Instagram Like: अगर आप सोशल मीडिया प्लेटफोर्म Instagram का इस्तेमाल करते है। और आप जानना चाहते है की इंस्टाग्राम पोस्ट, Videos, Photo, Reels पर Like कैसे बढ़ाएं? तो इस लेख में हम आपको Instagram Par Like Kaise Badhaye? इसके लिए 11 बेहतरीन टिप्स बताएँगे जिन्हें फॉलो करके Instagram Like की संख्या बढ़ा सकते है।
भारत में जब से TikTok बंद हुआ है तब से Instagram यूजर की संख्या में बढ़ोतरी हुई। और आज की तारीख में लगभग सभी स्मार्टफोन यूजर के मोबाइल में Instagram App मिल जाता है।
हर नया इंस्टाग्राम यूजर चाहता है की उसके द्वारा पोस्ट किये गए विडियो, फोटो, Reels पर जायदा से जायदा Like मिलें। लेकिन बहुत कम युजेर्स ऐसे होते है जिनकी पोस्ट को ज्यादा Like मिलते है।
यहां हम आपको बताना चाहेंगे कि आप अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर दो तरह से लाइक बढ़ा सकते हैं। पहला Organic तरीके से और दूसरा Instagram पोस्ट पर Like बढ़ाने वाला मोबाइल ऐप के जरिए।
यहां हम ऑर्गेनिक तरीके से लाइक पाने की सलाह देंगे। क्योंकि इंस्टाग्राम कभी भी ऐसे यूजर्स की Profile को Verify नहीं करता है, जिन्होंने गलत तरीके से अपने Instagram Followers बढ़ाए हैं या लाइक बढ़ाए हैं।
आएये बिना आपका समय गवाएं जानते है Instagram पर Like कैसे बढ़ाएं?
अपने Instagram Post पर Like कैसे बढ़ाएं?
Instagram पर Like बढ़ाना इतना आसान नहीं होता है और ना ही मुश्किल होता है। लेकिन कुछ ऐसे तरीके है जिनका इस्तेमाल आप अपने पोस्ट पर लाइक बढ़ने के लिए कर सकते है। चलिए जानते है वो कौनसे तरीके है जिन्हें फॉलो करके अपने पोस्ट पर लाइक बढ़ा सकते है।
Regular Post करें।
Instagram पर Like बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका है Regular Post करना है। अगर आप नियमित रूप से अपने Instragram Account में पोस्ट अपडेट करते है तो आपके पोस्ट की Engagement बढ़ती है। और जितनी ज्यादा Engagement बढ़ेगी उतने ही ज्यादा आपके Followers बढ़ेंगे इसके साथ ही Like भी बढ़ेंगे।
High Quality फोटो, विडियो का इस्तेमाल करें।
जब भी आप अपने Instagram पर कोई Photo, Video, Reels पोस्ट करें तो उसकी Quality का ध्यान जरुर रखें। क्योंकि जितनी अच्छी क्वालिटी होगी यूजर का ध्यान आपके पोस्ट पर उतना ही ज्यादा होगा। इससे आपकी पोस्ट पर Like मिलने की संभावना बढ़ जाती है।
जैसे अगर आपको किसी की फोटो, वीडियो पसंद आती है तो आप लाइक और शेयर जरुर करते है। उसी तरह जब किसी को आपकी फोटो, वीडियो को पसंद आती है तो वह भी आपकी फोटो, वीडियो को लाइक और शेयर करता है।
आप फोटो को बेहतर और आकर्षक बनाने के लिए Best Photo Editor Mobile App का इस्तेमाल कर सकते है। जो आपको Play Store पर मिल जायेंगे।
Post में Effective Caption लिखें।
अक्सर कई लोग अपनी पोस्ट को बिना Caption लिखे अपनी फोटो और विडियो को पोस्ट कर देते है। जो सही तरीका नहीं है। जब भी आप पोस्ट करें अपनी पोस्ट में Effective Caption जरुर डालें।
ऐसा करने से यूजर का ध्यान आपके Caption पर जरुर जाता है। अगर उसे आपका caption अच्छा लगता है तो वह आपकी पोस्ट को लाइक जरुर करता है।
Instagram पोस्ट Caption को लिखते समय निम्न बातों का ध्यान रखें।
- पोस्ट Caption की Length ज्यादा से ज्यादा 150 शब्दों का रखें।
- Caption लिखने की शुरुवात Effective Line से करें। जैसे कोई सवाल पूछ सकते है।
- कैप्शन में Emoji का इस्तेमाल करें।
- आवश्यक होने पर अपने दोस्तों को Tag करें।
- कैप्शन में आपकी पोस्ट को लाइक और शेयर करने के लिए जरुर लिखें।
Related Hashtag का इस्तेमाल करें।
अपने पोस्ट में हैशटैग का इस्तेमाल करके आप अपने पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा सकते हैं। जिसके लिए आप अपनी पोस्ट से सम्बंधित hashtags को खोजें और फिर उसे अपने पोस्ट में कैप्शन के बाद लगाएं।
आप अपनी पोस्ट में ज्यादा से ज्यादा 30 hashtag का इस्तेमाल कर सकते हैं आप कम से कम 5 और ज्यादा से ज्यादा 10 Hashtag का इस्तेमाल करते हैं तो यह बेहतर होगा।
