Howzat App क्या है और Fantasy Sports खेलकर पैसे कैसे कमाए?

Howzat App: भारत में कई लोकप्रिय मोबाइल Fantasy Games एप्लीकेशन है। जो आपको Game खेलकर लाखो रुपये कमाने का मौका देती है। उन्ही में से एक Howzat App है। अगर आप Cricket देखना पसंद करते है, तो आपने इस एप का नाम जरुर सुना होगा। इस लेख में हम आपको Howzat क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए? के बारे में पूरी जानकरी देंगे।

अगर आप क्रिकेट, फुटबॉल और कबड्डी गेम्स में रूचि रखते है तो अपने ज्ञान का इस्तेमाल करके आप होव्ज़त जैसे पोपुलर एप्लीकेशन की मदद से लाखो रुपये कमा सकते है। इसके लिए केवल आपको Howzat app पर अकाउंट बनाना है और Upcoming match में अपनी Best 11 Players की टीम बनानी है।

अगर आपकी Team बेहतर Performance करती है तो आप Team Ranking के अनुसार पैसे कमा सकते है। यह पैसे लाखो में भी हो सकते है। लेकिन इसके लिए आपको पता होना चाहिए की Howzat app में अपनी Best Team कैसे बनायें? और Team Point System क्या है।

तो चलिए Howzat के बारे में विस्तार से जानते है।   

Howzat App क्या है? (What is Howzat App)

Howzat एक भारतीय Fantasy Sports मोबाइल एप्लीकेशन है। जहाँ पर आप अपनी Online Team बनाकर क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी, आदि Upcoming Games में भाग (Participate) लेकर लाखो रुपये जीत सकते है। और जीते हुए पैसे को अपने बैंक अकाउंट, UPI, Paytm आदि में ट्रान्सफर कर सकते है। जिस प्रकार से आप Dream11, MPL App, My11Circle, आदि में खेलते है।

होव्ज़त एप को जंगली गेम्स कंपनी द्वारा वर्ष 2020 में Howzat Private लिमिटेड बनाकर लांच किया गया था। इस एप के ब्रांड एम्बेसडर भारतीय खिलाडी युवराज सिंह, सुरेश रैना, और इरफ़ान पठान है।

अगर हम पॉपुलैरिटी की बात करें तो वर्तमान में इस एप्प को 10 मिलियन से अधिक युजेर्स ने डाउनलोड और इनस्टॉल किया है। और Howzat App की Rating 4.5/5 है।

Quick Overview of Howzat App in Hindi

होव्ज़त एप्प के मुख्य बिंदुविवरण
एप्लीकेशन का नामHowzat: Play Fantasy Sports
होव्ज़त कंपनी का नामHowzat Pvt. Ltd.
Howzat एप की स्थापना2020
होव्ज़त एप के फाउंडरJunglee Games
Howzat एप का हेडक्वार्टरदिल्ली
एप्प के कुल डाउनलोड10 मिलियन से अधिक
एप्प फाइल साइज़11MB
App Store पर Rating4.5/5 स्टार
Howzat App Review in Hindi

होव्जत एप्प कैसे डाउनलोड करें? (Howzat app Kaise Download Kare)

अगर आप भी Howzat App पर अपनी Team बनाकर खेलना चाहते है तो सबसे पहले Howzat App को अपने स्मार्टफोन में Download करके इनस्टॉल करना होगा। आप इस एप्लीकेशन को Howzat की ऑफिसियल वेबसाइट से इनस्टॉल कर सकते है। या फिर निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है।

www.howzat.com

होव्जत एप्प को Install करने के लिए निचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले www.howzat.com पर विजिट करें।
  • इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालें और Get App Link बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके मोबाइल पर SMS दोवारा Download प्राप्त होगा जिस पर क्लिक करके अपने फोन में Install करें।
  • अगर App Install होने में समस्या आ रही है तो फ़ोन सेटिंग में जाकर Unknown Source को on कर दें। इसके बाद आपका एप्प फोन में इनस्टॉल हो जायेगा।

Howzat App में अकाउंट कैसे बनाये?

Howzat App में अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है। इस एप्प को डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद अकाउंट बनाने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Howzat app को ओपन करें।
  • इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालने और Continue बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा जिसे डालकर Verify करें।
  • Verify होते ही आपका अकाउंट बन जायेगा।

होव्जत एप्प में KYC कैसे करते है?

