फ्री में आईपीएल देखने वाला ऐप (IPL Free Me Kaise Dekhe)

IPL Dekhne wala apps – दोस्तों जैसा कि आप जानते ही हैं की 31 मार्च से IPL-16 की शुरुआत होने वाली है। जिसका हमें बेसब्री से इंतजार होता है। क्योंकि क्रिकेट प्रेमी Indian Premier League को एक त्यौहार की तरह मनाते हैं। IPL दुनिया भर में बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय खेल माना जाता है। इसके चाहने वालों की तादात बहुत ही ज्यादा बड़ी है।

IPL को देखने के लिए बहुत सारे लोग क्रिकेट स्टेडियम में जाते हैं। लेकिन वहीं कुछ लोगों के मन में एक सवाल होता है कि हम घर बैठे Live IPL Match Free Mein Kaise Dekhe? तो इस सवाल का जवाब हमने हमारे इस लेख के अंदर बहुत ही ज्यादा आसान तरीके से समझाने की कोशिश की है।

फ्री में आईपीएल देखने वाला ऐप (8 Best Apps to Watch IPL 2023 LIVE Streaming FREE on Mobile)

IPL मैच की शुरुआत होने वाली है जैसा कि आपको पता ही है। जिसको हम सभी ऑनलाइन मोबाइल के माध्यम से देखते हैं। लेकिन वर्तमान समय में ऑनलाइन आईपीएल देखने के कुछ चार्जेस लगते हैं किंतु आज हम बात करने वाले हैं कि IPL Free Mein Kaise Dekhe इसके बारे में हम आज आपको जानकारी देने वाले हैं कि वह कौन से 8 Best Free Live IPL App है। जिनकी सहायता से आप IPL फ्री में देख सकते हैं।

1. Thop TV पर फ्री Live IPL Match देखें

ThopTV
ThopTV

Thop Tv के माध्यम से आप बिल्कुल मुफ्त में IPL Match Live देख सकते हैं। इसमें आपको ना ही किसी रिचार्ज की आवश्यकता होती है और ना ही इसमें किसी भी प्रकार का शुल्क लिया जाता है। यह ऐप बिल्कुल मुफ्त है। इसे आप गूगल की साइट से डाउनलोड कर सकते हैं और फिर डाउनलोड करने के बाद बिल्कुल फ्री में Live IPL Match देख सकते हैं।

हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ThopTV App लीगल नहीं है, इसलिए इस ऐप का इस्तेमाल करना आपके लिए जोखिम भरा हो सकता है। यह ऐप आपको Google Play Store पर नहीं मिलेगा। इस ऐप को आप थोपटीवी की ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है।

ThopTV Features

  • इस ऐप का इंटरफ़ेस यूजर फ्रेंडली है।
  • इस ऐप का इस्तेमाल आप फ्री में कर सकते है।
  • थोपटीवी ऐप में आप IPL Match देखने के अलावा हॉलीवुड मूवीस, बॉलीवुड मूवीस, वेब सीरीज और इंडियन सीरियल्स इत्यादि बिना शुल्क दिए देख सकते है।
  • इस ऐप में आप अन्य OTT प्लेटफार्म जैसे- Amazon Prime, Netflix, और Web Series को आसानी से देख सकते है।

Quick Review of ThopTV App

ऐप का नाम ThopTV
थोपटीवी का मालिक सतीश वेंकटेश्वर्लू
अब तक कुल डाउनलोड 5 मिलियन से अधिक
ऐप साइज़ ४२.5MB
थोप ऐप रेटिंग 4.4/5
थोपटीवी ऐप डाउनलोड https://thoptvs.com/