Video Content का इस्तेमाल करें।
इतना तो आप भी जानते है की फोटो पोस्ट की तुलना में Video Content ज्यादा Effective होते है। क्योकि फोटो को देखने में यूजर को ज्यादा टाइम नहीं लगता है जबकि विडियो को देखने के लिए यूजर समय देता है। जितनी देर यूजर आपकी पोस्ट पर रुकेगा उतना ही ज्यादा आपकी पोस्ट का Engagement बढेगा।
इसलिए अपने Instagram Post में अच्छे Video Content का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा करें। जितने बेहतर आपके विडियो होंगे उतने ही ज्यादा विडियो पर Like और Share बढ़ेंगे।
आप विडियो अपने मोबाइल से बनाकर Best Video Editing App का इस्तेमाल कर सकते है। जो आपको Play store पर मिल जायेंगे।
अपने Instagram Post को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए Social Media प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करें। जिसके लिए इंस्टाग्राम आपको Facebook, WhatsApp, Twitter आदि प्लेटफॉर्म पर अपनी पोस्ट शेयर करने का विकल्प देता है।
आप अपनी Instagram Content को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जितना ज्यादा शेयर करेंगे, उतने ज्यादा लोग आपकी पोस्ट पर पहुंचेंगे, जिससे आपकी पोस्ट पर Like बढ़ने की संभावना बढ़ जाएगी।
सम्बंधित Brands और यूजेर्स को Tags करें।
अपनी Instagram Post को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचने और उस पर Likes बढ़ाने का सबसे आसान तरीका यह है कि जब भी अपनी फोटो, विडियो को पोस्ट करें, तो अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और Related Brands को Tags अवश्य करें।
ऐसा करने से आपकी पोस्ट उनकी प्रोफाइल में दिखने लगेगी जिससे उनके उनके Followers आपकी पोस्ट को Likes और Share करने लगेंगे।
Instagram Profile को Public करें।
अपने Instagram पोस्ट पर Like और Followers बढ़ाने के लिए अपनी Profile को Public करें। ऐसा करने से कोई भी Instagram यूजर आपकी Profile पर Visit कर सकता है और आपके बारे में जान सकता है।
इसके साथ ही यूजर आपके द्वारा पोस्ट की गयी सभी Photos और Videos को देखता है। अगर यूजर को आपकी पोस्ट पसंद आती है तो वह आपकी पोस्ट को लाइक करने के साथ-साथ आपको फॉलो भी कर सकता है।
Instagram यूजर के साथ Engagement बढ़ाएं।
जैसे की आप सभी जानते है Instagram एक Social Media Community है जहाँ कई सारे लोग एक साथ वार्तालाप कर सकते है। अगर आप अपने Instagram Post पर ज्यादा Engagement चाहते है तो आपको इस Community के साथ हमेशा जुड़े रहना चाहिए। जिसके लिए आप निम्न स्टेप्स उठा सकते है।
- अगर आपको कोई यूजर फॉलो करता है तो आप उसे Follow Back जरुर करें।
- किसी के भी Comment का Reply जरुर करें।
- आप से Related Photos और Videos को Like और Comment करें।
- उन Instagram यूजर को Direct Message करें जो अच्छे Content पोस्ट करते है।
- अपनी पोस्ट में Instagram यूजर को Tag अवश्य करें। जिन्हें आप Like करते है।
- यूजर से सवाल पूछें या कोई Feedback लें।
इस तरह से आप ज्यादा से ज्यादा लोगो के साथ इंगेजमेंट बना करके अपनी फोटो, विडियो पर लाइक बाधा सकते है।
सही समय पर Content Post करें।
अपनी पोस्ट को ज्यादा लोगो तक पहुचने के लिए सबसे जरुरी होता है सही समय पर पोस्ट करना। जिसके लिए आपको ऐसे समय का पता लगाना होता है जिस समय ज्यादा से ज्यादा यूजर ऑनलाइन रहते है।
हम आपको निचे कुछ ऐसे समय बता रहें है जिस समय यूजर ज्यादा ऑनलाइन रहते है।
Best Day to Post on Instagram | Best Time to Post on Instagram |
Monday | 08:00 AM, 11:00AM, 08:00PM |
Tuesday | 10:00AM, 0500AM, 10:00PM |
Wednesday | 11:00 AM, 01:00PM, 11:00PM |
Thursday | 11:00AM, 04:PM, 12:00PM |
Friday | 07:00AM, 11:00AM, 01:00PM, 05:PM |
Saturday | 08:00AM, 10:00AM, 01:00PM, 04:00PM |
Sunday | 08:00AM, 09:00AM, 04:00PM, 06:00PM |
