हम इस आर्टिकल में आपको बताएँगे की Laptop और Computer पर Screenshot कैसे लें How to take a Screenshot on a Laptop and PC)। आज के समय में Technology का महत्व इतना बढ़ गया है की हमारा जीवन Technology के बिना नहीं चल सकता है।
ऐसे में हम Computer के योगदान को कैसे भूल सकते है। Computer और Laptop(PC / Laptop) का हमारे रोजमर्रा की जिंदगी में बहुत जरुरी हो गया है। इसके बिना Internetसे जुड़े कोई भी काम नहीं हो सकता है।
जब हम Computer/ Laptop पर काम कर रहे हैं और और कभी ऐसा होता है की Window या Background आइटम की Screenshot लेने की जरुरत पड़ जाती है। ऐसे में बहुत से Computer यूजर्स को पता नहीं होता है की हम Laptop और PC पर Screenshot कैसे लें।
ऐसे Situation में कुछ लोग Mobile या Camera की मदद से Photo लेते है।आज के आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की Computer और Laptop में Screenshot कैसे लिया जाता है।
1- How to take Screenshot in PC and Laptop Windows 10, 8, 7

- Screenshot लेने के लिए सबसे पहले कीबोर्ड पर बने Print Screen (Prnt Scrn) कोबटन को दबाएं। (Laptop के लिए Fn+Prnt Scrn)
- अब एमएस पेंट (MS Paint) सॉफ्टवेयर खोलें और यहाँ पेस्ट (Ctrl+V) दबाएं।
- अब फाइल को JPEG फॉर्मेट में सेव (Save) कर लें।
यह भी पढ़ें:-
YouTube Se Paise Kaise Kamaye- Best Guide in Hindi
Best YouTube Channel Ideas 2020- Unique 51 Niches
YouTube Video Kaise Banaye? सीखें हिंदी में
Google Task Mate क्या है? गूगल टास्क मेट से पैसे कैसे कमाए?
2- A way to take a screenshot of the selected portion of the window screen.

- चयनित हिस्से का Screenshot लेने के लिए Shortcut Keys Windows+Shift+S को दबाएं ।
- शॉर्टकट किज Windows+Shift+S दबाने के बाद आपको चार ऑप्शन मिलेंगे Rectangular Snip, Freeform Snip, Window Snip, Fullscreen Snip
Rectangular snip | किसी खास हिस्से को कर्सर की मदद से आयात की तरह स्क्रीनशॉट लेने के लिए लिए। (To take screenshots like a particular part with the help of a cursor) |
Free-form snip | किसी ऑब्जेक्ट के चारों ओर एक फ्री-फॉर्म आकृति बनाकर स्क्रीनशॉट लेने के लिए। (To take a screenshot by drawing a free-form shape around an object) |
Window snip | एक विंडो चुनें, जैसे कि संवाद बॉक्स, जिसका आप स्क्रीनशॉट लेना चाहते है। (Choose a window, such as a dialog box that you want to take a screenshot of) |
Full-screen snip | पूरी स्क्रीन को कैप्चर करने के लिए। (To capture the entire screen.) |
3. ऊपर दिए किसी एक ऑप्शन का चयन कर स्क्रीनशॉट फाइल बना कर सेव कर सकते है।
3- How to take a screenshot with the shortcut key.

- Screenshot लेने के लिए शॉर्टकट किज Window + Prnt Scrn (लैपटॉप के लिए Window +Fn+Prnt Scrn) बटन दबाएं।
- शॉर्टकट कीज दबाने के बाद My Computer ओपन करें।
- अब Picture फोल्डर को ओपन करें।
- यहाँ आपको Screenshot फोल्डर ओपन करें।
- यहाँ आपको Screenshot Picture मिल जायेगा जो अपने लिया था।
4- How to take a screenshot with a snipping tool.

- विंडो में स्निपिंग टूल (Snipping Tool )सॉफ्टवेयर सर्च कर ओपन करें।
- स्निपिंग टूल ओपन होने के बाद New के विकल्प पर क्लिक करें।
- राइट क्लिक के साथ स्क्रीन एरिया सलेक्ट करें।
- स्क्रीन एरिया सलेक्ट करने के बाद राइट क्लिक छोड़ दें।
- अब Screenshot को save विकल्प पर क्लिक करके सेव कर ले।
यह भी पढ़ें:-
Amazon Seller Account कैसे बनाये? पूरी जानकारी हिंदी में
Amazon Se Paise Kaise Kamaye- Online Affiliate Marketing
Small Business Ideas in Hindi- कम लागत मुनाफा ज्यादा
PF Balance Check कैसे करते हैं?| EPF Balance Check
Blogging Se Paise Kaise Kamaye-2020 (ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए?)
5- How to take screenshots through web chrome browser
अगर आप Chrome Browser का इस्तेमाल करते है। और समय काम होने के कारण आप पुरे कंटेंट को रीड नहीं कर सकते या कंटेंट के किसी हिस्से का Screenshot लेना चाहते है तो, आप क्रोम एक्सटेंशन Awesome Screenshot का इस्तेमाल कर सकते है।

- क्रोम एक्सटेंशन ऐड करने के लिए Chrome Web Store ओपन करें।
- ओपन करने के बाद सर्च बार में Awesome Screenshot लिख के सर्च करें।
- एक्सटेंशन इनस्टॉल होने के बाद आपको क्रोम ब्राउज़र में ऊपर दायी तरफ कमेरे आइकॉन पर क्लिक करें।
- यहाँ आपको Screenshot लेने के लिए बहुत विकल्प मिलेंगे जैसे- Capture visible part of page, Captured selected Area, Capture Entire Page, Delayed Capture, Capture Desktop, and Selected a local image.
- आपके जरुरत अनुसार आप विकल्प चुन कर Screenshot ले सकते है।