Moj App क्या है और विडियो बनाकर पैसे कैसे कमाए? पूरी जानकरी।

Moj App Review in Hindi- आज कल Short Video मनोरंजन के साथ साथ ज्ञान का भी माध्यम हो गया है। हमें बहुत ही कम समय में एक अच्छी जानकारी मिल जाती है और साथ में मनोरंजन भी हो जाता है। भारत में जब TikTok बंद हुआ तो बहुत से लोग नाराज़ भी हुए। क्योकि कई लोग इसके माध्यम से अच्छे पैसे कमाने लगे थे।

भारत में TikTok के बंद होने के बाद उसकी जगह लेने के लिए Internet पर कई नए App आ गये जो इस्तेमाल करने में बिलकुल Tiktok की तरह ही है। लेकिन यूजर Moj App को अन्य एप्प की तुलना में ज्यादा पसंद करने लगे। क्योकि इसे हम TikTok का Alternative App कह सकते है।

इस लेख में हम जानेंगे कि Moj App क्या है? Moj App से पैसे कैसे कमाए? और Moj App की विशेषताएं क्या हैं? और इससे जुड़ी सारी जानकारी देने जा रहे हैं.

Moj App क्या है? (Moj App Review in Hindi)

Moj App एक भारतीय सोशल मीडिया मोबाइल एप्लिकेशन है, जहां आप 15, 30 और 60 सेकंड तक के TikTok की तरह Shorts वीडियो बना सकते हैं और उन्हें साझा कर सकते हैं। आप यहां Dance, Comedy, Acting, Singing, Entertainment, Food, Beauty Tips, Lipsync, Tech Information, Daily News, आदि से जुड़े वीडियो बनाकर लोगों को शेयर कर सकते हैं।

मोज एप्प को भारत में 29 जून 2020 को शुरू किया गया था, जिसे एक भारतीय कंपनी मोहल्ला टेक प्राइवेट लिमिटेड ने किया था। जिसका मुख्यालय बैंगलोर, कर्नाटक में स्थित है। इस कंपनी के फाउंडर अंकुश सचदेवा, भानु प्रताप सिंह, और फरीद अहसन है।

मोज एप के फीचर क्या है (Features of Moj App)

Moj App के प्रमुख फीचर निम्न प्रकार से है।

  • मोज एप्प पर आप बेहतरीन विडियो कुछ ही मिनटों में बना सकते है।
  • विडियो एडिटिंग के लिए कई विकल्प उपलब्ध है, जो आपके विडियो को आकर्षित बनाने में मदद करते है।
  • तेजी से बढ़ा सकते हैं।
  • यह एक भारतीय एप्प है, इसलिए हमारे डाटा को खतरा कम होता है।
  • इस एप्प का इस्तेमाल करना हमारे देश के हित में है।
  • यह एप्प अभी नया लेकिंग इसके यूजर बहुत तेजी से बढ़ें है अगर आप एक अच्छा विडियो बनाते हो तो बहुत ही जल्दी पोपुलर हो सकते हो।
  • यह एप्प आपको पैसे कमाने का मौका देता है।
  • इस एप्प का इस्तेमाल करके आप अपने Instagram, YouTube, Facebook, Twitter के Followers

Quick Overview of Moj App in Hindi

मोज एप्प के मुख्य बिंदुविवरण
एप्प का नाम Moj-Best Indian Short Video App
कंपनी का नाम ShareChat (Mohalla Tech)
मुख्यालय बैंगलोर
मोज एप्प की शुरुवात 29 जून 2020
मोज एप के फाउंडर अंकुश सचदेवा, भानु प्रताप सिंह, और फरीद अहसन
कुल डाउनलोड 1M से अधिक
प्ले स्टोर पर रेटिंग 4.3/5
एप स्टोर पर रेटिंग 4.5/5
Moj App Review in Hindi

मोज ऐप कैसे डाउनलोड करते है?

मोज एप्प को आप बहुत ही आसानी से आप अपने एंड्राइड और एप्प स्टोर में डाउनलोड कर सकते है। इस एप्प को डाउनलोड करने के लिए निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन में प्ले स्टोर को ओपन करें।
  • इसके बाद सर्च बार में Moj टाइप करके सर्च करें।
  • आपके सामने Moj App दिखाई देगा, आपको Install बटन पर क्लिक करना है।
  • Install बटन पर क्लिक करते ही थोड़ी देर में आपके फ़ोन में Moj एप्लीकेशन डाउनलोड हो जायेगा।

इसी तरह अगर आप iOS यूजर है तो App Store से डाउनलोड कर सकते है।

Moj App पर अकाउंट ID कैसे बनाते है?

