How to secure Facebook Account with Mobile Easy Steps – फेसबुक अकाउंट कैसे सुरक्षित करें। आसान तरीका
इस आर्टिकल में हम बताएँगे की अपने Mobile से Facebook Account को Secure कैसे करें। Facebook दुनिया का बहुत ही पॉपुलर मैसेंजर एप्प्स है। इसके दुनिया भर में करोडो यूजर्स है। और दिन पर दिन फेसबुक के यूजर्स बढ़ाते जा रहे है। फेसबुक को शायद ही कोई ऐसा यूजर होगा जो इस्तेमाल नहीं करता होगा। आप भी इसके यूजर्स होंगे। लेकिन हमें इस बात का डर हमेशा सताता रहता है की हमारा Facebook Account कोई हैक न कर ले। हाल ही में फेसबुक के 50 मिलियन अकाउंट हैक हो गए थे, ऐसे में जरूरी है कि अकाउंट को Secure बनाया जाए।
फेसबुक यूजर्स की सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए कुछ सिक्योरिटी फीचर्स दिए है। जिसका इस्तेमाल करके आप अपने अकाउंट को बहुत ही ज्यादा सुरक्षित कर सकते है। टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन को एक्टिवेट कर आप Facebook अकाउंट की सिक्योरिटी को बढ़ा सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि कुछ आसान चरणों में मोबाइल के साथ फेसबुक अकाउंट कैसे सुरक्षित करें (How to secure Facebook Account with Mobile Easy Steps)। इस फीचर को एक्टिवटे कर हैकर्स से अपने अकाउंट को प्रोटेक्ट रख सकते हैं।
यह भी पढ़ें -बिना इजाजत Whatsapp Groups में ऐड होने से कैसे बचें।
How to Activate Facebook Two-Factor Authentication.
- सबसे पहले फेसबुक अकाउंट में Log-in करें।
- राइट साइड ऊपर की तरफ थ्री वर्टीकल लाइन पर क्लिक करके Setting के ऑप्शन पर जाएँ।
- सेटिंग्स में जाने के बाद आपको निचे की तरफ Security and Log-in का ऑप्शन नजर आएगा।
- सिक्योरिटी और लॉग-इन पर क्लिक करने के बाद नीचे की तरफ आपको ‘Two-factor authentication’ का ऑप्शन मिलेगा।
- ‘Two-factor authentication’ पर क्लिक करें।
- टू -फैक्टर -ऑथेंटिकेशन पर क्लिक करने के बाद आपको दो विकप मिलेंगे। पहला Authentication App और दूसरा Text Message
First Option- Authentication App
- इस ऑप्शन का चयन ऐसी स्थिति में कर सकते है जब आप अपना मोबाइल नंबर फेसबुक में दर्ज नहीं करना चाहते है। इस ऑप्शन का इस्तेमाल करने के लिए आपको स्क्रीन पर दिखाई दे रहे Google Authenticator ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा।
- Google Authenticator ऐप को डाउनलोड करने के बाद स्क्रीन पर दिखाई दे रहे QR Code को ऑथेंटिकेशन ऐप की मदद से स्कैन करें।
- इसके बाद ऐप में दिखाई दे रहे कोड को दर्ज करें।
- कोड डालने के बाद टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन ऑन हो जाएगा।
Second Option-Text Message
- यदि आप दूसरे ऑप्शन Text Message का चयन करते हैं तो आपको फोन नंबर दर्ज करना होगा।
- नबंर दर्ज करने के बाद आपके फोन पर एक वेरिफिकेशन कोड प्राप्त होगा।
- वेरिफिकेशन कोड डालते ही Two-factor authentication एक्टिवेट हो जाएगा।
Note- जिस नंबर को आप दर्ज कर रहें है उसी नंबर पर वेरिफिकेशन के लिए कोड भेजा जाएगा।
यह भी पढ़ें -WhatsApp Tricks बनाये अपनी चैटिंग को पहले से बेहतर।