Android Phone में WhatsApp Chats कैसे छिपाएं?

Whatsapp दुनिया का फ्री चैट ऐप है। Whatsapp के दुनियाभर में करोड़ों यूजर्स हैं। और इसकी लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है। WhatsApp पर चैट करना बहुत ही आसान है।

आज हमारा संवाद इतना बढ़ गया है कि हम छोटी-छोटी बातें एक-दूसरे से साझा करते हैं। Whatsapp हमारी जिंदगी में इस तरह शामिल हो गया है कि हम किसी भी चीज के बारे में बात करने के लिए Whatsapp का इस्तेमाल करते हैं।

WhatsApp जरिए हम अपने दोस्तों, परिवार और बिजनेस से जुड़े लोगों के साथ चैटिंग, वीडियो कॉलिंग,ऑडियो कॉलिंग और फोटोज शेयर करते हैं। व्हाट्सएप चैटिंग के दौरान साझा किए गए संदेश अक्सर बहुत महत्वपूर्ण होते हैं और उन्हें हमेशा व्यक्तिगत रखना होता है।

जब हमें परेशानी होती है, तो हम में से कोई हमारा फोन मांगता है। हमें अपना फोन देने में दुख होता है। हम अपनी निजी चैट न पढ़ने से डरते हैं। लेकिन हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं जिसे फॉलो करके आप आसानी से अपनी पर्सनल चैट को हाईड कर सकते हैं।

व्हाट्सएप अपने यूजर्स को एक खास फीचर देता है जिससे आप अपनी पर्सनल चैट या ग्रुप को हाइड कर सकते हैं। जरूरत पड़ने पर आप इसे एक्सेस भी कर सकते हैं। आइए जानते हैं एंड्रॉइड पर व्हाट्सएप चैट को कैसे छिपाएं?

व्हाट्सएप चैट को कैसे छुपाएं? (How to hide WhatsApp Chats?)

  • WhatsApp App खोलें।
  • अब चैट सेक्शन को खोलें।
  • अब उस चैट पर टैप करें जिसे आप छिपाना चाहते हैं।
  • इसके बाद आपको टॉप बार में ‘ARCHIVE ICON’ दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • अब आपका पर्सनल चैट आर्काइव होगा और आप इसे चैट स्क्रीन पर नहीं देखेंगे।

Follow Image instruction

Whatsapp Chats box
Whatsapp Chats box, wekens.com
WhatsApp Chats hideWhatsApp Chats hide
WhatsApp Chats Hide or archive

व्हाट्सएप चैट को कैसे अनहाइड करें? (How to unhide WhatsApp Chats?)

  • WhatsApp App खोलें।
  • अब चैट सेक्शन में सबसे नीचे जाएं।
  • अब यहां आपको ‘Archive Chats’ दिखाई देगी इस पर टैप करें।
  • इसके बाद उस चैट को चुनें जिसे आप Archive करना चाहते हैं उस पर कुछ देर के लिए टैप करें
  • अब आपको सबसे ऊपर Archived का आइकॉन दिखाई देगा उस पर टैप करें।
  • इसके बाद आपकी चैट unarchive हो जाएगी।

Read: WhatsApp के लिए अपने Face की Emoji कैसे बनाएं?

Follow Image instruction

WhatsApp Chats Archived on android
WhatsApp Chats Archived on android
Whatsapp Chats unhide
Whatsapp Chats unhide
how to unhide Whatsapp Chats on android
Whatsapp Chats unhide android

नमस्ते! मेरा नाम सोनू सिंह है और इस Best Hindi Blog पर अपने पाठकों के लिए नियमित रूप से Blogging, Earn Money, बैंकिंग, इंटरनेट, टेक्नोलॉजी आदि से संबंधित उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करता हूं। साथ ही मैं WeKens.com का Founder भी हूं। हमारे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद!

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.