Online EPF Withdrawal कैसे करें? पीएफ कैसे निकालें 2020

Online EPF Withdrawal कैसे करें?– PF (Provident Fund) का पैसा निकलना अब बहुत ही आसान हो गया है। पहले अपना PF withdrawal करने में बहुत समय लगता था। लेकिन जब से EPFO ने UAN (Universal Account Number) सर्विस चालू किया है तब से सभी कर्मचारियों के लिए Online EPF Claim करना बहुत ही आसान हो गया है गया है।

भारत सरकार ने सभी कर्मचारियों की सुविधा को ध्यान रखते हुए PF withdrawal प्रक्रिया को आसान बनाया है। यह सुविधा वर्ष 2014 से शुरू हुई है। अब आप PF का पैसा Offline और Online दोनों तरीको से निकल सकते है।

Online Provident Fund (PF) withdrawal करने के लिए आपके पास आधार (Aadhaar Card) होना बहुत जरुरी है। जैसा की आप सभी जानते होंगे की पहले PF निकलने में करीब 1 माह से ऊपर का समय लग जाता था। और हमें बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब सरकार ने pf withrawal करने की प्रक्रिया का बहुत ही आसान बना दिया है। जिसका लाभ बहुत से कर्मचारियों को मिल रहा है।

चलिए हम आपको बताते की आप अपना PF का पैसा ऑनलाइन कैसे निकल सकते है।

Online EPF खाते से पैसा निकालने के लिए कुछ नियम और शर्तें हैं .

PF खाते से ऑनलाइन पैसा निकलने की शर्ते निम्न है।

  • UAN Active होना चाहिए। यदि आपका UAN एक्टिव नहीं है तो यह लेख पढ़ें “UAN Number क्या है ? UAN Number Activate कैसे करें? पढ़ कर आसानी से UAN एक्टिव कर सकते है।
  • UAN खाते से आपका चालू मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ होना चाहिए।
  • PF खाते से जुड़ा आपका बैंक अकाउंट आपके आधार (Aadhar Card) से लिंक होना चाहिए।
  • UAN अकाउंट में आपकी E-KYC अपडेट होनी चाहिए। यानि आपका कंपनी की तरफ से e-KYC (Aadhar Card, PAN Card , Bank Details) की मंजूरी और वेरिफिकेशन होना जरूरी है.
  • यदि आपकी KYC या Bank Details पूरी नहीं हैं तो निकासी का क्लेम न भरें।
  • आवेदन करने से पहले आपके UAN अकाउंट में Log-in करके ‘Manage’ ऑप्शन में जाएं। और ‘KYC’ पर क्लिक करके Aadhar Number, PAN Number और बैंक डिटेल्स दें।
  • नौकरी छोड़ने के कम से कम दो महीने के बाद Online Withdrawal सुविधा को इस्तेमाल किया जा सकता है।  
  • नौकरी छोड़ने के तुरन्त बाद Online PF Claim करने पर आपको असुविधा हो सकती है। साथ ही इसके लिए कंपनी की मंजूरी मिलना जरूरी है।
  • फाइनल PF Withdrawal की स्थिति में Service History में Date of Exit मेंशन होना चाहिए।

Online PF कब निकल सकते है?

आप निम्नलिखित परिस्थितियों में Online PF withdrawal के लिए Apply कर सकते है।

  • नौकरी के दौरान अपने PF बैलेंस का कुछ हिस्सा निकल सकते है।
  • नौकरी छोड़ने के बाद।
  • एक माह से अधिक समय तक बिना नौकरी के रहने पर PF का 75% हिस्सा withdrawal कर सकते है। बाकि EPF का 25% हिस्सा नौकरी छूटने के दो माह बाद withdrawal कर सकते है।
  • रिटायरमेंट के बाद पेंशन पाने के लिए।
  • मेडिकल इमरजेंसी में PF का पैसा निकाल सकते है। आप स्वयं, पत्नी, बच्चों या फिर माता-पिता के इलाज के लिए पैसे चाहते हैं तो आप अपनी वेतन का 6 गुना या PF की पूरी रकम, जो भी कम हो, निकाल सकते हैं। किसी गंभीर बीमारी की स्थिति में भी आप PF Account से पैसे Withdrawal कर सकते हैं। जिसके लिए आपको एक महीने या अधिक समय तक अस्पताल में दाखिल (Admit) रहने का सबूत, Leave Certificate, और ESI की सुविधा नहीं दी जाने की घोषणा के बारे में Employer या ESI द्वारा जारी Certificate की जरूरत होती है।

