इंट्राडे ट्रेडिंग (Intraday Trading) क्या है और कैसे काम करती है?

Intraday Trading in Hindi: स्टॉक मार्केट में कई प्रकार से ट्रेडिंग की जाती है जैसे Delivery Trading, Swing Trading, Positional Trading, Fundamental Trading, Technical Trading, और Intraday Trading आदि। कुछ लोग जल्दी पैसा कमाने के लिए इंट्राडे ट्रेडिंग करना पसंद करते है। लेकिन इस प्रकार की ट्रेडिंग में जोखीम अधिक होता है।

यदि आप एक नए ट्रेडर है और स्टॉक मार्केट में Intraday Trading करना चाहते है तो सबसे पहले इंट्राडे ट्रेडिंग के बारे में विस्तार से समझना आवश्यक होता है। बिना किसी जानकारी के इंट्राडे ट्रेडिंग करना जोखिम भरा हो सकता है।

इंट्राडे ट्रेडिंग करने के लिए आपको कई Best Trading App मिल जायेंगे, जहाँ पर आप अपना Demat Account खोलकर Intraday Trading कर सकते है।

इस लेख में हम इंट्राडे ट्रेडिंग से सम्बंधित कई सवालो के जवाब मिलेंगे- जैसे इंट्राडे ट्रेडिंग क्या है? इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे करें?, Intraday Trading किसमे की जाती है?, इंट्राडे ट्रेडिंग के फायदे और नुकसान क्या है?, और Intraday Trading करके पैसे कैसे कमाए?, आदि।

इंट्राडे ट्रेडिंग (Intraday Trading) क्या है?

अनुक्रम दिखाएँ

जिस तरह शेयर मार्केट में किसी शेयर या स्टॉक को खरीदने और बेचने की प्रक्रिया को ट्रेडिंग कहा जाता है। उसी तरह एक ही ट्रेडिंग सेशन में शेयर बाजार में किसी भी स्टॉक या शेयर को खरीदना और बेचना इंट्राडे ट्रेडिंग कहलाता है। इसमें लंबी अवधि में निवेश करने के लिए नहीं बल्कि अल्पावधि में मुनाफा कमाने के लिए शेयरों को खरीदा और बेचा जाता है। इसलिए इंडेक्स (Nifty, Sensex) शेयरों या स्टॉक की कीमतों के उतार-चढ़ाव पर नजर रखी जाती है।

इंट्राडे ट्रेडिंग के नियम (Intraday Trading Rules)

Intraday Trading के कुछ नियम होते है, जिसकी जानकारी आपको होनी चाहिए।

  • इंट्राडे ट्रेडिंग का समय सुबह 09:15 से दोपहर ०3:30 तक रहता है।
  • इंट्राडे ट्रेडिंग के दौरान आपको एक ही ट्रेडिंग अवधि में अपने ख़रीदे गए सभी शेयर को बेचने होते है, चाहें आपका उसमे फायदा हो रहा हो या नुकसान।
  • अगर आप इंट्राडे में खरीदे गए शेयर को नहीं बेचते हैं तो शेयर बाजार बंद होने के बाद ब्रोकर आपके सभी शेयर को Square off कर देता है।

इंट्राडे ट्रेडिंग के उदहारण (Example of Intraday Trading in Hindi)

चलिए एक उदहारण के माध्यम से Intraday Trading को समझते है-

शेयर बाजार खुलने का समय: सुबह 9:15 से लेकर दोपहर 3:30 बजे तक (सोमवार से शुक्रवार), इस दौरान यदि कोई छुट्टी (Holiday) है तो शेयर मार्केट नहीं खुलते है।

मान लीजिये आज सोमवार है और आपको लगता है कि TATA कंपनी के शेयर में आज के दिन तेजी देखने को मिलेगी। और आप अपने Demat Account में बैंक से फण्ड Add करके टाटा के 100 शेयर 1000 रुपये का भाव से खरीद लेते है।

अब आपने जो शेयर लिए हैं उन्हें बाजार बंद होने से पहले यानी 3:30 बजे तक बेच देना है। अगर आपके द्वारा लिए गए शेयरों के भाव बाजार बंद होने से पहले बढ़ते हैं तो आपको फायदा होगा और अगर घटता है तो आपको नुकसान होगा।

