10+ पैसा कमाने वाला Online Game Apps (गेम खेलकर Paisa कमाए)

Paisa Kamane Wala Game Apps: भारत में लोग अपना Time Pass करने के लिए ज्यादातर मोबाइल या कंप्यूटर पर Game खेलना पसंद करते है। लेकिन कुछ लोग मोबाइल गेम पैसे कमाने के लिए खेलते है। यदि आप भी ऐसे ही किसी पैसे कमाने वाले गेम एप की तलाश कर रहें है तो हम आपको इस लेख में Best Paisa Kamane Wala Game App के बारे में जानकारी देंगे। जिसकी मदद से आप रोजाना 200 से 1000 रुपये कमा सकते है।

Internet पर आपको कई Mobile Game App है जिसको खेलकर अपना मनोरजन कर रहते है। लेकिन कुछ ऐसे गेम भी है बने है जो मनोरजन के साथ-साथ पैसे कमाने का मौका भी देते है।

इस लेख में हम भारत के सबसे अच्छे पैसा कमाने वाले गेम्स की टॉप लिस्ट लेकर आये है। जिन्हें खेलकर आप पैसे कमा सकते है।

आप ये सभी गेम्स खेलकर Real Money जीत सकते है और अपने UPI ID, Paytm App या बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते है। 

आईये जानते है Best Paisa Kamane Game App के बारे में।

Top 10 Real Money Game: पैसे कमाने वाला गेम

हम आपको सबसे पोपुलर Paisa Wala वाले Game App की सूचि दे रहें है। जिन्हें उपयोग करके Game से पैसे कमा सकते है।

पैसा कमाने वाले गेम एपडाउनलोड ऑफर
Dream11 Fantasy GameSignup-75-150 रुपये और 500 रुपये प्रति Refer 
Winzo GamesSignup 50 रुपये Paytm Cash  
My11Circle Online Game1500 रुपये रियल कैश बोनस
Ludo Supremo GoldSignup करने पर 10 रुपये
Skill Clash India20 रुपये प्रति यूजर
A23 Games 75 रुपये और 1400 रुपये वेलकम बोनस
Gamezy Fantasy Game1250 रुपये रियल कैश बोनस
BigCash Game App50 रुपये Real Cash Money Paytm
MyFab11 Online GameSignup करने पर तुरंत 100 रुपये
Paisa Kamane Wala Game

सबसे अच्छा पैसा कमाने वाला गेम: Best Real Money Game App

पैसे कमाने के लिए आपको गेम कैसे खेलते है पता होना चाहिए। इसलिए आप जिस भी गेम को पसंद करते हैं उसे ही खेलें। भले उस गेम में जीतने पर पैसे कम मिले, लेकिन आपके जीतने के चांस ज्यादा होते हैं। भारत में पैसे कमाने के लिए जिसे गेम को खेला जाता है निम्न प्रकार से है।

1.Dream11 Online Fantasy Cricket Game App

Dream11 भारत का सबसे पोपुलर Fantasy Cricket Game App है। जिसमे आप अपने अनुभव के अनुसार अपनी टीम बना सकते है और यदि आपकी टीम जीतती है तो आप लाखो रुपये कमा सकते है।

इसमें क्रिकेट खेलने के अलावा बास्केटबॉल, फुटबॉल, कब्बड्डी, आदि अन्य गेम्स को भी खेल सकते है। इसमें खेलने के लिए आपको 30 से 100 रुपये तक की Entry Fees देना होती है। यदि आपका Luck और अनुभव दोनों साथ देते है तो आप लखपति बन जायेंगे।

इसके अलावा इस गेम में Mega Contest चलते है जिसमे Prize Money 1 से 25 करोड़ तक होती है। जिसमे भाग लेकर कई लोग जीत चुके है।

Quick Review of Dream11 Game App in Hindi

Dream11 App की मुख्य बिंदुविवरण
एप्लीकेशन का नामDream11 Fantasy Game App
कंपनी का नामDream Sports Inc.
कुल डाउनलोड100 मिलियन से अधिक
एप्लीकेशन सपोर्टAndroid और iOS फ़ोन
खेलने की उम्र18+
रोजाना कमाई50-20000 रुपये (भाग्य और अनुभव के आधार पर )

Dream11 की विशेषताएं (Features)

  • यह एक Real Money जीतने वाला गेम है।
  • यह एक भारतीय Game App है इसलिए 100% सुरक्षित है।
  • Prize Money को सीधे अपने Paytm, UPI, e-wallet, या बैंक में ट्रान्सफर कर सकते है।
  • इसमें क्रिकेट के अलावा फुटबॉल, कब्बडी, बास्केटबॉल, आदि गेम्स उपलब्ध है।
  • Refer and earn उपलब्ध है।

ड्रीम11 गेम कैसे खेले?

