Micro ATM क्या होता है? माइक्रो एटीएम कैसे लगवाएं? पूरी जानकारी।

दोस्तों, क्या आपके गांव के आस पास ATM Machine की सुविधा नहीं है? आपको ATM से पैसे निकलवाने के लिए दूर दर्ज के क्षेत्रो में जाना पड़ता है। अगर आपके साथ यह समस्या आती है तो अब ज्यादा सोचने की जरुरत नहीं है क्योकि अब भारत सरकार इस समस्या का निवारण निकल लिया है। भारतीय संस्था NPCI (National Payment Corporation of India) ने बैंको के साथ मिलकर Aadhaar Enable Micro ATM Machine शुरू किया है।

इस लेख में हम जानेंगे Micro ATM Machine क्या होता है? माइक्रो एटीएम मशीन के फायदे क्या है? Micro ATM मशीन कैसे लगवाएं? माइक्रो एटीएम मशीन क्या काम करता है? यदि आप माइक्रो एटीएम मशीन के बारे में पूरी जानकरी चाहते है तो यह ब्लॉग आपके लिए महत ही महत्वपूर्ण होने वाला है।

Micro ATM क्या होता है?

माइक्रो एटीएम मशीन (Micro ATM Machine) का काम एटीएम (ATM) की तरह होता है जो दिखने में स्वाइप मशीन या POS (Point of Sale) मशीन की तरह होता है। यह आवश्यक बैंकिंग सुविधा प्रदान करने में सक्षम है। इसके छोटे आकार के कारण, इसे बैंक अधिकारी या अधिकृत डीलर दूर-दराज के क्षेत्रों में ले जा सकते हैं जहां सामान्य ATM सुविधाएं उपलब्ध नहीं होते हैं।

Micro ATM मशीन GPRS In-build होता है। फर्क सिर्फ इतना है कि एटीएम से पैसे निकालने के लिए ATM Machine के पास जाना पड़ता है। जबकि Micro ATM आपके पास आता है।

Micro-ATM-Service
Aadhaar-Enabled-Micro-ATM-Payment-Service

Micro ATM से कौनसे काम होते है?

माइक्रो एटीएम द्वारा दी जाने वाली सर्विस निम्न प्रकार से है।

  • Balance Inquiry: बैंक अकॉउंट बैलेंस की पूछताछ करना।
  • Cash Withdrawal: बैंक खाते से पैसे निकलना।
  • Cash Deposit: बैंक खाते में पैसे जमा करना।
  • Mini Statement: मिनी बैंक स्टेटमेंट निकलना
  • Aadhaar to Aadhaar Bank Transfer: आधार से आधार किसी दूसरे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करना।
  • Bill Payment: बिल का भुगतान करना जैसे- मोबाइल रिचार्ज, इलेक्ट्रिसिटी बिल, क्रेडिट कार्ड बिल, आदि।
  • Receipt Print: आपके द्वारा बैंक से किये गए लेनदेन की रिसीप्ट निकलना।
  • Biomatric Finger Detection: बैंक कस्टमर की बायोमैट्रिक पहचान को वेरीफाई करना।

उपरोक्त सभी सुविधाएं “Aadhaar Enable Micro ATM” के माध्यम से मिनटों में की जा सकती हैं।

यह भी पढ़ें: UPI क्या है? UPI ID कैसे बनायें?

माइक्रो एटीएम मशीन की विशेषताएं।

माइक्रो एटीएम मशीन मुख्या विशेषताएं निम्न प्रकार से है।

  • यह GPRS in-build, Smart Card, Biomatric Registration, Thermal Printer, आधारित सिस्टम है।
  • लगभग सभी बैंको को सपोर्ट करता है।
  • माइक्रो एटीएम क्रडिट कार्ड और डेबिट कार्ड को सपोर्ट करता है।
  • ऑनलाइन और ऑफलाइन लेनदेन को सपोर्ट करता है।
  • बायोमैट्रिक एनरोलमेंट को सपोर्ट करता है।
  • 10 से 12 घंटे बैटरी बैकअप की सुविधा।

माइक्रो एटीएम मशीन से पैसे कैसे निकालें?

