Create a Free Blog Website-दोस्तों, इस ब्लॉग पोस्ट में हम जानेंगे Free में Blog Website कैसे बनायें और पैसे कैसे कमाएं? जैसा की मैंने अपने पिछले ब्लॉग पोस्ट में बताया था की “Blogging क्या है ? Blog, Blogger की परिभाषा।” और साथ ही आपको बताया था की फ्री में ब्लॉग वेबसाइट बनाने के लिए कौन-कौन से प्लेटफार्म है। इस ब्लॉग पोस्ट में बताऊंगा की फ्री में Blogger.com के दवारा अपनी ब्लॉग वेबसाइट कैसे बना सकते है।
मैं Blogger.com पर Blog website बनाना इसलिए बता रहा हु। क्योकि ये प्लेटफार्म फ्री में ब्लॉग्गिंग करियर शुरुवात करने का बेहतर विकल्प है। और साथ ही शुरुवाती दौर में इस प्लेटफार्म के माध्यम से बहुत कुछ फ्री में सिख सकते है।
मै उन सभी नए ब्लॉगर को यही सलाह दूंगा की हमेशा अपने ब्लॉग्गिंग करियर की शुरुवात फ्री ब्लॉग वेबसाइट बनाकर करें। जब सब कुछ सिख जाएँ तब अपने वेबसाइट को पेड ब्लॉग्गिंग में कन्वर्ट कर सकते है।
Free में Blog Website बनाने के लिए क्या चाहिए है?
Free Blog Website बनाने के लिए कुछ चीजों की आवश्यकता होती है, जो निम्न प्रकार से है।
- Gmail अकाउंट।
- Computer, Laptop, या मोबाइल।
- Internet कनेक्शन।
अगर आपके पास जीमेल अकाउंट नहीं है तो आप मेरा पोस्ट “ईमेल एड्रेस क्या है और इसका उपयोग किस लिए किया जाता है?” पढ़ कर आसानी से बना सकते है।
Blogger पर Free Blog Website कैसे बनाये? (Create Free Blog)
Blogger.com पर फ्री में ब्लॉग वेबसाइट बनाने के लिए निचे दिए गये स्टेप को फॉलो करें।
Open Blogger.com
सबसे पहले Blogger.com या Blogspot.com ओपन करें।
Sign up
Blogger.com में Login करने के लिए अपना Gmail ID और Password डालें।
Create Free Blog Website
Gmail ID द्वारा Sign in करने के बाद आपको Create Blog के विकल्प पर क्लिक करना है।
Blog Title
अब आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी। इसमें अपने Blog का Title लिखकर Next के बटन पर क्लिक करें। जैसे आपके ब्लॉग का नाम “https://www.newblog.com” है, तो आपको “New Blog” लिखना है।
Blog URL Address
अब अपने ब्लॉग का Address लिखें। इसे हम वेबसाइट URL भी कहते है। इसी यूआरएल के जरिये लोग Google में Search करके आपके Blog को ओपन करते है। जैसे wekens.blogspot.com
यदि आपके द्वारा लिखा गया Address Available हुआ तो आपको “This Blog Address is available” का मैसेज आपको दिखाई देगा।
अगर आपको Blog Title के अनुसार Address नहीं मिल रहा है, तो हो सकता है कोई यूजर इस नाम को पहले से इस्तेमाल कर रहा है। ऐसी स्थिति में आप थोड़ा सा नाम बदलाव करके देख सकते है। कोशिश करें की आपका Address और Blog Title एक जैसा हो।
Salect Blog Theme
आप अपनी आवश्यकताओं के अनुसार, किसी एक Blog Theme का चयन करें। इस Theme को बाद में बदल भी सकते है या अपने अनुसार Theme को Customize भी कर सकते है।
अब आप “Create Blog” विकल्प पर क्लिक करें। अब आपकी Free Blog Website Live हो चुकी है। आप चाहें तो अपने Blog URL को इंटरनेट ब्राउज़र के Address Bar डालकर चेक कर सकते है।
अब आप अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिखकर पब्लिश कर सकते है। और कुछ समय बाद Google Adsense के लिए Apply करके पैसे कमा सकते है।
Blogger Admin Bar एक नजर में।
ब्लॉग वेबसाइट बना लेने के बाद आपको ब्लॉग पोस्ट लिखने के लिए Admin Bar मिलेगा। जहाँ से अपने ब्लॉग को मैनेज कर सकेंगे। जिसमे आपको निम्न ऑप्शन मिलेंगे।