यदि आप मार्केट बंद होने से पहले शेयर को नहीं बेचते है तो स्टॉक ब्रोकर आपके शेयर को Square Off कर Trade को पूरा कर देगा।

अब आप समझ गए होंगे कि Intraday Trading क्या है और कैसे की जाती है। आईये अब हम इंट्राडे से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण पहलुओ पर एक नजर डालते है। जिससे की इंट्राडे ट्रेडिंग को समझना आपके लिए और भी आसन हो जायेगा।

Intraday Trading में ध्यान रखने वाली कुछ महत्वपूर्ण बातें:-

Intraday Trading के दौरान आपको कुछ महत्वपूर्ण बातो का ध्यान रखना होता है , जो कि निम्न है।

  • ट्रेड करने के लिए सही शेयर या स्टॉक चुनें।
  • आप जो शेयर या स्टॉक खरीद रहे हैं उसकी पूरी जानकारी प्राप्त करें।
  • सुनिश्चित करें कि किस कीमत पर शेयर खरीदना है।
  • शेयर खरीदने से पहले अपना नुकसान या Stop Loss सुनिश्चित कर लें।
  • शेयर खरीदने के बाद यह सुनिश्चित कर लें कि आपको उस शेयर को किस Price पर बेचना है।
  • Profit Target पूरा होने के बाद स्टॉप लॉस लगाकर ट्रेल करें।
  • लाभ होने के बाद शेयर को बेच दें, ज्यादा लालच नहीं करें।

इंट्राडे ट्रेडिंग किसमे की जाती है?

इंट्राडे ट्रेडिंग मुख्य रूप से निम्नलिखित स्टॉक्स में निवेशकों द्वारा की जाती है।

शेयर या अंश (Equity)

आप स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध किसी कंपनी के शेयर (Equity) खरीद और बेच सकते हैं। जब आप किसी कंपनी के शेयर खरीदते हैं तो आप उस कंपनी के हिस्सेदार बन जाते हैं।

वस्तु (Commodity)

Commodity से तात्पर्य उन मूल्यवान वस्तुओं से है जो बहुत ही सीमित मात्रा में उपलब्ध होती हैं – जैसे सोना, चाँदी, निकिल, जिंक, ताँबा, सीसा, मेटल, डिजिटल सोना, कच्चा तेल, कृषि उत्पाद, प्राकृतिक गैस आदि।

मुद्रा (Currency)

शेयर मार्केट में आप विभिन्न देशों की मुद्राओं को खरीद और बेच सकते है।

इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे करें (How to do intraday trading)

यदि आप इंट्राडे ट्रेडिंग करना चाहते है, तो आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना चाहिए।

ट्रेडिंग सीखें

यदि आप ट्रेडिंग करके पैसे कमाना चाहते है, तो सबसे पहले आपको ट्रेडिंग सिखाना होगा। क्योकि बिना सीखें ट्रेडिंग करना आपके लिए रिस्की हो सकता है। आप अपने पैसे डूबा सकते है। इसलिए सबसे पहले ट्रेडिंग सीखें कि कौनसे शेयर खरीदें, शेयर कब खरीदें, शेयर कब बेचना है। शेयर खरीदने का सही समय कौनसा है, Risk Reward कैसे मैनेज करें, आदि।

अपना Demat Account खोलें

ट्रेडिंग सिखाने के बाद दूसरा काम होता है, Demat Account खोलना। क्योकि बिना डीमेट अकाउंट आप ट्रेडिंग नहीं कर सकते है। Demat Account खोलने के लिए आपको internet पर कई Best Trading App मिल जायेंगे।

डीमेट अकाउंट खोलने के लिए आपके पास एक स्मार्टफ़ोन होना जरुरी है, आप अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Groww App, Upstox App, Angel one, Zerodha, आदि में से किसी भी App को डाउनलोड कर Demat Account आसानी से खोल सकते है।

ट्रेडिंग का अभ्यास करें?

ट्रेडिंग सीखने के बाद ट्रेडिंग करने का अभ्यास करें, जिसके लिए आप पेपर ट्रेडिंग कर सकते है। क्योकि बिना अभ्यास Real Trading करेंगे तो आपको थोड़ी बहुत परेशानी हो सकती है।

इसलिए आप कम से कम एक से दो माह केवल अभ्यास करें। जब आपको पूरा यकीं हो जाये कि आप ट्रेडिंग करने के लिए बिलकुल तैयार है, तब आप Real Trading शुरू कर सकते है।

Real Trading शुरू करें?