जिसे तरह आप ATM से पैसे निकलने के लिए Debit Card और Credit Card का इस्तेमाल करते है ठीक उसी तरह माइक्रो एटीएम से पैसे निकलने के लिए Aadhaar Card का इस्तेमाल किया जाता है। आधार कार्ड से पैसे निकलने के लिए निम्न स्टेप्स फॉलो करें।

Visit Micro ATM Dealer/ Bank Mitra

सबसे पहले अपने क्षेत्र में स्थित माइक्रो एटीएम डीलर या बैंक मित्र के पास जाएँ।

Enter Aadhaar Number

इसके बाद सबसे पहले माइक्रो एटीएम मशीन में अपना 12 अंको का आधार नंबर दर्ज करें।

Thumb Verification

अब बायोमैट्रिक पर अपने अंगूठे को रख कर फिंगरप्रिंट Verify करें।

Scan Your Thumb

अब अपने अंगूठे को स्कैन करें।

Select Your Bank

अंगूठा स्कैन होने के बाद अपना बैंक अकाउंट को चुने। (एक से अधिक बैंक अकाउंट आधार से वेरीफाई होने पर विकल्प मिलेगा बैंक चयन करने का)

लेनदेन होने के बाद बैंक मित्र द्वारा ट्रांसक्शन की रिसीप्ट दे दी जाएगी।

Withdrawal and Transfer Money

बैंक खाता चुनने के बाद आपको Withdrawal और Money Transfer का ऑप्शन में से किसी एक को चुनना है जो आप करना चाहते है।

इस तरह से घर बैठे ही आप आधार कार्ड द्वारा पैसे निकल सकते है।

यह भी पढ़ें: BHIM UPI क्या है?

Micro ATM के लाभ क्या है? (Advantage of Micro ATM)

Micro ATM मशीन के प्रमुख लाभ निम्न प्रकार से है।

  • लेनदेन के लिए डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, बैंक डिटेल्स की आवश्यकता नहीं होती है। आपको केवल आधार कार्ड की जरुरत होती है।
  • Micro ATM एक सुरक्षित और आसान प्रणाली है। इसका उपयोग कोई भी आसानी से कर सकता है।
  • माइक्रो एटीएम के द्वारा एक बैंक से दूसरे में पैसे भेज सकते है।
  • दूरदराज क्षेत्रो में माइक्रो एटीएम की सहायता से लेनदेन कर सकते है।
  • किसी भी लेनदेन करने के लिए Biometric Fingerprint Scan की जरुरत होती है। इसलिए यह एक सुरक्षित और विश्वशनीय सिस्टम है।
  • घर बैठे कही भी बैंकिंग सेवा का लाभ उठा सकते है।
  • माइक्रो एटीएम की सुविधा मुफ्त है, लेकिन कुछ बैंक सर्विस देने के लिए शुल्क लेते है, ज्यादा जानकारी के लिए आप बैंक मित्र से पूछताछ कर सकते है।
  • बैंक लेनदेन के लिए बैंक जाने की आवश्यकता नहीं होती है। अपने क्षेत्र में स्थित माइक्रो एटीएम डीलर से बैंक लेनदेन कर सकते है।

Micro ATM का उपयोग करते समय ध्यान रखने वाली बातें।

Micro ATM मशीन का उपयोग करते समय आपको निम्न बातो का ध्यान रखना चाहिए।

  • बैंक खाते से आपका आधार नंबर लिंक होना चाहिए।
  • माइक्रो एटीएम का उपयोग करने के लिए किसी OTP या PIN की जरुरत नहीं होती है।
  • Micro ATM द्वारा केवल उसी बैंक खाते के बिच लेनदेन कर सकते है जिसके साथ आधार कार्ड लिंक है।
  • माइक्रो एटीएम सुविधा लेने के लिए एक से अधिक बैंको को आधार कार्ड से लिंक कर सकते है। लेकिन इस सुविधा का लाभ लेने के लिए प्रति बैंक केवल एक ही बैंक खाते का उपयोग कर सकते है।
  • यदि आपके पास एक से अधिक बैंक खाते है, तो माइक्रो एटीएम के अनुसार केवल प्राइमरी बैंक खाते का इस्तेमाल किया जाइएगा।

यह भी पढ़ें: eRupi क्या है?

