Groww App क्या है: अगर आप शेयर मार्केट में निवेश की योजना बना रहें है और आप किसी ऐसे मोबाइल ट्रेडिंग एप्प की तलाश कर रहें है जो सुरक्षित हो तो आपके लिए Groww App एक बेहतर विकल्प हो सकता है। इस ब्लॉग लेख में हम जानेंगे “Groww App क्या है?” “Groww App में Invest कैसे करें?” क्या ग्रोव एप्प इन्वेस्टमेंट के लिए सुरक्षित है? और हम ग्रोव से कैसे पैसे कमा सकते है? यदि आप वास्तव में इन्वेस्टमेंट करके पैसा कमाना चाहते है तो यह लेख आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है।
यदि आप Investment करने की योजना बना रहे है। तो फिर आपके मन में निवेश को लेकर बहुत सरे सवाल होंगे। जैसे Invest कैसे करें? कहाँ करें? और इन्वेस्ट करने के लिए सबसे अच्छा प्लेटफार्म कोनसा है जो safe और Secure हो।
यहाँ मै जिस एप्प के बारे में बताना जा रहा हु यहाँ बहुत सारे लोग इस App के माध्यम से पैसा कमा रहे है। चलिए जानते है Groww App के बारे में।
Groww App क्या है?
Groww App एक ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट प्लेटफार्म है जो निवेशकों को म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Fund), स्टॉक्स, डिजिटल गोल्ड, एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स, SIP और इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग्स में निवेश करने की सेवा प्रदान करता है। इसकी शुरुवात वर्ष 2016 में श्री ललित केशरे(CEO), हर्ष जैन, नीरज सिंह और ईशान बंसल ने एक कंपनी “Nextbillion Technology” के माध्यम से की थी। इसका मुख्य हेडक्वार्टर बेंगलुरु में स्थित है।
ग्रोव एप्प का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है क्योकि इस एप्प का यूजर इंटरफ़ेस इतना आसान है की कोई भी निवेश शुरू कर सकता है।
यहाँ पैसे को निवेश करने के साथ साथ अपने निवेश किये गए पैसे पेपर निगरानी रख सकते है और स्वयं मैनेज कर सकते है।
क्या ग्रोव अप्प निवेश के लिए सुरक्षित (Safe) है?
यह सवाल हर निवेश करने वाले व्यक्ति में होता है। और जाहिर सी बात है आपके मन में भी कई तरह के सवाल होते है? जैसे क्या Groww सुरक्षित है?, कही कंपनी बंद हो गयी तो आपका पैसा डूब तो नहीं जायेगा? फ्रॉड कंपनी तो नहीं है। ऐसे कई सवाल आपके मन में होंगे। चलिए हम जानते है क्या हमारे लिए Groww App सुरक्षित है या नहीं।
कई लोगो के मन पहला सवाल ये होता है की अगर Groww App बंद हो जायेगा तो हमारे निवेश किये हुए पैसो का क्या होगा। तो हम आपको बताना चाहेंगे की यदि किसी कारण Groww App बंद हो जाये तो भी आपका निवेश किया गया पैसा एक दम सुरक्षित होगा। चलिए जानते है कैसे सेफ रहेगा आपका निवेश ?
