजना चाहते है तो इस ऑप्शन को सलेक्ट करें। लेकिन आपके पास पैसे प्राप्त करने वाले व्यक्ति का Bank Account नंबर और IFSC Code होना चाहिए।
- Phone Number- यदि आप किसी ऐसे व्यक्ति को पैसे भेजना चाहते है जिसका मोबाइल नंबर आपके फ़ोन में Save नहीं है तो इस ऑप्शन को सलेक्ट करें और उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर डालकर सर्च करें और भुगतान करें।
- UPI ID & QR Code- यदि आप किसी ऐसे व्यक्ति को Payment करना चाहते है जो Google Pay का उपयोग नहीं करता है तो उस व्यक्ति का UPI ID या QR Code का इस्तेमाल करके भुगतान कर सकते है।
- Google Pay Connection- इस विकल्प में, आपके कांटेक्ट लिस्ट में सेव उन सभी यूजर की लिस्ट दिखाई देगी, जो Google Pay का इस्तेमाल करते है।
आप जिस तरह का भुगतान करना चाहते है उसे सलेक्ट करें और भुगतान राशी डालकर Google PIN द्वारा कन्फर्म करें। कन्फर्म होते ही आपका भुगतान हो जायेगा।
इस तरह से आप बड़ी ही आसानी से google pay का इस्तेमाल कर सकते है। चलिए जानते है गूगल पे से पैसे ट्रान्सफर कैसे करते है।
Google Pay से पैसे ट्रान्सफर कैसे करें?
यदि आप किसी व्यक्ति को Google Pay का इस्तेमाल करके उसके बैंक खाते में पैसे ट्रान्सफर करना चाहते है तो निम्न स्टेप्स फॉलो करें।
- सबसे पहले Google Pay App ओपन करें।
- इसके बाद New Payment पर क्लिक करें।
- इसके बाद Bank Transfer ऑप्शन को सलेक्ट करें।
- अब जिस व्यक्ति को पैसे भेजना चाहते है उसका बैंक अकाउंट नंबर, IFSC कोड, अकाउंट होल्डर का नाम डालकर Continue पर क्लिक करें।
- इसके बाद जितने पैसे भेजना चाहते उसे डालकर Continue पर क्लिक करें।
- अब UPI PIN डालकर कन्फर्म करें।
- कन्फर्म करते ही पैसे ट्रान्सफर हो जायेंगे।
इस तरह से आप किसी भी भी व्यक्ति को उसके बैंक खाते में Google Pay की मदद से पैसे ट्रान्सफर कर सकते है।
Google Pay से Paytm में पैसे कैसे डालें?
अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति को पैसे भेजना चाहते हैं जो Paytm का इस्तेमाल करता है। इसके लिए आपको उस व्यक्ति का Paytm UPI ID या QR Code चाहिए। इन दोनों में से किसी एक को लेने के बाद आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके पेटीएम में पैसे डाल सकते हैं।
- सबसे पहले Google Pay App ओपन करें।
- इसके बाद New Payment पर क्लिक करें।
- अब UPI ID या QR Code ऑप्शन को सलेक्ट करें।
- अब आपके सामने UPI ID और Open Code Scanner ऑप्शन दिखाई देगा। इन दोनों में से जो आपके पास है उसे सलेक्ट करें।
- अगर आपके पास UPI ID है उसे डालकर जितना पेमेंट करना चाहते उसे डालें और Google PIN डालकर Confirm करें।
- अगर आपके पास QR Code है तो उसे Scan करें या Upload from Gallery से QR Code Image को सलेक्ट करें। और जितने भेजने चाहते है उसे डालकर PIN द्वारा कन्फर्म करें।
- कन्फर्म करते ही Paytm में पैसे ट्रान्सफर हो जायेंगे।
इस तरह से आप बड़ी आसानी से दुसरे UPI युजेर्स Paytm, Phonepe, Amazon Pay, Airtel Pay, आदि को पैसे भेज सकते है।
Google Pay से पैसे कैसे कमाए? (How to earn money using Google Pay)
Google Pay से भुगतान करने के अलावा आप पैसे भी कमा सकते है। गूगल पे से पैसे कमाने के कई तरीके है जो निम्न है।
Refer and Earn से गूगल पे से पैसे कमाए।
गूगल पे आपको Refferal Income भी देता है। अगर आप इस एप के Refferal Link को अपने दोस्तों, रिश्तेदारों या अन्य लोगो को शेयर करते है और कोई व्यक्ति आपके Promo Code से Google Pay Join करता है तो आप प्रति Refferal 51 रुपये कमा सकते है।
गूगल पे द्वारा Refferal Program बदलते रहते है जिसके अनुसार Refferal राशी कम या ज्यादा हो सकती है।
Lucky Draw से जुड़कर Google Pay से पैसे कमाए।
अगर आप गूगल पे का इस्तेमाल रेगुलर करते है और एक सप्ताह में 500 रुपये और इससे अधिक का लेनदेन करते है तो आपको 1 लाख रुपये तक का इनाम जीतने का मौका मिलता है।
गूगल पे हर सप्ताह Locky Draw Winner घोषित करता है इसमें उन लोगो को शामिल किया जाता है जो लोग एक सप्ताह के अन्दर 500 रुपये या इससे अधिक का लेनदेन करते है।
गूगल पे द्वारा Lucky Draw स्कीम में समय के साथ बदलाव होता रहता है। इसलिए आप वर्तमान में चल रहे Lucky Draw स्कीम को Google Pay App में देख सकते है।
Scratch Card द्वारा गूगल से पैसे कमाए।
Google Pay द्वारा लेनदेन करने पर आपको Scrach Card दिया जाता है जिसमे आपको 1000 रुपये तक के ऑफर जितने का मौका मिलता है। जिसे आप शौपिंग करके ऑफर का फायदा उठा सकते है।
आपको बता दूँ कि यह ऑफर हमेशा बदलते रहते है इसलिए यह ऑफर कम या ज्यादा हो सकते है।
गूगल पे का कस्टमर नंबर क्या है?
