How to make your Face Emoji for WhatsApp?

How to make your Face Emoji for WhatsApp?

WhatsApp Self Face Emoji: आज के समय में हम सभी लोग Social Media से जुड़ चुके हैं।  Social Media के माध्यम से हम सभी अपने Friends, Family, और Business से जुड़े लोगो के साथ  चैटिंग करते है।

Chatting Apps और सोशल मीडिया पर Emoji आपके रिएक्शन का बेस्ट ऑप्शन है। एक Emoji आपकी खुशी, नाराजगी कुछ भी आसानी से जाहिर कर देता है।

अगर आप अपने Real Face वाला Sticker किसी को भेजना चाहते है तो WhatsApp पर आप अपने Real Face वाले Sticker बना सकते हैं।

यानी आप अपने Face के Reaction वाले Sticker को Emoji की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। अपने Reaction वाले Sticker बनाने के लिए आपको Phone में कुछ Apps Play Store से Download करने है और अपने अलग-अलग Expression वाले Photo लेने है। 

तो चलिए आपको बताते है। WhatsApp के लिए अपने Face की Emoji कैसे बनाएं ?

Whatsapp emoji face reaction
Whatsapp emoji face reaction, Image by Pixabay  

Download 2 apps from Play Store to create WhatsApp Face Emoji. प्ले स्टोर से  2 ऐप्स डाउनलोड करने की जरुरत पड़ेगी।   

WhatsApp पर अपने Face वाला Sticker बनाने के लिए आपको Smartphone में Background Eraser और Personal stickers for WhatsApp नाम के 2 ऐप्स Install करने होंगे। Android यूजर्स इन ऐप्स को प्ले स्टोर से Free में इन्स्टॉल कर सकते हैं।

Background Eraser ऐप

Background Eraser ऐप की मदद से आप किसी फोटो का बैकग्राउंड हटा सकते हैं। इस ऐप में फोटो क्रॉप करने के साथ, साथ ही इसमें इरेज करने का ऑप्शन मिलता है। इसमें मौजूद टूल (फोटो के बैकग्राउंड ऑटो, मैनुअल, मैजिक, रिपेयर) की मदद से   आसानी से इरेज कर सकते हैं। फोटो इरेज करने के बाद उसे सेव कर लें।

इसके साथ, यदि आप ऐप पर फोटो का बैकग्राउंड डिलीट नहीं कर पा रहे, तब उसे Computer पर Photoshop या दूसरे Software की मदद से erase कर लें। बाद में फोटो को PNG फॉर्मेट में सेव करें। इस तरह से आप Photo या नाम के कम से कम 3 स्टीकर तैयार कर लें। ये फोटो ही स्टीकर का काम करेंगे।

नोट -फोटो का बैकग्राउंड एक कलर का होगा तो बैकग्राउंड हटाने में ज्यादा आसानी होगी।  

Read: WhatsApp Dark Mode Activate, ऐसे करें अपने फोन में एक्टिवेट

Personal stickers for WhatsApp ऐप

Personal stickers for WhatsApp ऐप को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड करे लीजिये। अब आप इस ऐप को ओपन करेंगे तो PNG फॉर्मेट में सेव फोन की सभी फाइल यहां नजर आएंगी। आपके द्वारा तैयार किए गए फोटो भी यहां दिखाई देंगे। आपको सिर्फ इन फोटो के सामने ADD पर टैब करना है। इसके बाद आपके सामने एक मिनी विंडो आएगा इस पर एक बार फिर ADD कर लें। इस तरह आपके द्वारा तैयार किए गए स्टीकर्स वॉट्सऐप पर पहुंच जाएंगे।

Whatsapp avtar
Whatsapp emoji, Image by Kevin Sanderson from Pixabay

How to send emoji with WhatsApp (व्हॉट्सएप्प से इमोजी सेंड कैसे करें।)

  1. वॉट्सऐप ओपन करके उस कॉन्टैक्ट पर जाएं जिसे स्टीकर सेंड करना है।
  2. अब टाइपिंग स्पेस के पास दिए गए स्माइली पर टैब करें।
  3. यहां सबसे नीचे की तरफ स्माइली के साथ GIF और स्टीकर का लोगो नजर आएगा।
  4. स्टीकर के लोगो पर टैब करें और ऊपर दी गयी लिस्ट से बनाया गया स्टीकर सिलेक्ट करें।
  5. स्टीकर पर टैब करें और फिर सेंड कर दीजिये।

Click here to download the apps:

  1. Personal Sticker for WhatsApp
  2. Background Eraser

Read: How to backup WhatsApp Chat history, WhatsApp अब इन फोन में नहीं चलेगा

नमस्ते! मेरा नाम सोनू सिंह है और इस Best Hindi Blog पर अपने पाठकों के लिए नियमित रूप से Blogging, Earn Money, बैंकिंग, इंटरनेट, टेक्नोलॉजी आदि से संबंधित उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करता हूं। साथ ही मैं WeKens.com का Founder भी हूं। हमारे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद!

1 thought on “How to make your Face Emoji for WhatsApp?”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.