Net Banking क्या है और इन्टरनेट बैंकिंग कैसे चालू करें? पूरी जानकारी।

Internet Banking: अगर आप बैंक खाता खोलना चाहते हैं या आपके पास पहले से ही बैंक खाता है तो आपको Net Banking क्या है? इसके बारे में पता होना चाहिए। जब से हमारे जीवन में इंटरनेट का उपयोग बढ़ा है, तब से हमारे कई कार्य ऑनलाइन होने लगे हैं। और इंटरनेट हमारी लाइफस्टाइल का हिस्सा बन गया है।

Internet के माध्यम से लगभग सभी प्रकार की जानकारी हासिल कर सकते है, घर बैठे ऑनलाइन शौपिंग कर सकते हैं, अपने दोस्तों के विडियो कॉलिंग पर बात कर सकते है, अपना Exam Preparation कर सकते है, आदि कई कार्य कर सकते है।

इसी प्रकार बैंक द्वारा प्रदान की जाने वाली ऑनलाइन सेवाओं का लाभ हम अपने मोबाइल और लैपटॉप पर इंटरनेट की सहायता से प्राप्त कर सकते हैं। बैंक द्वारा दी जाने वाली ऑनलाइन सर्विस को हम Internet Banking कहते हैं।

अगर आप नहीं जानते है की नेट बैंकिंग क्या होती है और इसके लाभ क्या है? तो इस लेख में हम इससे जुडी सभी जानकारियों को विस्तार से जानेंगे।

Net Banking क्या है? (What is Intenet Banking in Hindi)

Net Banking एक इलेक्ट्रॉनिक भुगतान प्रणाली (e-Payment System) है, जिसे ऑनलाइन बैंकिंग या इंटरनेट बैंकिंग के रूप में भी जाना जाता है। बैंक या अन्य वित्तीय संस्थान अपने ग्राहकों को यह सुविधा प्रदान करते हैं, जिसके माध्यम से बैंक ग्राहक घर बैठे बैंक की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं।

Internet Banking की मदद से बैंक खाते से जुड़े कई तरह के कार्य आप घर बैठे ऑनलाइन कर सकते है। जैसे एक बैंक खाते से दुसरे बैंक खाते में पैसे ट्रान्सफर करना, दैनिक उपयोगी बिलों का भुगतान, ऑनलाइन शौपिंग, FASTag Recharge, ऑनलाइन टिकेट बुकिंग, आदि कैसे जरुरी भुगतान कर सकते है।

ई-बैंकिंग से क्या लाभ है?(Benefit of Net Banking)

अगर आप ज्यादा व्यस्त रहते और बैंक में जाने का समय नहीं मिलता है तो आपके लिए इन्टरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करना फायदेमंद साबित हो सकता है। चलिए जानते है इन्टरनेट बैंकिंग के क्या फायदे है।

  • नेट बैंकिंग की मदद से हम अपने बैंक खाते का बैलेंस, स्टेटमेंट, पासबुक, प्राप्त कर सकते है।
  • बिना बैंक जाये Debit Card के लिए हम Apply कर सकते हैं।
  • इन्टरनेट बैंकिंग की मदद से RTGS, IMPS, NEFT द्वारा हम एक बैंक खाते से किसी भी बैंक खाते में पैसे ट्रान्सफर कर सकते है।
  • Net Banking के मदद से हम ऑनलाइन शौपिंग का भुगतान कर सकते है।
  • ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से हम अपना मोबाइल रिचार्ज, DTH रिचार्ज, FASTag रिचार्ज, Electricity Bill, Water Bill, आदि का भुगतान कर सकते है।
  • नेट बैंकिंग की मदद से हम कई प्रकार के अन्य खाते खोल सकते है जैसे RD Account (Reccuring Deposit Account), FD (Fixed Deposit Account),आदि।
  • ऑनलाइन बैंकिंग के द्वारा हम टिकेट बुकिंग कर सकते है। जैसे रेलवे टिकेट, ऐरोप्लाने टिकेट, मूवी टिकेट, आदि।
  • बैंक की छुट्टी होने के बाद भी इन्टरनेट बैंकिंग द्वारा किसी को पैसे ट्रान्सफर कर सकते है।

