एनएसडीएल (NSDL) क्या हैं और इसके कार्य क्या है? NSDL Full Form in Hindi

NSDL Kya Hai in Hindi: यदि आप शेयर मार्केट में निवेश करते है तो आपने NSDL का नाम अवश्य सुना होगा। यदि आप नहीं जानते है कि NSDL क्या है और इसका उद्देश्य और कार्य क्या है? तो आपको इसके बारे में जानकारी अवश्य होनी चाहिए।

जिस प्रकार हम पैसे को सुरक्षित रखने के लिए हमारे पैसो को बैंक में डिपाजिट करते है, उसी प्रकार हमारे बांड्स, सिक्योरिटीज, शेयर, या डीबेंचेर, आदि एनएसडीएल डिपाजिटरी में इलेक्ट्रॉनिक रूप में सुरक्षित रखे जाते है।

भारत में मुख्य रूप से दो प्रकार की डिपाजिटरी कार्य करती है, पहली NSDL और दूसरी CDSL. इस लेख में हम NSDL डिपाजिटरी के बारे में जानेंगे। और इस लेख के माध्यम से जानेंगे की एनएसडीएल के कार्य और उद्देश्य क्या है? साथ हम जानेंगे इससे हमें क्या फायदे और नुकसान है।

NSDL क्या हैं? (What is NSDL in Hindi)

NSDL भारत की पहली और सबसे बड़ी सेंट्रल सिक्योरिटीज डिपाजिटरी है, यह मुख्य रूप से डिपाजिटरी और डीमेट अकाउंट की सेवाएँ प्रदान करती है। जिसमे निवेशको के शेयर, सरकारी प्रतिभूतियाँ, बांड्स, डिबेंचर, आदि को इलेक्ट्रॉनिक रूप में स्टोर करती है। साथ ही निवेशको के Demat Account को मैनेज करती है।

एनएसडीएल की स्थापन डिपाजिटरी एक्ट 1966 अधिनियम के अंतर्गत की गयी थी, जिसका मुख्य उद्देश्य कागजी कार्यवाही में होने वाली देरी से निवेशको को छुटकारा दिलाना था और प्रतिभूतियों को सुरक्षा प्रदान करना है।

जिस तरह बैंक ग्राहकों के पैसे को डिजिटल रूप में सुरक्षित रखता है, उसी तरह NSDL भी निवेशको के डीमेट अकाउंट और डिपाजिटरी को डिजिटल रूप में जमा रखता है। यह भारत के सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज NSE से सीधे तौर पर जुडी है।

आपको बता दें कि स्टॉक ब्रोकर के माध्यम से जितने भी निवेशको के Demat Account खोले जाते है, वे सभी डिपाजिटरी में ही खोले जाते है।

NSDL का पूरा नाम क्या है? (NSDL Full form in Hindi)

NSDL का पूरा नाम “National Securities Depository Limited” है, जिसका हिंदी अर्थ “राष्ट्रीय प्रतिभूति निक्षेपागार लिमिटेड” होता है। इसकी स्थापना डिपाजिटरी एक्ट 1966 अधिनियम के अंतर्गत की गयी थी और इसका मुख्यालय मुम्बई, भारत में स्थित है।

एनएसडीएल की स्थापना कब हुई?

NSDL की स्थापना 8 नवंबर 1996 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुई थी, जो दुनिया की पहली इलेक्ट्रॉनिक डिपॉजिटरी है। इस संगठन को एनएसई के सहयोग से कई बैंकों द्वारा स्पोंसर किया गया था और वर्तमान में एनएसडीएल को एनएसई और आईडीबीआई बैंक द्वारा प्रोमोट किया जाता है।

एनएसडीएल के उद्देश्य क्या है? (Objective of NSDL in Hindi)

  • NSDL का मुख्य उद्देश्य वित्तीय बाजार में कागजी कारवाही सम्बन्धी समस्या को कम करना है।
  • स्टॉक ब्रोकर्स द्वारा शेयर मार्केट में निवेशको के डिपाजिटरी और डीमेट अकाउंट को इलेक्ट्रॉनिक फॉर्मेट में सुरक्षित रखना है।
  • एनएसडीएल का उद्देश्य भारतीय बाजार में रिस्क और लागत को कम कर उसकी क्षमता को बढ़ाना है।
  • निवेशको की समस्या का तुरंत निपटान कर भारतीय शेयर बाजार की विश्वसनीयता और सुरक्षा को बनाये रखना है।
  • भारतीय वित्तीय बाजार आर्थिक रूप से विकास करने के लिए नए प्रोडक्ट और सर्विस को Development करता है।

NSDL के कार्य क्या है?