  • सबसे पहले अपने फ़ोन में Dream11 App डाउनलोड करें।
  • अब Email या मोबाइल नंबर द्वारा Signup करें।
  • चालू होने वाले अपने पसंद के मैच को सलेक्ट करें।
  • पसंदीदा खिलाडी चुनकर अपनी टीम बनाये।
  • कांटेस्ट को Join करें।

Dream11 से पैसे कैसे कमाए?

  • Dream11 App को Refer करके पैसे कमाए।
  • Contest में भाग लेकर।
  • अपनी Team बनाकर Cash Money जीते।

2. Winzo Game App

Winzo Game App भारत का सबसे ज्यादा गेम उपलब्ध करवाने वाला Gaming Platform है। जिसमे आपको 70 से अधिक गेम खेलने को मिलते है। इसमें आप Casual, Sports, Ludo, Action, आदि जैसे अनेक प्रकार के गेम खेलने के लिए उपलब्ध है।

आप यहाँ अपने पसंद के हिसाब से गेम खेल सकते है और रोजाना 100 से 500 रुपये कमा सकते है।

आप यहाँ से Real Cash जीत सकते है और अपने कमाए गये पैसे को Paytm Wallet, यां बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते है। पैसे निकालने की न्यूनतम राशी 30 रुपये है।

Quick Review of WinzoGame in Hindi

विन्जो गेम एप के मुख्य बिंदुविवरण
एप्लीकेशन का नामWinzo Gold Game App
कंपनी का नामTicTok Skill Games Pvt. Ltd.
कुल डाउनलोड5.5 करोड़ से अधिक
एप्लीकेशन सपोर्टAndroid और iOS फ़ोन
खेलने की उम्र18+
रोजाना कमाई50-1500 रुपये (भाग्य और अनुभव के आधार पर )

Winzo Game की विशेषताएं (Features)

  • इसमें 70 से अधिक गेम उपलब्ध है।
  • 10 अधिक भारतीय भाषाओँ में इसका उपयोग कर सकते है।
  • 24/7 कस्टमर सहायता उपलब्ध है।
  • कमाए गए पैसे को UPI, Paytm या बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते है।
  • Winzo Game 100% सुरक्षित और Legal है।
  • यह Android और iOS पर उपलब्ध है।
  • Quiz गेम खेलकर पैसे कमा सकते है।
  • अधिकतम कमाई की कोई सीमा नहीं है।

विंजो गेम कैसे खेलते है?

  • अपने स्मार्टफोन में Winzo Game डाउनलोड करें।
  • Paytm वाले नंबर से Signup करें और OTP द्वारा Verify करें।
  • Signup करते ही आपको 50 रुपये का Bonus मिलेगा।
  • Real Cash जीतने के लिए अपना पसंदीदा गेम खेलें।
  • अपने जीते हुए पैसे को Paytm या बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर करें।  

 विन्जो गेम से पैसे कैसे कमाए?

  • चल रहे Tournament मे भाग लेकर।
  • अन्य लोगो को Refer करके 50 रूपये तक कमाए।
  • Fantasy गेम Join करके।
  • अन्य गेम खेलकर।
  • रोजाना Spin and Win करके पैसे कमाए।

3- My11Circle Game App

My11Circle एक भारतीय Fantasy Game मोबाइल एप्लीकेशन है। जिसमे आप क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल और कब्बडी जैसे गेम उपलब्ध है। अब तक इस एप्प का इस्तेमाल करके लोग करोड़ रुपये जीत चुके है।

इस गेम को खेलने के लिए अपनी टीम बनानी होती है और Free या Cash Contest में ज्वाइन होना पड़ता है। बिना Entry Fees पैसे कमाने के लिए Contest में भाग ले सकते है।