Groww App एक मध्यस्थ कंपनी है जिसके माध्यम से आप अपना निवेश किसी कंपनी के बांड्स, शेयर्स, स्टॉक, और म्यूच्यूअल फण्ड खरीदते है और बेचते है।
जब भी आप Groww App के जरिए किसी शेयर में निवेश करते हैं तो आपका निवेश किया हुआ पैसा Groww App में स्टोर नहीं होता बल्कि आपका पैसा उस कंपनी को जाता है जिसके आपने शेयर या बांड्स खरीदे हैं।
आइए एक उदाहरण के माध्यम से समझते हैं। मान लीजिए आपने Reliance India Limited के शेयरों में निवेश किया है और उसके बाद ग्रो ऐप कंपनी बंद हो जाये। तो आप सीधे रिलायंस इंडिया लिमिटेड की वेबसाइट या टोल फ्री नंबर पर संपर्क करके अपने निवेश किए गए पैसे की स्थिति जान सकते हैं। और आप वहां से अपने निवेश का प्रबंधन कर सकते हैं।
दोस्तों ग्रो ऐप अकाउंट खोलने के बाद आपको एक फोलियो नंबर मिलता है जिसे ध्यान से रखना होता है। वैसे अगर आप फोलियो नंबर भूल गए हैं तो फॉरगेट फोलियो नंबर से दोबारा प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा आपको अपने PAN Number और Registerd मोबाइल नंबर की जानकारी होनी चाहिए। यह आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है।
इसके अलावा आपको बता दू की Groww App के प्ले स्टोर पर 1 मिलियन से अधिक डाउनलोड है और 3.67 लाख से ऊपर लोगो ने अपना फीडबैक दिया है। और रेटिंग की बात करें तो 4.3 है। इससे यह पता चलता है की ग्रोव एप्प निवेश के लिए एक सेफ और ट्रस्टेड एप्लीकेशन है।
यह कंपनी AMFI (The Association of Mutual Fund in India) और Share Market– BSE (Bombay Stock Exchange) द्वारा Mutual Fund डिस्ट्रीब्यूशन के लिए रेजिस्टर्ड है।
अधिक जानकारी के लिए आप Internet पर कंपनी की पंजीकृत वेबसाइट पर जाकर सभी प्रमाण पत्र देख सकते हैं।
Groww App में अकाउंट खोलने के लिए डाक्यूमेंट्स।
Groww App में अकाउंट ओपन करने के लिए KYC प्रक्रिया पूरी करना जरुरी होता है जिसके लिए निम्न डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है।
- पैन कार्ड (PAN Card)
- आधार कार्ड (Aadhaar Card)
- बैंक खाता (Bank Account)
- सेल्फी फोटो (Selfie Photo)
- हस्ताक्षर (Signature)
- चालू मोबाइल नंबर (Activate Mobile Number)
Note:- यहाँ किसी भी डाक्यूमेंट्स को अपलोड करने की जरुरत नहीं है। यहाँ आपको केवल पैन नंबर और आधार नंबर डालने है। आपके दिए गए मोबिएल नंबर पर OPT आएगा जिसे डालकर वेरीफाई करना है।
Groww App में अकाउंट कैसे बनाये?
ग्रो ऐप में आप Demat Account या Trading Account बहुत आसानी से खोल सकते हैं। जिसके लिए आपको ऊपर बताए गए दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी। नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके डीमैट अकाउंट खोलें।
Groww App Download
सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में ग्रोव एप्प को डाउनलोड करके इनस्टॉल करें।
Groww App पर फ्री डीमैट अकाउंट बनाने के लिए Download Button पर क्लिक करें।
Sign up in Groww App
ग्रोव एप्प को ओपन करके “Continue with Google” के विकल्प पर क्लिक करे और अपनी Email ID दर्ज करें। इसके बाद अपना चालू मोबाइल नंबर दर्ज करें। मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद Verification के लिए आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा जिसे दर्ज करके अपने अकाउंट को Verify करें।
Verify PAN
