My11Circle App क्या है और Fantasy Game खेलकर पैसे कैसे कमाए? पूरी जानकारी

My11Circle App: अगर आपको क्रिकेट देखने और खेलने का शौक है तो आपने My11Circle App का नाम जरुर सुना होगा। इस एप के साथ जुड़कर लाखो रुपये कमा सकते है। अगर आप जानना चाहते है की My11Circle App क्या है और इससे पैसे कैसे कमाएं तो यह लेख आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है।

आपको Internet पर कई Fantasy Cricket App मिल जायेंगे। जैसे- Dream11 , MPL App, WinZo App, आदि। लेकिन यह एप आज कल बहुत ज्यादा Popular हो रहा है क्योकि इसके ब्रांड एम्बेसडर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरभ गांगुली है। जो इस एप को promote कर रहें है।

अगर आपको भी क्रिकेट की अच्छी जानकारी है तो आप भी My11Circle App के साथ जुड़कर Online Fantasy Cricket खेलें और घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमायें

My11Circle app से जुड़कर हम पैसे कैसे कमाते है चलिए इसके बारे में हम विस्तार से जानते है।    

My11Circle क्या है? (What is My 11 Circle App?)

My11Circle एक भारतीय मोबाइल Online Fantasy Game है। जो यूजर को फैंटेसी क्रिकेट और फूटबाल गेम खेलने की सुविधा देता है। जिसमें आप Cricket या Football खेलने वाली टीमों में से अपने ज्ञान के अनुसार सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (Best Players) चुनकर प्रतियोगिता (Contest) में भाग ले सकते हैं। अगर आपकी चुनी हुई टीम अच्छा प्रदर्शन करती है और आपको 1st Rank मिलती है तो आप लाखों रुपये कमा सकते हैं।

My11Circle को Play Games 24X7 Pvt. Ltd. के सह संस्थापक भाविन पंड्या और त्रिविक्रमण द्वारा वर्ष 2019 में लांच किया था। जिसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है। वर्तमान में इस एप के ब्रांड एम्बेसेडर भारतीय क्रिकेटर सौरभ गांगुली है।

आपको बता दें कि Play Games 24X7 Pvt. Ltd. कंपनी पहले भी Rummy Circle Game नाम का एक ऐप बना चुकी है। जो काफी लोकप्रिय गेम है। 

Quick Overview of My11Circle App in Hindi

माय11सर्किल एप्प के मुख्य बिंदुविवरण
एप्लीकेशन का नामMy11Circle: Play Real Fantasy Cricket and Football   
My11Circle कंपनी का नामPlay Games 24X7 Pvt. Ltd.
My11Circle एप की स्थापना2019
माय11सर्किल एप के फाउंडरभाविन पंड्या, त्रिविक्रमण
My11Circle एप का हेडक्वार्टरमुंबई
एप्प के कुल डाउनलोड1.7 करोड़ से अधिक
एप्प फाइल साइज़100MB
App Store पर Rating4.3/5 स्टार
My11Circle डाउनलोड लिंक My11Circle App Download
My11Circle App Review in Hindi

My 11 Circle App Download कैसे करें?

अगर आप My11Circle app में Fantasy Game खेल कर पैसे कमाना चाहते है, तो सबसे पहले My11Circle app को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड और इनस्टॉल करना होता है।

आप इस एप्लीकेशन को Games 24×7 की ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते है। या फिर निचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है।

https://www.my11circle.com/

अगर आप एक iOS यूजर है तो My 11 Circle App को App Store से Download कर सकते है।

My 11 Circle App को डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद इसमें अकाउंट बनाना होता है। चलिए जानते है My 11 Circle App में अकाउंट कैसे बनाते है। 

My11Circle App में अकाउंट कैसे बनायें?