इसमें Paisa Kamane के लिए Game खेलने के अलावा अन्य लोगो को Refer कर सकते है। आपको Refer करने पर प्रति Refer 50 रुपये तक मिलते है।

अपने कमाए गये पैसे को बैंक अकाउंट या BHIM UPI में Instant Withdrawal कर सकते है।

Quick Review of My11CircleApp in Hindi

माय11सर्किल एप के मुख्य बिंदुविवरण
एप्लीकेशन का नामMy11Circle Game App
कंपनी का नामPlay Games 24/7 Pvt. Ltd.
कुल डाउनलोड17 मिलियन से अधिक
एप्लीकेशन सपोर्टAndroid और iOS फ़ोन
खेलने की उम्र18+
रोजाना कमाई50-20K रुपये (भाग्य और अनुभव के आधार पर )

My11Circle App की विशेषताएं (Features)

  • कमाए हुए पैसे को सीधे अपने बैंक खाते में ट्रान्सफर कर सकते है।
  • पैसे निकालने की न्यूनतम लिमिट 100 रुपये है।
  • यह विश्वसनीय पैसा कमाने वाला गेम है।
  • यहाँ Practice Match खेलने की सुविधा उपलब्ध है।
  • इसे मोबाइल के अलावा कंप्यूटर पर भी खेल सकते है।

माय11सर्किल गेम कैसे खेलें?

  • सबसे पहले अपने फ़ोन में माय11सर्किल गेम को डाउनलोड करें।
  • अब अपना User Name, Password और Email डालकर Signup करें।
  • यदि आपके पास Refer Code है उसे दर्ज अन्यथा आगे बढ़ें।
  • अपने पसंदीदा मैच को सलेक्ट करें।
  • अपने पसंदीदा खिलाडी को चुनकर टीम बनाये।
  • अब चल रहे किसी Contest में Join करें।

माय11सर्किल गेम से Real Money कैसे कमाए?

  • Refer and earn से पैसे कमाए।
  • Contest में Participate करके।
  • अपनी टीम बनाकर कांटेस्ट में भाग लें।

4. Ludo Supreme App

यदि आपको भी Ludo Game खेलना पसंद है तो आप भी इस App उपयोग कर सकते है। क्योकि Ludo Supreme App आपको मनोरंजन के साथ-साथ पैसे कमाने का भी मौका देता है।

इसमें आप अपने दोस्तों के साथ ऑनलाइन Ludo Game खेल सकते है और चल रहे Tournament में Join करके Pocket Money कमा सकते है।

आपको जीतने पर Point मिलते है जिन्हें आप Cash में बदलकर अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते है।

Quick Review of Ludo Supreme App in Hindi

लूडो सुप्रीम एप के मुख्य बिंदुविवरण
एप्लीकेशन का नामLudo Supreme App
कंपनी का नामCashgrail Pvt. Ltd.
कुल डाउनलोड5.5 मिलियन से अधिक
एप्लीकेशन सपोर्टAndroid
खेलने की उम्र18+
रोजाना कमाई50-120 रुपये (भाग्य और अनुभव के आधार पर )

लूडो सुप्रीम गेम की विशेषताएं।

  • इसका इस्तेमाल करना मुफ्त है।
  • Signup करने के बाद Bonus Point मिलते है।
  • Refer and earn से पैसे कमा सकते है।
  • ऑनलाइन किसी भी व्यक्ति के साथ गेम खेल सकते है।
  • जीते गए पैसे को सीधे अपने बैंक में ट्रान्सफर कर सकते है।
  • किसी भी समय Contest में ज्वाइन हो सकते है। 

Ludo Supreme में Ludo Game कैसे खेलें?

  • सबसे पहले प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।
  • अब अपने Social Account से Signup करें।
  • दोस्तों या अन्य लोगो के साथ Connect कीजिये।
  • Games खेलकर अपने Score को बढ़ाये।

लूडो सुप्रीम से Real Money कमाने का तरीका।

  • Signup करके 10 रुपये Bonus पाए।
  • अन्य लोगो को Refer करें।
  • अपना अच्छा Score बनाकर Prize जीतें।

5- SkillClash (GameZop) (New Paisa Game)

Skillclash App को GameZop Pro ने लांच किया है। जो भारत का 1 पैसा कमाने गेम है। जिसके वर्तमान में करोडो यूजर है।