2. PikaShow App पर फ्री में आईपीएल देखें

Pikashow-app
Pikashow-app

PikaShow App के माध्यम से भी आप बिल्कुल मुफ्त में Free Live IPL Match देख सकते हैं। इस ऐप में बहुत सारे एंटरटेनमेंट की सामग्री मौजूद है। जैसे बॉलीवुड, हॉलीवुड मूवीस, TV सीरियल , न्यू रिलीज वेब सीरीज तथा लाइव क्रिकेट को बिल्कुल मुफ्त में देखकर आनंद उठा सकते हैं। यह ऐप बिल्कुल फ्री है जिसे गूगल की साइट से डाउनलोड किया जा सकता है और Free Live IPL देखकर आनंद उठाया जा सकता है।

Pikashow App Features

  • पिकशो ऐप में आप कई प्रकार की हॉलीवुड, बॉलीवुड, लाइव टीवी, न्यूज़ और सीरीज आसानी से देख सकते है।
  • इस ऐप में आपको स्पैम वाले री-डायरेक्ट लिंक नहीं मिलते है, आप जिस विडियो को देखना चाहते है, उस पर क्लिक करते ही विडियो देख सकते है।
  • पिकशो ऐप को आप गूगल से डाउनलोड कर सकते है, यह ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगा।
  • इस ऐप को Blue Stack Software की मदद से आप अपने PC या लैपटॉप में आसानी से चला सकते है।
  • इस ऐप में आप नए और पुराने गीत सुनाने का विकल्प भी मिलता है।
  • इस ऐप में यूजर विडियो की स्पीड को कंट्रोल कर सकते है।

Quick Review of PikaShow App

ऐप का नाम PikaShow App
पिकशो ऐप का मालिक Shisharam Badiya
अब तक कुल डाउनलोड 5 मिलियन से अधिक
ऐप साइज़ 11MB
पिकशो ऐप रेटिंग 4.5/5

3. GHD Sports में फ्री Live IPL Streaming देखें

GHD-Sports
GHD-Sports

Free Live IPL Match देखने के लिए GHD Sports एक बहुत ही बढ़िया विकल्प माना जाता है। जिसमें आप बिल्कुल मुफ्त में IPL देख सकते हैं। इसमें आप Live IPL match देखने के अलावा अन्य गेम्स के लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं। इसमें आपको किसी भी प्रकार के रिचार्ज करवाने की आवश्यकता नहीं होती है यह बिल्कुल ही मुफ्त ऐप है।

GHD Sports App Features

  • इस ऐप को आप गूगल से डाउनलोड कर अपने मनपसंद स्पोर्ट्स को लाइव देख सकते हैं।
  • GHD Sports App में आपको HD क्वालिटी में Live Match Streaming देखने को मिलती है।
  • इस ऐप को उपयोग करते समय आपको बिल्कुल भी घबराने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि इसमें बहुत ही कम मात्रा में डाटा की जरूरत होती है।
  • इस ऐप में विडियो देखने पर आपका बहुत ही कम Internet डाटा और बैटरी की खपत होता है।
  • यह ऐप सभी एंड्राइड वेर्जन को support करता है साथ ही इसका इंटरफ़ेस यूजर फ्रेंडली है।
  • GHD Sports App में आप आईपीएल, आईसीसी, पीएसएल, बीपीएल या विश्व कप मैच मुफ्त में देखें। इसके अलावा आप हजारों लाइव टीवी चैनल देख सकते है।

Quick Review of GHD Sports App

ऐप का नाम GHD Sports App
अब तक कुल डाउनलोड 1 मिलियन से अधिक
ऐप साइज़ 6MB

4. HD Streamz App में लाइव आईपीएल क्रिकेट मैच देखें

HD-Streamz-Logo
HD-Streamz-Logo

HD Streamz एक ऑनलाइन स्ट्रीमिंग ऐप है, जिसके माध्यम से आप फ्री में IPL Live Match देख सकते हैं। इसमें आप बिल्कुल मुफ्त में प्रीमियम कंटेंट High Speed क्वालिटी के साथ देख सकते है। इस ऐप के द्वारा हम काफी सारी पेड़ मूवीस, वेब सीरीज तथा स्पोर्ट्स लीग को मुफ्त में देख सकते हैं|

