How to backup WhatsApp Chat history, WhatsApp अब इन फोन में नहीं चलेगा।
WhatsApp 1 फरवरी से कुछ Android फ़ोन और iPhone डिवाइस पर काम करना बंद कर देगा। WhatsApp ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी है। WhatsApp की जानकारी के अनुसार, Android 2.3.7 और उससे old version पर काम कर रहे smartphone के साथ-साथ iOS 8 और उससे old version पर चल रहे device के लिए support बंद कर देगा। Old version पर WhatsApp अकाउंट बनाने और रि-वेरीफाई करना बंद कर दिया है। जाने WhatsApp Chat Backup कैसे लें।
पुराने स्मार्टफोन पर चल रहे WhatsApp अकाउंट काम करना बंद कर देंगे और आपके सभी चैट और मीडिया डाटा डिलीट हो जायेगा। इससे बचने के लिए WhatsApp यूज़र्स को 1 फ़रवरी 2020 से पहले अपनी Chat History का बैकअप लेना होगा। अगर आप अभी भी इन सभी पुराने वर्जन का इस्तेमाल कर रहे है तो आपको अपने चैट का बैकअप ले लेना चाहिए। नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके आप WhatsApp Chat Backup लें सकते है।
Read: WhatsApp के नए Update में यूजर्स को मिलेंगे एनिमेडेट Stickers
WhatsApp Chat Backup:
स्टेप 1: WhatsApp एप्लीकेशन को खोले।
स्टेप 2: इसके बाद आप जिस भी Chat का Backup लेना है उसको ओपन करे।
स्टेप 3: Chat box ओपन होने के बाद लेफ्ट साइड ऊपर की तरफ तीन डॉट Menu पर क्लिक करें।
स्टेप 4: तीन डॉट menu ओपन होने के बाद आपको More का ऑप्शन मिलेगा। इस पर क्लिक कर open करें।
स्टेप 5: More का ऑप्शन ओपन होने के बाद। Export Chat पर क्लिक करे। यहाँ आपको दो ऑप्शन मिलेगा Without Media और include media अगर आपको अपने चैट के साथ picture, Video को भी सेव करना है तो आप include media का ऑप्शन पर क्लिक करे। और अगर आप chat को ही सेव करना चाहते है तो Without media के ऑप्शन पर क्लिक करें। और इसके बाद आप अपने Chat Backup को save कर ले।
नोट: जियोफोन और जियोफोन 2 सहित KaiOS 2.5.1+ पर काम करता है। WhatsApp Android और iPhone यूजर्स के लिए Whatsapp Android OS 4.0.3 और उससे नए Version और iOS 9 और उससे नए version पर काम करता है।
अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया तो प्लीज लाईक कमेंट और शेयर कर दे। और आगे नए अपडेट पाने के लिए हमें फॉलो जरूर करे।