अभ्यास पूरा करने के बाद आपको यकीं हो जायेगा कि आप Real Trading के लिए पूरी तैयार है। Real Trading शुरू करने के लिए बहुत ही कम निवेश में शुरू करें। कोशिश करें की आप अपने Capital का 1/4 हिस्से से ट्रेडिंग करें। एक साथ पूरा पैसा लगाकर ट्रेडिंग कभी नहीं करें।

इंट्राडे ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाए?

आप इंट्राडे ट्रेडिंग में एक दिन में लाखो रुपये कमा सकते है, लेकिन इसमें Risk बहुत ज्यादा होता है। क्योकि ट्रेडिंग करने के लिए आपको केवल कुछ घंटो का समय मिलता है। इस समय के अन्दर आपके ख़रीदे गए शेयर कीमत घट भी सकता है और बढ़ भी सकता है।

इसलिए इंट्राडे ट्रेडिंग के दौरान किसी भी शेयर को खरीदने से पहले कुछ बातो का विशेष ध्यान रखना होता है। जैसे-

  • सही शेयर या स्टॉक को चुने।
  • बाजार न्यूज़ का ध्यान रखें।
  • अपने टारगेट प्राइस को पहले ही सुनिश्चित करें।
  • अपने मुनाफे को पहले बुक करे।
  • ज्यादा लालच नहीं करें।
  • एक साथ पूरा पैसा ट्रेडिंग में नहीं लगायें।
  • अपने निवेश का 1/4 भाग से ही ट्रेडिंग करें।
  • अपना Stop Loss पहले सुनिश्चित करें।
  • Over Trading नहीं करें।
  • मार्केट के ट्रेंड के हिसाब से ट्रेड करें।
Video: Pushkar Raj Thakur

इंट्राडे ट्रेडिंग के फायदे (Benefit of Intraday Trading)

इंट्राडे ट्रेडिंग के लाभ निम्न प्रकार से है।

विभिन्न स्टॉक में ट्रेडिंग सकते है।

इंट्राडे में आप विभिन्न स्टॉक में ट्रेडिंग कर पैसे कमा सकते है। आपको केवल सही स्टॉक को खरीदना और बेचना है। शेयर खरीदने के लिए प्रयाप्त धनराशी और तेज Internet Connection और लैपटॉप होना चाहिए। आप मोबाइल से भी ट्रेडिंग कर सकते है, लेकिन मोबाइल में सही एनालिसिस नहीं कर सकते है। इसलिए लैपटॉप या डेस्कटॉप होना चाहिए।

इंट्राडे ट्रेडिंग में मार्जिन मिलता है?

जब आप इंट्राडे ट्रेडिंग करते है, आपका ब्रोकर ट्रेडिंग करने के लिए मार्जिन मनी देता है, यह मार्जिन 5 गुना तक हो सकता है। जैसे- यदि कोई शेयर की कीमत 500 रुपये है तो वह शेयर आपको ब्रोकर की तरफ से 100 रुपये मिल जायेगा। इसे हम आप्शन Price भी कहते है। लेकिन शर्त यह होती है कि ख़रीदे गए शेयर को मार्केट बंद होने से पहले बेचना होता है।

प्रतिदिन दिन पैसे कमा सकते है।

कई लोग इंट्राडे ट्रेडिंग रोज पैसे कमाने के लिए करते है। आप शेयर का सही Analysis करके प्रतिदिन पैसे कमा सकते है। पैसे कमाने के लिए आपको लम्बा इन्तिज़ार नहीं करना होता है।

मार्केट डाउन होने पर भी पैसे कमा सकते है।

इंट्राडे ट्रेडिंग का सबसे बड़ा फायदा यह है कि मार्केट चाहें ऊपर जाये या डाउन जाये, दोनों ही स्थितियों में पैसे कमा सकते है। अगर मार्केट ऊपर जाये तो आप शेयर खरीद सकते है और यदि मार्केट डाउन जाये तो आप Short Selling कर सकते है।

Side Income बना सकते है।

शेयर मार्केट जल्दी पैसे कमाने के लिए एक बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है, यदि आप शेयर मार्केट में Expert बन जाते है, तो आप जॉब के अलावा अपनी Passive Income बना सकते है।

इंट्राडे ट्रेडिंग के नुकसान (Disadvantage of Intraday Trading)

