WhatsApp Chats का Backup कैसे लें? जानें आसान तरीका

WhatsApp Chats Backup in Hindi: WhatsApp दुनिया का Free chats Apps है। WhatsApp के दुनिया भर में करोड़ो यूजर्स है। इसकी पॉपुलरटी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। चैटिंग के अलावा यह फोटो और विडियो शेयरिंग की सुविधा देता है। WhatsApp हमारे जीवन में इस तरह से शामिल हो गया है की हम कोई भी बात करने के लिए हम व्हाट्सप्प का इस्तेमाल करते है।

इसके जरिये हम अपने फ्रेंड्स, फॅमिली और बिज़नेस से जुड़े लोगो के साथ चैटिंग, वीडियो कालिंग, ऑडियो कालिंग और फोटो शेयर करते है।  WhatsApp Chats के दौरान शेयर किए गए मेसेज कई बार काफी जरूरी होते हैं और उन्हें हमेशा save रखना होता है। Delete होने के कारण यह परेशानी का कारण बन सकता है। 

ऐसे में हम अपनी जरुरी  Chats को सुरक्षित कैसे रखे ये बड़ा सवाल है। लेकिन अब यूजर्स को परेशां होने की जरुरत नहीं है।  व्हाट्सप्प ने अपने एप्प में सुरक्षा को लेकर बहुत से फीचर दिए हुए है। 

WhatsApp अपने यूजर्स को एक खास फीचर देता जिससे की आप अपने Chats History को Gmail में Save और Export कर सकते हैं। चलिए जानते है अपने WhatsApp Chats का Backup कैसे लें? जानें आसान तरीका

WhatsApp Chats का Backup कैसे लें, जानें आसान तरीका

Step 1- WhatsaApp Home Page

  • अपने स्मार्टफोन में वॉट्सऐप Open करें।
  • अपने स्मार्टफोन में वॉट्सऐप Open करें।
  • Open करने के बाद ऊपर दाईं तरफ दिए गए तीन डॉट्स पर Click करें।
WhatsApp Home Page
WhatsApp Home Page

Step 2- WhatsaApp Setting

  • अब नीचे की तरफ Setting ऑप्शन पर क्लिक करें।
Whatsapp Setting location
Whatsapp Setting location

Step 3- Whatsapp Chats

  • अब Chats  ऑप्शन पर क्लिक करें।
WhatsApp Chats in setting menu
WhatsApp Chats in setting menu

Step 4- WhatsApp Chats History

  • अब सबसे नीचे की तरफ दिए गए Chats History ऑप्शन पर क्लिक करें।
Whatsapp chats history in location of setting
Whatsapp chats history in location of setting

Step 5- WhatsApp Export Chat

  • यहां सबसे ऊपर में Export chat पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने सभी  Chats List ओपन हो जाएगी।
  • अब आप जिस Contact की Chats History को Save और Export करना चाहते हैं उसे सलेक्ट करें।
WhatsApp export chat in location of setting
WhatsApp export chat in location of setting, wekens.com

Step 6- WhatsApp Chats backup option

  • अब आपके सामने दो ऑप्शन मिलेंगे पहला Without Media और दूसरा Include Media का।
  • अगर आप चैट को Media Files के साथ सेव करना चाहते हैं तो Include Media सलेक्ट करें।
WhatsApp chats backup option without media and include media
WhatsApp chats backup option without media and include media, wekens.com

Read: WhatsApp Dark Mode Activate, ऐसे करें अपने फोन में एक्टिवेट

Step 7- WhatsApp Chats Backup share

  • इसके बाद वॉट्सऐप आपसे Chats Share करने का एक ऑप्शन सलेक्ट करने को कहेगा।
  • यहां आपको Gmail सलेक्ट कर एड्रेस में अपना email आईडी एंटर करना है।
  • यह चैट अब आपके email इनबॉक्स में .txt फॉरमैट में सेंड हो जायेगा। 
Whastapp chats backup location choose gmail id and google drive
Whastapp chats backup location choose gmail id and google drive, wekens.com

WhatsApp chats को google Drive से Restore कैसे करें?

हमने व्हाट्सप्प चैट्स, मैसेज, फोटोज और ऑडियो, वीडियो का बैकअप लेना सिख लिया।  अब हमें वापस सभी मैसेज को रिस्टोर करना है व्हाट्सप्प में।  अभी हाल ही में व्हाट्सप्प ने पुराने एंड्राइड यूजर्स के लिए अपडेट नहीं देने की घोषणा की है। ऐसे में आपको नया स्मार्टफोन चाहिए होगा। ऐसे में आपको फ़ोन बदलना पड़ सकता है और आप फिर से सभी चैट्स को पाना चाहोगे व्हाट्सप्प में। या फिर आपका व्हाट्सप्प अनइंस्टाल करके फिर से WhatsApp Install करना चाहते हो ऐसे में भी आपको सभी चैट्स की जरुरत पद सकती है। इस हाल में आप नीचे बताए गए कुछ स्टेप को फॉलो करके अपना वाट्सऐप चैट गूगल ड्राइव से बैकअप लिए हुए चैट्स को रिस्टोर कर सकते हैं। 

  • WhatsApp install करें और अपना फोन नंबर ऐड करें।
  • जब आप फोन नंबर ऐड करके ओके पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने restore का ऑप्शन आएगा।
  • उसे टेप करे , NEXT के ऑप्शन को क्लिक करते हुए अपने प्रोफाइल में जाएं. जो भी जानकारियां जैसे प्रोफाइल फोटो, नाम पूछेगा , उन्हें डालिए और फिर Continue करें।

Read:

  1. WhatsApp के लिए अपने Face की Emoji कैसे बनाएं?
  2. Google Translate एप्लिकेशन को ऑफ़लाइन मोड में कैसे उपयोग कर सकते हैं?

नमस्ते! मेरा नाम सोनू सिंह है और इस Best Hindi Blog पर अपने पाठकों के लिए नियमित रूप से Blogging, Earn Money, बैंकिंग, इंटरनेट, टेक्नोलॉजी आदि से संबंधित उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करता हूं। साथ ही मैं WeKens.com का Founder भी हूं। हमारे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद!

2 thoughts on “WhatsApp Chats का Backup कैसे लें? जानें आसान तरीका”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.