Online EPF निकलने के फ़ायदे।

यदि आप Online Epf Claim करते है तो आपको बहुत से फायदे होते है। जिसे हम निम्न प्रकार से समझ सकते है।

  • Online PF निकलने की प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल होती है। जो की बहुत ही सरल होती है। जिसके द्वारा आप अपनी प्रहचान को ऑनलाइन प्रमाणित कर इसका लाभ उठा सकते है।
  • Online PF निकलने की प्रक्रिया को आप कुछ ही घंटो में पूरा कर सकते है। जबकि Offline PF निकलने की प्रक्रिया में महीनो लग जाते है।
  • ऑनलाइन PF निकलने के लिए EPFO डिपार्टमेंट में जाने की जरुरत नहीं है। और ना ही किसी एम्प्लायर के हस्ताक्षर की जरुरत होती है।
  • Online EPF withdrawal प्रक्रिया अपनाने पर आपकी PF राशि 7-15 दिनों में आपके बैंक खाते में प्राप्त हो जाती है। जबकि Offline PF withdrawal प्रक्रिया में 2-3 महीने लग जाते है।
  • Online EPF Withdrawal में किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है। जबकि offline प्रक्रिया में बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

Online PF Withdrawal कैसे करें ?

  • सबसे पहले https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पोर्टल Portal में Login करें।
  • Online Services‘ टैब पर क्लिक करके ‘क्‍लेम’ फॉर्म 31,19,10C और 10D का चयन करें।
  • अगले पृष्ठ में मेंबर की जानकारी दर्शायी जाती है।  
  • इसके बाद मेंबर रजिस्टर्ड बैंक खाते के अंतिम चार अंकों को डालना होता है।
  • इसके बाद एक पॉपअप विंडो (Certificate of Undertaking) खुलेगी यहाँ “YES” बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब मेंबर को ‘Procced for Claim‘ पर क्लिक करना है।
  • PF Withdrawal विकल्‍प का चयन करके कितनी राशि निकालनी है उसे अपडेट करें।
  • Bank Cheque को Scan करके अपलोड करें। इसके बाद UAN मेंबर के Address को दर्ज करें।
  • सभी जानकारी भरने के बाद ‘Agree‘ को सलेक्ट करें।
  • इसके बाद “Get Aadhaar OTP” पर क्लिक करें।
  • आपके Aadhaar में registered मोबाइल नंबर पर OTP (One Time Password) आएगा। उसे दर्ज करके Submit करें।
  • इसके बाद आपका PF claim Form Submit हो जायेगा। आप चाहें तो इसका स्टेटस “Track Claim Status” में चैक कर सकते है।

Online EPF का पूरा पैसा कैसे निकालें ?

PF का पूरा पैसा निकलने के लिए हमें दो Form 19 और 10C भरने की जरुरत होती है। जिसमे हमारा PF और Pension का पूरा पैसा Withdrawal हो जाता है। लेकिन आप पूरा पैसा जभी withdrawal कर सकते है तब आप नौकरी छोड़ चुके हों और UAN portal पर Service History में Date of Exit दर्ज किया गया हो। इसके अलावा आपकी KYC अपडेट हो – जैसे – बैंक डिटेल्स, PAN Number और Aadhaar number approved और Verify हो।

यदि आपकी KYC अपडेट है, तो आप आसानी से Online EPF Withdrawal कर सकते है। चलिए जानते है किस तरह फॉर्म 19 और 10C भरना है।

Online EPF Withdrawal Form 19 कैसे भरें?

