दोस्तों अब आप किसी भी Language को आसानी से बिना Internet की मदद के आसानी से Translate कर सकते है। इस ब्लोगे में बात करूँगा Google Translate app की जिसकी मदद से अपने Android phone से किसी भी भाषा को ट्रांसलेट कर सकते है ।
Google ने Translate करने की सुविधा पहले से दी हुई है। लेकिन समय के साथ साथ google अपने एप्प में कोई न कोई update करता रहता है। गूगल ने अपने users के लिए google translate app में offline mode उपयोग करने की सुविधा दी है।
इसी तरह अपने Google translate app में बहुत से अपडेट किये है। जिसकी मदद से आपको किसी Language को ट्रांसलेट करना बहुत ही आसान बना दिया है।
Google translate app की मदद से आप अपनी voice को translate कर सकते है । इसके अलावा अपने Whatsapp message, Facebook Massage, अपने फ़ोन के inbox massage को आसानी से Google translate app से Translate कर सकते है।
Google translate app को आप अपने एंड्राइड फ़ोन में offline mode कैसे काम में ले सकते है? Google Translate app की सेटिंग offline mode कैसे करनी है? चलिए जानते है।
गूगल ट्रांसलेट ऐप कैसे डाउनलोड करें? (How to Download Google Translate app)
- सबसे पहले अपने Android Phone में Play Store ओपन करे।
- Play Store के Search बार में गूगल ट्रांसलेट सर्च करें। और Google Translate App Download करें।
- Install Icon पर क्लिक करें।
- Install होने के बाद ओपन करें।
Give permission, for the following features:
- Microphone: Speech Translation के लिए।
- Camera: कैमरा के माध्यम से Text को ट्रांसलेट करने के लिए।
- SMS: Text मैसेज को ट्रांसलेट करेने के लिए।
- Extranal Storage: ऑफलाइन ट्रांसलेशन डाटा डाउनलोड करने के लिए।
- Account and Credentials: Devices में Sigining और Syncing करने के लिए।
Click here to download google translate application
Google को ट्रांसलेट के लिए कैसे इनेबल करें? (How to enable Google to Translate?)
- Google Translate App खोलें।
- ऊपर बाईं ओर प्रदर्शित three vertical lines पर क्लिक करें।
- इसके बाद Setting पर क्लिक करें।
- अनुवाद करने के लिए Tap to Translate पर क्लिक करें।
- Enable पर क्लिक करें।
Google को ऑफ़लाइन मोड में ट्रांसलेट करने के लिए कैसे इनेबल करें? (How to enable Google to translate in offline mode?)
- पर बाईं ओर प्रदर्शित three vertical lines पर क्लिक करें।
- Offline Translation पर क्लिक करें।
- इसके बाद Display Language पर क्लिक करें।
- Aroww आइकॉन पर क्लिक करके डाउनलोड शुरू करें।
- Download पर क्लिक करें।
- अब Enable पर क्लिक करें।
Download प्रक्रिया पूरी होने के बाद, आपको भाषा के बगल में एक नया आइकन मिलेगा। (अभी सभी languages download के लिए उपलब्ध नहीं हैं)
गूगल ट्रांसलेट फोन कैमरा का उपयोग कैसे करें? (How to use google translate a phone camera?)
- Google Translate app को खोलें।
- camera icon पर क्लिक करें।
- यहां आपको नीचे की तरफ तीन ऑप्शन मिलेंगे
- Instant- Instant option के माध्यम से, आप आसानी से किसी भी text image का translate कर सकते हैं।
- Scan- Scan option के माध्यम से, आप किसी भी text image को scan और अनुवाद कर सकते हैं।.
- Import- Import option के माध्यम से, आप किसी भी text image को आयात और अनुवाद कर सकते हैं।
Read: Whatsapp update in 2020: Dark mode and Face unlock features
Google ट्रांसलेट हैंडरइटिंग का उपयोग कैसे करें?(How to use google translate handwriting?)
- Google Translate app को खोलें।
- Handwriting आइकॉन क्लिक करें।
- यहां आपको एक handwriting board मिलेगा, जिस पर आप हाथ से लिखकर translate कर सकते हैं.
Google ट्रांसलेट कन्वर्सेशन का उपयोग कैसे करें?(How to use google translate conversation?)
- Google Translate app को खोलें।
- conversation आइकॉन पर क्लिक करें।
- यहां आपको तीन voice option मिलेंगे। पहला voice option primary भाषा के लिए और third option secondary भाषा चयन के लिए है। और दूसरा auto voice ट्रांसलेट के लिए है। पहली और तीसरी भाषा के selection के बाद, आप auto voice option दबाएंगे। यह अनुवाद करेगा और भाषा को बोलेगा.
गूगल ट्रांसलेट वॉयस का उपयोग कैसे करें? (How to use google translate voice?)
- Google Translate app को खोलें।
- Voice आइकॉन पर क्लिक करें।
- voice option के माध्यम से, आप primary भाषा को secondary भाषा में अनुवाद कर सकते हैं। आप जो बोलेंगे उसका अनुवाद आसानी से करेगा।
Nice blog
very niche article about google translate.