Facebook दुनिया का बहुत ही ज्यादा पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफार्म है। आज के समय में फेसबुक का इस्तेमाल लगभग सभी इंटरनेट यूजर्स कर रहे है। एक सर्वे मुताबित पूरी दुनिया में 2.5 Billions फेसबुक यूजर्स है. और यह संख्या प्रतिदिन बढाती जा रही है। ऐसे में फेसबुक अपने यूजर्स को ध्यान में रखते हुए बहुत से फीचर्स अपडेट देता रहता है।
फेसबुक ने अपने फीचर्स में एक खास तरह का सिक्योरिटी फीचर्स दिया है। जिसका इस्तेमाल करके फेसबुक यूजर्स अपनी प्रोफाइल पिक्चर/ फोटो आसानी से प्रोटेक्ट (Lock Facebook Profile Picture) कर सकते है। इससे कोई भी व्यक्ति यूजर की प्रोफाइल फोटो को डाउनलोड नहीं कर पायेगा। और ना ही वह इसे कहीं शेयर कर पायेगा। तो चलिए जानते है .
Facebook Profile Picture Lock
फेसबुक ने अपने फीचर में “Turn on profile picture guard” का ऑप्शन दिया है। इस फीचर का इस्तेमाल कर फेसबुक यूजर्स अपनी प्रोफाइल पिक्चर को आसानी से लॉक या प्रोटेक्ट कर सकते है। इस फीचर को जब आप अपने फेसबुक में एक्टिवटे कर लेंगे तो कोई भी व्यक्ति आपके प्रोफाइल पिक्चर को डाउनलोड नहीं कर पाएगा। और ना ही उसे शेयर कर पाएगा।
Read: Valentine Day History in Hindi- Fact & Tradition
फेसबुक ने इस फीचर को इसलिए दिया की बहुत से लोग दुसरो की पिक्चर को इल्लीगल तरीके से डाउनलोड करके उसका गलत इस्तेमाल करते थे।और फिर उसमे कुछ एडिटिंग वगैरह करके शेयर करते थे। इस से बहुत से यूजर्स को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। फेसबुक ने यह फीचर खास तौर पर महिलाओं को ध्यान में रखते हुए दिया है। जिस से महिलाओं की प्राइवेसी को प्रोटेक्ट किया जा सके।
फेसबुक प्रोफाइल पिक्चर लॉक कैसे करें।
Facebook Profile Picture Lock फीचर को एक्टिवटे करना काफी आसान है। इस फीचर का उपयोग करने के लिए निचे दिए गए कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले फेसबुक अकाउंट में लॉगिन कीजिये।
- अब फेसबुक प्रोफाइल पर जाएँ।
- अब प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें।
- यहाँ आप ‘प्रोफाइल पिक्चर गार्ड चालू करें’ का विकल्प देखेंगे, उस पर क्लिक कर नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें।
- अब सेव बटन पर क्लिक करें.
अब आपकी प्रोफाइल इमेज पूरी तरह से प्रोटेक्ट हो गयी है। अब कोई भी आपके प्रोफाइल पिक्चर को डाउनलोड करने में सक्षम नहीं होगा।
How to Lock Facebook Profile Picture.
Activating the Facebook Profile Picture Lock feature is quite easy. To use this feature one has to follow some easy steps given below.
So let’s know.
- Login to Facebook account first.
- Now go to Facebook profile.
- Now click on the profile picture.
- Here you will see the option of ‘Turn on Profile Picture Guard’, click on it and click on Next button.
- Now click on save button
Now your profile image is completely protected. No one will be able to download your profile picture anymore.
Read: WhatsApp Dark Mode Activate, ऐसे करें अपने फोन में एक्टिवेट
bahut achhi jankari hai bhai, thanks for sharing
You have good content and your blog very nice
Very Informative Post Thanks