भारतीय वित्तीय बाजार में NSDL के मुख्य कार्य निम्न प्रकार से है।

  • निवेशको के प्रतिभूतियों का लेखा-जोख NSDL द्वारा किया जाता है।
  • शेयर बाजार में निवेशको द्वारा किये गए प्रतिदिन लेनदेन पर निगरानी रखना एनएसडीएल का कार्य है।
  • निवेशको के द्वारा किये गए किसी भी लेनदेन की देखभाल और सुरक्षा प्रदान करना एनएसडीएल का कार्य है।
  • शेयर बाजार में निवेशको के Demat Account खोलने और उन्हें मैनेज करने का कार्य एनएसडीएल द्वारा किया जाता है।
  • निवेशको के शेयर, बांड्स, सरकारी प्रतिभूतियाँ, और डीबेंचर को डिजिटल रूप में सुरक्षित स्टोर करना एनएसडीएल का कार्य है।
  • ग्राहकों के PAN कार्ड बनाना और उन्हें मैनेज करना NSDL का कार्य है।

एनएसडीएल के शेयर होल्डर।

NSDL के मुख्य शेयर धारक निम्न है।

  • केनरा बैंक
  • स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
  • ओरिएंटल बैंक ऑफ़ इंडिया
  • एक्सिस बैंक
  • एचडीएफसी बैंक
  • एचएसबीसी बैंक
  • देना बैंक

एनएसडीएल के फायदे क्या है? (Advantage of NSDL)

यदि आप एक निवेशक है और NSDL में अकाउंट खुलवाते है तो आपको निम्न लाभ मिलते है।

  • सभी जानकारी ऑनलाइन स्टोर से कागजी कार्यवाही में कम समय लगता है।
  • NSDL की वजह से आप कम निवेश में भी शेयर मार्केट में ट्रेडिंग शुरू कर सकते है।
  • एनएसडीएल आपको नॉमिनेशन की सुविधा प्रदान करता है।
  • फिजिकल प्रमाण पत्रों के रख-रखाव से छुटकारा दिलाता है।
  • निवेशक अपने द्वारा ख़रीदे गए सिक्योरिटीज की जानकारी तुरंत प्राप्त कर सकता है।
  • एनएसडीएल के आने से पहले शेयर मार्केट के किसी भी कागजी कार्यवाही को करने में 2 से 3 दिनों का समय लगता था, लेकिन अब निवेशक अपने फण्ड को तुरंत ट्रान्सफर कर सकता है और सिक्योरिटीज का रजिस्ट्रेशन कर सकता है।
  • प्रमाण-पत्रों में में होने वाली गलतियों को समाप्त करता है।
  • शेयर मार्केट में निवेशक और ब्रोकर्स के बिच विश्वसनीयता बनाये रखने में सहायता करता है।
  • शेयर मार्केट में एनएसडीएल बेहतर संचार सुविधा बनाये रखता है।

एनएसडीएल के नुकसान क्या है? (Disadvantage of NSDL)

NSDL के आने से कुछ नुकसान भी है, जो निम्न प्रकार से है।

  • एनएसडीएल का सम्पूर्ण कार्य ऑनलाइन क्या जाता है, इसलिए ऑनलाइन धोखा धडी की सम्भावना बढ़ जाती है। इसलिए आप आप NSDL से प्राप्त यूजर आईडी और पासवर्ड को सुरक्षित रखें।
  • यदि आप एक ऑनलाइन यूजर नहीं है, तो इसके साथ कार्य करने में थोड़ी परेशानी हो सकती है।

इन्हें भी पढ़ें:

FAQ of NSDL Kya Hai in Hindi

एनएसडीएल क्या है?

एनएसडीएल एक भारत सरकार द्वारा संचालित डिपाजिटरी है, जो निवेशको के सरकारी बांड्स, शेयर, सिक्योरिटीज, डीबेंचर, आदि को डिजिटल रूप में स्टोर रखती है।

NSDL की स्थापना कब हुई थी?

एनएसडीएल की स्थापन वर्ष 1996 में डिपाजिटरी एक्ट 1966 अधिनियम के अंतर्गत की गयी थी। जिसे स्थापित करने में NSE के साथ कई बैंकों ने स्पोंसर किया था।

एनएसडीएल का ऑफिस कहाँ पर है?

एनएसडीएल का ऑफिस मुम्बई, भारत में स्थित है।

NSDL का Full Form क्या है?

NSDL का फुल फॉर्म National Securities Depository Limited है, जिसे हिंदी में राष्ट्रीय प्रतिभूति भंडार लिमिटेड कहते है।

निष्कर्ष: एनएसडीएल क्या है हिंदी में

इस लेख में आपने जाना की NSDL क्या है और एनएसडीएल का पूरा नाम क्या है? साथ ही आपने समझा की एनएसडीएल के कार्य, फायदे और नुकसान क्या है।

हमें उमीद है आपको इस लेख से एनएसडीएल के बारे में समझने में मदद मिली होगी। यदि आप चाहते है की अन्य लोग भी एनएसडीएल के बारे में जाने तो इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

नमस्ते! मेरा नाम सोनू सिंह है और इस Best Hindi Blog पर अपने पाठकों के लिए नियमित रूप से Blogging, Earn Money, बैंकिंग, इंटरनेट, टेक्नोलॉजी आदि से संबंधित उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करता हूं। साथ ही मैं WeKens.com का Founder भी हूं। हमारे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद!

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.