- New Post- इस विकल्प का उपयोग नए ब्लॉग पोस्ट लिखने के लिए किया जाता है।
- Posts– आपके दवारा लिखे गए सभी पोस्ट यहाँ देखने को मिलेंगे। जिन पोस्ट को पब्लिश कर दिए वो भी या जिन पोस्ट को अपने लिख दिया है लेकिन अभी पोस्ट नहीं किया वो भी।
- Stats– इस विकल्प में आप देख सकते है की आज, कल और पुरे महीने में कितने विजिटर्स ने विजिट किया है और साथ ही आपके किस ब्लॉग को विजिटर्स दवारा पढ़ा गया है। इसकी सबकी जानकारी आपको मिलेगी।
- Comments– रीडर दवारा आपके ब्लॉग पोस्ट पर दिए गए Comments मौजूद मिलेंगे। साथ ही आप उनके कमैंट्स का रिप्लाई भी कर सकते है।
- Earnings- यह ऑप्शन AdSense Account को इनेबल करने के लिए तथा Ads सेटिंग के लिए होता है। जब आपके ब्लॉग पोस्ट पर ट्रैफिक बढ़ जाये तब आप यहाँ से Google Adsense का सेटअप कर सकते है और साथ ही गूगल Adsense से पैसा कमा सकते है।
- Pages – इस विकल्प का इस्तेमाल आपके ब्लॉग वेबसाइट के लिए मोस्ट इम्पोटेंट Pages बनाने के लिए किया जाता है। जैसे- Home, About us, Contact us, Terms & Conditions, Privacy Policy, etc.
- Layout – इस विकल्प का इस्तेमाल आप अपने Theme की Design को Customize करने के लिए किया जाता है। जहा से आप अपने ब्लॉग को एक खूबसूरत दे सकते है।
- Theme – यहाँ आपको Blogger प्लेटफार्म दवारा दिए गए Free Theme का इस्तेमाल अपने Topic के अनुसार कर सकते है। और अपने ब्लॉग को खूबसूरत डिज़ाइन कर सकते है।
- Setting – इस विकल्प का इस्तेमाल आपके ब्लॉग वेबसाइट की जरुरी सेटिंग के लिए किया जाता है। आप यहाँ से ब्लॉग की Basic, Post Comments Sharing, Email, Language, Search Preference, Other और User Setting में बदलाव कर सकते है।
- Reading List- यहाँ आप उन सभी ब्लॉग की सूचि देख पाएंगे जिन ब्लोग्स को आप फॉलो करते है। और साथ ही आप जिस ब्लॉग को आप फॉलो करना चाहते है उन ब्लोग्स को ऐड कर सकते है।
इन्हें भी पढ़ें:
- ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए?
- Blogging क्या है और Blogging शुरू कैसे करें?
- Blogging के लिए Best Niche (Topic)कैसे चुने?
- पहला Blog आर्टिकल Google पर कैसे लिखें?
- SEO Friendly Blog Post कैसे लिखे? (10 Important Tips)
- Blog पर Traffic कैसे लाएं?
- Best Web Hosting कैसे खरीदें?
- Best Hindi Blogs in India: भारत के Top Hindi Bloggers की सूची।
अपने इस ब्लॉग पोस्ट से क्या सीखा?
इस ब्लॉग पोस्ट में आपको Free में Blog Website कैसे बनाये? के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी है। हमने आपको सिखाया की Free में Blog वेबसाइट बनाने के लिए किन चीजों की आवश्यकता है।
Blogger.com का इस्तेमाल करके free में ब्लॉग कैसे बनाये और Blogger Admin Bar में आपको Blogger.com द्वारा क्या विकल्प मिलते है।
उम्मीद है की ये जानकारी आपको ब्लग्गिंग करियर शुरू करने में उपयोगी साबित होगी। आपका कोई और सवाल हो तो आप कमेंट बॉक्स में लिख सकते है।
आपके सवालो का सही जवाब देने की कोशिस करूँगा। अगर आपको हमारी जानकारी अच्छी लगे तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
Kya sirf mobile se blogging kar sakte h
Yes, aap apne mobile se bhi blogging shuru kar sakte ho.(blogging se related koi sawal ho aap hamse puchh sakte hai)