होव्जत एप में KYC करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले Howzat app को ओपन करें।
  • KYC के लिए “More” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब “Profile” पर क्लिक करें।
  • यहाँ अपना नाम, Email ID, Date of Birth, आदि डालें। और सबमिट करें।
  • इसके बाद आपका Howzat अकाउंट बनकर तैयार है।

आपका अकाउंट बनने के बाद आप Howzat App के किसी Game में भाग लेकर पैसे कमा सकते है।

Note:- बिना KYC किये आप Howzat से अपनी जीती हुई राशी नहीं निकल सकते है। इसलिए पैसे निकलने से पहले KYC प्रक्रिया को पूरा जरुर करें।

Howzat App में टीम कैसे बनाये?

Howzat app में मुख्य दो तरह के गेम होते है क्रिकेट और फुटबॉल। आपको जिस Game में ज्यादा जानकारी है उस Game में अपनी Team बनानी चाहिए। Cricket में अपनी Team कैसे बनाये हम आपको बताने वाले है।

Fantasy Cricket में भाग लेने के लिए आपको Best 11 Players की Team बनानी होती है। जिसे हम खेल रहे दोनों टीमों के खिलाडियों में से करते है।

Team बनाने के लिए हमें 100 Points दिए जाते है जिसमे हमें अपने Best 11 Players को सलेक्ट करना होता है।

चलिए जानते है Howzat पर अपनी Team कैसे बनायें।

  • सबसे पहले Home पेज में Upcoming Match वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद जिस Match में आपको खेलना उसे सलेक्ट करें।
  • अब Create Team के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपनी टीम में 1-2 Wicket Keeper, 3-5 Batsmen, 1-3 All Rounder, और 3-5 Bowler सलेक्ट करके Save Continue बटन पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद अपने Team का Captain और Vice Captain सलेक्ट करना है। इन्हें ध्यान से सलेक्ट करें क्योकि यही दोनों आपको गेम में लाखो रुपये जीता सकते है।
  • पूरी टीम को सलेक्ट करने के बाद Contest Join करना है। आपके Budget के अनुसार Contest को सलेक्ट करें।
  • Contest Fee देने के बाद आप Game के साथ जुड़ जाते है।
  • इसके बाद आपकी Team जैसा Performance करेगी उसी हिसाब से आपको पैसे मिलेंगे।

Note:– Game शुरू होने से पहले आपकी बनाई हुए Team की जाँच जरुर करें। क्योकि टीम में खेलने वाले सभी खिलाडियों को 2 Point मिलते है। अगर आपकी चुनी हुई टीम में से कोई खिलाडी नहीं खेलता है तो उसके पॉइंट्स 0 हो जाते है।

Howzat से पैसे कैसे कमाए?

Howzat app की मदद से आप दो तरह से पैसे कमा सकते है। पहला Howzat में अपनी Team बनाकर और दूसरा होव्ज़त एप Refer & Earn प्रोग्राम ज्वाइन करके।

Fantasy Game खेलकर Howzat App से पैसे कमाए।

जैसा की आप जानते है Howzat App एक Fantasy Game एप्लीकेशन है। जिसमे क्रिकेट, फुटबॉल, और कबड्डी जैसे गेम में Contest चलते रहते है। आपको जिस गेम में सबसे ज्यादा रूचि है उसमे अपनी बेस्ट टीम बनाकर Contest में जुड़ना है। अगर आपकी टीम अच्छा खेलती है तो लाखो, करोड़ो रुपये कमा सकते है।

Video Credit: Technical Pindwala

Refer & Earn करके Howzat App से पैसे कमाए।

Howzat app आपको Refferal Income भी देता है। आप आपने Refferal Link द्वारा उन दोस्तों को जोड़ सकते है, जो Fantasy Game में रूचि रखते है या पैसा कमाना चाहते हो। अगर आपका दोस्त आपके Refferal Link द्वारा होव्जत एप्प को ज्वाइन करता है, तो आपको 50 रुपये का Bonus मिलता है। और अगर वह अपने Wallet में 100 रुपये add करता है तो आपको 50 रुपये का Bonus मिलता है।

अब आप सोच सकते है की आप कितने दोस्तों को जोड़ सकते है। आप जितने ज्यादा दोस्तों को जोड़ेंगे उतना ही ज्यादा आप पैसे कमाएंगे।

अगर आपके पास Fantasy Game खेलने के लिए पैसे नहीं है तो आप Refer Earn करके भी पैसे कमा सकते है और फिर Refferal Earning को Fantasy Game में लगाकर पैसे कमा सकते है।

Howzat App में पैसे कैसे डालें?