मिनी एटीएम कैसे लगायें?

दोस्तों अगर आपके क्षेत्र में बैंक की व्यवस्था नहीं है और लोगों को बैंक के काम के लिए गांव/क्षेत्र से बाहर जाना पड़ता है तो आप Micro ATM की सुविधा शुरू करके उनकी समस्या को खत्म कर सकते हैं। इसके अलावा Micro ATM Machine को लगाकर अपना बिज़नेस भी शुरू कर सकते है। माइक्रो एटीएम मशीन कैसे लगवाए? चलिए इसके बारे में जानते है।

माइक्रो एटीएम मशीन दो प्रकार से लगवाए जाते है। जो की निम्न प्रकार से है।

  • Monthly Charges Micro ATM Machine: जिन लोगो के पास पैसे की व्यवस्था नहीं है वह लोग मंथली रेंटल पर माइक्रो एटीएम मशीन लगवा सकते है। जिसमे करीब 200 रुपये से लेकर 500 रुपये प्रति महीने का रेंट हो सकता है।
  • One Time Cost Mini ATM Machine: यदि आपके पास पैसो की व्यवस्था है तो आप एक बार में पैसे देकर माइक्रो एटीएम मशीन खरीद सकते है। यह मशीन आपको लगभग 10000 रुपये तक या इससे ज्यादा की आएगी।

दोस्तों, बाजार में बहुत सी ऐसी कंपनियां है जो Mini ATM Machine देती है। आप बाजार में किसी भी कंपनी से संपर्क करके माइक्रो एटीएम मशीन की सुविधा ले सकते है। हम निचे कुछ कंपनियों के नाम दे रहें है। जिनसे संपर्क करके आसानी से Mini ATM Machine चालू करवा सकते है।

  • Pay Nearby
  • Spice Money
  • Fino Payment Bank
Video Credit: Technique Fever

यह भी पढ़ें: e-Payment क्या है?

निष्कर्ष: Micro ATM मशीन क्या होता है?

दोस्तों, उम्मीद है की मैंने आपको Micro ATM क्या होता है? माइक्रो एटीएम कैसे लगवाएं? के बारे में पूरी जानकारी दी है। और उम्मीद करता हु की Micro ATM के कार्य और लाभ (Advantage) आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा।

आपको कैसी लगी हमारी पोस्ट Micro ATM क्या होता है? माइक्रो एटीएम कैसे लगवाएं? पूरी जानकारी हमें कमेंट बॉक्स में Comment करके जरूर बताये। इसके अलावा आपके मन में कोई सवाल है तो आप comment box में पूछ सकते है। मै पूरी कोशिश करूँगा आपके सवालो का जवाब देने की।

नमस्ते! मेरा नाम सोनू सिंह है और इस Best Hindi Blog पर अपने पाठकों के लिए नियमित रूप से Blogging, Earn Money, बैंकिंग, इंटरनेट, टेक्नोलॉजी आदि से संबंधित उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करता हूं। साथ ही मैं WeKens.com का Founder भी हूं। हमारे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद!

3 thoughts on “Micro ATM क्या होता है? माइक्रो एटीएम कैसे लगवाएं? पूरी जानकारी।”

  1. Personal saveing account holder ko mini Atm mil sakti hai kaya, i am from village aur masin kase milegi,and how many balance on account

    Reply
  2. Namaste! Iss aur Rachit, CSP kee khoj mein internet ne mujhe yahaan direct kar diya. Apne iss blog me micro atm k barein me bohot khubsurti se prastut kiya hain. Micro Atm ke baare mein mere man mein ekamaatr savaal yah hai ki “Micro Atm ke maadhyam se kie gae lenaden ke lie nipataan prakriya kaise kaam karatee hai?”

    Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.