Skillclash में आप Cricket, Ludo, Carrorm, Chess, Pool, आदि जैसे अन्य 250 से अधिक पोपुलर HTML5 Games उपलब्ध है।

स्किलकलश एक Web-Based Gaming Application है। जिसकी वजह से आप इसे किसी भी कम Ram वाले मोबाइल Browser पर आसानी से Game खेल सकते है।

स्किलकलश पर रोजाना 7-8 लाख Active User गेम खेलते है और पैसे कमाते है। और जीते गए पैसे को सीधे अपने बैंक खाते में ट्रान्सफर करते है।

Quick Review of SkillClash Game App in Hindi

स्किलकलश एप के मुख्य बिंदुविवरण
एप्लीकेशन का नामSkillClash Game App
कंपनी का नामAdvergame Technologies
कुल डाउनलोड60 मिलियन से अधिक
एप्लीकेशन सपोर्टMobile Browser
खेलने की उम्र18+
रोजाना कमाई100 से 400 रुपये (भाग्य और अनुभव के आधार पर )

स्किलकलश एप की विशेषताएं

  • इसमें Signup करने पर आपको फ्री बोनस मिलता है।
  • Referral प्रोग्राम से पैसे कमा सकते है।
  • इसमें 250 से अधिक गेम उपलब्ध है।
  • पैसे को सीधे बैंक खाते में ट्रान्सफर कर सकते है।
  • इसे किसी भी कम Ram वाले मोबाइल पर इस्तेमाल कर सकते है।
  • कस्टमर केयर सुविधा उपलब्ध है।

Skill clash में ऑनलाइन गेम कैसे खेलते है?

  • SkillClash को मोबाइल के Chrome, Opera या FireFox Browser में ओपन करें।
  • सब इसमें ईमेल या फ़ोन नंबर द्वारा अपना अकाउंट बनायें।
  • इसके बाद Paid और Free गेम खेलकर मनोरजन करें।

Skillclash गेम से पैसे कमाने का तरीका।

  • दोस्तों या अन्य लोगो को Refer करके।
  • Signup करके Bonus प्राप्त करें।
  • HTML5 गेम्स खेलकर।

6- A23 Games App (Ace2Three)

A23 Games को A23 Rummy के नाम से भी जानते है। यह सबसे पुराना और विश्वशनीय गेमिंग प्लेटफार्म है। इसमें आप Online Rummy, Carrom, Pool और Fantasy Game, आदि कई पोपुलर गेम खेलकर पैसे कमा सकते है।

यह सबसे ज्यादा Rummy Game खेलने के लिए प्रसिद्ध है। आप अपने जीते गये पैसे को बैंक अकाउंट या UPI में ट्रान्सफर कर सकते है।

कमाई की बात करें तो जैसे ही आप A23 Games या A23 Rummy में Signup करते है आपको 75 रुपये Real Cash मिलते है। और Refer करने पर 1500 रुपये का बोनस मिलता है।

Quick Review of Ace2Three Game App in Hindi

A23 Games एप के मुख्य बिंदुविवरण
एप्लीकेशन का नामA23 Games या Ace2Three App
कंपनी का नामAce2Three
कुल डाउनलोड40 मिलियन से अधिक
एप्लीकेशन सपोर्टएंड्राइड
खेलने की उम्र18+
इनामी राशी4 करोड़ तक कैश प्राइज
रेफ़रल बोनस100 रुपये (Signup) + 1400 एक्स्ट्रा (गेमिंग कमीशन)
न्यूनतम निकासी राशी100 रुपये

ए23 गेम की विशेषताएं।

  • A23 भारत का पहला ऑनलाइन पैसे कमाने वाला गेम है।
  • आप 4+ पैसा जीतने वाला Game खेल सकते है।
  • यह एक सुरक्षित और लीगल मोबाइल गेम है।
  • लॉयल्टी प्रोग्राम में ज्वाइन होकर पैसे कमा सकते है।
  • मोबाइल या अन्य उपहार जीतने का मौका मिलता है।
  • वीकली लीडर बोर्ड में आकर 1 लाख रुपये तक जीत सकते है।
  • ए23 गेम का प्रचार बॉलीवुड एक्टर शाहरुख़ खान करते है।
  • Signup करने पर आपको 75 रुपये का बोनस मिलता है।
  • Refer करने पर आप 1500 रुपये तक बोनस प्राप्त कर सकते है।