अगर आपको Google Pay App को इस्तेमाल करने में किसी भी तरह की समस्या हो रही है तो आप गूगल पे कस्टमर से संपर्क करके अपनी समस्या को हल कर सकते है। Google Pay कस्टमर नंबर निम्न है।
Google Pay Customer Care number toll free at: 1-800-419-0157
Video Credit: Ishan Monitor
इन्हें भी पढ़ें:
- 7 Best Trading App in India – सबसे अच्छे शेयर मार्केट मोबाइल एप्प।
- 5 Best Cryptocurrency Trading App in India: 100 रुपये में Crypto Buy करें।
- 11 Best Fantasy Cricket App in India: टीम बनाने वाला ऐप्स से पैसे कमाए.
- e-Rupi क्या है? ई-रूपी कैसे काम करता है? पूरी जानकारी।
- VPA क्या है? Virtual Payment Address कैसे बनाये? हिंदी में
- Wazirx App क्या है? P2P में Cryptocurrency कैसे ख़रीदे और बेचें?
- Unocoin App क्या है और Crypto में ट्रेडिंग करके पैसे कैसे कमाए?
- Zebpay App क्या है और Crypto में ट्रेडिंग करके पैसे कैसे कमाए?
- Meesho App क्या है? मीशो ऐप पर Resell कैसे करें और पैसे कैसे कमाएं?
- Micro ATM क्या होता है? माइक्रो एटीएम कैसे लगवाएं? पूरी जानकारी।
- Business कैसे शुरू करें? पूरी जानकारी हिंदी में
FAQ for Google Pay in Hindi
Google Pay आपको हर ट्रांजैक्शन पर एक Promo Code देता है। जिसका इस्तेमाल से आप किसी विशेष प्रोडक्ट की शौपिंग करके ऑफर पा सकते है। यह प्रोमो कोड आपके द्वारा किये गए लेनेदेन पर निर्भर करता है कि आपको कितने अमाउंट का ऑफर प्रोमो कोड मिलेगा। Google Promo Code हमेशा एक जैसा नहीं रहता है, यह फेस्टिवल सीजन के अनुसार बदलता रहता है।
Google Pay से पैसे भेजने की अधिकतम लिमिट प्रतिदिन 1 लाख रुपये है। आप एक बार में अधिकतम 10000 रुपये भेज सकते है।
गूगल पे का भारत में रजिस्टर्ड ऑफिस दिल्ली में स्थित है।
गूगल पे एक डिजिटल वॉलेट है जिसका इस्तेमाल भुगतान करने और प्राप्त करने के लिए किया जाता है। जिसमे आपका बैंक अकाउंट लिंक किया जाता है। बैंक अकाउंट बनाने के लिए आपको किसी बैंक से संपर्क करना होता है।
निष्कर्ष: Google Pay Kya Hai in Hindi
दोस्तों, उम्मीद है की मैंने आपको Google Pay क्या है और जानिए इसका इस्तेमाल करके पैसे कैसे भेजें? के बारे में पूरी जानकारी दी है। और उम्मीद करता हु की गूगल पे से पैसे कैसे कमाए? आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा।
आपको कैसी लगी हमारी पोस्ट Google Pay क्या है और जानिए इसका इस्तेमाल करके पैसे कैसे भेजें? पूरी जानकारी। हमें कमेंट करके जरूर बताये। अगर आपको हमारा लेख पसंद आये तो इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करें।
Wow your article is very nice and Your article is Very Helpful. i hope the information given in this post will give a lot of information to the users like me will get help. Thank You So Much