How to recover Facebook Account Hacked?
आज कल Internet यूजर के लिए ऑनलाइन डाटा सिक्योरिटी और प्राइवेसी बड़े मुद्दे बन चुके है। इसके साथ ही आज सोशल मीडिया प्लेटफार्म भी हैकर्स के निशाने पर हैं। अगर आपको भी कभी महसूस हो की आपका फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है तो कुछ स्टेप्स है जिन्हे फॉलो करके आप अपने अकाउंट का एक्सेस फिर से हासिल कर सकते हैं।
कैसे जाने फेसबुक अकाउंट हैक है या नहीं? (How to know if the Facebook account is hacked or not?)
- अपने अकाउंट में Login करने के बाद टॉप राइट में 3 Vertical dots पर क्लिक करें। जिससे Menu खुल जायेगा।
- अब Menu में Setting ऑप्शन पर टेप करें।
- अब Security and login पर जाये या login to facebook वाला डायरेक्ट लिंक काम में लें।
- यहाँ टॉप में उन सभी Device की लिस्ट दिखाई देगी, जहाँ अपने फेसबुक अकाउंट में लॉगिन किया होगा। साथ ही उन Devices में लास्ट एक्टिव समय भी दिखाई देगा।
- अब See more ऑप्शन पर क्लिक करके लिस्ट को खोलें और पुराने सेशन को रिव्यु करें।
- अपने खाते के हैक होने के इन संकेतों को भी देखें, जैसे कि आपका व्यक्तिगत डेटा, Email या नाम आपके पासवर्ड सहित किसी Third Party द्वारा बदल दिया गया है, या आपके Fb अकाउंट से Friend request and Private message भेजे गए हो।
किसी अन्य डिवाइस (कंप्यूटर, फोन या टैबलेट) से फेसबुक अकाउंट कैसे लॉग आउट करें?
- सबसे पहले “Security and Login Settings” ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद “See more” ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद जिस Device को हटाना है उस पर क्लिक करके Log Out करें।
फेसबुक पासवर्ड कैसे बदले? (How to change Facebook password?)
यदि हैकर्स ने Password Change नहीं किया हो तो Suspicious session को Log out करने से पहले तुरंत Password Update कर दें। ताकि हैकर्स को अलर्ट होने का मौका न मिले।
- सबसे पहले ऊपर राईट साइड में वर्टीकल लाइन पर क्लिक करें और Setting ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद Security and Login पर क्लिक करें।
- अब Change Password पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपना Current Password और New Password डालें।
- अब Save Changes ऑप्शन पर क्लिक करें।
Facebook Hack को रिपोर्ट करें? (Report Facebook Hack)
Hackers आपके friends को advertisement और spam भेज रहा हो तो www.facebook.com/hacked/ को इस्तेमाल करके रिपोर्ट करें। अगर hacking के कारण आप अपने अकाउंट की एक्सेस खो चुके है तो भी इस लिंक को काम में ले सकते है। फेसबुक आपके अकाउंट के एक्सेस को रिकवर करने में आपकी हेल्प करेगा।
Remove Facebook Suspicious Application.(Facebook Suspicious Application को रिमूव करें।)
हो सकता है की आपने ही किसी मैलीशियस फेसबुक एप्लीकेशन को एक्सेस दिया हो और फिर उसी ने आपका अकाउंट हैक कर लिया हो तो, ऐसे एप्लीकेशन को हटाने के लिए Setting apps and website पर जाकर लिस्ट को देखें।
- जिन Apps और Website को हटाना चाहते है उन सभी Active Apps and website पर See all को क्लिक करे।
- इसके बाद फिर Top Right में Remove बटन पर क्लिक करने के बाद confirm करे की आप इन सोर्सेस से “Delete all posts, photos and video on Facebook” भी करना चाहते है।
- वैकल्पिक तौर पर “View and edit” लिंक को क्लिक करके App परमिशन को चेंज करे। इसमें ये ऑप्शन शामिल है – App Visibility, आपकी Personal information का एक्सेस और एक्शन जो आप ले सकते है।
इन्हें भी पढ़ें:
- अपने Facebook Account को Secure कैसे करें?
- Facebook Profile Picture को Lock कैसे करें?
- Instagram Followers कैसे बढ़ाये?-100% ✓Free Tips 2021
- WhatsApp Tricks- जो आपके चैटिंग को बेहतर बनायें?
- Amazon से पैसे कैसे कमाए?
- YouTube Video कैसे बनायें?
- Best YouTube Channel Ideas-2022
- अपने YouTube Channel को Promote कैसे करें?
- YouTube Channel पर Free में Subscriber कैसे बढ़ाएं?
- YouTube Shorts Video से पैसे कैसे कमाए?
निष्कर्ष: अपना फेसबुक अकाउंट रिकवर कैसे करें?
उम्मीद करता हु की आपको हमारा लेख How to recover Facebook account?-Step by Step आपको समझ में आ गया होगा। अगर आपके मन में फेसबुक अकाउंट से सम्बंधित किसी प्रकार का सवाल है तो कमेंट करके पूछ सकते है। हम आपके सवालो का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे। अगर आपको लेख पसंद आये तो इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
My log in is not approve