जिस तरह इंट्राडे ट्रेडिंग में फायदे होते है, उतना ही नुकसान भी होते है।

  • इंट्राडे ट्रेडिंग में जोखिम की सम्भावना अधिक होती है, बिना जानकारी के ट्रेडिंग करने पर अपना पैसा डूबा सकते है।
  • इंट्राडे ट्रेडिंग में अगर आपकी Analysis सही नहीं है तो नुकसान होना लगभग तय है।
  • कई लोग जल्दी पैसे कमाने के चक्कर में इंट्राडे ट्रेडिंग में लाखो रुपये डूबा देते है।
  • इंट्राडे ट्रेडिंग में केवल 10% लोग ही पैसे कमा पाते है। बाकी के 90% लोग अपने पैसे डूबा देते है।

FAQ: इंट्राडे ट्रेडिंग से सम्बंधित पूछे जाने वाले सवाल

इंट्राडे में शेयर खरीदने का सही समय क्या है?

भारतीय शेयर मार्केट में इंट्राडे ट्रेडिंग का समय सुबह 9:15AM से लेकर दोपहर 3:30 PM (सोमवार से शुक्रवार) तक है। यदि आप कोई भी शेयर इंट्राडे में 9:15 AM पर खरीदते है तो बाजार बंद होने से पहले यानि 3:30PM पर square-off करना ज़रूरी होता है।

इंट्राडे ट्रेडिंग से कितना पैसा कमा सकते हैं?

ट्रेडिंग के लिए निवेश की कोई सीमा नहीं है। आप 10,000 रुपये या उससे अधिक का निवेश कर इंट्राडे ट्रेडिंग शुरू कर सकते हैं। आपकी पूंजी जीतनी अधिक होगी, आपकी कमाई भी अधिक होगी। यानि कमाई की कोई सीमा नहीं है।

इंट्राडे के लिए कौन सा ऐप अच्छा है?

आप इंट्राडे ट्रेडिंग करने के लिए Upstox App, Groww App, Angel One, Zerodha, आदि ऐप में डीमैट खाता खोलकर ट्रेडिंग शुरू कर सकते हैं।

इंट्राडे ट्रेडिंग करने का समय क्या है?

इंट्राडे ट्रेडिंग का समय शेयर बाजार खुलने से लेकर बंद होने तक होता है। जो सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 9:15 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक होता है।

इंट्राडे में कौनसे इंडेक्स में ट्रेडिंग कर सकते है?

आप इंट्राडे ट्रेडिंग Equity/Stock , Currency और Commodities में कर सकते है।

क्या बिना डीमेट अकाउंट के ट्रेडिंग कर सकते है?

नहीं, आप बिना डीमेट अकाउंट शेयर बाजार में किसी भी प्रकार की ट्रेडिंग नहीं कर सकते है। ट्रेडिंग करने के लिए आपके पास Demat Account होना आवश्यक होता है।

इन्हें भी पढ़ें:

निष्कर्ष: Intraday Trading Kya Hai in Hindi

इस लेख में हमने समझा है कि Intraday Trading Kya Hai in Hindi। जैसा कि आप जानते हैं कि इंट्राडे ट्रेडिंग में पैसा कमाना आसान है, लेकिन आप यह भी जानते हैं कि पूँजी नुकसान की संभावना भी अधिक होती है। इसलिए जब भी आप इंट्राडे ट्रेडिंग शुरू करें, उससे पहले सीखें और फिर कम पूंजी के साथ ट्रेडिंग का अभ्यास करें। आपका अभ्यास जितना अधिक होगा, आपकी Accurecy उतनी ही अधिक होगी।

आशा है कि इस लेख ने आपको “इंट्राडे क्या है” समझने में मदद की। आप चाहें तो इस लेख को अपने उन दोस्तों के साथ शेयर करें जो शेयर बाजार के बारे में जानकारी चाहते हैं। ताकि उन्हें भी इंट्राडे ट्रेडिंग को समझने में मदद मिले।

नमस्ते! मेरा नाम सोनू सिंह है और इस Best Hindi Blog पर अपने पाठकों के लिए नियमित रूप से Blogging, Earn Money, बैंकिंग, इंटरनेट, टेक्नोलॉजी आदि से संबंधित उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करता हूं। साथ ही मैं WeKens.com का Founder भी हूं। हमारे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद!

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.