इसके अलावा और भी कई तरह के पेमेंट का भुगतान ऑनलाइन बैंकिंग की मदद से कर सकते है।

इंटरनेट बैंकिंग के नुकसान (Disadvantage of Net Banking)

अगर आप Internet Banking का उपयोग सावधानी पूर्वक करते है तो आपको इसका फायदा मिलता है लेकिन अगर आप सावधानी नहीं रखते है तो आपको इसका नुकसान भी हो सकता है। जो की निम्न प्रकार से है।   

  • नेट बैंकिंग की मदद से पैसे ट्रान्सफर करते समय गलती से किसी अन्य खाते में पैसे ट्रान्सफर हो जाने पर आपको परेशानी हो सकती है।
  • नेट बैंकिंग इस्तेमाल करते समय सावधानियां नहीं रखते है तो आपकी थोड़ी सी लापरवाही से आपका बैंक खाता हैक हो सकता है।
  • नए लोगो को इन्टरनेट बैंकिंग का उपयोग करने थोड़ी परेशानी होती है।
  • अगर आपका USER और Password किसी गलत व्यक्ति के हाथो में लग जाने पर आपको धन हानि हो सकती है। इसलिए आपको यूजर और पासवर्ड को सुरक्षित रखना चाहिए।
  • कई बार बैंकिंग Server डाउन होने से इंटरनेट बैंकिंग इस्तेमाल करने में परेशानी होती है।

ऑनलाइन बैंकिंग करते समय ध्यान रखने वाली मुख्य बातें।

ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल करते समय आपको बहुत सावधानी रखने की जरुरत होती है। चलिए जानते है हमें किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

  • नेट बैंकिंग का इस्तेमान कभी भी Cyfer Cafe में नहीं करें। क्योकि यह एक पब्लिक प्लेस है जिसकी वजह से आपकी बैंक जानकारी Leak होने का खतरा बना रहता है।
  • अपने नेट बैंकिग पासवर्ड को समय-समय पर बदलते रहें। इससे अकाउंट हैक होने का खतरा कम हो जाते है।
  • अपने Net Banking पासवर्ड को हमेशा Strong बनाएं।
  • नेट बैंकिंग का इस्तेमाल किसी और व्यक्ति के सामने नहीं करें।
  • इन्टरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल किसी अन्य व्यक्ति के साथ शेयर नहीं करें।
  • जिस भी Device में नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते है उसमे Best Antivirus Software का इस्तेमाल करें।
  • नेट बैंकिंग से सम्बंधित किसी भी तरह की समस्या होने पर अपनी बैंक ब्रांच में जाकर संपर्क करें।
  • इन्टरनेट बैंकिंग को अपने ही Device पर इस्तेमाल करें।

नेट बैंकिंग कैसे चालू करें? (How Start Internet Banking)

Net Banking शुरू करने के लिए आपके पास किसी भी बैंक में एक Bank Account होना चाहिए। नेट बैंकिंग सुविधा दोनों प्रकार के खातों में उपलब्ध है, चाहे वह Saving Account हो या Current Account । बशर्ते कि आपका बैंक यह सुविधा प्रदान करे।

यदि आप बैंक में नया खाता खोलते हैं तो फॉर्म भरते समय आपसे Internet Banking Service के बारे में पूछा जाएगा। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए “YES” का विकल्प भरना होगा। इसके बाद बैंक आपके खाते में यह सेवा शुरू करेगा और आपको यूजर नेम और पासवर्ड देगा।

लेकिन आपके पास पहले से बैंक खाता है और आप नेट बैंकिंग की सुविधा लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपनी बैंक शाखा में जाकर Net Banking Service Form भरकर आवेदन करना होगा। इसके बाद बैंक आपके Request को स्वीकार कर नेट बैंकिंग की सुविधा प्रदान करेगा।

आप मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग की सुविधा के लिए एक फॉर्म में Apply कर सकते है। आपको अलग से फॉर्म भरने की जरुरत नहीं है।

नेट बैंकिंग कैसे यूज करते हैं? (How to use Net Banking)