HD Streamz App Features

  • इसमें आपको 1000 से ऊपर चैनल देखने को मिलेंगे।
  • इस ऐप में आपको आईपीएल के अलावा और अन्य गेम्स फ्री में देखने को मिलते है।
  • HD Streamz ऐप में आपको ADS-Free विडियो देखने को मिलता है।
  • इस ऐप में हाई स्पीड और अनलिमिटेड स्ट्रीमिंग देखने को मिलती है।
  • इसमें आपको टीवी चैनल के अलावा रेडिओ स्ट्रीमिंग सुनाने को मिलती है।
  • इस इंटरफ़ेस यूजर फ्रेंडली है, जिसे कोई भी यूजर आसानी से इस्तेमाल कर सकता है।
  • इसमें विडियो देखना का कोई भी चार्ज नहीं लगता है, यह बिलकुल मुफ्त है।

5.OREO TV पर लाइव क्रिकेट मैच देखें

Oreo-TV
Oreo-TV

OREO TV एक ऐसा ऐप है जिसके माध्यम से हम फ्री में लाइव IPL मैच विभिन्न प्रकार के भाषाओं में देख सकते हैं। ऐसा कुछ भी इस ऐप में फिक्स नहीं है कि आपको एक ही भाषा में मैच देखने को मिलेगा। बल्कि यह एक मल्टी लैंग्वेज ऐप है। जिसमें आप अपने मनपसंद की भाषा में मैच देख सकते हैं।

OREO TV एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसके द्वारा हम फ्री में स्पोर्ट्स के ऑप्शन पर क्लिक करके, इसमें आपका बिना पैसे खर्च किए फ्री में लाइव आईपीएल मैच का आनंद ले सकते हैं।। इस का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपना अकाउंट बनाना होता है जो कि बेहद आवश्यक होता है। ताकि आप IPL मैच के साथ-साथ हॉलीवुड ,बॉलीवुड, साउथ मूवीज आदि टीवी सीरियल आप आसानी से  फ्री में देख सकते हैं।

OREO TV के माध्यम से आप HD Quality में सभी प्रकार की क्रिकेट ,कबड्डी हॉकी जैसे सभी खेलों को आप फ्री में घर बैठे बिना पैसे वेस्ट किए आसानी से इस ऐप के माध्यम से देख सकते हैं|

Quick Review of OREO TV App

ऐप का नाम OREO TV App
ओरो टीवी ऐप के मालिक Peter Nunez
अब तक कुल डाउनलोड 5 मिलियन से अधिक
ऐप साइज़ 12MB
क्रिकबज्ज ऐप रेटिंग 4/5

6. Cricbuzz App पर फ्री में IPL देखें

Cricbuzz-App
Cricbuzz-App

Cricbuzz एक इंडियन क्रिकेट न्यूज़ वेबसाइट है। जिसे टाइम्स इंटरनेट ग्रुप के द्वारा चलाया जाता है। इस वेबसाइट पर आप सभी को हर प्रकार की क्रिकेट से जुड़ी हुई न्यूज़ और अपडेट मिलती रहती है। इस वेबसाइट में न्यूज आर्टिकल्स के साथ-साथ क्रिकेट मैच आज की लाइव कवरेज भी बिल्कुल मुफ्त में मिल जाती है।

यानी कि यह आप बिना किसी परेशानी के IPL मैच बिल्कुल लाइव देख सकते हैं। इस वेबसाइट के जरिए मैच के स्कोर्स के साथ-साथ आसानी से मैच से जुड़ी हर अपडेट के बारे में यह आपको बताता रहता है। इसी के साथ इस वेबसाइट पर हमें एक शानदार टेस्ट कमेंट्री मिलती है जो कि हमारे रोमांच को बढ़ा देती है।