My11Circle App में अकाउंट बनाने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले अपने फ़ोन में My11Circle एप को ओपन करें।
  • इसके बाद Register बटन पर क्लिक करें।
  • अब अपना नाम, पासवर्ड और Email ID डालकर Submit करें।
  • Submit करते है आपका अकाउंट बन जायेगा।
  • इसके अलावा आप Facebook अकाउंट के साथ भी अकाउंट बना सकते है।

My11Circle App का इस्तेमाल कैसे करें? (How to use My11Circle)

वैसे तो My11Circle App का इस्तेमाल करना बहुत आसान है लेकिन फिर हम आपको इस्तेमाल कैसे करते है आपको बता रहें है। चलिए जानते है My11Circle App का इस्तेमाल कैसे करते है।

  • Home TAB– My11Circle App को ओपन करते ही आपको Home Tab मिलता है। जहाँ आपको Upcoming, Live और complete गेम की जानकारी मिलती है।
  • League– इसमें आपको Upcoming Cricket League की जानकारी मिलती है। इसके अलावा आपको यहाँ Contest में 1st, 2nd और 3rd नंबर का Winning Prize क्या है और कितना है जानने को मिलता है।
  • Refer & Earn– यह एप्प आपको Refferal Income भी देती है। इस एप्लीकेशन को अपने दोस्त के साथ शेयर करके, उन्हें ज्वाइन कराते है तो आपको Bonus के रूप में पैसे मिलते है।
  • Promotion– यहाँ पर आपको आने वाले मैचों और कुछ Promoational एक्टिविटीज से सम्बंधित जानकारी मिलती है।  
  • More– यहाँ पर आपको कई प्रकार के ऑप्शन मिलते है जो बहुत महतवपूर्ण होते है। जैसे My Account, View Transition, Bound Summary, Withdrawal, Add Cash Limit, और Fantasy Point System.

My11Circle Game कैसे खेलते है? (How to Play My)

My11Circle app में क्रिकेट और फुटबॉल Fantasy Game होते है। आप अपने मनपसंद गेम में भाग ले सकते है। किसी गेम के Contest में भाग लेने के लिए आपको अपनी टीम बनानी होती है। हम आपको यहाँ My11circle में कैसे खेले बताने वाले है।

Fantasy Cricket के Contest में भाग लेने के लिए आपको 11 Best Players की Team बनानी होती है। जिसका चयन हमें दोनों टीमों के खिलाडियों में से करना होता है।

जिसमे आपको Batsmen, Bowler, Wicket Keeper, All Rounder, Camptain और Vice Captain को चुनना होता है। आप किसी एक Team से केवल 7 खिलाडियों को ही चुन सकते है।

आपको खिलाडी चुनने के लिए 100 Point मिलते है प्रत्येक खिलाडी के Point अलग होते है। आपको 100 Point में ही 11 खिलाडियों को चुनने होते है।

  • सबसे पहले आप जिस Game में खेलना चाहते है उसे चुने।
  • अब आपको यहाँ कई प्रकार के Contest दिखाई देंगे। जैसे Cash Contest, Private Contest, Private Contest, आदि।
  • Cash Contest: इसमें आपको पैसे लगाकर खेलना होता है।
  • Private Contest: इसमें आप खुद का contest बनाकर और दुसरो के शेयर करके खेल सकते है।
  • Practice Contest: इसमें आप Free में खेल सकते बिना पैसे लगाये। लेकिन आप इसमें पैसे नहीं जीत सकते है। इसमें केवल Practice कर सकते है।
  • आप जिस contest में भाग लेना चाहते है और कितना पैसा लगाकर खेलना चाहते है। उस contest को चुने।
  • यहाँ आपको यह जानकारी देखने को मिलेगी की आपको किस Rank पर आने पर कितने रुपये मिलेंगे।
  • इसके बाद Join बटन पर क्लिक करके अपनी Team बनाये। टीम बनाने के लिए आपको 100 point दिए जाते है जिसमे आपको Wicket Keeper, Batsmen, Allrounder, Bowler चुने और Next बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपको अपनी Team का Captain और Vice Captain चुनना है। इन्हें आपको बहुत सोच समझकर चुनना है क्योकि इनके point ज्यादा होने की वजह से आपको Team में Winner बनाते है।
  • इसके बाद Join Contest के बटन पर क्लिक करते ही Contest Charge आपके वॉलेट से कट जाता है और आप Contest में Join हो जाते है।

Note:- ध्यान रहे contest में भाग लेने के लिए आपके My11Circle Wallet में पैसे होना जरुरी है। वरना आप Contest में भाग नहीं ले सकते है। इसलिए गेम में ज्वाइन होने से पहले अपने वॉलेट में पैसे डिपाजिट कर लें।