इसके बाद अपना PAN दर्ज करें। PAN नंबर दर्ज करते ही आपका नाम दिखाई देगा। इसके बाद “Create Account” के विकल्प पर क्लिक करें।
Basic Information
अब आपसे यहाँ कुछ Basic जानकारी पूछा जायेगा जैसे -Date of Birth Gender, Marital Status, Annual Income, Trading Experience, Mother Name, Father Name, और Nominee. ये सभी जानकारी दर्ज करें और Next बटन पर क्लिक करें।
Bank Details
इसके बाद आपको Bank Detail दर्ज करना है। जिसमे आपको अपने बैंक का नाम, IFSC Code, Branch, Branch Address, Bank Account Number दर्ज करें। बैंक अकाउंट को वेरीफाई करने के लिए Groww App द्वारा 1 रुपये क्रेडिट किया जायेगा। जिससे की आपका अकाउंट वेरीफाई हो सके।
Selfie Photo
अब आपको अपने मोबाइल से अपनी selfie लेनी है। जिसमे आपकी फोटो Clear होनी चाहिए। सेल्फी लेने के बाद Submit बटन पर क्लिक करें।
Aadhaar eSign
अब Proceed to Aadhaar eSign के विकल्प पर क्लिक करें और अपना आधार नंबर डालें। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा जिसे डालकर Verify करें।
Note: ध्यान रहें आपका मोबाइल नंबर आपके आधार से लिंक होना चाहिए। अन्यथा OTP नहीं आएगा।
Signature
अब आपके सामने टच स्क्रीन आएगा यहाँ आपको अपना हस्ताक्षर (Signature) करें और Save बटन पर क्लिक करें।
Digilocker – Documents for KYC
सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपके सामने Digilocker – Documents for KYC का ऑप्शन मिलेगा। यहाँ आपको Proceed for KYC पर क्लिक करें और अपना आधार नंबर डालकर अपना अकाउंट सिक्योर करें।
सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपका अकाउंट एक्टिवटे हो जायेगा।
Groww App में Invest कैसे करें?
Groww App मुख्य रूप से Mutual Fund, Gold, Stock में इन्वेस्ट करने की सुविधा प्रदान करता है। यहाँ हम आपको म्यूच्यूअल फण्ड में Invest कैसे करें इसके बारे में बता रहे है। आप अपने हिसाब से इन्वेस्ट कर सकते है।
Salect Mutual Fund Option
Groww App ओपन करने के बाद आपको म्यूच्यूअल फण्ड विकल्प को चुनना होगा।
Select Your Mutual Fund
यहाँ आपको बहुत सी कंपनियों के Fund दिखाई देंगे। साथ ही आपको यहाँ कितने समय में कितना रिटर्न मिलेगा यह भी दिखाई देगा। आप चाहे तो और भी कंपनियों के नाम Search Bar सर्च करके देख सकते है। आपको जिस कंपनी में इन्वेस्ट करना है उसे सलेक्ट करें।
Select Invest Payment Option
जिस कंपनी Fund में Invest करना चाहते है उसे सेलेक्ट करने के बाद आपको पेमेंट का ऑप्शन मिलेगा। यहाँ आपको दो बटन मिलेंगे पहला One Time -जिसमे आपको एक बार में पेमेंट करना है और दूसरा Monthly SIP- मासिक पेमेंट करना है।
Fill Invest Amount
अब आपको Invest Amount fill करके “Invest Now” के बटन पर क्लिक करें।
Pay Your Invest Amount
अब अपना इन्वेस्ट अमाउंट UPI, Bank Transfer, Net Banking के माध्यम से भुगतान करें। पेमेंट करने के बाद 4-5 दिन में Process पूरी हो जाएगी।
Check Your Invest Details
प्रक्रिया पूरी होने के बाद अपने म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश की स्थिति की पूरी जानकारी देख सकते है। आप चाहे तो इसके अलावा और भी Fund में इन्वेस्ट कर सकते है। या फिर पहले से किये गए Invest में दुबारा Fund डाल सकते है।
Mutual Fund में इन्वेस्ट किये गए राशि को कैसे रिडीम करें?