Moj App को अपने फ़ोन में डाउनलोड करने के बाद, अपना अकाउंट बनाने के लिए निचे बताये गये स्टेप्स को फॉलो करें ।

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Moj App को ओपन करें।
  • अब अपनी भाषा को चुने।
  • अब आपके सामने Moj App का होम पेज ओपन हो जायेगा।
  • अब आप निचे Profile Icon पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने Sign up करने के लिए तीन आप्शन मिलेंगे, Gmail Account, Facebook Account या फ़ोन नंबर।
  • इनमे से जो सही लगता है, उस पर क्लिक करके अपना Moj Account बना सकते है।

इस तरह आप बड़ी आसानी से अपना मोज एप्प पर अकाउंट बना सकते है।

मोज ऐप का इस्तेमाल कैसे करते है? (How to use Moj App in Hindi)

मोज एप्प का इस्तेमाल करना बहुत ही आसन है, लेकिन कई लोगो को विडियो बनाने में थोड़ी परेशानी होती है। अगर अपो भी विडियो बनाना नहीं आता तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें और अपना खुब्दुरत सा विडियो बनाएं।

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Moj App को ओपन करें।
  • अब आपको निचे की तरफ Plus (+)आइकॉन दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने विडियो बनाने का इंटरफ़ेस खुल जायेगा, जहाँ आपको कई विकल्प मिलेंगे।
  • विडियो बनाने के लिए Red बटन पर क्लिक करें। और रोकने के लिए Red Button पर क्लिक करें।
  • विडियो बनाने के बाद, विडियो को एडिट कर सकते है, जिसके लिए आपको यहाँ कई Effect, Speed, Stickers और Filters, आदि विकल्प मिलते है।
  • विडियो एडिट करने के बाद Red कलर के टिक मार्क पर क्लिक करें।
  • इसके बाद विडियो को एडिट करने के लिए कुछ और विकल्प मिलंगे, जैसे Sound, Text, Stickers, Voice, Effect, और Filters, आदि विकल्प मिलंगे।
  • विडियो बनाने के बाद Next बटन पर क्लिक करें।
  • अब विडियो Publish करने के लिए आपके सामने तीन विकल्प मिलेंगे, जैसे Allow Comment, Allow Duet और Save on Device।
  • आप अपने हिसाब से आप्शन को On और Off कर सकते है।
  • अगर आपको विडियो का Caption लिखना है या Hashtag लगाना है तो लगा सकते है।
  • अब आपको निचे की तरफ Post और Draft के विकल्प मिलंगे Post आप्शन पर क्लिक करते ही आपका विडियो Publish हो जायेगा।
  • अगर आप Draft आप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपका विडियो Save हो जायेगा, जिसे आप कभी भी पोस्ट कर सकते है।

Moj App से पैसे कमाते है? (Make Money from Moj App)

मोज एप्प से पैसे कमाना इतना आसान नहीं है, लेकिन मुश्किल भी नहीं है। इस एप्प से केवल वही लोग पैसे कमा सकते है, जिनके Followers अच्छे है।

अगर आपके अन्दर कोई टेलेंट है तो आप उसके विडियो रेगुलर update करके आसानी से अपने Followers को बढ़ा सकते है। followers बढ़ने के बाद आप निम्न तरीको से पैसे कमा सकते है।

1- Affiliate Marketing करके पैसे कमाए।

एफिलिएट मार्केटिंग पैसे कमाने का सबसे अच्छा माध्यम है। आज के समय में ज्यादातर ऑनलाइन यूजर एफिलिएट मार्केटिंग के जरिये ज्यादा पैसे कमाते है। आप किसी कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ कर उनके प्रोडक्ट का Review अपने विडियो में दे सकते है। और विडियो के Description में अपना Affiliate Link लगा सकते है।

अगर कोई यूजर वह प्रोडक्ट आपके दिए गए एफिलिएट लिंक से प्रोडक्ट खरीदता है तो उसके बदले में कंपनी आपको Affiliate Commission देती है। इस तरह से आप Affiliate Marketing करके MojApp से पैसे कमा सकते है

2- Other Moj User के अकाउंट को प्रमोट करके पैसे कमाए।

Moj App धीरे-धीरे एक बहुत ही पोपुलर एप्प बनता जा रहा है। इस एप्प पर प्रदीन लाखो की संख्या में नए यूजर अपना अकाउंट बनाते है और अपना विडियो डालते है।