किसी भी Game के Contest में Join होने के लिए आपके Howzat Wallet में बैलेंस होना चाहिए। Howzat Wallet में पैसे Add करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले होव्जत एप ओपन करें।
  • अब सबसे ऊपर बने वॉलेट आइकॉन पर क्लिक करें।
  • इसके add Money पर क्लिक करें।
  • अब आप जितने पैसे add करना चाहिए वह Amount डालें।
  • इसके बाद Payment Method करें।
  • आप UPI, Credit Card, Debit Card और Net Banking का इस्तेमाल करके पैसे add कर सकते है। पैसे add करने पर आपको कुछ Bonus भी मिलते है।

ऊपर दिए सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप Howzat Wallet में पैसे Deposit कर सकते है।

Howzat App से जीते हुए पैसे कैसे निकालें?

अपनी जीती हुई राशी को निकालना बहुत आसान है। आप Howzat Wallet से एक दिन में न्यूनतम 200 और अधिकतम 2 लाख रुपये निकाल सकते है। Howzat से पैसे निकालने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।

  • Howzat App में सबसे पहले “More” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद “Withdraw” ऑप्शन पर क्लिक करें?
  • इसके बाद बैंक जानकारी या Bhim UPI, Paytm डिटेल को डालें।
  • अब जितना पैसा निकालना चाहते वह Amount डालें।
  • इसके Withdraw ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपका पैसा कुछ ही समय में आपके दिए बैंक खाते में ट्रान्सफर हो जायेगा।  

ऊपर बताये तरीके के फॉलो करके आप होव्जत एप से पैसे निकाल सकते है।

Howzat Customer Care Number

अगर आपको होव्जत एप इस्तेमाल करने में किसी भी प्रकार की समस्या हो रही है तो आप Howzat के Customer care की सहायता से अपनी समस्या का निवारण कर सकते है। निचे दिए गए Howzat Custmer Care से संपर्क कर सकते है।

Howzat app Custmer Care Email ID: [email protected]

Give a missed call for Howzat app download link via SMS: 8860-799-599 

होव्ज़त पॉइंट सिस्टम (Howzat Point System)

अगर आप Fantasy Cricket में Game खेल रहें है तो आपको Howzat के Point Sytem के बारे में जानकारी होनी चाहिए। क्योकि इसी पॉइंट्स के अनुसार आपकी टीम की हार और जीत का फैसला होता है। जिस टीम के point ज्यादा होते है वही Contest में Winner बनता है।

Batting Point System in Howzat App

Points Scored forT20ODITestT10
प्रति रन1111
प्रत्येक चौके पर1111
प्रत्येक सिक्स पर2222
30 रन बनाने परNANANANA
50 रन बनाने पर84416
100 रन बनाने पर1688NA
बैट्समेन के 0 रन बनाने पर-2-3-4-2
Batting Point System in Howzat App

Bowling Point System in Howzat App

Points Scored forT20ODITestT10
एक विकेट पर25251625
Maiden ओवर फेंकने पर84NA16
गेंदबाज द्वारा 2 विकेट लेने परNANANA8
गेंदबाज द्वारा 3 विकेट लेने परNANANA16
गेंदबाज द्वारा 4 विकेट लेने पर844NA
गेंदबाज द्वारा 5 विकेट लेने पर1688NA
Bowling Point System in Howzat App

Fielding Point System in Howzat App

Points Scored forT20ODITestT10
प्रत्येक कैच पर8888
गेंदबाज अपनी गेंद पर कैच पकड़ता है।33332433
स्टंपिंग / रन आउट (Direct)12121212
रन आउट (Thrower/ Catcher)8/48/48/48/4
एक गेंदबाज द्वारा 4 विकेट की स्ट्रीक844NA
Fielding Point System in Howzat App