Groww App से पैसे Redeem करना बहुत आसान है। इसके लिए आपको निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले Groww App ओपन करें।
- इसके बाद Dashboard में जाये।
- अब आप My Mutual Fund में जाये। यहाँ आपके द्वारा Invest किये गए Funds दिखाई देंगे। आप जिस भी Fund को Redeem करना चाहते है उस पर क्लिक करें।
- अब आपको Redeem का विकल्प मिलेगा।
- इसके बाद आप जीतनी राशि Redeem करना चाहते है वह Fill करें या Redeem All के विकल्प पर क्लिक करके सभी पैसे Redeem कर सकते है।
- Redeem Amount Fill करने के बाद Redeem पर क्लिक करें।
- अब आप अपने Redeem अमाउंट को Amount Groww App Account या Bank Account किस में Redeem करना चाहते है उसे Select करें। और Continue बटन पर क्लिक करें।
- पूरी प्रक्रिया होने के बाद आपका पैसा लगभग 3 दिनों में आपके बैंक खाते में आ जायेगा।
किसी भी योजना में Invest करने से पहले ध्यान रखें।
दोस्तों किसी भी योजना में Invest करने से पहले आपको कुछ जरुरी बात ध्यान रखनी चाहिए।
- बिना सोचे समझे कही भी निवेश ना करें।
- किसी भी योजना में निवेश करने से पहले पूरी तरह से जाँच पड़ताल जरूर करें।
- किसी के भी कहने से निवेश ना करें। पहले उसे समझे फिर निवेश करें।
- कभी भी अपना पूरा पैसा एक जगह निवेश ना करें।
- अपने पैसे को अलग-अलग जगह निवेश करें।
- दोस्तों हमेशा ध्यान रहे जिस स्कीम में जितना ज्यादा प्रॉफिट होगा उसमे उतना ही ज्यादा रिस्क होगा। इसलिए अधूरी जानकारी के साथ निवेश नहीं करें।
- आप जहाँ भी निवेश कर रहें है उसकी आपको पूरी जानकारी होनी चाहिए।
- हमेशा लॉन्ग टर्म में निवेश करने की सोचे क्योकि कम समय के निवेश में खतरा बना रहता है।
- ज्यादा रिटर्न देने वाली कंपनी के चक्कर में न पड़े क्योकि यहाँ उतना ही बड़ा खतरा बना रहता है। जहा रिटर्न काम होगा उसमे रिस्क भी कम होगा।
इन्हें भी पढ़ें:
- Upstox क्या है और Demat Account कैसे बनाये?
- 5Paisa App क्या है और ट्रेडिंग कैसे करें?
- Zerodha App क्या है और ज़ेरोधा में स्टॉक कैसे ख़रीदे और बेचे?
- Mutual Fund क्या है? म्यूच्यूअल फण्ड कैसे काम करता है?
- SIP क्या है? SIP में इन्वेस्ट कैसे करें?
- FasTag क्या है? फास्टैग कैसे लगाए?
- Credit Card क्या है? क्रेडिट कार्ड कैसे काम करता है?
- Debit Card क्या है? डेबिट कार्ड कैसे काम करता है?
- CoinSwitch Kuber App क्या है और cryptocurrency कैसे खरीदें और बेचे?
FAQ: Groww App
ग्रोव एप्प को “NextBillion Technology” ने वर्ष 2016 में विकसित किया था जिसका मुख्यालय बंगलुरु, भारत में स्थित है।
ग्रोव ऐप को वर्ष 2016 में श्री ललित केशेरे (सीईओ), हर्ष जैन, नीरज सिंह और ईशान बंसल द्वारा “नेक्स्टबिलियन टेक्नोलॉजी” कंपनी के माध्यम से विकसित किया गया था। इसका मुख्य मुख्यालय बैंगलोर में स्थित है।
आपको बता दू की Groww App पर अकाउंट खोलना बिलकुल फ्री है। बल्कि यहाँ अकाउंट खोलने पर Groww App आपको 100 रुपये का बोनस देता है।
निष्कर्ष: Groww App Kya Hai?
दोस्तों, उम्मीद है की मैंने आपको Groww App क्या है? क्या ग्रोव एप्प सुरक्षित है?के बारे में पूरी जानकारी दी है। और उम्मीद करता हु की Groww App में Account कैसे बनाये? और Invest कैसे करें? आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा।
आपको कैसी लगी हमारी पोस्ट Groww App क्या है? क्या ग्रोव एप्प सेफ है? पूरी जानकारी। हमें कमेंट बॉक्स में Comment करके जरूर बताये। इसके अलावा आपके मन में कोई सवाल है तो आप comment box में पूछ सकते है। मै पूरी कोशिश करूँगा आपके सवालो का जवाब देने की।