My 11 Circle Fantasy Cricket Point System

My11Circle में अगर आप पैसे कमाना चाहते है तो आपको Point System के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। क्योकि इन्ही Points के आधार पर आपके हार और जीत का फैसला होता है। जिस User के Point सबसे ज्यादा होंगे वही Game में विजेता बनेगा। चलिए जानते है Fantasy Cricket Point System के बारे में।

Batting Point System in My11Circle

Batting T20
Runs0.5
Four Bonus0.5
Six Bonus1
30 runs bonus2
Half-century Bonus4
Century Bonus8
Dismissal for duck (excluding bowlers)-2
Batting Point System in My 11 Circle

Bowling Point System in My11Circle

BowlingT20
Wicket (except run-out)10
Maiden over Bonus4
3-wicket haul Bonus3
5-wicket haul Bonus6
7-wicket haul Bonus9
Bowling Point System in My11Circle

Fielding Point System in My11Circle

FieldingT20
Catch4
Stumping6
Run-out (Direct)6
Run-out (Multiple players involved)3
Fielding Point System in My11Circle

Strike Rate Point System in My11Circle

कम से कम 20 रन बने हो या 10 गेंदें खेली खेलने पर।

Strike RateT20
Less than 50-3
50 to 74.99-2
75 to 99.99-1
100 to 149.990
150 to 199.992
200 and above4
Strike Rate Point System in My11Circle

Economy Rate Point System in My11Circle

कम से कम 2 Over गेंदबाज़ी की हो।

Economy RateT20
Less than 33
3.00 to 4.492
4.50 to 5.991
6.00 to 7.490
7.50 to 8.99-1
9 and above-2
Economy Rate Point System in My11Circle

Other Point System in My11Circle

OthersT20
Captain MultiplierX2
Vice-Captain MultiplierX1.5
Playing 11 Bonus2
Other Point System in My 11 Circle

ध्यान रखने वाली बात यह है, की खेल चालू होने से पहले अपनी Team को एक बार जरुर चेक करें। क्योकि हो सकता है कोई खिलाडी मैच में नहीं खेल रहा हो। ऐसे में जो खिलाडी नहीं खेला उसके 0 पॉइंट मिलेंगे और जो खिलाडी खेलेगा उसके 2 पॉइंट मिलेंगे।  

My11Circle पैसे कैसे कमाए? (How to Earn Money from My11Circle)

My11Circle app में आप दो तरह से पैसे कमा सकते है। पहला Fantasy Game में भाग लेकर और दूसरा है Refer and Earn प्रोग्राम के जरिये।

Fantasy Game खेलकर My11Circle App में पैसे कमाए।

Fantasy Game में भाग लेने से पहले खेल रहे सभी खिलाडियों के पिछले Performance की जाँच करनी है। उसके बाद जिन खिलाडियों का परफॉरमेंस सबसे बेहतर है उन्हें अपनी Team में शामिल करना है।

इसके बाद आपको चुने हुए 11 खिलाडियों में से Captain और Vice Captain चुनने है। इन दोनों Players के Points ज्यादा मिलते है। और यही दोनों Players आपको लाखो रुपये जीता सकते है। इसलिए इन दोनों सलेक्ट करते समय पूरा ध्यान रखें।

अपनी पूरी टीम को बनाने के बाद आपको Contest में Join होना है। Contest में भाग लेने के आपको कुछ Fees देनी होती है। आपको किस Contest में Join होना है ये पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है।

जब एक बार कोन्टेस्ट में ज्वाइन हो जाते है तो आपको केवल मैच ख़त्म होने का इंतज़ार करना है। जब मैच ख़त्म हो जायेगा तो आपको टोटल Point दिखाई देंगे और साथ ही आपकी Ranking भी दिखाई देगी।

अगर आप 1st Rank हासिल करते है तो Contest के अनुसार आपको सबसे ज्यादा पैसे मिलते है। यह अमाउंट लाखो में भी हो सकती है।

Refer करके My11Circle से पैसे कमाए।

My11Circle app आपको Refferal Income भी देता है। आप अपने Refferal Link उन दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है जो Game खेलने में रूचि रखते है। अगर आपका दोस्त आपके दिए हुए Refer Link से My11Circle App Join करता है तो आपको प्रत्येक Refer पर 51 रुपये मिलते है।

इस तरह से आप कई दोस्तों को Refer लिंक द्वारा जोड़कर बहुत सरे पैसे कम सकते है।

My11Circle से पैसे कैसे निकाले?