यहाँ जो हमने समय बताया है वह हमने अपने Experiment आधार पर बताया है। आप खुद भी अपनी पोस्ट को अलग-अलग समय पर पोस्ट करके देख सकते है। जिस समय पर पोस्ट करने से आपकी पोस्ट में ज्यादा लाइक और Followers आये उसी समय पोस्ट करें।
Paid Ads चलाकर Likes बढ़ाएं।
अगर आपके पास पैसे है तो Google Adwords की तरह Instagram Ads का इस्तेमाल करके अपने Instagram पोस्ट पर Like बढ़ा सकते है। इससे आपके Followers भी बढ़ेंगे।
ऊपर हमने जितने तरीके बताये हैं वह सभी Organic तरीके जिन्हें फॉलो करके आप अपनी पोस्ट पर Real Like बढ़ा सकते है साथ ही आप Real Followers भी बढ़ा सकते है।
अगर आप चाहते है की आपके Intagram पोस्ट पर जल्दी से जल्दी Likes बढ़ें तो आप Instagram Post Likes बढ़ाने वाला Apps का इस्तेमाल कर सकते है।
चलिए जानते है कैसे इस्तेमाल करते है।
Instagram पर Like बढ़ाने वाला App
वैसे तो आपको Internet पर कई Apps मिल जायेंगे जिनकी मदद से आप अपनी Instagram पोस्ट पर Like और Followers बढ़ा सकते हैं। लेकिन हम जिन Apps के बारे में बता रहें है उन Apps का इस्तेमाल ज्यादातर यूजर Instagram Post पर Like बढ़ाने के लिए करते है।
5 Best apps to get likes on Instagram
- IG Hoot App
- Like4Like App
- Likulator App
- Real Followers App
- Followers up App
IG Hoot App का इस्तेमाल करने के लिए निम्न स्टेप्स का फॉलो करें।
- सबसे पहले IG Hoot App को अपने मोबाइल में डाउनलोड करें।
- इसके बाद IG Hoot App को ओपन करें।
- इसके बाद अपने Instagram ID से लॉग इन करें। यहाँ आप उसी Insta ID से लॉग इन करें जिस ID पर Likes बढ़ाना चाहते है।
- लॉग इन होने के बाद Auto Liker पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने Photos और Videos ओपन हो जायेंगे। जिनके पास में आपको Get Likes के ऑप्शन मिलेगा। जिस पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही आपके Photos और Videos पर LIkes बढ़ने शुरू हो जायेंगे।
ऊपर दिए गए जितने भी Apps है उनका इस्तेमाल आप ठीक इसी तरह से कर सकते हो। आपको जो Apps सबसे अच्छा लगे उनका इस्तेमाल कर सकते है।
इन्हें भी पढ़ें:
- Best YouTube Channel Ideas 2022- Unique 51 Niches
- YouTube Video Kaise Banaye? सीखें हिंदी में
- अपने YouTube Channel को Promote कैसे करें? 10 Best Tips
- अपने YouTube Channel पर Free में Subscribers कैसे बढ़ाएं?
- 11 Best Fantasy Cricket App in India: टीम बनाने वाला ऐप्स से पैसे कमाए।
- 5 Best Photo Editor Mobile App: जाने सबसे अच्छा फोटो एडिटर एप्प।
- 6 Best Competitive Exam Preparation Apps in Hindi-परीक्षा तैयारी ऐप
- E Shram Card क्या है? ई श्रमिक कार्ड कैसे बनायें? पूरी जानकारी।
- Gamezy App क्या है? और Fantasy Game खेलकर पैसे कैसे कमाए?
- Sixer App क्या है और खिलाडियों को Buy और Sell करके पैसे कैसे कमाए?
FAQ for Instagram Likes Kaise Badhaye?
आप Instagram Post में अधिकतम 30 hashtag का इस्तेमाल कर सकते है लेकिन आप अपनी पोस्ट में कम से कम 5 और ज्यादा से ज्यादा 10 Hashtag का इस्तेमाल करेंगे तो ज्यादा बेहतर होगा।
यह पूरी तरह से आपकी प्रोफाइल और फोटो पर निर्भर करता है। अगर आपकी Photo या विडियो लोगो को पसंद आती है तो एक दिन में लाखो Like मिल सकते है।
आप कम से कम रोज दो Hight Quality फोटो या विडियो सही समय पर नियमित रूप पोस्ट करें और जिससे आपकी पोस्ट ज्यादा से ज्यादा लोगो को दिखेगी। इससे आपके followers बढ़ने के chances ज्यादा होंगे।
निष्कर्ष: इन्स्टाग्राम लाइक कैसे बढ़ाएं हिंदी में।
उम्मीद करता हु की आपको हमारा लेख Instagram पर Like कैसे बढ़ाएं? सबसे अच्छा तरीका- हिंदी में आपको समझ में आ गया होगा। अगर आपके मन में Instagram Like बढ़ाने से सम्बंधित किसी प्रकार का सवाल है तो कमेंट करके पूछ सकते है। हम आपके सवालो का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे। अगर आपको लेख पसंद आये तो इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।