बैंक द्वारा नेट बैंकिंग की सुविधा मिल जाने का बाद आपको User Name और Password मिलता है। नेट बैंकिंग का उपयोग करने के लिए आपको बैंक की अधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना है।

ध्यान रखने वाली बात यह है की आपको बैंक की अधिकारिक वेबसाइट के अलावा किसी अन्य वेबसाइट के माध्यम से लॉग इन करने की कोशिश कभी नहीं करें।

बैंक की अधिकारिक वेबसाइट के बारे में पता करने के लिए बैंक से संपर्क कर सकते है। या आपको जो यूजर नाम और पासवर्ड मिलता है उसमे बैंक की अधिकारी वेबसाइट का विवरण होता है।

बैंक की अधिकारिक वेबसाइट खोलने के बाद अपने User ID और Password डालकर लॉग इन करें। इसके बाद बताये गए स्टेप को फॉलो करें। मांगी गयी सभी जानकारी को सही तरीके से भरें।

गलत जानकारी भरने पर नेट बैंकिंग सर्विस बंद भी हो सकती है। पुनः इस सर्विस को चालू करवाने के लिए आपको बैंक के चक्कर काटने पड़ेंगे।

अगर आपको लॉग इन करने में कोई समस्या आती है तो बैंक द्वारा दी गयी Login Guideline को फॉलो करे। या बैंक से संपर्क करके इसके बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Net Banking की सुविधा कौन-कौन सी बैंक प्रदान करती है?

वर्तमान समय में भारत की लगभग सभी बैंकों में इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध है। सभी बैंकें अपने ग्राहकों मुफ्त में इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा प्रदान करती है। इसके लिए बैंक ग्राहकों को अलग से कोई चार्ज नहीं देना होता है। लेकिन वितीय लेनदेन करने पर आपको कुछ चार्जेज देने होते है जो प्रत्येक बैंक के अलग-अलग होते है।

हम यहाँ आपको प्रचलित बैंकों के नाम बता रहें है जो नेट बैंकिंग की सुविधा प्रदान करती है।

  • State Bank of India (SBI)
  • Allahabad Bank
  • ICICI Bank
  • Axis Bank
  • Bank of Baroda (BOB)
  • Canera Bank
  • HDFC Bank
  • IDBI Bank
  • Punjab National Bank
  • Union Bank of India
  • Bank of India
  • Central Bank
  • Indian Oversease Bank  

इन सभी बैंकों के अलावा भी कई बैंक है जो अपने ग्राहकों ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा मुहैया करवाती है। आपकी बैंक नेट बैंकिंग सर्विस प्रदान करती है या नहीं इसकी जानकारी अपनी बैंक ब्रांच से प्राप्त कर सकते है।

अगर आपकी बैंक नेट बैंकिंग सुविधा देती है तो आप आसानी से इस सर्विस का इस्तेमाल कर सकते है।

हम Net Banking से क्या काम कर सकते है?

नेट बैंकिंग की मदद से आप बैंक खाते से जुड़े कई प्रकार के कार्य कर सकते है। जो की निम्न है।

  • बैंक बैलेंस की जानकारी।
  • बैंक स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते है।
  • ऑनलाइन किसी भी अन्य खाते में पैसे ट्रान्सफर कर सकते।
  • क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान कर सकते है।
  • दैनिक बिल जैसे-इलेक्ट्रिसिटी, पानी, टेलीफोन, गैस, मोबाइल, आदि का भुगतान कर सकते है।
  • ऑनलाइन शौपिंग का भुगतान कर सकते है।
  • अपने कॉलेज, स्कूल, इंस्टिट्यूट, आदि के Fees का भुगतान कर सकते है।
  • इनकम टैक्स, सेल टैक्स, GST का भुगतान कर सकते है।  

Net Banking और Mobile Banking में क्या अंतर है?

नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग में कोई खास अंतर नहीं होता है। क्योकि जो काम हम नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते है वाही काम हम मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से कर सकते है।

नेट बैंकिंग सेवा बैंकों द्वारा अपने ग्राहकों प्रदान की जाने वाली एक ऑनलाइन सर्विस है। जिसका इस्तेमाल करने के लिए लैपटॉप, कंप्यूटर या मोबाइल में किसी Internet Browser का उपयोग करके बैंक की अधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करना होता है। इस सेवा को पहली बार वर्ष 1999 में आईसीआईसीआई बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए शुरू किया था।

जबकि मोबाइल बैंकिंग एक ऐसी सर्विस है जिसमे बैंक अपने ग्राहकों मोबाइल डिवाइस के द्वारा बैंक खाते तक पहुचने की अनुमति प्रदान करता है। इस सेवा का लाभ लेने के लिए हमें बैंक की अधिकारिक मोबाइल एप्लीकेशन जरुरत होती है।  

Net Banking आईडी क्या होती है?

Net Banking का उपयोग करने के लिए बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को दी जाने वाली User ID को Net Banking ID कहा जाता है। जिसका उपयोग नेट बैंकिंग में Login करने के लिए किया जाता है। और यह आईडी हर नेट बैंकिंग यूजर के लिए अलग होती है।

नेट बैंकिंग और यूपीआई में क्या अंतर है? (Internet Banking vs UPI)

नेट बैंकिंग और यूपीआई दोनों ही e-Payment करने का एक तरीका है। लेकिन दोनों में कुछ अंतर है जो निम्न प्रकार से है।

इंटरनेट बैंकिंग (Net Banking) यूपीआई (UPI)
पैसे भेजने के लिए भुगतान प्राप्त करने वाले व्यक्ति का बैंक विवरण भरने होते है।UPI में आप बिना बैंक जानकारी के पैसे भेज सकते है।
नेट बैंकिंग में एक खाते से दूसरे बैंक खाते में पैसे ट्रान्सफर होने में करीब 2 से 4 घंटे का समय लगता है।यूपीआई के माध्यम से भेजा गया पैसा तुरंत प्राप्त हो जाता है।  
Net Banking भुगतान करने की एक Slow प्रक्रिया है।UPI भुगतान करने की एक बहुत ही तेज प्रक्रिया है।
इंटरनेट बैंकिंग को समझाने लिए नए व्यक्ति को थोडा समय लगता है।UPI को समझना नए व्यक्ति के लिए बहुत ही आसान है।
Net Banking का इंटरफ़ेस समझाने में थोड़ी परेशानी होती है।यूपीआई का इंटरफ़ेस बहुत ही सरल होता है।
नेट बैंकिंग में पैसे ट्रान्सफर करने की कोई सीमा नहीं होती है।UPI में आप केवल 1 लाख रुपये तक पैसे भेज सकते है।
इंटरनेट बैंकिंग में पैसे ट्रान्सफर करने के लिए आपको चार्जेज देने होते है।UPI के माध्यम से आप बिना किसी शुल्क के पैसे भेज सकते है।
Difference of Net Banking vs UPI

इन्हें भी पढ़ें:

निष्कर्ष: ऑनलाइन बैंकिंग क्या है हिंदी में।

इस लेख में आपने जाना की Net Banking क्या है और Internet Banking कैसे चालू करें? उम्मीद करते है यह जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी। यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके बताएं।

अब आप समझ गए होंगे की नेट बैंकिंग के लाभ क्या है? अगर आपको जानकारी पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें। ताकि यह जानकारी ज्यादा से ज्यादा से लोगो मिल सके।

अगर आपके मन में Net Banking से सम्बंधित किसी प्रकार का सवाल है तो कमेंट करके पूछ सकते है। हम आपके सवालो का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।

नमस्ते! मेरा नाम सोनू सिंह है और इस Best Hindi Blog पर अपने पाठकों के लिए नियमित रूप से Blogging, Earn Money, बैंकिंग, इंटरनेट, टेक्नोलॉजी आदि से संबंधित उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करता हूं। साथ ही मैं WeKens.com का Founder भी हूं। हमारे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद!

2 thoughts on “Net Banking क्या है और इन्टरनेट बैंकिंग कैसे चालू करें? पूरी जानकारी।”

  1. Very wonderful, you have published this post very well written, explained everything in detail, Very helpful airtcle. I am also a blogger but so wonderful…

    Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.