  • सबसे पहले UAN पोर्टल पर Login करें। “https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/
UAN login
UAN login
  • Online Services‘ टैब पर क्लिक करके ‘क्‍लेम’ फॉर्म 31,19,10C और 10D का चयन करें।
UAN-Member-Online-Services
UAN-Member-Online-Services
  • अगले पृष्ठ में मेंबर की जानकारी दर्शायी जाती है।  
  • इसके बाद UAN मेंबर रजिस्टर्ड बैंक खाते के अंतिम चार अंकों को दर्ज कर Verify करें।
Online EPF Withrawal Claim
Online EPF Withrawal Claim
  • इसके बाद एक पॉपअप विंडो (Certificate of Undertaking) खुलेगी यहाँ “YES” बटन पर क्लिक कर देना है।
ONLINE-PF-CLAIM-UNDERTAKING
ONLINE-PF-CLAIM-UNDERTAKING
  • अब मेंबर को ‘Procced for Claim‘ पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने Online Claim पेज ओपन हो जायेगा।
  • यहाँ पर UAN मेंबर की सभी जानकारी दिखाई देगी। जिसमे निचे की तरफ ऑप्शन ” I want apply for” पर form 19 का चयन करना है।
FORM-19
FORM-19
  • अब UAN मेंबर को form 19 कुछ जानकारिया दर्ज करनी है। जो इस प्रकार है।
  • Upload Form 15G– यही आपकी नौकरी 5 वर्ष की अवधि से कम है और आपकी PF राशि 50000 से अधिक है, तो ऐसे मामले में आपको Form 15G भरना जरुरी है. अन्यथा आपके PF राशि से 10% से 34 % तक TDS कट जाता है। और यदि आपकी नौकरी 5 से अधिक है अथवा PF राशि 50000 से कम है तो आपको ऐसी स्थिति में आपको कुछ करने की जरुरत नहीं है।
  • Employee Address: यहाँ पर UAN मेंबर का सम्पूर्ण पता दर्ज करना है।
  • Upload Scan Copy of Bank Cheque /Passbook – यहाँ पर आपको अपने बैंक चेक या बैंक पासबुक की Scan copy upload करना है। जिसमे आपका नाम, बैंक खाता नंबर , आई एफ एस सी कोड साफ़ नजर आना चाहिए। जिसकी साइज 100 Kbps से 500Kbps तक होना चाहिए।
  • इन सभी जानकारियों को दर्ज करने के बाद आपका Form 19 पूर्ण हो जायेगा। इसके बाद निचे चेक बॉक्स पर क्लिक करना है और “Get Aadhaar OTP” पर क्लिक कर देना है।
ONLINE-EPF-WITHDRAWAL-GET-AADHAAR-OTP
ONLINE-EPF-WITHDRAWAL-GET-AADHAAR-OTP
  • इसके बाद आपके Aadhaar में registered मोबाइल नंबर पर OTP (One Time Password) आएगा। उसे दर्ज करके Submit करें।
ONLINE-EPF-WITHDRAWAL-ENTER-AADHAAR-OTP
ONLINE-EPF-WITHDRAWAL-ENTER-AADHAAR-OTP
  • इसके बाद आपका PF claim Form Submit हो जायेगा। इसके बाद आपको एक पॉपअप में रिसीव डाउनलोड करने को मिल जायेगा। आप चाहें तो इसका स्टेटस “Track Claim Status” में चैक कर सकते है।

उम्मीद है हमने PF क्लेम के लिए form19 भरना सिख लिया है। अब हमें PF Pension राशि निकलने के लिए Form 10C कैसे भरना है सीखते है।

PF Withdrawal Form 10c कैसे भरें?

  • सबसे पहले UAN पोर्टल पर लॉगिन करें।
  • Online Services‘ टैब पर क्लिक करके “क्‍लेम’ फॉर्म 31,19,10C और 10D” का चयन करें।
  • अगले पृष्ठ में मेंबर की जानकारी दर्शायी जाती है।  
  • इसके बाद मेंबर रजिस्टर्ड बैंक खाते के अंतिम चार अंकों को दर्ज कर Verify करें।
  • इसके बाद एक पॉपअप विंडो खुलेगा यहाँ “YES” बटन पर क्लिक कर देना है। और ‘Procced for Claim‘ पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने Online Claim पेज ओपन हो जायेगा।
  • यहाँ पर UAN मेंबर की सभी जानकारी दिखाई देगी। जिसमे निचे की तरफ ऑप्शन “I want apply for” पर form 10c का चयन करना है।
FORM-10C
FORM-10C
  • अब UAN मेंबर को form 10c कुछ जानकारिया दर्ज करनी है। जो इस प्रकार है।
  • Employee Address: यहाँ पर UAN मेंबर का सम्पूर्ण पता दर्ज करना है।
  • Upload Scan Copy of Bank Cheque /Passbook – यहाँ पर आपको अपने बैंक चेक या बैंक पासबुक की Scan copy upload करना है। जिसमे आपका नाम, बैंक खाता नंबर , आई एफ एस सी कोड साफ़ नजर आना चाहिए। जिसकी साइज 100 Kbps से 500Kbps तक होना चाहिए।
  • इन सभी जानकारियों को दर्ज करने के बाद आपका Form10c पूर्ण हो जायेगा। इसके बाद निचे चेक बॉक्स पर क्लिक करना है और “Get Aadhaar OTP” पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके Aadhaar में registered मोबाइल नंबर पर OTP (One Time Password) आएगा। उसे दर्ज करके Submit करें।
  • इसके बाद आपका PF Pension claim Form Submit हो जायेगा। इसके बाद आपको एक पॉपअप में रिसीव डाउनलोड करने को मिल जायेगा। आप चाहें तो इसका स्टेटस “Track Claim Status” में चैक कर सकते है।

इस तरह से आप Full & Final ऑनलाइन PF claim करने के लिए Form19 & Form 10c भर सकते है।

Online Advance PF कैसे निकले?