7- Gamezy Fantasy Game App

Gamezy भारत का सबसे तेज गति से बढ़ने वाला मोबाइल गेम एप्लीकेशन है। इसमें आपको 10 से अधिक गेम खेलने को मिलते है। जिन्हें खेलकर आप रोजाना 50 रुपये से 1500 रुपये तक कमा सकते है।

अन्य Paise Kamane Wale App की तरह ही Gamezy App में Sign up करने पर 75 रुपये का बोनस मिलता है। जिसका उपयोग करके अपने पसंदीदा गेम में हिस्सा ले सकते है।

Gamezy Game से कमाए पैसे को अपने बैंक अकाउंट या Paytm में ट्रान्सफर कर सकते है।

यह एक भारतीय गेम है इसलिए हम इसे सुरक्षित मान सकते है। इस एप के ब्रांड एम्बेसडर भारतीय क्रिकेट खिलाडी KL Rahul है। इसलिए लोग Gamezy App को ज्यादा पसंद करने लगे है।

Quick Review of Gamezy Game App in Hindi

गेमजी एप के मुख्य बिंदुविवरण
एप्लीकेशन का नामGamezy Game App
कंपनी का नामGamesKraft Tech. Pvt Ltd.
कुल डाउनलोड10 मिलियन से अधिक
एप्लीकेशन सपोर्टएंड्राइड
खेलने की उम्र18+
रोजाना कमाई 50 से 50K रुपये तक

Gamezy गेम की विशेषताएं।

  • Signup करने पर 50 रुपये का मुफ्त बोनस मिलता है।
  • Fantasy Game खेलकर 5 करोड़ तक का इनाम जीत सकते है।
  • Refer and earn प्रोग्राम उपलब्ध है।
  • 10 से अधिक पैसे कमाने गेम मिलते है।
  • आईपीएल और वर्ल्ड कप के लिए Season Pass ले सकते है।
  • Gamezy App के ब्रांड एम्बेसडर के.एल राहुल है।
  • न्यूनतम निकासी राशी मात्र 25 रुपये है।  

गमेजी गेम खेलकर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?

  • सबसे पहले Gamezy App Version को डाउनलोड करें।
  • इसके बाद अपने फ़ोन में इसे इनस्टॉल करें। और ओपन करें।
  • यदि आपके पास Refer Code है तो Code डालिए अन्यथा Continue पर क्लिक कीजिये।
  • अब अपना मोबाइल नंबर डालकर OTP द्वारा Verify करें।
  • अपने Profile में अपना नाम, email id, जन्म तिथि डालकर update करें।
  • अब आप इस पैसे वाले गेम को खेलकर पैसे कमा सकते है।

गमेजी एप से पैसे कमाने के तरीके।

  • Sign up करके 50 रुपये का बोनस प्राप्त करें।
  • Rummy Game खेलकर पैसे जीते।
  • Carrom और Ludo Game खेलकर पैसे जीते।
  • Fantasy Cricket और football में टीम बनाकर हिस्सा लें।   

 8- Big Cash Live Game App

BigCash भारत का सबसे पोपुलर Referral Contest गेम है। जिसमे 15 से अधिक गेम खेलने के लिए उपलब्ध है। इसमें आप Cricket League, 8 Ball Pool, बास्केटबॉल, कार रेस, नाइफ हिट, और बल्ब स्मश जैसे Popular Money-Making Game खेलकर पैसे कमा सकते है।

इस गेम को खेल कर आप प्रतिदिन 100 से 1000 रुपये कमा सकते है। और जीते गए पैसे को तुरंत अपने Paytm Wallet या बैंक अकाउंट में प्राप्त कर सकते है।

Quick Review of Bigcash Game App in Hindi

बिगकैश लाइव एप के मुख्य बिंदुविवरण
एप्लीकेशन का नामBigcash Game Live
कंपनी का नामWitzeal Technologies Pvt Ltd
कुल डाउनलोड5 मिलियन से अधिक
एप्लीकेशन सपोर्टएंड्राइड
खेलने की उम्र18+
रोजाना कमाई 100 से 1000 रुपये तक