Economy Point System in Howzat App

Points Scored forT20ODITestT10
गेंदबाज द्वारा फेंका गया न्यूनतम ओवर25NA1
Below 2.5NA6NANA
2.5 to 3.49NA4NANA
3.5 to 4.5NA2NANA
Below 46NANANA
4 to 4.994NANANA
5 to 62NANANA
Below 6NANANA6
6 to 6.99NANANA4
7 to 8NA-2NA2
8.01 to 9NA-4NANA
Above 9NA-6NANA
9 to 10-2NANANA
10.01 to 11-4NANANA
Above 11-6NANANA
11 to 12NANANA-2
Above 13NANANA-6
Economy Point System in Howzat App

Strike Rate Point System in Howzat App

Points Scored forT20ODITestT10
कम से कम बैट्समेन ने कितनी गेंद खेली हो10 Balls20 BallsNA5 Balls
Below 40NA-6NANA
40 to 49.99-6-4NANA
50 to 59.99-4-2NANA
60 to 70-2NANANA
Below 80NANANA-6
80 to 89.99NANANA-4
90 to 99.99NANANA-2
Strike Rate Point System in Howzat App

Other Point System in Howzat App

OthersT20
Captain Multiplier2x
Vice-Captain Multiplier1.5x
Playing 11 Bonus4
Other Point System in Howzat

इन्हें भी पढ़ें:

FAQ for Howzat app in Hindi

होव्ज़त से मिनिमम कितना पैसा निकाल सकते है?

होव्ज़त से अपनी जीती हुई राशी का मिनिमम 200 रुपये और अधिकतम 2 लाख रुपये एक दिन में निकाल सकते है?

क्या हम अपने जीते हुए पैसे बिना KYC किये निकल सकते है?

हाँ, आप अपनी रियल आइडेंटिटी या KYC किये बिना अपने जीते हुए पैसे निकल सकते है। लेकिन आप अपने खाते को PAN कार्ड द्वारा Verify कर सकते है। आपको ज्यादा सोचने की जरुरत नहीं है, होव्ज़त आपके पर्सनल डिटेल्स को लीक नहीं करता है।

क्या Howzat Legal है?

हां। Howzat Fantasy Cricket तेलंगाना, असम, ओडिशा, नागालैंड, मेघालय, सिक्किम और आंध्र प्रदेश राज्यों को छोड़कर, भारत में कहीं भी खेलने के लिए 100% कानूनी है। Fantasy Game को Skill का खेल माना जाता है, और ऑनलाइन कौशल खेल खेलना सट्टेबाजी या जुआ बिल्कुल नहीं है।

Howzat App का मालिक कौन है?

Howzat App को भारत की एक बड़ी गेमिंग कंपनी “जंगली गेम्स” ने वर्ष 2020 में विकसित किया था।

होव्ज़त एप के ब्रांड एम्बेसेडर कौन है?

भारतीय क्रिकेट सुरेश रैना, युवराज सिंह और इरफ़ान पठान Howzat App के ब्रांड एम्बेसडर हैं।

क्या Howzat App को खेलना सुरक्षित (Safe) है?

हाँ, Howzat App पर गेम खेलना 100% सुरक्षित है। यह भारत के सबसे भरोसेमंद Fantasy Game मोबाइल एप्लीकेशन में से एक है। यह आपके पर्सनल डाटा को पूरी तरह सुरक्षित रखता है। और साथ ही आपके द्वारा किये गए लेनदेन में सुरक्षित पेमेंट गेटवे Paytm, VISA, Master Card, Freecharge, Mobikwik का इस्तेमाल करता है।

निष्कर्ष: Howzat App Se Paise Kaise Kamaye.

दोस्तों उम्मीद करता हु की आपको Howzat App क्या है और Fantasy Sports खेलकर पैसे कैसे कमाए? आप समझ गए होंगे। Howzat एक बहुत ही पोपुलर एप्प है जिसकी मदद से आप Real Money जीत सकते है। अगर आप Fantasy Game में रूचि रखते है तो एक बार इस को जरुर Try करें।

आपको कैसा लगा हमारा लेख Howzat Se Paise Kaise Kamaye? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताये। अगर आपको हमारी लेख अच्छी लगी, तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें।

नमस्ते! मेरा नाम सोनू सिंह है और इस Best Hindi Blog पर अपने पाठकों के लिए नियमित रूप से Blogging, Earn Money, बैंकिंग, इंटरनेट, टेक्नोलॉजी आदि से संबंधित उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करता हूं। साथ ही मैं WeKens.com का Founder भी हूं। हमारे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद!

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.