Realme 6 Price in India-चीन की कंपनी Realme ने अपना नया स्मार्टफोन Realme 6 को India में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने Realme 6 को तीन वेरिएंट रैम में लॉन्च किया गया है। इसका पहला वैरिएंट 4GB RAM X 64GB Stoage के साथ है। 6GB RAM X 128GB Storage वाला दूसरा वेरिएंट। और तीसरा वैरिएंट 8GB RAM X 128GB Storage के साथ है। Realme 6 मोबाइल की शुरुआती Price 12999 / – है।

इस मोबाइल फ़ोन की सेल 11 मार्च 2020 से शुरू हो गयी है। आप इस स्मार्टफोन को कंपनी की निजी वेबसाइट, ऑनलाइन पोर्टल फिल्पकार्ट से खरीद सकते है। कंपनी के अनुसार ये स्मार्टफोन Navic navigation को सपोर्ट करेगा। यह स्मार्टफोन यूजर्स के Gaming Experience को बेहतर करेगा।
Realme 6 Price and offer in India
Realme 6 मोबाइल फ़ोन की Sale कंपनी की निजी वेबसाइट Realme.com, और E -Commerce वेबसाइट Filpkart पर शुरू हो चुकी है। पहले वैरिएंट 4GB RAM X 64GB Storage की Price 12,999 / – है। दूसरे वेरिएंट 6GB RAM X 128GB Storage वाले मोबाइल फ़ोन की कीमत 14,999/- है। और तीसरा वैरिएंट 8GB RAM X 128GB Storage की कीमत 15,999/- है।
Oppo Reno 3 Pro mobile Price in India- Specification and Features
Realme 6 Variant | Price in India |
4GB RAM X 64GB STORAGE | 12,999/- |
6GB RAM X128GB STORAGE | 14,999/- |
8GB RAM X128GB STORAGE | 15,999/- |
Start Sale | 11, March, 2020 |
ऑनलाइन पोर्टल्स से इस स्मार्टफोन को खरीदने पर कुछ बैंकों के ऑफर भी हैं। एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 % का Cashback मिलेगा। एक्सिस बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर EMI पर 5 % का off है। Axis Bank Buzz क्रेडिट कार्ड पर 5% off है। ICICI बैंक के ग्राहकों को क्रेडिट और डेबिट कार्ड की EMI पर 750 रुपये के छूट दिए जाएंगे।
Realme 6 Specification & Features
Realme 6 एंड्रॉइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। इसमें 6.6 इंच का फुल-HD+ डिस्प्ले है। जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 Pixels है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। 90Hz Ultra Smooth डिस्प्ले है जो यूजर्स को Swipe Motionका एक नया अनुभव देगा। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर Mediatek Hellio G90T प्रोसेसर के साथ 8GB RAM दिया गया हैं। जरुरत के हिसाब से 256GB तक Micro SD Card इस्तेमाल कर सकते है।
इस स्मार्टफोन में बेहतरीन सेल्फी लेने के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन में चार रियर कैमरा दिए गए है। जिसमे 64MP का प्राइमरी कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके साथ 8MP का Ultra-wide Angle कैमरा, 2MP का कैमरा Portrait Shots के लिए और 2 मेगापिक्सल का Macro Lens है।
इस स्मार्टफोन में 4,300 mAh की बैटरी दी गयी है। जिसके साथ 30 वॉट फ्लैश चार्ज टेक्नोलॉजी दिया गया है। कंपनी के अनुसार इस चार्जर से फ़ोन की बैटरी को 1 घण्टे में फुल चार्ज कर कर सकते है। इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी फीचर्स के लिए वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, 4जी वीओएलटीई, यूएसबी और जीपीएस टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।
Realme 6 Most Features
Display | 6.50 Inch full HD |
Processor | Mediatek Hellio G90T |
Front Camera | 16MP |
Rear Camera | 64MP + 8MP + 2MP + 2MP |
RAM | 6GB |
Storage | 64GB |
Battery Capicity | 4300mAh with 30W fast charger |
OS | Android 10 |
Resolution | 1080 x 2400 megapixels |