Bigcash App की विशेषताएं।

  • एंड्राइड फोन में आसानी से इस्तेमाल कर सकते है।
  • Signup करने पर आपको बोनस मिलता है।
  • Fantasy गेम और Rummy गेम खेलकर मनोरंजन कर सकते है।
  • पैसे कमाने के लिए Contest में Join कर सकते है।
  • पैसे निकालने की न्यूनतम राशी 50 रुपये है।
  • जीते हुए पैसे को Paytm या बैंक अकाउंट में प्राप्त कर सकते है।
  • Refer and earn प्रोग्राम उपलब्ध है।
  • खेलने के लिए 15 से अधिक गेम उपलब्ध है।

बिगकैश गेम कैसे खेलते है?

  • सबसे पहले फ़ोन में BigCash Game को डाउनलोड करें।
  • Facebook ID से Signup करें।
  • अपना Paytm मोबाइल नंबर डालकर वेरीफाई करें।
  • अब अपना पसंदीदा गेम खेलें और जीत कर पैसे कमाए।

Bigcash से पैसे कमाने का तरीका।

  • Signup करके बोनस राशी प्राप्त करें।
  • App को अन्य को Refer करके पैसे कमाए।
  • Online Game में ज्वाइन करें।

9- MyFab11 Online Fantasy Game App

MyFab11 एक भारतीय Fantasy Game App है। जो की एक Fantasy Game App है। इसमें आपको 9 Fantasy Game खेलने को मिलेंगे। जैसे- क्रिकेट, बास्केटबॉल, कबड्डी, फुटबॉल, और हॉकी, आदि शामिल है। इसके अलावा आपको यहाँ Live Quiz Tournament खेलकर पैसे कमा सकते है।

मायफैब11 एक नया Paisa Kamane Wala Game है, इस वजह से यहाँ यूजर की संख्या बहुत कम है। यही कारण है की बाकि एप्प की तुलना में यहाँ पैसे कमाना थोडा आसान है।

अगर हम विश्वनीयता की बात करें तो इस एप के ब्रांड एम्बेसडर भारतीय क्रिकेट खिलाडी संजू सैमसन है। और इसका उपयोग करना भारत में लीगल और सेफ है।

इस एप की सबसे खास बात यह की इसमें जो भो आपको कैश बोनस मिलता है वह Expire नहीं होता है। इसके अलावा Refer करने पर आपको 100 रुपये मिलते है साथ ही जीवनभर 25% कमाई का हिस्सा मिलेगा।  

अपने कमाए हुए पैसे को तुरंत अपने Paytm या बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते है। और हर घंटे 2 लाख रुपये तक तुरंत निकासी कर सकते है।

Quick Review of MyFab11 Game App in Hindi

मायफैब11 गेम एप के मुख्य बिंदुविवरण
एप्लीकेशन का नामMyFab11 Game App
कंपनी का नामMyFab11 Game App
कुल डाउनलोड1.5 मिलियन से अधिक
एप्लीकेशन सपोर्टएंड्राइड
खेलने की उम्र18+
रेफरल इनकम प्रोग्राम100 रुपये बोनस + 25 कमीशन (लाइफटाइम)
रोजाना कमाई 50 से 10000 रुपये तक

MyFab11 की मुख्य विशेषताएं।

  • Signup करने पर 100 का बोनस प्राप्त करें।
  • यह सुरक्षित और लीगल गेम है।
  • पैसे निकालने के लिए कई e-Payment विकल्प उपलब्ध है।
  • नया एप है इसलिए कम्पटीशन कम है और जीतने की सम्भावना ज्यादा है।
  • यह एक Best Refer and earn Game App है।

मायफैब11 गेम से पैसे कमाते है?

  • Signup करके पैसे कमाए।
  • प्रोमो कोड डालकर
  • Cash Contest में Join करके।
  • अन्य लोगो को Invite या Refer करके।
  • Live Cash Quiz में भाग लेकर।

10- RummyTime – Rummy Cash Game App

RummyTime एक Real Cash Money मोबाइल गेम एप्लीकेशन है। जिसमे आप ऑनलाइन Rummy Tournament Contest में हिस्सा लेकर 10 लाख रुपये तक का Real Cash Money जीत सकते है।