My11Circle app में अपने जीते हुए पैसे को निकलने के लिए सबसे पहले आपको अपना बैंक अकाउंट या Paytm, UPI Verify करवाना होता है। जब आप अपने बैंक अकाउंट को वेरीफाई कर देते है तो आप आसानी से पैसे निकल सकते है। My11Circle app पैसे निकलने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले My11Circle app को ओपन करें।
  • इसके बाद “More” ऑप्शन पर क्लिक करके “My Account” पर क्लिक करें।
  • यहाँ आपको “Withdraw” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आप बैंक डिटेल या Paytm डिटेल को डालें।
  • अब आप जितना पैसा निकलना चाहते वह अमाउंट डालें।
  • इसके बाद Withdraw बटन पर क्लिक करें।
  • सभी प्रक्रिया को पूरी करने के बाद आपका पैसा कुछ देर में आपके Bank Account में ट्रान्सफर हो जायेगा।  

इस तरह से आप My11Circle app से पैसे निकल सकते है। चलिए जानते है My11Circle app में पैसे कैसे डालते है।

My11Circle App में पैसे कैसे डाले या Deposit करें?

My11Circle App में किसी Contest में खेलने के लिए पैसे की जरुरत होती है। बिना पैसे लगाये आप Contest में भाग नहीं ले सकते है। अपने My11Circle App में पैसे डालने के लिए निम्न स्टेप को फोलो करें।

  • सबसे पहले My11Circle app को ओपन करें।
  • इसके बाद “More” ऑप्शन पर क्लिक करके “My Account” पर क्लिक करें।
  • अब Add Money पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको जितना अमाउंट Add करना है वो डालें।
  • इसके बाद Paytm, UPI, Debit Card, Credit Card के द्वारा पैसे add करें।

My11Circle Customer Care Number

अगर आपको My11Circle app से सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या है तो आप My11Circle app के Customer care की Help से अपनी समस्या को हल कर सकते है। निचे दिए गए My11Circle app Custmer Care से संपर्क कर सकते है।

My11Circle app Custmer Care Email ID: [email protected]

Video Credit: Saurabh Bijroniya

इन्हें भी पढ़ें:

FAQ for My11Circle app in Hindi

My11Circle app कहाँ की कंपनी है?

My 11 Circle app एक भारतीय Online Fantasy Gaming एप्लीकेशन है। जिसका हेडक्वार्टर मुंबई में स्थित है।

My11Circle app को कब लांच हुआ?

वर्ष 2019 में My11Circle app को Play Games 24X7 Pvt. Ltd. के सह संस्थापक भाविन पंड्या और त्रिविक्रमण ने लांच किया था।

My11Circle app के ब्रांड एम्बेसेडर कौन है?

भारतीय क्रिकेट सौरभ गांगुली My11Circle app के ब्रांड एम्बेसडर है और T20 लीग के ब्रांड एम्बेसडर बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह है।

My11Circle app विजेताओं की लिस्ट।

आप किसी भी कांटेस्ट में जीतने वाले विजेताओं की लिस्ट My11Circle की अधिकारिक वेबसाइट और मोबाइल एप्प में देख सकते है। 

निष्कर्ष: My11Circle App Se Paise Kaise Kamaye?

दोस्तों, उम्मीद है की मैंने आपको My11Circle App क्या है और जानिए Game कैसे खेला जाता जाता है? के बारे में पूरी जानकारी दी है। और उम्मीद करता हु की My11Circle में टीम बनाकर कैसे जीते आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा।

आपको कैसी लगी हमारी My11Circle App क्या है और जानिए Game कैसे खेला जाता जाता है? हमें कमेंट बॉक्स में Comment करके जरूर बताये। इसके अलावा आपके मन में कोई सवाल है तो आप comment box में पूछ सकते है। मै पूरी कोशिश करूँगा आपके सवालो का जवाब देने की।

नमस्ते! मेरा नाम सोनू सिंह है और इस Best Hindi Blog पर अपने पाठकों के लिए नियमित रूप से Blogging, Earn Money, बैंकिंग, इंटरनेट, टेक्नोलॉजी आदि से संबंधित उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करता हूं। साथ ही मैं WeKens.com का Founder भी हूं। हमारे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद!

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.