नए यूजर होने की वजह से उनके Followers की संख्या बहुत कम होती है। अगर आपके Followers की संख्या ज्यादा है तो आप उन्हें Promote कर सकते है और उसके बदले में पैसे चार्ज कर सकते है।

इस तरह से आप अन्य मोज यूजर के अकाउंट को प्रोमोट करके पैसे कमा सकते है।

3- किसी Brand का Promotion करके मोज ऐप पैसे कमाए।

ब्रांड प्रमोशन करके कई मोज यूजर महीने में लाखो रुपये कमा रहें है। अगर आपके Followers की संख्या अधिक है तो कई कंपनिया अपने प्रोडक्ट के प्रमोशन के लिए आपसे संपर्क करेंगी।

अगर कोई कंपनी आपसे संपर्क नहीं करती है तो आप खुद किसी कंपनी से उनके प्रोडक्ट के प्रमोशन के लिए बात कर सकते है। जिसके बदले में आप अच्छे पैसे कमा सकते है।

4- Contest Video में Participate करके पैसे कमाए।

Moj App में कई तरह के Video Contest चलते रहते है। आपको Contest के नियमो के हिसाब से विडियो बनाना होता है। अगर आप वह Contest जीत जाते है तो आपको Prize मिलता है। जिनमे मोबाइल, कार, गिफ्ट या पैसे मिलते है।

5- Collaboration करके पैसे कमाए।

Collaboration विडियो बनाने से आपके दो फायदे होते है। पहला आपके Followers की संख्या बढाती है और दूसरा आप इसके द्वारा पैसे भी कमाते है।

अगर आपके Followers की संख्या ज्यादा है तो आप उन लोगो के साथ Collab Video बना सकते है जिनके Followers कम है। और इसके बदले में आप उनसे पैसे ले सकते है। ज्यदातर Moj User उसके द्वारा पैसे कमाते है।

Video: Aizaz Engineer

Moj App Customer Care Number

अगर आपके मन में Moj App से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप Moj App के कस्टमर केयर से संपर्क करके अपनी समस्या का हल कर सकते है। इसके लिए आप निचे दिए ईमेल आईडी से संपर्क करें।

इन्हें भी पढ़ें:

FAQ for Moj App in Hindi

Moj App किस देश का है?

Moj App एक भारतीय सोशल मीडिया मोबाइल App है, जिसे Mohalla Tech Private Limited कंपनी द्वारा बनाया गया है। जिसका मुख्यालय बैंगलोर में स्थित है।

मोज एप्प को किसने बनाया है?

मोज एप्प को मोहल्ला टेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने बनाया है, जिसके फाउंडर अंकुश सचदेवा, भानु प्रताप सिंह, और फरीद अहसन है।

Moj App शुरू कब हुआ?

मोज एप्प भारत में 1 जुलाई 2020 को शुरू हुआ था।

Moj App से कितने पैसे कमा सकते है?

मोज एप्प से पैसे कमाने के लिए आपके पास Followers होने चाहिए और साथ ही आपके Video की Engagements अछि होनी चाहिए। तभी आप Moj App का इस्तेमाल करके लाखो रुपये कमा सकते है।

क्या Moj App से पैसे कमा सकते है।

हाँ, आप मोज एप का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते है।

निष्कर्ष- मोज एप्प से पैसे कैसे कमाए हिंदी में।

दोस्तों, इस लेख में हमने Moj App क्या है के बारे में सभी जानकारी आपको दी है, उम्मीद करते है आपको समझ गए होंगे की मोज एप्प से कैसे कमाए?

अगर आपके अन्दर भी कोई टेलेंट है तो Moj App पर अपना विडियो बनाये, अगर लोगो को आपकी विडियो अछि लगेगी तो आप Viral हो सकते है। जिसके बाद आप Moj App से अच्छी कमाई कर सकते है।

उम्मीद आपको Moj App के बारे में जानकारी अच्छी लगी होगी, अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

नमस्ते! मेरा नाम सोनू सिंह है और इस Best Hindi Blog पर अपने पाठकों के लिए नियमित रूप से Blogging, Earn Money, बैंकिंग, इंटरनेट, टेक्नोलॉजी आदि से संबंधित उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करता हूं। साथ ही मैं WeKens.com का Founder भी हूं। हमारे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद!

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.