आपको बता दूँ की यदि आपको Rummy खेलने का शौक है और इस खेल के बारे में जानकरी रखते है तभी आप इस खेल में participate करें। अन्यथा आपको धन हानि हो सकती है। इसलिए इस गेम को टाइम पास के लिए नहीं बल्कि पैसे जीतने के मकसद से खेलें।

इस गेम में Sign up करने पर आपको 100 रुपये का बोनस दिया जाता है। यदि आप किसी अन्य व्यक्ति को Refer करते है तो आपको 6000 रुपये का बोनस प्राप्त होता है। जिसे आप अपने बैंक में ट्रान्सफर कर सकते है।

Quick Review of RummyTime Game App in Hindi

रमीटाइम गेम एप के मुख्य बिंदुविवरण
एप्लीकेशन का नामRummyTime Game App
कंपनी का नामRummyTime Game App
कुल डाउनलोड1.5 मिलियन से अधिक
एप्लीकेशन सपोर्टएंड्राइड
खेलने की उम्र18+
रेफरल इनकम प्रोग्राम6000/- प्रति Refer (Game Play Commission)
इनाम राशी   10 लाख रुपये तक
न्यूनतम निकासी100 रुपये
Paisa Kamane Wala RummyTime Game Review

रमीटाइम गेम एप की मुख्य विशेषताएं।

  • रोजाना पैसे निकालने की कोई लिमिट नहीं है।
  • रमीटाइम एक RNG Certified गेम है।
  • कैश डिपाजिट करने पर आपको 200% तक Cash Back प्राप्त होता है।
  • यह भारत का Top Online Rummy App है।
  • यह एक Safe गेम एप्लीकेशन है।
  • कस्टमर केयर सहायता उपलब्ध है।
  • इसमें Pool, Point और Deals जैसे Rummy Game खेलने को मिलता है।    

विशेष सूचना: हम किसी भी गेम को खेलने की सलाह नहीं देते है और ना ही हम किसी ऑनलाइन गेम का प्रचार कर रहें है। यहाँ बताये किसी भी गेम को खेलने से आपको धन हानि हो सकती है। इसलिए किसी भी गेम को सोच समझ कर खेलें। यदि किसी गेम को खेलने में आपको धन हानि होती है हम किसी भी तरह से जिम्मेदार नहीं है।

इन्हें भी पढ़ें:

FAQ for Paisa Kamane Wala Online Game App in Hindi

क्या गेम खेलकर लाखो रुपये जीत सकते है?

गेम खेलकर पैसे जीतना इतना आसान नहीं है। यह बहुत मुश्किल होता है। गेम चाहें कोई भी हो उसमे आपका भाग्य और अनुभव ही पैसे जीतता है। यदि आप किसी एक खेल के अनुभवी खिलाडी है तो लाखो रुपये जीत सकते है।

सबसे अच्छा Paisa Kamane Wala Game कौन-सा है?

ज्यादा कमाई करने के लिए सबसे अच्छे Fantasy Game होते है। क्योकि आप किसी भी Fantasy Game को कम पैसे में ज्वाइन कर सकते है। और यदि आपका भाग्य और अनुभव ने साथ दिया तो लाखो रुपये कमा सकते है।

पैसे वाले गेम एप से हम कैसे पैसे निकाल सकते है?

सभी गेम्स का भुगतान करने का तरीका अलग होता है। लेकिन ज्यादातर पैसे कमाने वाले गेम UPI, Paytm Cash और बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर करते है।

निष्कर्ष: बेस्ट पैसा कमाने वाले गेम (Paisa Kamane Wala Game)

दोस्तों, इस लेख में हमने बेस्ट पैसे कमाने वाले गेम के बारे में सभी जानकारी आपको दी है, उम्मीद करते है आपको समझ गए होंगे की किस Game को खेलकर Paisa कमा सकते है?

उम्मीद आपको Paisa Kamane Wala Game के बारे में जानकारी अच्छी लगी होगी, अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें जिसे वह भी पैसे कमाने वाले एप्प के बारे में जान सके

नमस्ते! मेरा नाम सोनू सिंह है और इस Best Hindi Blog पर अपने पाठकों के लिए नियमित रूप से Blogging, Earn Money, बैंकिंग, इंटरनेट, टेक्नोलॉजी आदि से संबंधित उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करता हूं। साथ ही मैं WeKens.com का Founder भी हूं। हमारे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद!

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.