दोस्तों, नौकरी करते समय हमारे जीवन में ऐसी बहुत सी जरूरतें होती है। जिस समय हमें पैसो की बहुत ही आवश्यकता होती है। ऐसे समय में हम अपने PF का कुछ हिस्सा एडवांस के रूप में Withdrawal कर सकते है। Advance PF Withdrawal करने के लिए आप form 31 भरकर अपने PF राशि में से एडवांस निकल सकते है।

चलिए जानते है हमें Online Advance PF Withdrawal के लिए आवेदन कैसे करना है।

  • सबसे पहले UAN पोर्टल पर लॉगिन करें।
  • इसके बाद Menu बार में ‘Online Services‘ टैब पर क्लिक करके “क्‍लेम’ फॉर्म 31,19,10C और 10D” को सलेक्ट करें।
  • अगले पेज में मेंबर की जानकारी दर्शायी जाती है।  
  • इसके बाद UAN मेंबर रजिस्टर्ड बैंक खाते के अंतिम चार अंकों को दर्ज कर Verify करें।
  • इसके बाद एक पॉपअप विंडो (Certificate of Undertaking ) खुलेगा यहाँ “YES” बटन पर क्लिक कर देना है। और ‘Procced for Claim‘ पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने Online Claim पेज ओपन हो जायेगा।
  • यहाँ पर UAN मेंबर की सभी जानकारी दिखाई देगी। जिसमे निचे की तरफ ऑप्शन “I want apply for” पर form 31 का चयन करना है।
ADVANCE PF WITHDRAWAL-FORM-31
ADVANCE PF WITHDRAWAL-FORM-31
  • अब UAN मेंबर को form 31 कुछ जानकारिया दर्ज करनी है। जो इस प्रकार है।
  • जिस उद्देश्य के लिए अग्रिम की आवश्यकता है/* Purpose for which advance is required- यहाँ Drop Down एरो पर क्लिक करके वह कारण चुने जिसे कारण आप अपने PF खाते से अग्रिम राशि निकलना चाहते है।
  • आवश्यक अग्रिम की राशि (रु में) / Amount of advance required (in Rs.) यहाँ पर आपको वह राशि दर्ज करनी है जो राशि एडवांस के तौर पर निकलना चाहते है।
  • Employee Address: यहाँ पर UAN मेंबर का सम्पूर्ण पता दर्ज करना है।
  • Upload Scan Copy of Bank Cheque /Passbook – यहाँ पर आपको अपने बैंक चेक या बैंक पासबुक की Scan copy upload करना है। जिसमे आपका नाम, बैंक खाता नंबर , IFSC Code साफ़ नजर आना चाहिए। जिसकी साइज 100 Kbps से 500Kbps तक होना चाहिए।
  • इन सभी जानकारियों को दर्ज करने के बाद आपका Form 31 पूर्ण हो जायेगा। इसके बाद निचे चेक बॉक्स पर क्लिक करना है और “Get Aadhaar OTP” पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके Aadhaar में registered मोबाइल नंबर पर OTP (One Time Password) आएगा। उसे दर्ज करके Submit करें।
  • इसके बाद आपका PF Advance Form 31 Submit हो जायेगा। इसके बाद आपको एक पॉपअप में रिसीव डाउनलोड करने को मिल जायेगा। आप चाहें तो इसका स्टेटस “Track Claim Status” में चैक कर सकते है।

यह भी पढ़ें :-

निष्कर्ष: Online PF कैसे निकालें?

दोस्तों, उम्मीद है की Online EPF Withdrawal कैसे करें? पीएफ कैसे निकालें? के बारे में पूरी जानकारी दी है। यदि आपके मन में किसी भी तरह का सवाल है तो आप Comments Box में लिख सकते है। हम आपको जल्दी इसका Reply करेंगे।

नमस्ते! मेरा नाम सोनू सिंह है और इस Best Hindi Blog पर अपने पाठकों के लिए नियमित रूप से Blogging, Earn Money, बैंकिंग, इंटरनेट, टेक्नोलॉजी आदि से संबंधित उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करता हूं। साथ ही मैं WeKens.com का Founder भी हूं। हमारे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद!

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.