Quick Review of Cricbuzz App

ऐप का नाम Cricbuzz App
क्रिकबज्ज ऐप के मालिक Times Internet (Created by Pankaj Chhaparwal Piyush Agrawal Pravin Hegde)
अब तक कुल डाउनलोड 100 मिलियन से अधिक
ऐप साइज़ 11MB
क्रिकबज्ज ऐप रेटिंग 4.4/5

7. Jio TV App पर लाइव आईपीएल देखें

Jio-TV-App
Jio-TV-App

Jio TV App की सहायता से आप लाइव IPL मैच बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं, जैसे आप अपनी जिओ सिम का रिचार्ज करवाते हैं तो उसके साथ आप को Jio TV App का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री मिलता है जिसकी सहायता से आप बेहद सरल तरीके से अपने Live IPL मैच को देख सकते हैं।

JioTV App Features

  • Jio SIM यूजर JIO TV App का इस्तेमाल बिलकुल मुफ्त में कर सकते है।
  • जिओ टीवी ऐप पर 500 से अधिक चैनल को मुफ्त में देख सकते है।
  • इसमें आप न्यूज़, मूवी, क्रिकेट, वेब सीरीज और अन्य कई तरह के Live Streaming देख सकते है।
  • जिओ टीवी का इंटरफ़ेस यूजर फ्रेंडली है, जिसे आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते है।
  • यह ऐप लीगल है, इसको इस्तेमाल करने पर किसी तरह का कोई जोखिम नहीं है।
  • इस ऐप को आप आसानी से गूगल प्ले स्टोर और जिओ की ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है।

Quick Review of Jio TV App

ऐप का नाम JIO TV App
जिओ टीवी ऐप केमालिक Mukesh Ambani (Jio Platform & Reliance Industries)
अब तक कुल डाउनलोड 100 मिलियन से अधिक
ऐप साइज़ 12MB
जिओ टीवी ऐप रेटिंग 4/5

8. Youtube के माध्यम से IPL फ्री में देखें

youtube business ideas
youtube business ideas

IPL को फ्री में देखने का Youtube एक बहुत ही शानदार तरीका है। क्योंकि यहां पर बहुत सारे स्ट्रीमर्स आपको मिल जाते हैं जो कि न्यू टूल्स के इस्तेमाल से आपको स्ट्रीमिंग के द्वारा मैच दिखाते हैं। और उनकी कमेंट्री भी बहुत ही ज्यादा रोमांचक होती है। जिससे आपका इंटरटेनमेंट भी होता रहता है।

यहां पर आपको मैच की अपडेट साथ-साथ मिलती रहती है। केवल आपको यूट्यूब पर सर्च करना है और वहां काफी सारे चैनल आ जाएंगे उनमें से आप अपने पसंदीदा चैनल को ओपन कर आईपीएल मैच फ्री में देख सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें:

निष्कर्ष- आईपीएल फ्री में कैसे देखते है?

इस लेख में आपने समझा की फ्री में लाइव आईपीएल मैच कैसे देखें? उम्मीद करते है यह जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी। यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके बताएं।

अगर आपको यह लेख फ्री में आईपीएल कैसे देखें? पसंद आये तो इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें। ताकि यह जानकारी ज्यादा से ज्यादा से लोगो मिल सके।

अगर आपके मन में Free Live IPL Streaming से सम्बंधित किसी प्रकार का सवाल है तो कमेंट करके पूछ सकते है। हम आपके सवालो का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।

नमस्ते! मेरा नाम सोनू सिंह है और इस Best Hindi Blog पर अपने पाठकों के लिए नियमित रूप से Blogging, Earn Money, बैंकिंग, इंटरनेट, टेक्नोलॉजी आदि से संबंधित उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करता हूं। साथ ही मैं WeKens.com का Founder भी हूं। हमारे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद!

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.